Home Contact About

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर - Indian overseas Bank me balance kaise check kare ?


Thursday 29 July 2021 Premchand Hansda
इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर - Indian overseas Bank me balance kaise check kare ?

क्या आपको पता है इंडियन ओवरसीज बैंक कहां का है ? इसका बैलेंस कैसे चेक करते हैं? इंडियन ओवरसीज बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है? ऑनलाइन कैसे बैलेंस चेक करें? यह सारा चीज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे फिर यह इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं? इसका टोल फ्री नंबर क्या है? Indian overseas Bank balance check । Indian overseas Bank balance check number । iob bank balance check number । Indian overseas Bank balance enquiry number । इन सारी चीजों पर मैं पूरा विस्तार पूर्वक आप लोगों के समक्ष यह साझा करूंगा।

इंडियन ओवरसीज बैंक कहां का है

इंडियन ओवरसीज बैंक भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध बैंक है जिसका मुख्यालय चेन्नई में है । जहां बहुत सारे लोग अपना अकाउंट खोलते हैं और इंडियन ओवरसीज बैंक भारत के लोगों को बहुत अच्छा सर्विस देती है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से इंडियन ओवरसीज बैंक लोगों को सर्विस देता है, और जितने भी कार्य इंडियन ओवरसीज बैंक में होते हैं सभी कार्यों को बहुत ही निष्ठा और कर्तव्य के साथ वहां के iob स्टाफ मेंबर करते हैं।

तो चलते हैं इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं? क्या यह ऑनलाइन बैलेंस चेक करना संभव है? तो मैं बता देना चाहता हूं की जी हां यह संभव है।


इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक नंबर यह है 04442220004 आप इसके इस्तेमाल से अपना पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। ओर घर बैठे अपने बैंक का बैलन्स चेक कर पाएंगे | आप जान पाएंगे की आपके खाते में कितने पैसे हैं। 


इंडियन ओवरसीज ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें


  • इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल है आप घर बैठे अपने इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं आपको इसमें समय भी नहीं लगेगा आप 2 मिनट में अपने बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं।

    इंडियन ओवरसीज बैंक में बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से पूर्वांचल बैंक में मैसेज करना है या फिर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 04442220004 मैं एक मिस कॉल करना है, और आपके मिस कॉल करने के कुछ समय पश्चात ही को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा किसके माध्यम से आपको समझ में आ जाएगा की आपका अकाउंट में बैलेंस कितना है।

    इंडियन ओवरसीज बैंक में पैसा चेक करने का तरीका यह है -

    1 . आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इंडियन ओवरसीज बैंक में मैसेज करना है

    2 . आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 04442220004 मैं एक मिस कॉल करना है।

    3 . आपके मिस कॉल करने के कुछ समय पश्चात ही को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा , की आपके खाते में कितना पैसा है।


इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक SMS प्रक्रिया

1. आप लोगों को मैसेज में BAL टाइप करके 9551099007 में मैसेज करना है।

2. उसके बाद रजिस्टर नंबर में SMS आएगा जिसमें बैंक बैलेंस का डिटेल मिल जाएगा।

परंतु इसके लिए आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना पड़ेगा तभी आप अपने रजिस्टर मोबाइल से बैलेंस चेक कर सकता है।


रजिस्टर मोबाइल नंबर का फायदा

आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस जान सकते हैं| आप अपना ऑनलाइन ID खोल सकते है | ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते है , परंतु उसके लिए आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं अन्यथा आप ऑनलाइन बैलेंस नहीं जान पाएंगे।


इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें

ऑनलाइन की दुनिया में हर कोई हर काम चाहता है कि हर चीज घर बैठे हो जाए होम ब्रांच जाने की जरूरत ही ना हो और घर बैठे ही सब हो जाए आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि हां यह बिल्कुल संभव है आप लोग घर बैठे-बैठे इंडियन ओवरसीज बैंक का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं वह भी घर बैठे |

तो चलिए इस बारे में चर्चा करते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन के माध्यम से अपने इंडियन ओवरसीज बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ? इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा जिससे यह काम आपका आसानी से हो जाएगा तो चलिए काम की बात पर चर्चा करता है-


इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस ऑनलाइन प्रक्रिया

इंडियन ओवरसीज बैंक का सर्विस आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्न चीजों का ध्यान देना पड़ेगा जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन काम कर पाएंगे आप घर बैठे बैलेंस चेक कर पाएंगे! आप घर बैठे-बैठे अपने iob बैंक बैलेंस किसी दूसरे व्यक्ति को भेज पाएंगे अब सारा कुछ ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं तो चले इसका Process को जानते हैं।

1. आप ऑनलाइन सर्विस के लिए सबसे पहले IOB बैंक से अपने ऑनलाइन के लिए Access करा ले।

2. आप अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड अपने ऑनलाइन रजिस्टर कर ले।

3. इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करके अपना लॉगइन आईडी बना ले उसके बाद आप ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।


आप लोग इंटरनेट आईडी एक बार बना लेंगे तो आपका सारा काम पल भर में हो जाएगा घर बैठे सारा कुछ ऑनलाइन कर सकते हैं।


IOB बैंक बैलेंस चेक नंबर

IOB बैंक बैलेंस चेक नंबर है - 04442220004 , आप लोग IOB बैंक बैलेंस का बहुत आसानी से चेक कर पाएंगे बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना है और आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर मे SMS के माध्यम से बैंक बैलेंस पता चल जाएगा।


आप अगर इंटरनेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आपको इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में जाकर अपने पासबुक को अपडेट करवाना पड़ेगा उसके बाद आपको अपने IOB बैंक बैलेंस का पता चल जाएगा या दूसरा माध्यम SMS तो है ही।


क्या इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक करने में पैसा कटता है

आप लोग लोगों के मन में निसंदेह यह प्रश्न उठता ही होगा कि मैसेज करने से क्या पैसा कट जाएगा तो मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं यह एक टोल फ्री नंबर है जहां आप लोग अपने बैलेंस मैसेज करके चेक कर सकते हैं आप लोगों का पैसा नहीं कटेगा बस मोबाइल नंबर अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए तभी आप लोग ऑनलाइन बैलेंस देख सकते |


इंडियन ओवरसीज बैंक कस्टमर केयर नंबर

इंडियन ओवरसीज बैंक कस्टमर केयर नंबर ये है -

1. Dial toll-free 24*7 number: 18004254445

2. For Any query and complaint: 044-28519568 , 044-28591029 , 044-28525496

3. Doorstep banking :- 1800 1037 188 , 1800 1213 721


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा की इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? ऑनलाइन कैसे इसका फायदा उठाएं? कैसे इंटरनेट बैंकिंग करें? इंडियन ओवरसीज बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है? किस नंबर में मैसेज करना है? इन सारी चीजों को आप अच्छे से समझ गए होंगे अगर इस आर्टिकल को लिखते समय मुझसे कुछ त्रुटि हुई है तो मैं तहे दिल से क्षमा चाहता हूं और आप लोगों को या आर्टिकल अच्छा लगा तो आप लोग इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करें। धन्यवाद।