Home Contact About

जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करें ? Jan dhan khate hai balance kese check kare ?


Friday 16 April 2021 Premchand Hansda
जनधन खाते का बैलेंस  कैसे चेक करें ? Jan dhan khate hai balance kese check kare ?

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में पड़ेंगे कि जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करते हैं ? अभी भारत सरकार ने सभी ग्राहकों को बहुत तरह के सुविधाएं दिए हैं वह भी बहुत आसान तरीकों से जिससे बिना पढ़ा लिखा आदमी भी घर बैठे बैठे-बैठे अपना बैंक का बैलेंस पता पाएगा वह भी सिर्फ एक मिस कॉल से तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में, इसका मिस कॉल नंबर क्या है ? कस्टमर केयर नंबर क्या है ? इन सारी विषयों पर हम चर्चा करेंगे तो चलिए इस आर्टिकल को पढ़ते हैं आखिर जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करें ?

जनधन खाता क्या है ?

जनधन खाता एक योजना के तहत खोला गया है जिसका योजना प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2014 को दिया गया था । इस योजना के तहत समाज के बिछड़े लोग या किसान लोग जिनके पास कम धनराशि हो वह इस जनधन खाता का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि बहुत सारे बैंकों में अकाउंट में बैलेंस रहना जरूरी होता है कम से कम 1000/- रुपया अगर इससे कम बैलेंस बैंक में रहा तो बैंक अकाउंट को बंद कर दिया जाता है और वह पैसा काटने लगते हैं ।


जनधन खाते का मकसद यही है कि जीरो बैलेंस रह सकें यानी जो भी किसान के पास या ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छोटे मोटे लोग हैं वह अपनी जमा पूंजी को इस खाते में रख सकते हैं जहां वह अकाउंट में शून्य पैसा भी रहेगा तो अकाउंट बंद नहीं होगा । और प्रत्येक नागरिक इसका फायदा उठा सकते हैं और इस जनधन खाता योजना में ग्राहकों को सब तरह का सुविधा दी गई है ।


मोबाइल बैंकिंग हो ! नेट बैंकिंग हो ! या फिर कोई और तरह का सुविधा ! इसमें बाकी बैंकों की तरह ही पूरा सुविधा दी गई है । यहां तक की इस योजना में जन धन ग्राहकों को ATM कार्ड तक की सुविधा दिया गया है , जहां वह एटीएम का फायदा उठा सकते हैं ।


प्रधानमंत्री जन धन योजना में बड़े लोग को अकाउंट इसमें खोली सकते हैं परंतु इसमें बच्चे भी खोल सकते हैं जिसका उम्र कम से कम 10 वर्ष होना चाहिए तो वह अपना अकाउंट प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अकाउंट खोल सकते हैं और सरकार की तरफ से इसका पूरा लाभ उठा सकता है ।

जनधन खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक नंबर क्या है ?

जनधन खाते का बैलेंस चेक नंबर ये है - 1800112211 ..

जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करें ?

जनधन खाते का बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर में 1800112211 मिस कॉल करें ।


परंतु एक बात का ध्यान रखना पड़ेगा आपका जो नंबर जनधन खाते से रजिस्टर है आप उसी मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके बैलेंस पता कर सकते हैं । सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए नंबर पर मिस कॉल करना है इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका खाते का बचत राशि का जानकारी मैसेज के द्वारा मिल जाएगा ।

ऊपर दिया गया नंबर SBI प्रधानमंत्री जन धन योजना का बैलेंस चेक नंबर है अगर आपका SBI में प्रधानमंत्री जनधन योजना अकाउंट है तो अब ऊपर दिए गए नंबर पर मिस कॉल करके बैलेंस जान सकते हैं ।

जनधन खाते का बैंक बैलेंस चेक नंबर सूची - Jan dhan account balance check Number list -

1. SBI प्रधानमंत्री जन धन योजना बैलेंस चेक नंबर-

- 1800112211

2. United Bank of India प्रधानमंत्री जनधन योजना बैलेंस चेक नंबर

- 18001802223


3. Bank of India प्रधानमंत्री जनधन योजना बैलेंस चेक नंबर

- 09015135135


4. Union bank of india प्रधानमंत्री जन धन योजना बैलेंस चेक नंबर

- 09223008586

5. Bank of baroda प्रधानमंत्री जन धन योजना बैलेंस चेक नंबर

- 09223011311


प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक के तहत ऊपर दिए गए कुछ प्रमुख बैंक है जो इसका मिस कॉल नंबर है जिसके तहत आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके बैंक का बैलेंस जान सकते हैं । उसके लिए बस आपका बैंक में अपना अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं । अगर आपका ऊपर सूची में अकाउंट नहीं है और किसी दूसरा बैंक में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अकाउंट खोले हैं तो आप अपने ब्रांच में संपर्क करके बात कर सकते हैं या फिर कस्टमर केयर से कॉल करके बात कर सकते हैं ।

जनधन खाते का कस्टमर केयर नंबर क्या है ? jan dhan yojna bank ka customer kya hai ?

जनधन खाते का कस्टमर केयर नंबर यह है - 1800110001, 18001801111 .

यह जनधन खाते का कस्टमर केयर नंबर है आप इस नंबर में कॉल करके अपने खाते के संबंध में कुछ भी जानकारी ले सकते हैं यह राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर है ।

जनधन खाते का वेबसाइट (Website) क्या है ?

जनधन खाते का वेबसाइट-
Website - www.pmjdy.gov.in

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को समझ में आ गया होगा की जनधन आते का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? वह भी एक मिस कॉल से, या फिर कस्टमर केयर से बात करके ! अगर आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़ते समय कुछ असुविधा हुई हो तो मैं तहे दिल से क्षमा चाहता हूं और अगर यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि जिन लोगों को इसके बारे में पता नहीं है वह जान सके । धन्यवाद् |