Home Contact About

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर 3 आसान तरीके ( rajasthan marudhara gramin bank balance check number ) 2022


Monday 19 July 2021 Premchand Hansda
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर 3 आसान तरीके  ( rajasthan marudhara  gramin bank balance check number ) 2022

क्या आपको पता है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कहां का है ? इसका बैलेंस कैसे चेक करते हैं? राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है? ऑनलाइन कैसे बैलेंस चेक करें? यह सारा चीज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे फिर यह राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं? इसका टोल फ्री नंबर क्या है? इन सारी चीजों पर मैं पूरा विस्तार पूर्वक आप लोगों के समक्ष यह साझा करूंगा।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कहां का है (Rajasthan mathura gramin bank kahan ka hai )

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक राजस्थान का एक बहुत ही प्रसिद्ध बैंक है । जहां बहुत सारे लोग अपना अकाउंट खोलते हैं और राजस्थान बैंक राजस्थान के लोगों को बहुत अच्छा सर्विस देती है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से राजस्थान बैंक लोगों को सर्विस देता है, और जितने भी कार्य राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में होते हैं सभी कार्यों को बहुत ही निष्ठा और कर्तव्य के साथ वहां के स्टाफ मेंबर करते हैं।

तो चलते है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं? क्या यह ऑनलाइन बैलेंस चेक करना संभव है? तो मैं बता देना चाहता हूं की जी हां यह संभव है।


राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें (rajasthan mathura gramin bank balance check kaise kare )

राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें (rajasthan mathura gramin bank balance check kaise kare ):
राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल है आप घर बैठे अपने राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं आपको इसमें समय भी नहीं लगेगा आप 2 मिनट में अपने बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक में मैसेज करना है । आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 08750187504 मैं एक मिस कॉल करना है, और आपके मिस कॉल करने के कुछ समय पश्चात ही को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा किसके माध्यम से आपको समझ में आ जाएगा की आपका अकाउंट में बैलेंस कितना है।

Miss call number - 08750187504


राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक SMS प्रक्रिया

आप लोगों को मैसेज में BALमैसेज करना है।
उसके बाद रजिस्टर नंबर में SMS आएगा जिसमें बैंक बैलेंस का डिटेल मिल जाएगा।

परंतु इसके लिए आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना पड़ेगा तभी आप अपने रजिस्टर मोबाइल से बैलेंस चेक कर सकता है।


राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने की पूरी प्रक्रिया -



क्या आपका नंबर रजिस्टर है?

आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस जान सकते हैं परंतु उसके लिए आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं अन्यथा आप ऑनलाइन बैलेंस नहीं जान पाएंगे।


राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन ( rajasthan mathura gramin bank balance check online )

ऑनलाइन की दुनिया में हर कोई हर काम चाहता है कि हर चीज घर बैठे हो जाए होम ब्रांच जाने की जरूरत ही ना हो और घर बैठे ही सब हो जाए आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि हां यह बिल्कुल संभव है आप लोग घर बैठे-बैठे राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं |

वह भी घर बैठे तो चलिए इस बारे में चर्चा करते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन के माध्यम से अपने राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ? इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा जिससे यह काम आपका आसानी से हो जाएगा तो चलिए काम की बात पर चर्चा करता है-


राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस ऑनलाइन प्रक्रिया

राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक का सर्विस आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्न चीजों का ध्यान देना पड़ेगा जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन काम कर पाएंगे आप घर बैठे बैलेंस चेक कर पाएंगे! आप घर बैठे-बैठे अपने राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस किसी दूसरे व्यक्ति को भेज पाएंगे अब सारा कुछ ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं तो चले इसका Process को जानते हैं।

आप ऑनलाइन सर्विस के लिए सबसे पहले राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक से अपने ऑनलाइन के लिए Access करा ले।
आप अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड अपने ऑनलाइन रजिस्टर कर ले।
इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करके अपना लॉगइन आईडी बना ले उसके बाद आप ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

आप लोग इंटरनेट आईडी एक बार बना लेंगे तो आपका सारा काम पल भर में हो जाएगा घर बैठे सारा कुछ ऑनलाइन कर सकते हैं।


राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर राजस्थान

आप लोग राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस यूपी का बहुत आसानी से चेक कर पाएंगे बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना है और आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर मे SMS के माध्यम से बैंक बैलेंस पता चल जाएगा।

आप अगर इंटरनेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आपको राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक में जाकर अपने पासबुक को अपडेट करवाना पड़ेगा उसके बाद आपको अपने राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस का पता चल जाएगा या दूसरा माध्यम SMS तो है ही।


क्या राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने में पैसा कटता है

आप लोग लोगों के मन में निसंदेह यह प्रश्न उठता ही होगा कि मैसेज करने से क्या पैसा कट जाएगा तो मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं यह एक टोल फ्री नंबर है जहां आप लोग अपने बैलेंस मैसेज करके चेक कर सकते हैं आप लोगों का पैसा नहीं कटेगा बस मोबाइल नंबर अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए तभी आप लोग ऑनलाइन बैलेंस देख सकते हैं।


राजस्थान मथुरा ग्रामीण मोबाइल बैंकिंग एप

बाकी सारी बैंकों की तरह ही राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट की सुविधा दी है जिससे हेलो वे लोग मोबाइल से ही अपने राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सके इसके लिए राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च यह है जिसके माध्यम से मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से " RMGB Mobilebanking " ऐप डाउनलोड कर लेना है उसके बाद उस ऐप में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है , और साथ ही साथ अपने एटीएम कार्ड का डिटेल उस ऐप में डालना पड़ेगा और पूरी प्रक्रिया करने के बाद आपका मोबाइल बैंकिंग ऐप सक्रिय हो जाएगा और उसके बाद आप अपने मोबाइल से ही अपने राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं वह भी बहुत आसानी से ।

"राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप का डाउनलोड लिंक :-

DOWNLOAD_APP

आप लोग ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड कर सकते हैं और घर बैठे अपना बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।


राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर नंबर ( rajasthan mathura gramin bank customer care number )

राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर नंबर ( rajasthan mathura gramin bank customer care number ) :

customer care number : +91 291 259 3100

Dial toll-free 24*7 number: +91 291 259 3100

For Any query and complaint: 1800-532-7444

ATM Transactions issues: 1800-123-6230 , 1800-833-1004

Emails:- grievanceredressal@rmgb.in


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा की राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? ऑनलाइन कैसे इसका फायदा उठाएं? कैसे इंटरनेट बैंकिंग करें? राजस्थान मथुरा ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है? किस नंबर में मैसेज करना है? इन सारी चीजों को आप अच्छे से समझ गए होंगे अगर इस आर्टिकल को लिखते समय मुझसे कुछ त्रुटि हुई है तो मैं तहे दिल से क्षमा चाहता हूं और आप लोगों को या आर्टिकल अच्छा लगा तो आप लोग इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करें | धन्यवाद।