Home Contact About

shopsy app kya hai - flipkart का shopsy ऐप्प क्या है - 3000 earn daily


Thursday 12 August 2021 HIMANSHU MANDAL
shopsy app kya hai - flipkart का shopsy ऐप्प क्या है - 3000 earn daily


दोस्तों flipkart ने एक नया app लांच किया है, जिसका नाम है shopsy जो इन दिनों काफी चर्चा में है। तो दोस्तों आइये जानते हैं कि shopsy app क्या है ? shopsy ऐप्प काम कैसे करता है और आप कैसे shopsy एप्प की मदद से रोज का 1000 से लेकर 3000 तक कमा सकते हैं। हम पूरी जानकारी को काफी आसान भाषा में रखे हैं , जिससे आपको समझने में कोई परेशानी नहीं होगी , और आप भी SHOPSY एप्प के मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

shopsy app क्या है ( flipkart ka shopsy app kya hai )

shopsy app क्या है ( shopsy app kya hai ) :

shopsy भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस Flipkart द्वारा लांच किया गया एक मार्केटिंग ऐप्प है, जिसके मदद से अब लोग बिना किसी investment के आसानी से पैसे कमा सकते हैँ। shopsy ऐप्प से अब लोग बिना कोई पैसा लगाए केवल डिजिटल मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। shopsy में अभी 15 करोड़ से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। जिसके मदद से लोग घर बैठे अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

shopsy से पैसे कमाने के लिए न तो आपको पैसों की जरुरत हैं और ना ही कोई बहुत सारा समय की , केवल जरुरत है तो एक मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन की। इसमें आपको इसमें दिए गए प्रोडक्ट्स को किसी सोशल साइट जैसे whatsapp, facebook , instagram इत्यादि में share करना होता है और फिर जब कोई आपके शेयर किये हुए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमिसन मिलता है। और आपके द्वारा कमाए गए पैसे को आप तुरंत ही अपने bank account में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।


हम आपको आगे बताएँगे की shopsy app में रजिस्टर कैसे करें और किस तरह से पैसे कमाने शुरू करें। हम आपको आगे 2 पर्सनल tips and tricks भी देंगे जिसके मदद से आप shopsy की earning को दुगुनी कर सकते हैं। 


shopsy ऐप्प का उपयोग क्या है ?

shopsy एप्प का उपयोग पैसे कमाना है , shopsy ऐप्प भारत का biggest distributed commerce platform है। Shopsy app में 15Cr products listed है, जिसके मदद से हम earning कर सकते है और इसके लिए हमको किसी तरह की investing amount की जरूरत नहीं है। और इसको प्रयोग करना भी बहुत आसान है।

पूरी तरह फ्लिपकार्ट जैसा ही है आपका सकते हो का क्लोनिंग ही है । आसान भाषा में कहें तो फ्लिपकार्ट जो ऐप है वह ग्राहकों के लिए है और शॉप सी ऐप जो बनाया गया है यह दुकानदारों के लिए बनाएंगे जो फ्लिपकार्ट के सामान को अपने ग्राहक को बेचते हैं।

इसमें इसमें आपको अपने ग्राहकों के लिए सामान को आर्डर करने पर उस सामान पर उपलब्ध कमीशन प्राप्त होता है।

shopsy एप्प से अगर आप किसी को यहाँ पर दिए गए प्रोडक्ट्स को शेयर करते हैं , और वो प्रोडक्ट अगर ख़रीदा जाता है तो flipkart आपको अच्छा खासा commission देगा , जिसको आप तुरंत अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

shopsy एप्प में technology के सामान जैसे smartphone , TV , Laptop से लेकर फैशन और होम appliances सभी प्रकार के सामान उपलब्ध हैं।

तो आइए जानते हैं कि इसका उपयोग कैसे होता है और आप किस तरह से इसका उपयोग करके महीने का 30000 तक कमा सकते हैं।


Shopsy एप से पैसे कैसे कमाए ? (shopsy se paise kaise kamaye )

SHOPSY ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमायें :-

SHOPSY ऐप से पैसे कमाने के लिए पहले आपको प्ले स्टोर से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेना है फिर जब आप इसमें रजिस्टर्ड करेंगे और आगे का प्रोसेस करेंगे तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं।

SHOPSY ऐप का इस्तेमाल कैसे करें -

STEP 1: पहले आप प्ले स्टोर से SHOPSY ऐप को डाउनलोड कर लें।

STEP 2: डाउनलोड कर लेने के बाद जो आपका फ्लिपकार्ट का अकाउंट है उसी नंबर से लॉगिन कर लें ।

STEP 3 : आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आप वहां इंटर कर दे । आपका अकाउंट बन चुका है अब आप इसको इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

STEP 4 : अब आपके ग्राहक को जो भी प्रोडक्ट बेचना है इस प्रोडक्ट को आप SHOPSY आप पर खोज कर निकाल ले वहां पर उस प्रोडक्ट के नीचे प्रोडक्ट पर मिलने वाला कमीशन लिखा होगा। जब आप यह प्रोडक्ट अपने ग्राहक को SHOPSY APP के इस्तेमाल से बेच देंगे तब आपको यह कमीशन मिल जाएगा।

STEP 5 : उस प्रोडक्ट को शेयर ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपने कस्टमर को शेयर कर दें , आप शेयर करने के लिए किसी भी माध्यम जैसे फेसबुक या व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

STEP 6 : प्रोडक्ट को शेयर करने के बाद यह प्रोडक्ट आपके SHOPSY ऐप में "SHARED" सेक्शन में आ जाएगा । यानी कि यह प्रोडक्ट कमीशन के लिए काबिल हो गया।

STEP 7 : इस प्रोडक्ट को अब आप SHOPSY के इस्तेमाल से आर्डर कर दे और जिस ग्राहक के लिए आर्डर कर रहे हैं उस ग्राहक का एड्रेस और मोबाइल नंबर दे दे। साथ ही साथ एक ORDER TRACKING LINK भी मिलेगा जिसको आप अपने ग्राहक के साथ साझा करें।

अब जब भी आपके ग्राहक वह सामान को प्राप्त कर लेंगे और उसका रिटर्न पीरियड खत्म हो जाएगा आपको आपका कमीशन SHOPSY ऐप पर देखने को मिल जाएगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसी तरह आप अपने बहुत सारे ग्राहकों के लिए सामान का आर्डर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।


Shopsy earning ko bank account me transfer kaise karen ( shopsy earning को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कैसे करें )

जब आप SHOPSY ऐप को खोलेंगे आपको MY EARNINGS के सेक्शन में दो ऑप्शन देखने को मिलेगा Deposited और outstanding जहां deposited का मतलब है की आपका कमीशन आपको मिल चुका है आउटस्टैंडिंग का मतलब है कि अभी इसका रिटर्न पीरियड खत्म नहीं हुआ है जब रिटर्न पीरियड खत्म हो जाएगा कब यह डिपॉजिटेड में चला जाएगा ।

कुछ प्रोडक्ट क्या आर्डर कर लेने के बाद आपको अपना earning अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का ऑप्शन आ जाएगा। आसानी से SHOPSY earning को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।


Shopsy app se khud ke liye order kaise karen ( shopsy एप से खुद के लिए आर्डर कैसे करें)

आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप SHOPSY app पर खुद के लिए भी आर्डर कर सकते हैं और आप उसका भी कमीशन उठा सकते हैं ।

एक बात का अच्छे से ध्यान रखना पड़ेगा आप जिस नंबर से SHOPSY को चला रहे हैं नंबर पर शॉपिंग ना करें । आप जब ऑर्डर करेंगे एड्रेस में कोई दूसरा नंबर डाल दे जिससे यह लगेगा कि आप आर्डर किसी ग्राहक के लिए कर रहे हैं । अन्यथा आप अपना नंबर अगर डाल दो तो आपका फ्लिपकार्ट का अकाउंट ब्लॉक हो सकता है ।


SHOPSY से पैसे कमाने के लिए दो मजेदार ट्रिक्स :-

TRICK 1- दोस्तों अभी एक नया नया आया है जिसके कारण इसका ज्ञान बहुत सारे लोगों को नहीं है, इसका फायदा उठाकर आप अभी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं , अगर आपके किसी दोस्त रिश्तेदार घरवाले या आपके आसपास में किसी को फ्लिपकार्ट से कोई सामान खरीदना है तो आप वह सामान अपने shopsy ऐप से आर्डर कर सकते हैं जिसका आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाएगा । आप बिल्कुल बिना कोई झंझट के कुछ पैसे कमा लेंगे ।

TRICK 2 - आप पहले एक ऐसा पोस्ट बना लीजिए इसमें लिख दीजिए कि अगर कोई आपके माध्यम से फ्लिपकार्ट का कोई सामान खरीदना है तो उसे 5 से लेकर 10% तक की छूट देंगे , और यह पोस्ट आप अपनी व्हाट्सएप स्टेटस व्हाट्सएप ग्रुप्स फेसबुक स्टेटस फेसबुक पोस्ट फेसबुक ग्रुप्स इत्यादि जगहों पर शेयर कर दीजिए , यह करने के पास बहुत सारे ग्राहक आ जाएंगे और बोलेंगे कि मेरा यह सामान ऑर्डर कर दीजिए इसके बाद आप उन ग्राहकों को सामान को आर्डर कर दीजिए और उससे जब आपको कमीशन मिलेगा उसका कुछ भाग अपने ग्राहक के साथ साझा कर लीजिए । इस तरह से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।


क्या shopsy ऐप original है?

दोस्तों आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि क्या shopsy 100% सही है या फिर shopsy ऐप फ्रॉड है । दोस्तों हम भी आपको बता सकते हैं कि shopsy 100% सही है और यह फ्लिपकार्ट द्वारा लॉन्च किया गया एक प्लेटफार्म है इसमें उपस्थित सारे प्रोडक्ट्स फ्लिपकार्ट के ही हैं और इसकी और ऑर्डर से लेकर डिलीवरी तक का सारा प्रोसेस फ्लिपकार्ट द्वारा ही किया जाता है । यानी कि आप इस ऐप पर 100% विश्वास कर सकते हैं। और इसका इस्तेमाल करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।


Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको shopsy के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी यह भी पता चल गया होगा कि आप कैसे इसका इस्तेमाल करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं कैसे आप खुद के लिए आर्डर कर सकते हैं इत्यादि इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों आपका दिन शुभ हो।