Home Contact About

लिंफोसाइट्स क्या है? ( what is lymphocite in hindi )


Saturday 17 April 2021 Ritik Kumar
लिंफोसाइट्स क्या है? ( what is lymphocite in hindi )

आज हम जानेंगे कि लिंफोसाइट्स क्या होता है? (Lymphocytes kya hai) लिंफोसाइट्स के बढ़ने का कारण?, Lymphocytes हाई होने से क्या होता है? , Lymphocytes घटने का कारण?, लिंफोसाइट्स कैसे कम करें?Lymphocytes कितना होना चाहिए इन हिंदी? इत्यादि। हम हिंदी में जानेंगे की लिम्फोसाइट ल्य्म्फोसाइट्स क्या है इन हिंदी? तो अगर आप लिम्फोसाइट के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो पूरा पढ़ें।

लिंफोसाइट्स क्या है ( lymphocytes kya hai in Hindi)

लिंफोसाइट्स का मतलब क्या है -

लिंफोसाइट्स एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिका है जो हमें हमारे शरीर में प्रवेश कर गए विभिन्न प्रकार के रोगाणुओं जैसे वायरस बैक्टीरिया इत्यादि से हमारे शरीर की रक्षा करती है।
इन कोशिकाओं को लसीका कोशिका या टी कोशिका भी कहते हैं।

लिंफोसाइट्स कितना होना चाहिए इन हिंदी

शरीर में लिंफोसाइट की मात्रा कितनी होती है -

हमारे शरीर में लिंफोसाइट्स की मात्रा 20 से 40% के बीच होती है यानी कि 1500 से लेकर 3000 तक होती है।

श्वेत रक्त कोशिका यानी कि आरबीसी की तरह ही लिंफोसाइट्स का भी शरीर में एक चित्र मात्रा होती है , जिसके घटने या बढ़ने से हमारे शरीर को हानि पहुंच सकती है । तो आप जान गए हैं कि लिंफोसाइट्स की मात्रा कितनी होती है।

लिंफोसाइट्स बढ़ने से क्या होता है ( lymphocytes badhne se Kya hota hai)

जब हमारे शरीर में बाहरी जीवाणु का आक्रमण होता है तो हमारा शरीर उस वायरस से लड़ने के लिए लिंफोसाइट्स का उपयोग करता है जिससे हमारे शरीर में लिंफोसाइट्स और श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या बढ़ने लगती है। लिंफोसाइट्स जब बहुत अधिक बढ़ जाता है तो इसे lymphocytosis कहा जाता है।

लिंफोसाइट्स हाई होने से क्या होता है ( lymphocytes high hone se kya hota hai)

मुख्यतः लिंफोसाइट्स तभी हाय होता है जब हमारा शरीर किसी बाहरी रोगाणु से लड़ रहा होता है। तो अगर आपका लिंफोसाइट हाय हो जाए तो फिर आप बिना किसी घरेलू नुस्खे के उपयोग किए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

लिंफोसाइट्स के बढ़ने का कारण क्या है ( lymphocytes kyon badhta hai)

मुख्यत लिंफोसाइट्स हमारे शरीर में तभी बढ़ता है जब हमारा शरीर किसी बीमारी से लड़ रहा होता है ।

आइए जानते है कि लिंफोसाइट्स के बढ़ने के क्या कारण हैं -

1. TB ( ट्यूबरक्लोसिस) - जब किसी व्यक्ति को टीवी हो जाए तब भी उसके शरीर में लिंफोसाइट्स की मात्रा बढ़ने लगती है।

2. रिकेट्स- रिकेट्स जैसी बीमारी होने पर भी लिंफोसाइट्स की मात्रा बढ़ने लगती है।

3. Malnutrition - मालनूट्रिशन यानी कि जब शरीर में उचित तरह से खाना नहीं पहुंचता है तब भी लिंफोसाइट्स की मात्रा बढ़ने लगती है।
4. डिप्थीरिया- डिप्थीरिया जैसे बैक्टीरियल संक्रमण से भी इंसान के अंदर सर्दी बुखार होने के साथ-साथ लिंफोसाइट्स की मात्रा में भी उतार-चढ़ाव आता है ।

सावधान - ऊपर दिए गए कारण सिर्फ उदाहरण है अगर किसी व्यक्ति की लिंफोसाइट्स की मात्रा कम हो गई है सलाह लेना चाहिए और उसका सही इलाज कराना चाहिए । ना कि खुद से ही इलाज करना चाहिए ।

लिंफोसाइट्स की मात्रा किसी भी प्रकार की बीमारी के कारण बढ़ या घट सकती है । तो अगर आपको लिंफोसाइट्स की मात्रा मि कोई बदलाव नजर आए या कोई लक्षण नजर आए तो आप तुरंत किसी डॉक्टर के सलाह लें और अपना उचित इलाज करवाएं।

लिंफोसाइट्स घटने से क्या होता है ( lymphocytes kam hone se kya hota hai)

जब हमारे शरीर में लिंफोसाइट्स की मात्रा कम हो जाती है तब हमारे शरीर किसी बाहरी रोगाणु जैसे वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने में असमर्थ हो जाता है । हमारा शरीर रोगाणु से सही प्रकार से लड़ नहीं पाता है आज जिससे हमारे शरीर को काफी क्षति पहुंचती है।

अगर हमारे शरीर में लिंफोसाइट्स की मात्रा 20% से कम हो जाए तो इसे lymphocytopenia कहां जाता है ।

LYMPHOCITES के कम होने के क्या कारण हैं ?

हमारे शरीर में ल्य्म्फोसिट्स के कम होने के कई कारण हो सकते हैं, ऐसी स्थिति में हमें पता होना चाहिए की , ल्य्म्फोसिट्स काम क्यों हुए।
तो आइये देखते हैं , LYMPHOCITE KAM HONE KE KYA KARAN HAIN ?

1 . UNDER NUTRITION : इसका मतलब है उचित भोजन न करना , जब आप एक पोषक युक्त आहार का सेवन नहीं करते हैं , तो इससे आपके शरीर में उचित विटामिन्स की कमी के कारण आपके शरीर में LYMPHOCITES की मात्रा काम हो जाती है।

2 . बीमारी के कारण : जब आपका शरीर किसी बीमारी से लड़ रहा होता है , तब भी आपके शरीर में लिम्फोसाइट्स की मात्रा घाट सकती है।

ऐसी स्थिति में क्या करें -

ऐसे स्थिति में आप बिलकुल भी अपने से कुछ न करें, आप पौष्टिक आहार का सेवन कर सकते हैं , पर एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

लिम्फोसाइट्स कम या ज्यादा कैसे करें? (Lymphocites kam ya jyada karne ke upay )

जब आपके शरीर में लिम्फोसाइट्स की मात्रा घाट या बढ़ जाये , तो आप अपने शरीर में फिर से उसे बैलेंस या नार्मल करने के लिए सोचते है। तो आइये देखते हैं ? lymphocites kam kaise karen ? और lymphocites jyada kaise karen?

lymphocite kam kaise karen (लिम्फोसाइट्स कम कैसे करें ? )

जब आप अपने blood report में पाते हैं कि आपके शरीर में लिम्फोसाइट्स की मात्रा बढ़ गयी है , तब आपको यह ख्याल आता ही होगा की lymphocite kam kaise karen ?

आइये जानते हैं की lymphocite kam kaise karen :

सबसे पहले आप यह जान ले की ये एक मेडिकल केस है , और ऐसे समय में आप इस तरह के स्थिति को खुद से सँभालने की कोशिश न करें , आप कोई घरेलू नुस्खे या youtube या google के माध्यम से दी गयी उपचार पर न जाएँ , बल्कि एक डॉक्टर से सलाह लें। इससे आपका रिस्क काम हो जायेगा , और आप लिम्फोसाइट कम कर पाएंगे।

लिम्फोसाइट्स कैसे बढ़ाएं ? (lymphocites kaise barhayen )

जब आप अपने blood report में पाते हैं कि आपके शरीर में लिम्फोसाइट्स की मात्रा घट गयी है , तब आपको यह ख्याल आता ही होगा की lymphocite jyada kaise karen ?

आइये जानते हैं की lymphocites kaise barhayen :

सबसे पहले आप यह जान ले की ये एक मेडिकल केस है , और ऐसे समय में आप इस तरह के स्थिति को खुद से सँभालने की कोशिश न करें , आप कोई घरेलू नुस्खे या youtube या google के माध्यम से दी गयी उपचार पर न जाएँ , बल्कि एक डॉक्टर से सलाह लें। इससे आपका रिस्क काम हो जायेगा , और आप लिम्फोसाइट कम कर पाएंगे।


Conclusion

आशा करते हैं की आप जान पाएंगे की होंगे - 1 . lymphocytes kya hai in Hindi . 2.लिंफोसाइट्स कितना होना चाहिए इन हिंदी . 3.lymphocytes badhne se Kya hota hai 4.लिंफोसाइट्स हाई होने से क्या होता है? 5.ymphocytes kam hone se kya hota hai? 6.लिम्फोसाइट्स कम या ज्यादा कैसे करें? 7.lymphocite kam kaise karen ? 8.lymphocites kaise barhayen ? इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।