Home Contact About

Lenovo kahan ki company hai ? लेनोवो कहाँ की कंपनी है ?


Sunday 6 June 2021 Premchand Hansda
Lenovo kahan ki company hai ? लेनोवो कहाँ की कंपनी है ?

दोस्तों इन दिनों बहुत सारे उपकरण सामने आ रहे हैं और बहुत सारे उपकरण होने की वजह से यह पता ही नहीं चलता है, कि कौन सा उपकरण या कौन सा प्रोडक्ट किस कंपनी का है । तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में लेनोवो कंपनी की बारे में चर्चा करेंगे की ये लेनेवो कहां की कंपनी है ? Lenovo Kaha ki company hai ? Lenovo phone kahan ki company hai ? Lenovo kaha ki company ? Lenovo mobile company kahan ki hai ? इस कंपनी का ceo कौन है ? और यह कब बना है ? इन सब चीजों को हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे । तो यह आर्टिकल को पूरा पढ़िए जिससे आप लोगों को अच्छे से समझ में आ जाएगा की लेनेवो कहां की कंपनी है ।

Lenovo kaha ki company hai ? Lenovo kis desh ki company hai ? लेनोवो कहां की कंपनी है ?

लेनोवो चीन की कंपनी है । जिसकी स्थापना 1 नवंबर 1984 को हुआ था । और एक खास बात यह है कि ये जो लेनोवो कंपनी है इसका मुख्यालय 2 जगह पर स्थित है । इसका 2 मुख्यालय चीन में है और एक मुख्यालय अमेरिका में है । और जो मुख्यालय चीन में है वहां पर लेनोवो कंपनी का मुख्यालय बीजिंग और हांगकांग में स्थित है । और जो अमेरिका में है वहां पर लेनोवो कंपनी का मुख्यालय मॉरीसविले जो उतरी कैरोलिना में स्थित है, जो एक परिचालन मुख्यालय है ।


परिचालन मुख्यालय का मतलब सही रूप से चलने वाला यानी कि जहां से काम की देखरेख बखूबी से किया जाता है, उसी को बोलते हैं परिचालन बोलते हैं । और परिचालन मुख्यालय से आशय यह है कि एक ऐसा मुख्यालय, जहां पर काम की देखरेख बखूबी से किया जा सकता है , और सही ढंग से किया जाता है । और यह जो लेनोवो कंपनी है अपनी ढेरों प्रोडक्ट को बहुत सारे देशों में सप्लाई करता है । यह कंपनी बहुत बड़ी कंपनी है यह कंपनी ना बल्कि मोबाइल फोन बेचती है ।


बल्कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का भी सप्लाई करती है जैसे कि डेक्सटॉप , टेबलेट, प्रिंटर, कंप्यूटर, स्कैनर , स्टोरेज डिवाइस, इस तरह का उपकरण बनाती है । तो इसी वजह से लेनोवो कंपनी बहुत ज्यादा आगे चल चुका है और इसका जो प्रोडक्ट है लगभग 180 देशों में बिक्री होता है और इतनी देशों में इतना अच्छी तरह से बिक्री करने के लिए 60 देशों से ज्यादा इस कंपनी का परिचालन होता है यानी देखरेख होता है ।


लेनेवो कंपनी इतना विस्तार हो चुका है और अपना प्रोडक्ट इतना ज्यादा सेल कर रहा है तो निश्चय ही मन में एक प्रश्न तो उठता ही होगा कि आखिर यह लेनेवो कंपनी का शुरुआत कैसा हुआ ? जो आज इतना ज्यादा अपना उपकरणों को दूसरे देशों में सफाई कर रहा है । और वह भी इतनी अच्छी तरह से तो चलिए जानते हैं कि लेनोवो कंपनी का इतिहास क्या है ? जिससे हमें इस कंपनी के बारे में थोड़ा और जानकारी मिल जाएगा ।

Lenovo kaha ki company hai ? Lenovo company ka itihas ? Lenovo ki kahani . लेनोवो कंपनी का इतिहास ।

लेनोवो कंपनी का इतिहास जो आज हम देख रहे हैं इतना प्रसिद्ध हो चुकी है और इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी है । परंतु यह कंपनी का शुरुआत बहुत ही संघर्ष के साथ हुआ था । इस कंपनी को बनाने वाला Liu Chuanzhi हैं जिनका 29 अप्रैल 1944 को जन्म हुआ था । यह कंपनी को इन्होंने ही बनाया था ।

शुरुआती समय में इन्होंने बहुत ज्यादा संघर्ष किया था वो अपने कंप्यूटर का खुद प्रचार प्रचार करते थे। और कहा जाता है कि यह स्वयं साइकिल पर अपने बनाए कंप्यूटर को ले जाते थे । तो सबसे पहले जानते हैं कि Liu Chuanzhi ने अपने कंपनी की शुरुआत कैसे की थी। इन्होंने 1 नवंबर 1984 को लगभग 10 लोगों के साथ मिलकर एक कंपनी बनाया और इस कंपनी का नाम Legend रखा था ।

परंतु उन दिनों शुरुआती दौर में फंडिंग ना मिलने के कारण बहुत सारे प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा था । क्योंकि उन दिनों में वहां की सरकार इतना फंडिंग नहीं देती थी जिसके कारण बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था । परंतु उस समय भी Liu Chuanzhi ne हार नहीं माना और इन्होंने टेलीविजन पर काम शुरू कर दिया परंतु यह काम ज्यादा नहीं चल सका और इसके बाद इन्होंने डिजिटल घड़ी बनाने का सोचा पर अफसोस यह भी नहीं चल पाया ।


पर कहा जाता है ना असफलता सफलता को कब तक रोकेगी ? और बस इसी तरह असफलता इन्हें रोक नहीं पाए और 1995 में इन्होंने कंप्यूटर का एक पाठ बनाया जो IBM को बेचने में सफल हो पाया । और उसके बाद से धीरे-धीरे इन्होंने सफलता हासिल की और फिर से अपना एक नया बिजनेस स्टार्ट कर दिया इन्होंने 1998 में अपना कंप्यूटर का सेलिंग करने लगा और अपना फंडिंग को बचत करने के चक्कर में इस कंपनी पर काम कर रहे लोगों ने अपनी साइकिल पर ही सामानों को बेचना शुरू कर दिया था ।


फिर तो यूं समझो किस्मत बदल ही गया और धीरे-धीरे सन 2000 में यह कंपनी बहुत आगे निकल गई और इतना आगे निकल गई की सबको पीछे करने लग गया यहां तक की IBM को भी पीछे छोड़ दिया और अपना ब्रांड को और आगे बढ़ाने लग गया । तब तक उस समय चाइना में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाला इलेक्ट्रॉनिक गैजेट "लीजेंड" कंपनी था ।


और उसके बाद इस कंपनी ने अपना स्मार्टफोन बनाने लग गया और सन 2003 में डेल कंपनी से अपने कंपैरिजन करने के लिए इन्होंने अपना कंपनी नाम "लीजेंड" से हटाकर Lenovo रख दिया । और अपने इस ब्रांडिंग नाम को बदलने के लिए 200 मिलियन युवान खर्च कर दिया था। और उसके बाद लेनोवो कंपनी ने 2006 में माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम को खरीदा इसके लिए उन्होंने एक बिलियन डॉलर खर्च कर दिया ।

इस तरह से यह Lenovo कंपनी इतना संघर्ष करके आगे बढ़ा और ये लेनोवो कंपनी 2012 में भारत में प्रसिद्ध हो गया इस समय तक लेनेवो का लैपटॉप बहुत ज्यादा बिक्री होने लग गया था, और इन सारा उपलब्धि का श्रेय Liu Chuanzhi को जाता है ।

Lenovo company ka ceo kaun hai ? लेनोवो कंपनी का मालिक कौन है ?

लेनोवो कंपनी का मालिक Liu Chuanzhi है और यही लेनोवो कंपनी के संस्थापक इन्होंने ने ही आज लेनोवो कंपनी को इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। और आज पूरे विश्व में लेनेवो कंपनी फैला हुआ है और लगभग 60 देशों में इस कंपनी का परिचालन होता है । और अपना प्रोडक्ट 160 देशों में भेजता है यह सब प्रसिद्धि का श्रेय सिर्फ Liu Chuanzhi को जाता है ।

Liu Chuanzhi lenovo के ceo है ।

Lenovo ne motorola ko kharid liya ? लेनोव ने मोटोरोला को खरीद लिया ।

जब लेनेवो बहुत ज्यादा प्रसिद्धि हासिल कर लिया और अपने दमदार उपकरणों का निर्माण से कंपनी ऊंचाइयों को छूने लगा और इस कंपनी के प्रोडक्ट का डिमांड बढ़ने लगा जिसके वजह से लेनोवो कंपनी और आगे बढ़ता गया और 160 देशों में अपना व्यापार करने लगा । लेनोवो कंपनी ने साल 2014 के जनवरी महीने में गूगल से मोटोरोला खरीद लिया और अपने साथ जोड़ लिया और अब मोटरोला लेनेवो का कंपनी बन गया अब दोनों कंपनी एक साथ काम कर रही है । और अपनी ब्रांड के साथ मोटोरोला को जोड़ दिया और एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन, लैपटॉप लांच कर रहा है ।

Lenovo kaisa company hai ? लेनोवा कैसा कंपनी है ?

लेनोवो कंपनी वाकई में बहुत अच्छा कंपनी है, इस कंपनी मैं लोगों को बहुत ज्यादा भरोसा है। और यही भरोसा को जीतते हुए इस कंपनी ने 160 देशों में अपना व्यापार शुरू किया है । तो आप सोच ही सकते हैं कि कितना अच्छा कंपनी है और 60 देशों में इस कंपनी का परिचालन भी होता है । तब आप समझ सकते होंगे कि कितना ज्यादा नाम कमा चुकी है, और इसी वजह से ये कंपनी लोगों का भरोसा जीत कर नया - नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है ।

यह कंपनी स्मार्टफोन से ज्यादा लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर ,इस तरह का इलेक्ट्रॉनिक चीजों का व्यापार कर रहा है । अगर आप भी लेनेवो का कुछ भी सामान लेना चाहते हैं तो आप बेझिझक ले सकते हैं करोड़ों आदमी का भरोसा है आप भी इस कंपनी पर भरोसा कर सकते हैं इस कंपनी का सर्विस वाकई में बहुत अच्छा है ।

Lenovo company kya kya products banati hai ? लेनेवो कंपनी क्या क्या प्रोडक्ट्स बनाती हैं ?

लेनोवो कंपनी बहुत तरह के प्रोडक्ट बनाती है और लेनेवो ने जितने भी प्रोडक्ट बनाए हैं उसका डिमांड बहुत ज्यादा पड़ा है तो चलिए जानते हैं कि लेनेवो ने क्या-क्या प्रोडक्ट बनाए हैं ?

1. Smartphone
2. Computer
3. Tablet
4. Workstation
5. Server
6. Electronic storage
7. Tv
8. Super computer

इस तरह के प्रोडक्ट लेनोवो कंपनी ने बनाए हैं जो बहुत ज्यादा फेमस है और इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा है लेनेवो कंपनी पूरे दुनिया भर में फेमस है। और साथ ही साथ इस कंपनी का प्रोडक्ट पूरे देश में सप्लाई होता है लगभग 160 देशों में सप्लाई होता है तो आप समझ ही सकते होंगे यह कंपनी इतना ज्यादा फेमस है और कंपनी को मजबूत बना दिया है ।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि लेनेवो कहां की कंपनी है इस कंपनी का मालिक कौन है लेनोवो कंपनी का इतिहास कैसा रहा था और आज किस मुकाम पर है । और इस आर्टिकल में मुझसे कुछ त्रुटि हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूं । और यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद आया हो तो इसे शेयर करें ताकि जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता है उन लोगों को पता चल सके । धन्यवाद।