Home Contact About

FREE FIRE ka beta kon hai ? फ्री फायर का बेटा कौन है ?


Sunday 6 June 2021 Premchand Hansda
FREE FIRE ka beta kon hai ? फ्री फायर का बेटा कौन है ?

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जबरदस्त चर्चित होने वाले प्रश्नों पर विचार करेंगे की फ्री फायर का बेटा कौन है ? हम लोगों को पता तो है बेटा है तो बाप तो कोई न कोई होगा ही होगा तो चलिए जानते हैं । कि फ्री फायर का बेटा कौन है ? यह प्रश्न बहुत किसी के मन में चलता है कि आखिर है तो कौन है ! तो यह सारे प्रश्नों का उत्तर आज हम इस आर्टिकल में देंगे आप लोग पूरा आर्टिकल को पूरे आनंदित होकर पढ़िए मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में निश्चय ही आपको पढ़ने में बहुत मजा आएगा । तो चलिए शुरू करते हैं आज का मुख्य बिंदु पर कि Free fire का बेटा कौन है ?


हमे एक चीजों का ध्यान देना पड़ेगा की बाप बेटा जाने से पहले हमें इनका जन्मदिन पता करना पड़ेगा क्योंकि बेटा बाप से पहले कभी आ ही नहीं सकता है । तो उसके लिए हम लोग को सबसे पहले पता करना पड़ेगा की फ्री फायर बाप है तो बेटा कौन है ?

तो इसके लिए हम लोगों को फ्री फायर का इतिहास जाना पड़ेगा तभी तो हम जान पाएंगे की फ्री फायर का बेटा कौन है ? और कहां से आया है ?


FREE FIRE KA ITIHAS . Free fire का इतिहास ।

Free fire सिंगापुर में बनाया गया है । इस कंपनी ने free fire को Garena नाम दिया है । Free fire एकमात्र ऐसा गेम बन गया है जो सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है । क्योंकि इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है । जिसकी वजह से छोटे-छोटे बच्चे तक इस गेम को आसानी से खेल लेते हैं Free fire गेम में 450 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है । फ्री फायर गेम का डेवलपमेंट 2017 को Garena से हुआ और सबसे बड़ी बात यह है कि यह गेम Garena ने दो छोटे कंपनियों को बनाने का काम सौंपा था ।

1. 11 dots studio
2. Omens Studio

इसके कुछ महीने के बाद ही फ्री फायर का बीटा वर्जन रिलीज हुआ और इसके बाद 30 सितंबर 2017 को वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर दिया था । और एक सबसे खासियत यह रहा के Free fire लॉन्च करने के लगभग 2 महीने बाद यह गेम 22 देशों में नंबर वन था।


FREE FIRE ka beta kon hai ? Free fire का बेटा कौन है ?

Free fire का Pubg है । क्योंकि हमने पहले ही कहा था कि बाप से पहले बेटा पैदा नहीं हो सकता और इसी वजह से फ्री फायर का बेटा पब्जी है । क्योंकि फ्री फायर के बाद ही पब्जी गेम आया है , फ्री फायर की लोकप्रियता को देखकर पब्जी गेम को डेवलप किया गया था । और इसका अच्छा ग्राफिक्स के साथ गेम को डेवलप किया गया था।

इस बात से हमें यह फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि कौन गेम किस से आगे हैं , हमें तो बस यह जानना था कि फ्री फायर का बेटा कौन है । तो सरल शब्दों में कहा गया फ्री फायर का बेटा पब्जी है । और Pubg को होना भी चाहिए । क्योंकि जब फ्री फायर आया और जिस तरह से ये गेम लोगों का दिल जीत लिया ओर पसंदीदा गेम बन चुका था । और जब इतना प्रिय हो गया तो एक दूसरा गेम बनाया गया जो Pubg कहलाया और तब से फ्री फायर का बेटा पब्जी हो गया ।


यह तो हमने जाना कि फ्री फायर का बेटा पब्जी है । तो चलिए हम इस पर भी थोड़ा चर्चा करते हैं कि Pubg का जन्म कब हुआ था । जो फ्री फायर का बेटा कहला रहा है । हमें यह जानना बहुत जरूरी है तो चलिए जानते हैं कि Pubg का जन्म कब हुआ था ।

PUBG KA ITIHAS Pubg का इतिहास

Pubg बहुत ही प्रसिद्ध ऑनलाइन के माध्यम से खेले जाने वाला गेम है । और ये Pubg बहुत ही अच्छा गेम है, जो बहुत से देशों में खेला जाता है यहां तक की अब तो इस गेम को छोटे से बड़े लोग भी काफी पसंद करते है और बहुत सारे लोग खेलता है । Pubg को 2017 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद इस गेम ने अपना हुनर दिखा दिया और बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया बता दें कि इस गेम को सबसे पहले PC और XBOX प्लेटफार्म के लिए लांच किया गया था । लेकिन यह गेम बहुत ज्यादा प्रसिद्ध होने लगा और इसकी प्रसिद्धि को देखते हुए इस गेम को मोबाइल के लिए भी लॉन्च कर दिया गया जो इसकी लोकप्रियता को और बढ़ावा दिया गया वैसे पब्जी साउथ कोरिया का गेम है ।

Free fire ka beta kaun hai ? Free fire का बेटा कौन है ?

Free fire का बेटा Pubg है । हमने ऊपर आर्टिकल में पढ़ा की फ्री फायर का बेटा पब्जी है । क्योंकि फ्री फायर के बाद ही पब्जी आया था इसलिए फ्री फायर को पब्जी का बाप बोला गया है । ये जरूरी नहीं है कि फ्री फायर बाप है तो Pubg को हरा दे ऐसा बिल्कुल नहीं है , फ्री फायर सिर्फ पहले आया है और पहले आने के कारण बहुत सारे लोगों के दिल को जीत लिया था।

और बहुत लोगों का पसंदीदा गेम बन गया था , ओर इस वजह से बच्चा लोग भी इस गेम को बहुत ज्यादा खेलते हैं । और इसी की वजह से फ्री फायर को बहुत ज्यादा डाउनलोड भी किया गया है । और जो Pubg गेम है भले ही बेटा का टैग लग गया है । पर बाप को भी हरा सकता है, क्योंकि यह गेम अपने ग्राफिक्स और न्यू इनोवेशन के कारण एक प्रोफेशनल गेम जैसा लगता है ।

इसलिए Free fire अपने बेटा को हरा नहीं पा सकता है ,क्योंकि यह जो फ्री फायर गेम है कार्टून जैसे ग्राफिक्स है बस यही सब वजह से Pubg को नहीं हरा सकता है । पर फिर भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेम फ्री फायर ही है इसलिए फ्री फायर को पब्जी का बाप कहा गया है ।

FREE FIRE KA BETA PUBG ? Free fire का बेटा Pubg ।

सचमुच Free fire का बेटा Pubg ही है । और इसका एक मात्र वजह है, फ्री फायर का पहले आना जैसा की ऊपर मैंने पहले ही कहा था कि बेटा बाप से पहले कभी नहीं आ सकता है । भले बेटा बाद में बहुत तेज हो जाए और बाप को हरा दे पर बाप का टैग तो नहीं हटा सकता है । इसलिए फ्री फायर का बेटा पब्जी है ,और यह माने तो सच है कि फ्री फायर का बाप पब्जी है ।

हां यह सब कोई को पता है कि पब्जी का ग्राफिक्स फ्री फायर से कई गुना अच्छा है । और पब्जी खेलने में जो मजा आता है वह फ्री फायर खेलने में मजा भी आता है । पर रही बात बाप बेटे का सवाल था तो बताना तो पड़ेगा ही कि बाप बेटा कौन है ? हां अगर सवाल यह रहता कि इन दोनों में सबसे अच्छा गेम कौन है तो हम निश्चित तौर पर बता सकते थे कि कौन गेम कितना बेहतर है ।

यहां हमने सिर्फ पहले और बाद में आने की वजह से बाप बेटा का दर्जा दिया है और इसी वजह से Free fire को Pubg का बाप माना है । और इसी वजह से फ्री फायर का बेटा पब्जी कहलाया है ।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा की फ्री फायर का बेटा कौन है ? और फ्री फायर को बाप का दर्जा क्यों दिया गया है ? और आप लोगों को यह भी समझ में आ गया होगा कि Pubg का इतना अच्छा ग्राफिक्स होने के वावजुत भी क्यों बेटा कहलाया और Free fire को बाप कहलाया। अगर आप लोगों को ये आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो , तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि जो लोग को इसके बारे में नहीं पता है। वो लोग भी जान सके कि फ्री फायर का बेटा कौन है । धन्यवाद।