Home Contact About

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर (5 आसान तरीके) (aryavart bank ka balance kaise check kare) 2022


Thursday 8 April 2021 PREMCHAND HANSDA
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर (5 आसान तरीके) (aryavart bank ka balance kaise check kare) 2022

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस आप एक मिस कॉल करके जान सकते हैं और बहुत ही सरल तरीका से जिससे आप आर्यवर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस पता कर पाएंगे। इस आर्टिकल में हम आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करें ? इसका कस्टमर केयर नंबर क्या है ? इन सारे विषयों पर हम चर्चा करेंगे।

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर (Aryavart Gramin bank balance check number)

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर (Aryavart Gramin bank balance check number)


आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर 7388800794 है, आप अपने रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस कॉल देके आपने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस जान सकते हैं। आपके मिस कॉल देने के बाद आपके नंबर पर एक sms आएगा जिसमे आपके आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस की सारी जानकारी दी हुई रहेगी।
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर:



  1. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर- 7388800794

  2. ग्राहक सेवा केंद्र नंबर - 18001020304


आर्यावर्त ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है और इसका हेड ऑफिस लखनऊ में है आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बहुत ही ज्यादा विख्यात है, और बहुत सारे इलाकों में फैला हुआ है । इस बैंक की शाखाएं मुख्यतः राज्य के ग्रामीण इलाकों में है आर्यवर्त बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 2019 को दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के विलय से हुई ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त और इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक है ।


यह दोनों बैंक आर्यावर्त बैंक 'बैंक ऑफ इंडिया' द्वारा प्रायोजित है यानी बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से इसका विस्तार हुआ है और यह आर्यावर्त बैंक जो उत्तर प्रदेश में है 26 जिलों में अपनी कार्य को कार्यरत करता है जहां इसका 1365 शाखाएं मौजूद है।

यह छोटा सा आर्टिकल बस आप लोगों को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से थोड़ा रूबरू करा रहा था तो चलते हैं अब मुख्य कार्य पर विचार विमर्श करते हैं।


सिर्फ आपके लिए - Memechat app से पैसे कैसे कमाएं













आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मिस कॉल नंबर क्या है ?-

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मिस कॉल नंबर 7388800794 है, आप इस नंबर पर मिस कॉल करके अपने आर्यावर्त ग्रामीण बैंक बैलेंस जान सकते हैं। बस आपको इस नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना है फिर आपके बैंक बैलेंस की सारी जानकारी आपके नंबर पास sms के रूप में आ जायेगा। यह आर्यावर्त ग्रामीण बैंक टोल फ्री नंबर है।


सिर्फ आपके लिए - बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे




आर्यावर्त बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें (aryavart bank ka balance kaise check kare)

आर्यावर्त बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए पहले आप दिए गए टोल फ्री नंबर 738880079 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करें उसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके आर्यावर्त बैंक का बैलेंस की सारी जानकारी दी हुई रहेगी। इस तरह से आप अपने आर्यावर्त बैंक का बैलेंस चेक कर पाएंगे।


तो यह तो हो गया एक सबसे आसान तरीका , इसी तरह और भी कई और आसान तरीके हैं जिसकी सहायता से आप आर्यावर्त बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। तो आइये देखते हैं कैसे आप चेक कर सकते हैं। 


इस तरह का सर्विस हर कोई जाता है क्योंकि इससे आपको इतना भीड़ में लाइन नहीं लगना पड़ेगा आप सिर्फ एक मिस कॉल से अपना अकाउंट का बैलेंस जान पाएंगे और यह सुविधा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक दे रहा है जिससे काम बहुत आसान हो जाएगा। और इसके अलावा भी बहुत सारे उपाय है जिसके माध्यम से आप अपना अकाउंट बैलेंस जान पाएंगे। 


ATM से आर्यावर्त बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप आसानी से अपना आर्यावर्त बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको ATM में जाना हैं फिर उसमे अपने ATM कार्ड को डालकर अपना डिटेल्स डालना है, फिर उसमे BALANCE ENQUIRY वाले ऑप्शन पर जाना है। वहां पर आपको आपके आर्यावर्त बैंक का बैलेंस की सारी जानकारी मिल जाएगी। 


आर्यावर्त बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन (ARYAVART BANK BALANCE CHECK ONLINE)


  1. INTERNET BANKNG के द्वारा - अगर आपके पास INTERNET BANKING का ID और PASSWORD उपलब्ध है तो आप इंटरनेट बैंकिंग में LOG IN करके अपने आर्यावर्त बैंक का बैलेंस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। 

  2. UPI के माध्यम से - पहले आप अपने फ़ोन में कोई भी UPI SUPPORTED APP जैसे PAYTM, PHONEPE, या GOOGLE PAY इत्यादि में से कोई भी एक APP डाउनलोड कर लें। फिर अपने बैंक वाले मोबाइल नंबर से इस APP में रजिस्टर करें। इसके बाद आपको CHECK ACCOUNT BALANCE का OPTION दिख जायेगा, वहां पर जाके आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।  






आर्यावर्त ग्रामीण बैंक खाता कैसे खोलें

यदि आप आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में अपना अकाउंट खोले हुए हैं और आप अपना अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं आप घर बैठे ही अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। क्योंकि यह जो आर्यावर्त ग्रामीण बैंक है बहुत ज्यादा भीड़ हो जाता है जिसके माध्यम से आपको लाइन में लगना पड़ता है और आपको अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है कि कब आपका बारी आएगा और आप अपना बैलेंस जान पाएंगे तो मैं आपको बता दूं अब आपको इस आर्टिकल पढ़कर बिल्कुल भी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा क्योंकि मैं आप लोगों को घर बैठे-बैठे बैलेंस चेक करने बताऊंगा जिससे आपका काम भी आसान हो जाएगा और आप अपने बैंक का बैलेंस मात्र एक मिस कॉल करके जान सकते हैं की आपका कितना राशि बचा है, आप घर बैठे बैठे जान पाएंगे।

आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ग्रामीण लोगों का बैंक है, और इसमें बहुत सारे ग्रामीण लोग अपने अकाउंट खोले हुए हैं । और यह ग्रामीण इलाका होने की वजह से नेटवर्क का सुविधा नहीं हो पाता है जिसके माध्यम से लोग इंटरनेट का फायदा नहीं उठा पाते हैं तो मैं आप लोग को बता दूं की सिर्फ एक मिस कॉल से आप अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं ।

इसमें इंटरनेट का आवश्यकता ही नहीं होगी और आप घर बैठे बैठे अपना बैंक का बैलेंस जान सकते हैं। और अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग करना है तब आपको स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी तभी आप इंटरनेट बैंकिंग का फायदा उठा पाएंगे।
 


Aryavart bank head Office Address:- "Lucknow'

A-2/46, Vijay khand,Gomti Nagar,
Lucknow -226010

Contact number - 7388800794

Email- ChairmanSecretariat.gba@gba-rrb.com

Website- www.aryavart-rrb.com

Atm hot-listing contact number-

022-40429127/23


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि आर्यवर्त ग्रामीण बैंक में सिर्फ एक मिस कॉल के माध्यम से अपने बैंक बैलेंस का पता कर सकते हैं वह भी घर बैठे-बैठे और आपको टोल फ्री नंबर भी पता चल गया होगा! दोस्तों अगर यह आर्टिकल आप लोगों को अच्छा लगा तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि जो लोगों को इस बारे में पता नहीं है उनको पता चल सके। धन्यवाद।