Home Contact About

Whatsapp kaha ki company hai ? Whatsapp kis desh ki company hai ? Whatsapp कहां की कंपनी है ?


Wednesday 9 June 2021 Premchand Hansda
Whatsapp kaha ki company hai ? Whatsapp kis desh ki company hai ? Whatsapp कहां की कंपनी है ?

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में एक बहुत ही फेमस कंपनी के बारे में चर्चा करने वाले हैं । आजकल के दौर में व्हाट्सएप हर कोई चलाता है , और व्हाट्सएप चलाने वाले लोग भी बहुत हैं । क्योंकि आजकल व्हाट्सएप एक जरिया है एक दूसरे को आपस में जुड़े रखने के लिए, एक दूसरे से देखने के लिए सबसे बेहतरीन और सबसे जबरदस्त तरीका है । तो चलिए इस आर्टिकल में व्हाट्सएप कहां की कंपनी है ? Whatsapp किस देश की कंपनी है ? इस विषय पर चर्चा करेंगे तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए जिससे आपको बहुत अच्छा से समझ आएगा whatsapp कहां की कंपनी है ?


Whatsapp कहां की कंपनी है ? यह जाने से पहले हम थोड़ा इस कंपनी के बारे में चर्चा करते हैं ताकि हमें और विस्तार से पता चले तो चलिए जानते हैं whatsapp की इतिहास की ओर ।

Whatsapp ka itihas . Whatsapp का इतिहास ।

Whatsapp का इतिहास बहुत ही रोचक रहा है और आपको यह जानकर हैरानी होगी की आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला व्हाट्सएप ही है । Whatsapp को जेन कूम [ Jan koum ] ने बनाया है ।

कहा जाता है कि जेन कूम एक आईफोन खरीदा था तो उसके मन में एक आईडी आया उसने एक ऐसा ऐप बनाने का सोचा जिससे घर बैठे बैठे लोगों तक अपनी बात पहुंचा सके क्योंकि उनके घर में अक्सर कभी-कभी पार्टी पार्टी होता था ।

तो एक ऐसा ऐप बने जिससे यह पता चल सके कब और कितने लोग आ रहे हैं । कुछ इस तरह का विचार आया और तब से उनके मन में इस तरह का ऐप बनाने का विचार आया और अमेरिका के 55 साल के ब्रायन एक्टन [Brian acton] के साथ यह काम करने लग गया और दोनों ने मिलकर ऐसा ऐप बना डाला । और इस ऐप का जेन कूम के पास व्हाट्सएप का 45 फीसदी हिस्सेदारी है ।


जब whatsapp पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया तब फेसबुक ने 19 फरवरी 2014 को $19 बिलियन अमेरिकी डॉलर मैं खरीदा । जो बहुत बड़ी रकम माना गया क्योंकि जब व्हाट्सएप बना था तब इस ऐप को लगभग $1.5 बिलियन आका गया था परंतु इससे ज्यादा ही व्हाट्सएप का डिमांड बढ़ गया था। और $19 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा गया । और जब फेसबुक में व्हाट्सएप को खरीदा तब अगले ही दिन घोषणा के पश्चात व्हाट्सएप चलना बंद हो गया और जब ऐसा हुआ तब लोगों का गुस्सा whatsapp पर फूट पड़ा ।

यह तो हम जाने व्हाट्सएप का इतिहास तो चलिए अब थोड़ा इस पर भी चर्चा करते हैं कि आखिर यह व्हाट्सएप है क्या ?

Whatsapp kya hai ? Whatsapp क्या है ?

Whatsapp एक ऐसा एप है जिसके माध्यम से आप अपनी जानकारी किसी को भेज सकते हैं सिर्फ एक क्लिक से चाहे आप की जानकारी किसी भी रूप में हो, जैसे कि कोई डॉक्यूमेंट या फिर कोई मैसेज हो या कॉल हो आप एक क्लिक में उसके तक पहुंचा सकते हैं जिसके तक पहुंचाना चाहते हैं । Whatsapp चलाना बहुत ही आसान है, आजकल तो छोटे-छोटे बच्चे तक बड़े आसानी से चला लेते हैं क्योंकि ऑनलाइन क्लास का लिंक व्हाट्सएप के जरिए ही भेजा जाता है जिसके जरिए बच्चे ऑनलाइन क्लास कर पाते हैं ।

तो व्हाट्सएप एक ऑनलाइन चलने वाला एप्स है जिसके माध्यम से आप किसी के बारे में भी कर बैठे बैठे जान सकते हैं ,देख सकते हैं। अपना लोकेशन भेज सकते हैं अपना डॉक्यूमेंट मंगवा सकते हैं सिर्फ एक छोटा सा क्लिक से । तो सरल शब्दों में कहा जाए तो व्हाट्सएप एक ऐप है जो अमेरिका के जेन कूम और ब्रायन एक्टनके द्वारा बनाया गया है ।

Whatsapp kaha ki company hai ? Whatsapp कहां की कंपनी है ?

Whatsapp एक अमेरिकी कंपनी है फेसबुक ने इन्हें खरीदा है $19 डॉलर में खरीदा था । आप किस कंपनी का मालिक मार्क जुकरबर्ग है ।

Whatsapp kis desh ki company hai ? WhatsApp किस देश की कंपनी है ?

Whatsapp अमेरिका देश की एक कंपनी है । जिसके मालिक मार्क जुकरबर्ग है । यह फेसबुक कंपनी के बहुत बड़े मालिक हैं इन्होंने ही whatsapp को खरीदा और आज दिन देशभर में व्हाट्सएप यूजर्स बहुत ज्यादा है और इसका इस्तेमाल हर एक क्षेत्र में हो रहा है । जो पढ़े लिखे है वो तो इसका उपयोग कर ही रहे है परंतु जो पढ़े लिखे है वे भी इनका इस्तेमाल कर रहे है । क्योंकि इस एप को चलाने के लिए पड़ने लिखने की जरूरत नही है आप इसे आराम से चला सकते है ।

Whatsapp kahan ka hai ? WhatsApp कहां का है ? Whatsapp kahan ki company hai?

अमेरिका का यह whatsapp कंपनी आज पूरे विश्व में फैला हुआ है । जितने भी यूजर्स हैं, चाहे एंड्राइड वाले हो IOS वाला हर कोई अपने डिवाइस में व्हाट्सएप को इंस्टॉल करके रखा हुआ है। क्योंकि व्हाट्सएप के कारण अभी जितना भी काम है वह आसानी से हो रहा है । आपको किसी को फोटो भेजना हो बड़े आराम से फोटो भेज सकते हैं या वीडियो बनाकर भेज सकते हैं ,ऑनलाइन के तमाम कामों को आसान कर दिया है इसलिए आज बड़े-बड़े कंपनियां व्हाट्सएप के जरिए अपने बहुत सारे काम कर रहे हैं । यह व्हाट्सएप कंपनी अमेरिका का है जिसके मालिक मार्ग जुकरबर्ग है ।

Whatsapp ka malik kaun hai ? Whatsapp का मालिक कौन है ?

Whatsapp का मालिक जेन कूम और ब्रायन एक्टन थे । जब इन्होंने व्हाट्सएप को बनाया तब इसके मालिक थे । परंतु जब फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीदा तो अब इस कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं जिन्होंने $19 में खरीदा है । अब इसका देख-रेख यही कर रहें है।

Whatsapp ki features kya-kya hai ? Whatsapp की क्या-क्या खासियत है ?

1. वीडियो कॉल कर सकते हैं।
2. मैसेज सेंड कर सकते हैं।
3. लाइव बात कर सकते हैं।
4. व्हाट्सएप चलाना बहुत आसान है।
5. किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट बहुत आसानी से भेज सकते हैं।
6. एक साथ 3 4 जन आराम से बात कर सकते हैं।
7. लोकेशन भेज सकते हैं।
8. किसी को मैसेज भेज कर डिलीट भी कर सकते हैं।
9. मजेदार स्टीकर भेज सकते हैं।
10. बैंक का नोटिफिकेशन पा सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ आ गया होगा की whatsapp कहां की कंपनी है। इसका मालिक कौन है ? अभी इसका मालिक कौन ? मुझे उम्मीद है आपलोगों को अच्छे से समझ आ गया होगा । अगर इस आर्टिकल को लिखते वक्त मुझसे कुछ त्रुटी हुई है तो मुझे क्षमा दीजिएगा और में कोशिश करूंगा की आप लोगों से सामने अच्छा अच्छा आर्टिकल लाने का प्रयास करूं । अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि जिन लोग को इसके बारे में पता नहीं है वे जान सके की whatsapp कहां का कंपनी है और मालिक कौन है । धन्यवाद |