Home Contact About

Twitter Kahan ki company hai ? Twitter कहां की कंपनी है ?


Sunday 27 June 2021 Premchand Hansda
Twitter Kahan ki company hai ? Twitter कहां की कंपनी है ?

दोस्तों आजम इस आर्टिकल में टि्वटर कंपनी के बारे में जानेंगे आखिरी ट्विटर कंपनी कहां की कंपनी है ? किस देश का कंपनी है ? टि्वटर का मालिक कौन है ? इसका इतिहास क्या रहा है ? आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए मैं आप लोगों को बहुत अच्छे से बताऊंगा कि ट्विटर कहां की कंपनी है ? आजकल सोशल मीडिया का दौर चल रहा है हर कोई किसी न किसी सोशल मीडिया साइड से जुड़ा हुआ है चाहे फेसबुक हो , गूगल हो , इंस्टा हो , व्हाट्सएप हो , ठीक टि्वटर भी इसी तरह का एक सोशल मीडिया ऐप है ।

तो चलिए ट्विटर पर थोड़ा सा चर्चा कर लेते हैं आखिरी ट्विटर क्या है ? ट्वीट किसको बोलते हैं ? ये सब पहले जान लेते है उसके बाद हम आगे बताएंगे क्या ट्विटर कहां की कंपनी है ।

Twitter Kahan ki company hai ? Twitter कहां की कंपनी है ?

Twitter Kahan ki company hai ? Twitter कहां की कंपनी है ? : Twitter USA यानी अमेरिका की कंपनी है । और इस कंपनी का शुरुआत अमेरिका में हुआ था । जहां इस कंपनी को बनाने वाला आदमी का नाम जैक डोरसे [Jack Dorsey] है । इन्होंने ही ट्विटर को बनाया का जब इनके मन में Twitter बनाने का विचार आया तब इन्होंने अपने दोस्तों के साथ काम करने लगा और उनके जो दोस्त हैं उनका नाम Noah Glass , Biz Stone और Evan Williams था ।

जैक डोर्सी ने अपने इन दोस्तों के साथ मिलकर ट्विटर को बनाया और यह ट्विटर आज बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया है । बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं, और अपने विचार को लोगों तक पहुंचाते हैं । और अभी यह टि्वटर इतना ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है कि कुछ भी खबर मिलते ही आग की तरह सनसनी होकर फैल जाता है और सभी लोगों को पता चल जाता है ,क्योंकि अभी हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है । जिसकी वजह से लोगों तक आसानी से कुछ भी बात पहुंच जाती है ।


यह तो हमने जाना कि ट्विटर कहां की कंपनी है । तो चलिए अब थोड़ा जानते हैं कि टि्वटर का इतिहास क्या रहा है । इस बारे में थोड़ा और जान लेते हैं , ताकि हम लोगों को ट्विटर के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके तो चलिए अब थोड़ा जानते हैं ट्विटर का इतिहास क्या है ।

Twitter kya hai ? What is Twitter ? Twitter क्या है ?

Twitter एक सोशल मीडिया साइट है । जहां पर अपने विचार को दूसरे तक पहुंचाया जाता है , जिसमें मैसेज की तरह लिखा जाता है जिसको ट्वीट कहा जाता है । और यह ट्वीट के द्वारा बहुत सारे लोग वायरल भी हो जाते हैं , यानी इससे साफ पता चलता है कि टि्वटर एक सोशल मीडिया साइट है जहां पर लोग अपने विचार को एक दूसरे तक पहुंचाने के लिए मैसेज लिखते हैं जिसको हम लोग ट्वीट कहते हैं । और अपना मैसेज यानी ट्वीट वही लोगों के तक पहुंचेंगे जो लोग आपको फॉलो किए हुए हैं ।

इसी वजह से लोग ट्विटर पर भी एक दूसरे को फॉलो करके रखते हैं जिससे उन लोगों को एक दूसरे का विचार या कोई भी जानकारी मिल सके जो वो लोग जानना चाहते है । और आप लोगों को बता दूं कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पूरे देश भर में लगभग 50 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं । टि्वटर ने एक 3 में लगभग कई मिलियन ट्वीट हो जाते हैं तो आप लोग समझ सकते हैं ट्विटर को लोग कितने ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं ।

ट्विटर किस देश की कंपनी है ? twitter ki desh ki company hai ?

Twitter USA यानी अमेरिका की कंपनी है । और इस कंपनी का शुरुआत अमेरिका में हुआ था । जहां इस कंपनी को बनाने वाला आदमी का नाम जैक डोरसे [Jack Dorsey] है । इन्होंने ही ट्विटर को बनाया का जब इनके मन में Twitter बनाने का विचार आया तब इन्होंने अपने दोस्तों के साथ काम करने लगा और उनके जो दोस्त हैं उनका नाम Noah Glass , Biz Stone और Evan Williams था ।

Twitter ka malik kaun hai ? Twitter का मालिक कौन है ?

ट्विटर का मालिक जैक डोर्सी हैं । इन्होंने है ट्विटर को बनाया है और इन्हीं के वजह से आज कई मिलियन लोग ट्विटर से जुड़ चुके हैं । बड़े-बड़े लोग भी जुड़े हुए है यहां बड़े-बड़े लोग कहने का मतलब है सिलेब्रिटीज लोग जो करोड़ों का बिजनेस करते हैं और बड़े-बड़े कंपनियों के मालिक से लेकर छोटे-छोटे बच्चे तक टि्वटर चलाते हैं ।

आज ट्विटर के वजह से कई लोग एक दूसरे से बात करते हैं ,और उनकी बातों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है । जिसे पता चलता है कौन क्या कर रहा है , किसका विचार क्या-क्या है, सब कुछ पता चल जाता है ,और यह सब का वजह सोशल मीडिया का ताकत है जिसमें ट्विटर भी अपना पहचान बना चुकी है । आज टि्वटर के मालिक जैक डोर्सी अपने अविष्कार के वजह से लोगों का चहेता बन गया है ।

Twitter Ka Itihas ! History of Twitter ! Twitter का इतिहास ।

टि्वटर को 21 मार्च 2006 में लॉन्च किया गया था । और इस Twitter को बनाने वाले व्यक्ति का नाम जैक डोर्सी था । इन्होंने ही ट्विटर को बनाया है जैक डोर्सी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर टि्वटर बनाया । इनका जन्म 19 नवंबर 1976 को अमेरिका में हुआ था। इनका आर्थिक स्थिति बहुत अच्छा है जैक डोर्सी अमेरिका कंप्यूटर प्रोग्राम के फाउंडर भी हैं ।

इनके मन में टि्वटर बनाने का ख्याल तब आया जब यह जानना चाहा कि उसके दोस्त लोग क्या कर रहे हैं ? कहां जा रहे हैं ? क्या होने वाला है ? यानी इन सब चीजों को पहले ही कैसे जाने ? इसलिए इनके मन में ट्विटर बनाने का ख्याल है और तभी से अपने दोस्तों के साथ मिलकर ट्विटर को बनाया ।

जैक डोर्सी ने ट्विटर को बनाया तो सबसे पहले उन्होंने ट्विटर का नाम Twitch रखा था । बाद में यह नाम को बदलकर Twitter रख दिया गया था । आज आज टि्वटर बहुत ज्यादा प्रचलित हो गया है जिसकी वजह से करोड़ों लोग आज ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं ।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज ट्विटर को 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया गया है । और इससे यह पता चलता है कि टि्वटर कितना ज्यादा लोकप्रिय है ।

Twitter ka headquarters kahan hai ? Twitter का हेडक्वार्टर कहां है ?

Twitter का हेडक्वार्टर San Francisco , California United States में है । आज दुनिया भर में ट्विटर को बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है 1 दिन में लगभग 340 मिलियन ट्वीट होते हैं और प्रति माह लगभग 330 मिलियन आदि लोग जुड़ जाते हैं । तो आप लोग इसे समझ सकते हैं ट्विटर को आज लोग कितना पसंद कर रहे हैं जिसके वजह से आज ट्विटर इतना ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है सोच ही सकते है
टि्वटर में कोई अपने विचार को छोटे-छोटे शब्दों में लिख देता है |

और वही छोटे-छोटे शब्द ही पुरे सोशल मीडिया पर शेयर हो जाता है । और लोगों तक बहुत जल्दी पहुंच जाता है कौन क्या सोच रहा है ? किसके बारे में क्या ट्वीट किया है ? लोगों को तुरंत पता चल जाता है क्योंकि यह सोशल मीडिया है, एक दूसरे से जुड़ा हुआ है । इसी की वजह से बहुत जल्दी पता चल जाता है और एक बहुत बड़ी बात यह है कि यह जो सोशल मीडिया है इसमें बड़े लोग से लेकर छोटे लोग भी इसका इस्तेमाल करते हैं इसी की वजह से यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है ।

आज यह टि्वटर बहुत ज्यादा पैसा कमा रही है क्योंकि इसमें दिन-ब-दिन बहुत सारे लोग जुड़ रहे हैं जिसके वजह से टि्वटर बहुत ज्यादा पैसा कमा रही है इन्होंने 2020 में लगभग 3.50 बिलियन डॉलर कमा चुकी है ।


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि ट्विटर कहां की कंपनी है । किस देश का कंपनी है । कंपनी का मालिक कौन है । आप लोग इस तरह का और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट कर सकते हैं । हमारी साइट पर दिन प्रतिदिन नए-नए आर्टिकल आते रहते हैं और आप लोगों को यह जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें । धन्यवाद ।