Home Contact About

T.A or D.A ka full form kya hota hai ? टीए और डीए का फुल फॉर्म क्या होता है ? full from of T.A or D.A


Thursday 17 June 2021 Premchand Hansda
T.A or D.A ka full form kya hota hai ? टीए और डीए का फुल फॉर्म क्या होता है ? full from of T.A or D.A

दोस्तों आज हमलोग इस आर्टिकल में जानेंगे की T.A और D.A का फुल फॉर्म क्या होता है ? बहुत सारे लोगों को T.A और D.A का फुल फॉर्म में अक्सर कन्फूजन होता है | तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आप लोगों को अच्छे से समझ में आ जायेगा क्योकि इस आर्टिकल में फुल फ्रॉम के साथ-साथ T.A और D.A के बारे में बहुत अच्छा से जानकारी दिया गया हुआ जिससे आप लोगों को इसके बारे में और अच्छा ज्ञान मिल जायेगा | तो चलिए जानते है की T.A और D.A का फुल फॉर्म क्या है ?

T.A or D.A ka full form kya hota hai ? टीए और डीए का फुल फॉर्म क्या होता है ?

किसी संस्थान में कार्यरत अधिकारियों और वर्करों के द्वारा संस्थान के संदर्भ में किए गए व्यक्तिगत वित्त खर्च वहन
के लिए भत्ता राशि संबंधित अधिकारी या वर्कर को प्रदान की जाती है टीए और डीए भी इसी संदर्भ में दी जाने वाली भत्ता राशि है। इन भत्तों पर कुछ कर भी लागू होते हैं।

आयकर की धारा के अंतर्गत इस पर ₹16 प्रति माह टैक्स की छूट दी जा सकती है इससे अधिक भत्ता राशि होने पर शेष राशि पर टैक्स लागू की जा सकती है। सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत सरकार ने करीब 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों एवं कर्मचारियों की वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की है।

जिसके अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के वेतनमान में अधिकतम 16 फीसद की वृद्धि और पेंशन भोगियों के पेंशन में 23.63 फीसद की वृद्धि की गई है।

T .A ka full form kya hai ?टी ए का फुल फॉर्म क्या है ? full form of T .A

T .A का फुल फॉर्म Traveling Allowance (ट्रैवलिंग एलाउंस) होता है |

टीए यानी ट्रैवलिंग एलाउंस का हिंदी अर्थ यात्रा भत्ता है

● किसी कंपनी में कार्यरत व्यक्ति कंपनी के कार्यवश हेतु अगर कोई यात्रा करता है यात्रा के दौरान यात्रा से संबंधित खर्चों के बाद के लिए कंपनी यात्रा भत्ता के रूप में राशि प्रदान करती है इस राशि के अंतर्गत यात्रा के दौरान वाहन किराया, होटल का किराया भोजन आदि राशि सम्मिलित होती है ।

यह राशि मानक रूप से सामान्यता मासिक सैलरी में प्रदान की जाती है। जिसे टीए कहते हैं । यह राशि मानक रूप से तय होती है जिसे प्रतिवर्ष मानक मूल्यों के आधार पर परिवर्तित भी की जाती है। यदि कर्मचारी यात्रा भत्ता से अधिक व्यय करता है तो इसके लिए संस्थान जिम्मेदार नहीं होती है।

मानक मूल्यों द्वारा तय राशि के अंतर्गत ही खर्च की गई राशि टीए के लिए मान्य होती है। सामान्यत रूप से यह भत्ता सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के कर्मचारियों को दिया जाता है।
○ सातवें वेतन आयोग के अनुसार यात्रा भत्ता दो प्रकार के निर्धारित की गई है A/A1 जो शहरों एवं अन्य शहरों के अनुसार होता है।

D.A ka full form kya hai ? डी ए का फुल फॉर्म क्या है ? full form of D.A

D.A का फुल फॉर्म Dearness Allowance (दीयरनेस अलाउंस) है।

"डी ए का पूरा नाम Dearness Allowance (दीयरनेस अलाउंस) होता है।"

Dearness Allowance का हिंदी अर्थ महंगाई भत्ता होता है। यह भत्ता कर्मचारियों द्वारा दैनिक जीवन में होने वाले व्यय को प्रदर्शित करता है जो लोगों को रहने के लिए की जाने वाले दैनिक व्यय के वहन के लिए प्रदान की जाती है ताकि वह बढ़ती हुई दैनिक जीवन खर्च का सामना कर सके।

पिछले वित्त वर्ष सरकार ने इसमें दो फीसद की बढ़ोतरी किया था जिसके पश्चात यह 7फीसद से सबसे बढ़कर 9 फीसद पर आ गया। महंगाई भत्ता भिन्न भिन्न शहरों एवं भिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकता है ।

बड़े महानगरों एवं बड़े शहरों में महंगाई भत्ता ग्रामीण इलाकों से अधिक होती है। महंगाई भत्ता सैलरी के साथ टैक्सेबल होता है। महंगाई भत्ता हर साल में दो बार बढ़ता है 1 जनवरी में और दूसरा जुलाई में।

डीए की गणना के लिए सरकार India consumer price index आधारित महंगाई दर का इस्तेमाल करती है। बड़े स्तर पर प्रभाव के लिए हर 2 साल में डी ए को संशोधित किया जाता है।

D.A ka full in hindi . डी ए का फुल फॉर्म हिंदी में |

Dearness Allowance D.A का हिंदी अर्थ महंगाई भत्ता होता है।

D.A ka full in English . डी ए का फुल फॉर्म इंग्लिश में क्या है ?

डी ए का पूरा नाम इंग्लिश में Dearness Allowance (दीयरनेस अलाउंस) होता है।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा की D.A और T.A का फुल फॉर्म क्या है ? और आप लोग पुरे विस्तार से इसके बारे में जान ही गए होंगे और अगर ये आर्टिकल आप लोगों के अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कर दे | ताकि जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता है वह जान सके , और ये वेबसाइट आप लोगों के लिए इसी तरह का बहुत अच्छा अच्छा आर्टिकल लिखता है | तो आप लोग इस वेबसाइट को विजिट करते रहिये | धन्यवाद् |