Home Contact About

Real Time sharing operating system (RTOS) in Hindi ( रीयल टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? )


Sunday 6 February 2022 PREMCHAND HANSDA
Real Time sharing operating system (RTOS) in Hindi ( रीयल टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? )

हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका, क्या आपको नही पता कि Real time sharing operating System क्या है? बैच प्रोसेसिंग क्या है? सिंगल एवं मल्टी यूजर सिस्टम क्या है? अगर आप time sharing operating System के बारे में नहीं जानते तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है l इस आर्टिकल में आपको time sharing operating System के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और साथ ही साथ ये भी जानेंगे की Time sharing operating system in hindi, Real time sharing operating system in hindi, रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम, रियल शेयरिंग को समझाइए, बैच प्रोसेसिंग क्या है, सिंगल एवं मल्टी यूजर सिस्टम क्या है |

What is operating system in Hindi? (ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? )

 ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है - Operating system एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो किसी कंप्यूटर तथा यूज़र के बीच Iinterface की तरह कार्य करता है। इस Operating System को system software के नाम से भी जानते है इसको Short में OS कहते है l Operating System निर्देशों का समूह होता है जो कि Storage Device में Store रहता है तथा यह programs का Collections होता है जो कि Computer के resources तथा operations को manage करता है l 


Operating System सभी प्रकार के हार्डवेयर, इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, मेमोरी व फाइल/फोल्डर को Manage करता है इसीलिए इसे driver के नाम से भी जानते है l  


Operating System कंप्यूटर में Load होने वाला पहला प्रोग्राम होता है |   


Types of Operating System – ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार

 Operating System यह दो प्रकार के होते है l 


करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस – Character User Interface 


ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस – Graphical User Interface  


चलिए अब इन दो बिंदुओं को बात करते है -


करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस – Character User Interface

 करैक्टर यूजर इंटरफ़ेस ( Character User Interface ) - ऐसा Operating System जिसमे keyboard Command के द्वारा यूजर को कार्य करना पड़े Character User Interface ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाता है l MS Dos और UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम Character User Interface पर आधारित operating System है l इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में माउस का उपयोग नही किया जा सकता है l  


ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस – Graphical User Interface

 ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस ( Graphical User Interface ) - ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जो किसी यूजर को ग्राफिकल इंटरफ़ेस प्रदान करता है जिसमे Command कि Requirement नही होता Graphical User Interface ऑपरेटिंग सिस्टम कहलाता है l इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में माउस का उपयोग किया जा सकता है l  


Icons, Desktop Area, Taskbar, Notification area आदि Graphical User Interface ऑपरेटिंग सिस्टम के features है l MS
Windows, Linux, Chrome Os, Android आदि Graphical User Interface पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है l 


यूजर और टास्क के आधार पर Operating System के प्रकार – Types of Operating System Based on Task & User

 यूजर और टास्क के आधार पर Operating System मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है l  


1. Multi User Multi Task Operating System ( मल्टी यूजर, मल्टी टास्क ऑपरेटिंग सिस्टम ) 


ऐसा Operating System जिस पर एक बार में एक से अधिक यूजर दो या दो से अधिक कार्य कर सकते है Multi User Multi Task Operating System कहलाता है l  


2. Single User Multi Task Operating System ( सिंगल यूजर, मल्टी टास्क ऑपरेटिंग सिस्टम )


ऐसा Operating System जिस पर एक बार में एक ही यूजर दो या दो से अधिक कार्य कर सकते है Single User Multi Task Operating System कहलाता है l  


3. Single User, Single Task Operating System ( सिंगल यूजर, सिंगल टास्क ऑपरेटिंग सिस्टम )  


ऐसा Operating System जिस पर एक बार में एक ही यूजर सिर्फ एक ही कार्य कर सकता है Single User Single Task Operating System कहलाता है l  


4. Real Time Operating System ( रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम ) 


Real Time Operating System उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए Input पर तुरंत Process करता है l इसे RTOS भी कहते है, Windows Operating System इसका सबसे Best Example है l 


Real Time Operating System का Use रियल टाइम Application के लिए किया जाता है अर्थात ऐसे Application के लिए जहां डाटा की processing एक निश्चित और बहुत छोटे समय में पूरी हो जानी चाहिए। 


What is Time sharing operating system in Hindi? (टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?)

 Time Sharing Operating System वो System है जो एक से ज्यादा Place पर मौजूद User के बीच में किसी एक Computer को चलाने के लिए Manage करता है l जिससे प्रत्येक User उस कंप्यूटर का उपयोग कर सकते है l ये एक से अधिक User के बीच में समय को Share करता है, इसी कारण इसे Real Time Operating System कहते है l 


इस प्रकार का Operating System एक से ज्यादा user के लिये होता है l इसमें प्रत्येक User के लिये Time निधरित होता है l Operating System इस प्रकार से Manage करता है कि System बहुत ही कम Time में एक User से दुसरे User तक स्विच होता रहता है l  


Characteristics of Operating System in Hindi (ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताये )

 इसकी निम्नलिखित विशेषताये है -  


Memory management ( मैमोरी मैनेजमेंट ) 


Operating System मैमोरी को Manage करता है, यह primary memory की पूरी जानकारी रखता है और देखता है कि Memory के कौन से भाग का use किस Program ने किया है l जब भी कोई Program request करता है तो उसे Memory allocate करता है l 


Processor management ( प्रोसेसर मैनेजमेंट ) 


यह Program को processor (CPU) allocate करता है और जब किसी Program को CPU की जरुरत खत्म हो जाती है तो Operating System इसे de allocate भी करता है l 


Device management ( डिवाइस मैनेजमेंट )


Operating System सभी devices की जानकारी रखता है इसे I/O controller भी कहते है l तथा Operating System यह भी निर्णय लेता है कि किस program को कौन सी Device दी जाएँ, कब दी जाएँ तथा कितने Time के लिए दी जाएँ l 


File management (फाइल मैनेजमेंट) 


 यह resources को allocate तथा de allocate करता है तथा यह निर्णय लेता है कि किस Program को allocate की जाये l 


Security Management (सुरक्षा मैनेजमेंट)


यह किसी भी प्रोग्राम या डेटा को unauthorized Access से बचाता है l इसमें password तथा अन्य Techniques का Use किया जाता है l 


Advantage of operating system in Hindi ( ऑपरेटिंग सिस्टम के लाभ )

 इसके निम्नलिखित लाभ है -  


· इसे आसानी से use किया जा सकता है क्योंकि इसका Graphical और Command दोनों प्रकार का Interface होता है l और नए users इसके द्वारा Computer को आसानी से चला सकते है l 


· इसके द्वारा हम एक data को बहुत सारें users के साथ share कर सकते है l 


· इसके द्वारा हम resources को share कर सकते है l 


· इन्हें आसानी से update कर सकते है l 


· यह secure होता है जैसे- windows में windows defender होता है जो कि किसी भी प्रकार की हानिकारक files को detect कर लेता है और उन्हें remove कर देता है l 


· इसके द्वारा हम कोई भी game या Software install सकते है और उन्हें चला सकते है l 


· कुछ Operating System (जैसे: LINUX) open source होते है इन्हें हम free में अपने computer पर run कर सकते है l 


Disadvantage of operating system ( ऑपरेटिंग सिस्टम के नुकसान )

 · कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम free होते है परन्तु कुछ Costly होते है जैसे:- windows की कीमत लगभग 10000₹ से 50000₹ तक होती है l 


· विंडोज की तुलना में Linux को चलाना थोडा Complicated होता है l 


· ये कभी कभी किसी hardware को Support नहीं करती है l 


· Mac OS में viruses’ का खतरा ज्यादा रहता है l 


Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि – आपको हमारा यह Article आपको बहुत पसंद आया है कि रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?, रियल शेयरिंग को समझाइए, बैच प्रोसेसिंग क्या है?, सिंगल एवं मल्टी यूजर सिस्टम क्या है? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। और यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने कि पूरी कोशिश करेंगे l धन्यवाद !