Home Contact About

पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक नंबर - purvanchal bank me balance kaise check kare ?


Monday 5 April 2021 PREMCHAND HANSDA
पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक नंबर  - purvanchal bank me balance kaise check kare ?

क्या आपको पता है पूर्वांचल बैंक कहां का है ? इसका बैलेंस कैसे चेक करते हैं? पूर्वांचल बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है? ऑनलाइन कैसे बैलेंस चेक करें? यह सारा चीज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे फिर यह पूर्वांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं? इसका टोल फ्री नंबर क्या है? इन सारी चीजों पर मैं पूरा विस्तार पूर्वक आप लोगों के समक्ष यह साझा करूंगा।

पूर्वांचल बैंक कहां का है?

पूर्वांचल बैंक उत्तर प्रदेश का है। यह उत्तर प्रदेश का एक बहुत ही प्रसिद्ध बैंक है । जहां बहुत सारे लोग अपना अकाउंट खोलते हैं और पूर्वांचल बैंक उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत अच्छा सर्विस देती है , ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से पूर्वांचल बैंक लोगों को सर्विस देता है, और जितने भी कार्य पूर्वांचल बैंक में होते हैं सभी कार्यों को बहुत ही निष्ठा और कर्तव्य के साथ वहां के स्टाफ मेंबर करते हैं।

तो चलते हैं पूर्वांचल बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं? क्या यह ऑनलाइन बैलेंस चेक करना संभव है? तो मैं बता देना चाहता हूं की जी हां यह संभव है।

पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है ?

पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है ?

पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक नंबर यह है 092665 92669 , आप इसके इस्तेमाल से अपना पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पूर्वांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

पूर्वांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल है आप घर बैठे अपने पूर्वांचल ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं आपको इसमें समय भी नहीं लगेगा आप 2 मिनट में अपने बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं।

पूर्वांचल बैंक में बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से पूर्वांचल बैंक में मैसेज करना है , आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 092665 92669 मैं एक मिस कॉल करना है, और आपके मिस कॉल करने के कुछ समय पश्चात ही को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा किसके माध्यम से आपको समझ में आ जाएगा की आपका अकाउंट में बैलेंस कितना है।

पूर्वांचल बैंक में पैसा चेक करने का तरीका यह है -

1 . आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से पूर्वांचल बैंक में मैसेज करना है

2 . आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 092665 92669 मैं एक मिस कॉल करना है।

3 . आपके मिस कॉल करने के कुछ समय पश्चात ही को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा , की आपके खाते में कितना पैसा है।

पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक SMS प्रक्रिया

1. आप लोगों को मैसेज में BAL account number मैसेज करना है।

2. उसके बाद रजिस्टर नंबर में SMS आएगा जिसमें बैंक बैलेंस का डिटेल मिल जाएगा।

परंतु इसके लिए आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना पड़ेगा तभी आप अपने रजिस्टर मोबाइल से बैलेंस चेक कर सकता है।


रजिस्टर मोबाइल नंबर का फायदा

आप अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस जान सकते हैं| आप अपना ऑनलाइन ID खोल सकते है | ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते है , परंतु उसके लिए आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं अन्यथा आप ऑनलाइन बैलेंस नहीं जान पाएंगे।

पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें ?

ऑनलाइन की दुनिया में हर कोई हर काम चाहता है कि हर चीज घर बैठे हो जाए होम ब्रांच जाने की जरूरत ही ना हो और घर बैठे ही सब हो जाए आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि हां यह बिल्कुल संभव है आप लोग घर बैठे-बैठे पूर्वांचल बैंक का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं वह भी घर बैठे तो चलिए इस बारे में चर्चा करते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन के माध्यम से अपने पूर्वांचल बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ? इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा जिससे यह काम आपका आसानी से हो जाएगा तो चलिए काम की बात पर चर्चा करता है-

पूर्वांचल बैंक बैलेंस ऑनलाइन प्रक्रिया

पूर्वांचल बैंक का सर्विस आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्न चीजों का ध्यान देना पड़ेगा जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन काम कर पाएंगे आप घर बैठे बैलेंस चेक कर पाएंगे! आप घर बैठे-बैठे अपने पूर्वांचल बैंक बैलेंस किसी दूसरे व्यक्ति को भेज पाएंगे अब सारा कुछ ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं तो चले इसका Process को जानते हैं।

1. आप ऑनलाइन सर्विस के लिए सबसे पहले पूर्वांचल बैंक से अपने ऑनलाइन के लिए Access करा ले।

2. आप अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड अपने ऑनलाइन रजिस्टर कर ले।

3. इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करके अपना लॉगइन आईडी बना ले उसके बाद आप ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।


आप लोग इंटरनेट आईडी एक बार बना लेंगे तो आपका सारा काम पल भर में हो जाएगा घर बैठे सारा कुछ ऑनलाइन कर सकते हैं।

पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक नंबर यूपी

पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक नंबर है - 092665 92669 , आप लोग पूर्वांचल बैंक बैलेंस यूपी का बहुत आसानी से चेक कर पाएंगे बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना है और आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर मे SMS के माध्यम से बैंक बैलेंस पता चल जाएगा।


आप अगर इंटरनेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आपको पूर्वांचल बैंक में जाकर अपने पासबुक को अपडेट करवाना पड़ेगा उसके बाद आपको अपने पूर्वांचल बैंक बैलेंस का पता चल जाएगा या दूसरा माध्यम SMS तो है ही।

क्या पूर्वांचल बैंक बैलेंस चेक करने में पैसा कटता है?

आप लोग लोगों के मन में निसंदेह यह प्रश्न उठता ही होगा कि मैसेज करने से क्या पैसा कट जाएगा तो मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं यह एक टोल फ्री नंबर है जहां आप लोग अपने बैलेंस मैसेज करके चेक कर सकते हैं आप लोगों का पैसा नहीं कटेगा बस मोबाइल नंबर अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए तभी आप लोग ऑनलाइन बैलेंस देख सकते हैं।

पूर्वांचल बैंक कस्टमर केयर नंबर

पूर्वांचल बैंक कस्टमर केयर नंबर ये है -
1. Dial toll-free 24*7 number: 1800-3000-0620

2. For Any query and complaint: 0551-2230210

3. NEFT/ RTGS queries: neft.pgb@gmail.com, +91-551-2230164

4. ATM Transactions issues: atm.pgbgkp@gmail.com, +91-551-223016

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा की पूर्वांचल बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? ऑनलाइन कैसे इसका फायदा उठाएं? कैसे इंटरनेट बैंकिंग करें? पूर्वांचल बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है? किस नंबर में मैसेज करना है? इन सारी चीजों को आप अच्छे से समझ गए होंगे अगर इस आर्टिकल को लिखते समय मुझसे कुछ त्रुटि हुई है तो मैं तहे दिल से क्षमा चाहता हूं और आप लोगों को या आर्टिकल अच्छा लगा तो आप लोग इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करें। धन्यवाद।