Home Contact About

PSC का फुल फॉर्म क्या है - PSC Full From in Hindi


Wednesday 6 October 2021 Premchand Hansda
PSC का फुल फॉर्म क्या है - PSC Full From in Hindi

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में PSC क्या है ? PSC से जुड़े हर प्रश्नों पर आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे और जानेंगे कि PSC का फुल फॉर्म क्या है ? PSC क्या होता है ? PSC फुल फॉर्म हिन्दी | PSC Full From in Hindi | क्योंकि अक्सर हमें पढ़ते वक्त या फिर कोई अचानक से पीएसी के बारे में जिक्र कर देता है जिसे हम थोड़ा कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं कि आखिर ये PSC क्या है ? इसका का फुल फॉर्म क्या है तो चलिए आज हम आपके सारे कंफ्यूजन को दूर कर देते हैं और बताते हैं कि पीएसी का फुल फॉर्म क्या है ?

PSC का फुल फॉर्म क्या है - PSC Full From in Hindi

PSC का फुल फॉर्म क्या है - PSC Full From in Hindi : PSC का फुल फॉर्म Public Service Commission है । इसको हिंदी में लोक सेवा आयोग कहते हैं। पीएससी को भारत सरकार अपने नियंत्रण में परीक्षा आयोजित करती है जिसमें पीएससी मेंपास होने वाले लोगों को भारत सरकार के विभागों के विभिन्न श्रेणियों मैं उनके परीक्षा अंक के आधार पर पोस्टिंग दिया जाएगा ।


यह परीक्षा बहुत कठिन होता है क्योंकि जो भी पीएससी का तैयारी करता है उनको हर एक विषय पर अच्छी जानकारी रखना पड़ता है इसलिए यह परीक्षा वाकई में बहुत ज्यादा कठिन है हर वर्ष लाखों लोग परीक्षा देते हैं परंतु सिर्फलगभग एक हजार के करीब लोगों का चयन होता है ।


इस परीक्षा पर चयन होते हैं सरकार कीतरफ से आपको सभी प्रकार के सुविधा देखने को मिलेगा क्योंकि भारत के सबसे बड़े पद के लिए परीक्षा ली जाती है इसलिए इसमें पास होने वाले व्यक्ति को सरकार सब सुविधा देती है । 


PSC क्या है ?

"Public Service Commission " (लोक सेवा आयोग पीएससी का फुल फॉर्म है) । इस परीक्षा को केंद्रीय स्तर पर अपने राज्य में प्रतिवर्ष चयन होता है जिसको लोक सेवा आयोग कहते हैं । संविधान के भाग XIV में अनुच्छेद 315 से 323 तक प्रदान किया गया है । जिसके तहत लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित करने का प्रावधान है ‌। 


केंद्रीय स्तर पर यह सबसे बड़ी परीक्षा होती है क्योंकि इसमें पास होने वाले व्यक्ति को राज्य में बड़े-बड़े पदों पर कार्यरत करने पड़ते हैं पूरे राज्य को संभालना पड़ता है इसीलिए इस पद के लिए विशिष्ट प्रकार की परीक्षा आयोजित होती है । इसलिए इस परीक्षा में पास होने पर सरकार की तरफ से सभी प्रकार की सुविधा मिलती है ।


इस परीक्षा को पास करते ही आपको राज्य के बड़े-बड़े पदों पर नियुक्ति मिलेगी ।  


PSC ka full form in hindi

  PSC ka full form in hindi - "Public service commission" का हिंदी "लोक सेवा आयोग होता" है । जो केंद्रीय स्तर पर अपने राज्यों के लिए अच्छे-अच्छे पोस्ट के लिए परीक्षा आयोजित होती है आने वाले लोग देश को चलाते हैं जिसे बड़े बड़े ऑफिसर ।  


जैसे - 


● District development officer 


● Village development officer 


● Chief development officer 


● DSP 


● SDO 


● CDPO 


● Commercial tax officer 


 यह पद के लिए आपका नियुक्ति होगा जो बहुत बड़े पद हैं । इस पद पर आते ही आप लोगों को सरकार की तरफ से सारी सुविधा मिलेगी जैसे- गाड़ी, बंगला, नॉकर ये सब कुछ सरकार के तरफ से होगा और आप की सुरक्षा के लिए सेना भी होगी । 


राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा

 राज्य लोक सेवा आयोग राज्य में प्रतिवर्ष परीक्षा का आयोजित करती है और राज्य में ऊंचे पदों पर नियुक्ति करती है इसलिए यह कठिन परीक्षा आयोजित करती है क्योंकि इसमें पास होने वाले लोग राज्य को संभालेंगे अपने देश को आगे बढ़ाएंगे इनके अंदर वह जज्बा और हुनर चाहिए जो देश को आगे बढ़ाएं और एक नई दिशा में विकसित कर सकें बस यही वजह है कि यह परीक्षा बहुत कठिन होती है यह वही लोग पास कर पाते हैं जिनके अंदर सचमुच अपने राज को संभालने की हुनर होती है ।


राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा तीन स्तर पर निर्धारित होती है ।  



  1. Prelims 

  2. Mains 

  3. Interview 


 यह तीन चरण पर परीक्षा होती है प्रीलिम्स मे जो पास करता है उनको मेंस परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता है और जो मेंस पास कर लेता है उनको अंतिम चरण इंटरव्यू देने का मौका मिलता है और जो लोग इंटरव्यू पास कर लेते हैं उनको उनके अंगों के अनुसार केंद्र स्तर पर अलग-अलग सरकारी पोस्ट देते हैं। इसलिए यह भारत के सबसे बड़े परीक्षा है और सभी लोगों इस परीक्षा में बैठने का चाहत होती है परंतु कुछ गिने-चुने लोग ही सफल हो पाते हैं । 


PSC के लिए योग्यता

     PSC के परीक्षा के लिए आपके पास ग्रैजुएट डिग्री होनी चाहिए और आपकी उम्र 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस परीक्षा देने के योग्य होंगे । तभी आप पीएससी एग्जाम के लिए योग्य हैं । आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हुए हो चाहे साइंस या फिर आर्ट्स से आप पीएससी एग्जाम दे सकते हैं बस आपके पास ग्रेजुएशन का डिग्री होना चाहिए ।


PSC एग्जाम कैसे तैयारी करें

 पीएससी एग्जाम वाकई में बहुत ज्यादा कठिन है। क्योंकि पीएसए एग्जाम कि सिलेबस बहुत बड़ी है इतनी बड़ी है कि आपको क्लास 6th लेकर ग्रेजुएशन तक की नॉलेज रखनी पड़ेगी । तो आप लोग समझ ही सकते हैं कि यह कितना कठिन परीक्षा है । फिर भी मैं आप लोगों को पीएससी एग्जाम तैयारी करने का कुछ टिप्स देता हूं जो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है ।  


क्लास 6th से लेकर 12th तक की NCERT किताब अच्छे से पढ़ ले । 


प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़े । 


प्रीलिम्स के लिए अच्छे से तैयारी करें । 


सिलेबस के आधार पर है तैयारी करें । 


लिखने में ज्यादा ध्यान दें । 


करंट अफेयर्स बहुत ज्यादा जरूरी है । 


अपनी पर्सनालिटी लोक सेवा आयोग अधिकारी जैसा ही बना ले । 


जो भी चीज को आप पढ़ रहे हैं उसको पूरा अंदर तक पढ़े । 


इतिहास पर ज्यादा ध्यान देने की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है । 


यह जो टिप्स है बहुत ज्यादा जरूरी है और महत्वपूर्ण भी क्योंकि आप यह चीजों को फॉलो कर लेंगे तो आप एग्जाम के लिए तैयार हो जाएंगे । जैसा कि मैंने आपको बताया कि यह बहुत बड़ी सिलेबस है इसलिए आपको अपना पूरा सिलेबस रट्टा मार लेना है यानी जब भी आपको लगे कोई टॉपिक आपके सिलेबस के आधार पर है तो आप उसका पूरा जानकारी हासिल कर ले । क्योंकि पीएससी में प्रश्न कहीं से भी आ सकते हैं । 


भारत के लोक सेवा आयोग

 "यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन" 


आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन 


अरुणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन 


असम पब्लिक सर्विस कमिशन 


बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन 


छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन 


गोवा पब्लिक सर्विस कमिशन 


गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन 


हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन 


हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन 


झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन 


कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन 


केरला पब्लिक सर्विस कमिशन 


मेघालय पब्लिक सर्विस कमिशन 


मणिपुर पब्लिक सर्विस कमिशन 


मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन 


महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन 


मिजोरम पब्लिक सर्विस कमिशन 


नागालैंड पब्लिक सर्विस कमिशन 


उड़ीसा पब्लिक सर्विस कमीशन 


पब्लिक सर्विस कमीशन 


पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन 


राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन 


सिक्किम पब्लिक सर्विस कमिशन 


तेलंगाना स्टेट पुलिस सर्विस कमिशन 


तमिल नाडु पब्लिक सर्विस कमिशन 


त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमिशन 


उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन 


उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन 


          ये सभी अलग अलग राज्य के लोक सेवा आयोग है जहां प्रतिवर्ष अपने राज्य के लिए सरकारी आधिकारी का चयन होता है |


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि PSC का फुल फॉर्म क्या है | PSC कितने तरह के हैं ! ये सब आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आप लोगों को यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें ताकि जिन लोगों को इसके बारे में पता नहीं है वह जान सके । धन्यवाद !

PSC Full Form in Hindi

PSC Full Form in Hindi - "Public Service Commission(लोक सेवा आयोग)" PSC का हिन्दी "लोक सेवा आयोग" होता है |

PSC Full Form in medical

- Primary Sclerosing Cholangitis .

PSC Full Form in Civil engineering

PSC Full Form in Civil engineering- "Portland Slag Cement " .

PSC ka Full Form kya Hai

PSC Full Form - "Public Service Commission " है |

PSC ka salary kitna hai

PSC ka salary लगभग 70 हजार से लेकर 1.6 तक होता है |