Home Contact About

OPPO कहाँ की कंपनी है ? ओप्पो किस देश की कंपनी है ?


Saturday 27 March 2021 PREMCHAND HANSDA
OPPO कहाँ की कंपनी है ?  ओप्पो किस देश की कंपनी है ?

ओप्पो मोबाइल की लोकप्रियता देखकर मन में सबसे पहले यही बात आती है कि दिन यह ओप्पो कहां की कंपनी है ? और इस कंपनी का मालिक कौन है? आजकल बाजार में इतने सारे स्मार्टफोन आ गए हैं कि पता ही नहीं चलता है की कौन सा स्मार्टफोन कहां का है किस कंपनी ने लॉन्च किया है? इसका मालिक कौन है?इस का स्थापना कब हुआ? आज हम लोग ओप्पो कंपनी के बारे में विस्तार से जानेंगे की यह कंपनी कहां की है।

Oppo कहां की कंपनी है और इसका मालिक कौन है??

Oppo मोबाइल की लोकप्रियता देखकर मन में सबसे पहले यही बात आती है कि दिन यह ओप्पो कहां की कंपनी है ? और इस कंपनी का मालिक कौन है? आजकल बाजार में इतने सारे स्मार्टफोन आ गए हैं कि पता ही नहीं चलता है की कौन सा स्मार्टफोन कहां का है किस कंपनी ने लॉन्च किया है? इसका मालिक कौन है?इस का स्थापना कब हुआ? आज हम लोग ओप्पो कंपनी के बारे में विस्तार से जानेंगे की यह कंपनी कहां की है।


वाकई में आजकल बाजार में इतने अच्छे अच्छे स्मार्टफोन दिन प्रतिदिन लांच हो रहे हैं सब स्मार्टफोन की अलग-अलग फीचर्स है परंतु हमें सभी स्मार्टफोन की फीचर्स जानने के लिए सबको यूज करना पड़ेगा परंतु यह संभव नहीं है क्योंकि सब स्मार्टफोन खरीदना संभव नहीं है परंतु हम इस स्मार्टफोन के बारे में चर्चा कर सकते हैं यह ओप्पो स्मार्टफोन कैसा है? तो यह चलते हैं इस ओप्पो स्मार्टफोन कंपनी की पूरी जानकारी लेते हैं।

ओप्पो कंपनी का इतिहास Oppo company ka itihas

Oppo कंपनी का शुरुआत चाइना से हुआ था इस कंपनी BBK ELECTRONICS कंपनी की सहायक कंपनी है इस कंपनी का नाम सबसे पहले 2001 में चाइना में रजिस्टर कराया गया था और उसके बाद धीरे धीरे इस कंपनी का शुरुआत होने लगा और 2004 में ओप्पो कंपनी का पूर्णता शुरुआत हो गया उस समय ओप्पो कंपनी की स्थापना टोनी चैन द्वारा की गई और यह कंपनी के ग्लोबल सीईओ भी है।

जब ओप्पो कंपनी का शुरुआत होने लगा तब यह कंपनी ज्यादा विकसित नहीं था जिसकी वजह से शुरुआत दौर में इस कंपनी ने डाटा स्टोर करने वाले ब्लू रे डिस्क बनाती थी। और यह कंपनी जब धीरे-धीरे फेमस होने लगा तब ओप्पो कंपनी ने 2008 में अपना पहला फोन लांच किया जो एक कीपैड फोन था कंपनी अपनी शुरुआत कीपैड फोन से ही किया और यह धीरे-धीरे बहुत सारे देशों को अपना फोन बेचने लगा और सर्विस भी अच्छा देने लगा था।

और जब यह ओप्पो कंपनी अपने विकास की ओर बढ़ने लगा तब इस कंपनी ने जून 2016 में अपनी कंपनी को बहुत ऊंचाई तक पहुंचा दिया था और बड़ी-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ चुका था इस कंपनी ने अपने बहुत सारे फोन चाइना में बेचे थे और धीरे-धीरे जब यह कंपनी का सेल ज्यादा होने लगा तब यह कंपनी दुनिया के पांचवे नंबर में आ चुका था जो यह सिद्ध करता है कि यह ओप्पो कंपनी वाकई में बहुत आगे निकल गया था, क्योंकि यह कंपनी 2019 तक अपने को पांचवें स्थान तक ला दिया था।

ओप्पो किस देश की कंपनी है? Oppo kis desh ka company hai?

Oppo चीन देश की कंपनी है। और यह Oppo कंपनी एक चाइनीस कंपनी है जो एक चाइनीस कंजूमर इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल[ Chinese consumer electronics and Mobile Company] है जिसका मुख्यालय गुआंगडोंग States के डोंगुऑन जो चाइना में स्थित है। यह ओप्पो कंपनी अपने स्मार्टफोन बनाने के अलावा ऑडियो डिवाइस, पावर बैंक, स्मार्ट वॉच, और बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि बनाते हैं और यह कंपनी BBK ELECTRONICS कंपनी की सहायक कंपनियां है।

क्या चाइना कंपनी अच्छा है? Kya Oppo company acha hai?

आपके मन में चाइना कंपनी का विचार आते हैं एक ही चीज मन में घूमता है की चाइनीस कंपनी बस काम चलाओ है पर ऐसा नहीं है आप को डरने की आवश्यकता नहीं है इस समय चाइना कंपनी बहुत ज्यादा विकसित कर रहा है और इतना ज्यादा फेमस हो गया है कि अच्छा अच्छा ब्रांड को पीछे छोड़ रहा है।

चाइना कंपनी ने बहुत अच्छा अच्छा स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और बड़े-बड़े कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं सैमसंग नोकिया इन सब नामी ब्रांड को भी टक्कर दे रहे हैं।

और सबसे अच्छी बात तो यह है यह जो चाइना कंपनी के Oppo फोन है यह वाकई में बहुत ही लाजवाब है क्योंकि यह जो चाइनीस कंपनी है वह अपने स्मार्टफोन को सारे फीचर्स दे रहे हैं जो बड़े-बड़े कंपनियों देते हैं यह सारी फीचर्स चाइनीस कंपनी देता है वह भी सस्ते दामों में तो जाहिर सी बात है कि चाइनीस कंपनी आगे तो निकलेगी ही क्योंकि सबका बजट एक जैसा नहीं होता है और सबको एक अच्छा स्मार्टफोन की तलाश होती है जिसकी वजह से वह महंगे स्मार्टफोन को नहीं लेती है.

वह चाइनीस कंपनी के ब्रांड को लेना पसंद करते हैं क्योंकि इसका दाम भी कम है एवं सभी फीचर्स मिलता है इसलिए आजकल चाइनीस कंपनी बहुत ज्यादा तरक्की कर रहा है और यह ब्रांड बहुत ज्यादा सेल हो रहा है। मेरा ओपिनियन तो यह है कि यह जो Oppo मोबाइल है सच में बहुत अच्छा स्मार्टफोन है क्योंकि Oppo मोबाइल का कैमरा और सॉफ्टवेयर बहुत अच्छा होता है और बैटरी भी बहुत अच्छा चलता है तो लोगों का ध्यान इसमें जाहिर सी बात है कि आएगा ही।


OPPO स्मार्टफोन की फीचर्स Oppo smartphone ke features

1. कम दाम में सब फीचर्स मिलता है।

2. OPPO स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा होता है।

3. OPPO स्मार्टफोन का बैटरी वाकई में बहुत अच्छा रहता है।

4. सॉफ्टवेयर बहुत अच्छा रहता है।

5. बड़ी स्क्रीन मिलता है।

6. OPPO स्मार्टफोन का लुक भी काफी जबरदस्त है।

7. और यह कंपनी आपको सर्विस भी अच्छा देती है।

8. ओप्पो स्मार्टफोन देखने में बहुत सुंदर दिखता है और यह फोन बहुत पतला रहता है।

9. लाइटवेट रहता है।

ओप्पो कंपनी की स्थापना OPPO company ki sthapna

ओप्पो कंपनी का स्थापना 2001 में रजिस्टर कराया गया था परंतु इसका शुरुआत 2004 में हुआ था।

ओप्पो कंपनी का मालिक कौन है? Oppo company ka malik koun hai?

Oppo कंपनी को 2004 में टोनी चैन के द्वारा बनाया गया है जो ओप्पो के ग्लोबल CEO है। जो टोनी चैन के देखरेख में ही Oppo कंपनी अपनी स्मार्टफोन बनाती है। भारत में ओप्पो के CEO Charles Wong है। ओप्पो कंपनी का भारत में ग्रेटर नोएडा में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया गया है जो लगभग 110 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें लगभग हर महीने 30 40 लाख स्मार्टफोन बनाते हैं और इतने ज्यादा स्मार्टफोन बनाने की वजह से यहां पर लगभग 10 15 हजार लोग काम करते हैं।

भारत चाइना कंपनी से मोबाइल के पार्ट्स मंगवाते हैं और इसको बनाकर भेजते हैं जिसके वजह से ए स्मार्टफोन हम लोग तक पहुंचता है।

चाइनीस कंपनी का स्मार्टफोन की सूची - Chinese ka company mobile list:-

1. OPPO
2. REALME
3. LENOVO
4. VIVO
5. XIAOMI
6. ONE PLUS 1+
7. COOLPAD
8. MEIZU


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पढ़कर अच्छे से समझ में आ गया होगा Oppo कहां की कंपनी है Oppo के संस्थापक कौन है इसके क्या क्या फीचर है और यह कंपनी बाकी अलग से कितना आगे है और Oppo का अभी डिमांड कितना है यह सारे चीजों को आप अच्छे से समझ गए होंगे इस तरह का और आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे साइड पर विजिट कर सकते हैं जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद।।