Home Contact About

Nokia kahan ki company hai ? नोकिया कहां की कंपनी है


Friday 28 May 2021 PREMCHAND HANSDA
Nokia kahan ki company hai ?  नोकिया कहां की कंपनी है

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे कि Nokia कहां की कंपनी है ? nokia kis desh ki company hai ? nokia company kahan ka hai ? नोकिया मोबाइल किस देश की कंपनी है ? क्योंकि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब कोई स्मार्टफोन नहीं आया था तब नोकिया ही पूरा इंडस्ट्रीज में हड़कम मचाया था । जिसे कंपनी ने उस समय एंड्रॉयड फीचर्स लाया था और नोकिया कंपनी इंडिया के सबसे अच्छी सेलिंग कंपनी बन गई थी । इस कंपनी पर भरोसा लोगों में बहुत ज्यादा था इसके वजह से इस कंपनी ने अपनी उड़ान बहुत ऊंचाई तक उड़ा था तो चलिए हम इसी कंपनी के बारे में चर्चा करते हैं और इस कंपनी से जुड़ी सारी चीजों को हम इस आर्टिकल में पड़ेंगे उम्मीद करता हूं आप लोग कोई आर्टिकल पसंद आएगा ।

Nokia का नाम आते हैं बहुत किसी के मन में एक प्रश्न तो बनता ही है कि आखिर यह Nokia company कंपनी कहां की है ? क्योंकि अभी मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आ गए हैं जिसकी वजह से लोग अक्सर कन्फ्यूजन में रहते हैं की कौन सा कंपनी कहां का है ? किस देश का है ? कब बना है ? तरह तरह के प्रश्न आते हैं ! और बिल्कुल आना भी चाहिए क्योंकि हम जो स्मार्टफोन यूज करते हैं उसके बारे में हमें पता होना चाहिए की यह कहां का है ?कब बना था ! इससे हमें पता तो रहेगा कि यह कंपनी कहां का है ! तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Nokia company कहां का है ? किस देश का कंपनी है ?

Nokia kahan ki company hai ? ( नोकिया कहां की कंपनी है ?)

NOKIA फ़िनलैंड की कंपनी है। इसकी स्थापना 1865 में फ़िनलैंड के शहर TAMPERE में हुआ था। NOKIA कंपनी इसके फ़ोन्स के लिए काफी फेमस है। शुरू-शरू में मार्केट में सिर्फ नोकिआ का ही नाम चलता था। अभी इसका मुखयालय फ़िनलैंड के राजधानी हेलसिंकी के पड़ोसी शहर कैलानिएमी एस्प्रो में स्थित है। NOKIA कंपनी की स्थापना फ्रेडरिक इडेस्टैम ने 1871 में अपने दोस्त के साथ मिलकर किया था। हमारे घर में सभी का पहला फ़ोन नोकिआ हो होगा, क्योंकि उस समय नोकिआ मोबाइल फ़ोन्स के दुनिया का बेताज बादशाह था।

nokia kis desh ka company hai नोकिया किस देश की कंपनी है

nokia फ़िनलैंड देश की कंपनी है। Nokia की स्थापना पहले फ़िनलैंड के शहर टोम्प्येर में हुई थी, लेकिन बाद में Nokia नामक शहर में इसका कारखाना लगाया गया जिसे बाद में विस्तार किया गया। अभी इसका ममुख्यालय फ़िनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पास के एक शहर एस्पो में स्थित है। नोकिया के प्रोडक्ट्स तो अभी पूरी दनिया में बिकता है। यह एक मल्टीनेशनल कंपनी बन चुकी है। नोकिया के स्मार्टफोन्स अभी काफी बिकते हैं। एक समय था जब बाजार में सिर्फ नोकिया के फ़ोन्स ही बिकते थे। अभी कुछ कारन से नोकिया के बिक्री में थोड़ा सा गिरावट जरूर आया है। पर अभी भी नोकिया तो नोकिया है।

नोकिया कहां का कंपनी है ? nokia kaha ka company hai

नोकिया फ़िनलैंड का कंपनी है। यह अपने फीचर फ़ोन्स और स्मार्टफोन्स के लिए फेमस है। एक समय था जब नोकिया का फ़ोन मार्केट में बोलबाला था। फ़िनलैंड के टेम्पेरे शहर में स्थापित ये मोबाइल कंपनी आज एक मल्टीनेशनल कंपनी बन चूकी है। नोकिआ के फ़ोन्स आजकल मार्किट में आ गए हैं , जिनको कस्टमर काफी पसंद भी कर रहे हैं।

नोकिया का मालिक कौन है ? nokia ka malik kaun hai ?

अभी नोकिया का मालिक एक कंपनी HMD GLOBAL है। 2006 में HMD GLOBAL ने नोकिया को MICROSOFT से ख़रीदा था। तभी से HMD GLOBAL ही नोकिया के नाम से फ़ोन्स बनती है और बेचती है। नोकिया के फाउंडर्स हैं Fredrik Idestamऔर ‎Leo Mechelin ‎इन दोनों ने मिलाकर ही नोकिया की स्थापना फ़िनलैंड में की थी। अभी नोकिया का HEADQUARTER फ़िनलैंड के एक शहर ESPOO में स्थित है।

nokia company kahan ki hai ? (नोकिया कंपनी कहां की है)

NOKIA कंपनी FINLAND की है। इसका मुख्यालय फ़िनलैंड के राजधानी के पास के शहर कैलानिएमी एस्प्रो में स्थित है। नोकिआ एक बहुत ही प्रचलित इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स की कंपनी है, जो कि फीचर फ़ोन्स, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप इत्यादि बनती है। इसकी स्थापना फ्रेडरिक इडेस्टैम ने 1871 में अपने दोस्त के साथ मिलकर किया था। हमारे घर में सभी का पहला फ़ोन नोकिआ हो होगा, क्योंकि उस समय नोकिआ मोबाइल फ़ोन्स के दुनिया का बेताज बादशाह था।

Nokia company ka itihas ? नोकिया कंपनी का इतिहास ।

Nokia company का इतिहास बहुत ही रोचक है इस कंपनी को साल 1871 में फ्रेडरिक इदेस्ताम ने अपने दोस्त "लियो" के साथ 'Nokia AB ' नाम की कंपनी बना दी थी और धीरे धीरे इस कंपनी का विकास होने लगा और आगे चलकर इस Nokia AB company ने साल 1922 में फिनिश रब्बर वर्क [ finish rubber work] और फिनिश केबल वर्क [finish cable work] इन दोनों कंपनियों के साथ मिल गया और अपना व्यापार करने लगा और इन दोनों कंपनियों की वजह से ही इलेक्ट्रॉनिक और केबल का व्यापार होने लगा था । उसके बाद इस कंपनी ने अपना निरंतर प्रयास जारी रखा और कुछ सालों बाद 1967 में Nokia AB फिनिश केबल वर्क और फिनिश रब्बर वर्क ने एकजुट होकर 1967 में नोकिया कॉरपोरेशन [ NOKIA CORPORATION ] की स्थापना की थी ।

जब यह तीनों कंपनियां एक साथ मिल गई थी जिसके वजह से इनका जोक नोकिया कॉरपोरेशन था उसमें चार बिजनेस शामिल हो गए थे ।

1. फॉरेस्ट्री [ forestry]
2. इलेक्ट्रॉनिक [electronics]
3. केबल [cable]
4. रबर [Rubber]


जब यह नोकिया कॉरपोरेशन ( nokia corporation ) कंपनी बन गई और इस कंपनी के अंतर्गत यह चार बिजनेस शामिल हो गए तब इस कंपनी ने 1970 में नेटवर्किंग और रेडियो इंडस्ट्रीज मैं भी शुरुआत की जहां इस कंपनी ने फिनलैंड देश के आर्मीयों के लिए काम करने शुरू कर दिया उनके लिए यंत्र बनाने का काम करने लगा जिसके वजह से सबका नजर इस कंपनी पर पड़ने लगा और 1980 तक यह कंपनी अपनी पहचान बना चुका था और इसकी लोकप्रियता बढ़ चुकी थी ।

जब यह कंपनी बहुत ज्यादा विकास करने लग गया तब मात्र 10 साल में यानी कि 1980 से 1990 तक नोकिया ने तीन कंपनियों अपने नाम कर लिया था ।

● 1. 1984 -सलोरा कम्पनी
● 2. 1985 - लक्सर AB
● 3. 1987- ओसनिक


जब Nokia company ने इन तीनों कंपनियों को अपने नाम कर लिया तब यह कंपनी नंबर वन कंपनी बन गए और टेलीविजन बनाने वाले दुनिया के तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई क्योंकि इन दिनों में नोकिया कंपनी टीवी, कंप्यूटर ,बहुत ज्यादा मात्रा में बना रहे थे । और जब यह कंपनी और विकसित होने लगा तब नोकिया कंपनी ने अपना टीवी बनाने क्षेत्र से मोबाइल की दुनिया में आ गया और वह मोबाइल बनाने लगा और इसके बाद नोकिया कंपनी ने अपना फोन को 1982 में बाजार में उतार दिया था ।


Nokia company ने 1990 में सीमल्स कंपनी के साथ मिलकर GSM नेटवर्क बनाया था और उसके बाद ही यह दुनिया का पहला GSM कॉल फिनलैंड देश के प्रधान harri holkeri ने जुला जुलाई में किया था और इसके बाद से ही नोकिया कंपनी प्रसिद्ध होने लगा और अपना नेटवर्क लॉन्च कर दिया परंतु कुछ सालों बाद यह कंपनी ज्यादा नहीं चल पाया क्योंकि बाजार में बहुत अच्छे अच्छे स्मार्टफोन आ गए थे ।

Nokia company ka ceo koun hai ? Nokia ka ceo kon hai ? नोकिया कंपनी का सीईओ कौन है ?

Nokia कंपनी के सीईओ (ceo) फ्रेडरिक इदेस्ताम है ।
और इस कंपनी का शुरुआत 1865 फिनलैंड देश का शहर तांपेरे में हुई थी । फ्रेडरिक इदेस्ताम ने हो 1865 ईस्वी में शुरुआत की थी और इस कंपनी का शुरुआत मोबाइल बनाने वाला कंपनी से नहीं बल्कि पेपर मिल से हुई थी और नोकिया कंपनी का नाम नोकिया वहां के नोकिविरता नदी की वजह से मिला था ।

नोकिया कैसा कंपनी है ? Nokia kesa company hai ..?

Nokia company कैसा कंपनी है ? यह सवाल बहुत किसी के मन में रहता है अगर नोकिया कंपनी अच्छा है तो मार्केट में अभी क्यों नहीं आ रहा है ? इस तरह का प्रश्न मन में आते रहता है पर बहुत कम ही लोग होंगे जो सोचते हैं कि नोकिआ बेकार कंपनी है ! पर मैं आज आप लोगों को एक सच बताता हूं कि नोकिया सच में बहुत अच्छा कंपनी है ।


अभी तक इस कंपनी ने जिस भी तरह के स्मार्टफोन बनाए हैं वह वाकई में बहुत अच्छे साबित हुए हैं । परंतु अभी मार्केट में बहुत अच्छे फीचर्स के स्मार्टफोन आ गए हैं जिसकी वजह से नोकिया कंपनी [ Nokia company ] ज्यादा स्मार्ट फोन नहीं बना रही है ।

अभी इस दौर में सैमसंग ,रियलमी, वीवो , ओप्पो , इस तरह का स्मार्टफोन की बहुत चर्चा हो रही है और मार्केट में इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा हो रहा है क्योंकि ये स्मार्टफोन सस्ते और बहुत सारे फीचर्स ला रहे है इसलिए ये आज बहुत आगे है ।

पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि नोकिया कंपनी अच्छा नहीं है क्योंकि जितने भी नोकिया कंपनी ने अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया है वह बहुत बेस्ट है । और अपने कस्टमर को बहुत अच्छा सर्विस भी देते हैं ।
सचमुच यह नोकिया कंपनी वाकई में बहुत अच्छा है । इसमें कोई संकोच की बात नही है ।

नोकिया का बेस्ट फोन कौन सा है ? Nokia ka sabse acha phone kon sa hai ?

1. Nokia 8.1
2. Nokia 5.4
3. Nokia 5.3
4. Nokia 3.4
5. Nokia C3



Nokia 8.1 यह Nokia का अभी तक का सबसे अच्छा स्मार्टफोन यही है । यह स्मार्टफोन बहुत अच्छा फीचर्स के साथ आता है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह जल्दी खराब नहीं होता है । इस फोन का बैटरी कैपेसिटी [ battery capacity ] ज्यादा नहीं है परंतु अच्छा बैकअप देता है ।

पर हां सारे फीचर्स के तुलना में ये स्मार्टफोन थोड़ा मांगा लगता है क्योंकि आप इतने मांगे दामों में दूसरे स्मार्टफोन ले सकते हैं जिसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे बस इसी वजह से नोकिया कंपनी ज्यादा आगे नहीं आ पा रही है । और बाकी स्मार्ट फोन की कंपनी यही सब वजह से आगे चल रही है तब तो आप समझ गए होंगे कि क्यों नोकिया कंपनी अभी पीछे चल रही है ।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Nokia Kahan की कंपनी है ? इस का शुरुआत कब हुआ था ? इस कंपनी का सीईओ कौन है ? और या नोकिया कंपनी अभी क्यों नहीं चल पा रही है ! मुझे उम्मीद है की इन सारे प्रश्नों का उत्तर अब आपको अच्छे से समझ में आ गए होंगे । अगर इस आर्टिकल को लिखते वक्त मुझसे कुछ त्रुटि हुई है । तो मैं तहे दिल से क्षमा चाहता हूं और यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि जिनको पता नही है उसको पता चल सके । और कुछ पूछना हो तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है । धन्यवाद ।