Home Contact About

NIRA app se loan kaise le (निरा ऐप से लोन कैसे लें)-5 मिनट में 2022


Sunday 20 March 2022 Premchand Hansda
NIRA app se loan kaise le (निरा ऐप से लोन कैसे लें)-5 मिनट में 2022

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए एक बेहतरीन Loan app लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ही कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते हैं तो दोस्तों आज हम हमारे इस आर्टिकल में बताने वाले हैं NIRA app के बारे में Nira App क्या है, Nira App Se Loan Kaise Le? निरा ऐप में कितना लोन मिलता है? उसके साथ – साथ Nira App के बारे में सारी जानकारी जैसे लोन लेने के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगता है, रीपेमेंट के लिए कितना समय मिलेगा यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है. तो दोस्तों Nira app से लोन लेने के लिए आप हमारी इस आर्टिकल को आगे जरूर पढ़ें।

Nira app kya hai? ( निरा ऐप क्या है?)

 NIRA app एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है , जिसकी सहायता से इंस्टेंट एक लाख रुपए तक पर्सनल लोन मिल सकता है । यदि आपको पैसों की इंस्टेंट जरूरत है और आपको किसी भी माध्यम से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो दोस्तों आप NIRA App का सहारा ले सकते हैं। इस ऐप में अप्लाई करने के लिए आपको न्यूनतम दस्तावेज, मापदंड की की जरुरत होती है ।


NIRA एक डिजिटल मोबाइल लेंडिंग एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से कुछ ही मिनटों में ₹5000 से लेकर ₹100000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं । इस ऐप से अप्लाई करने पर आपको किसी भी प्रकार की सैलरी स्लिप, कोई भी गारंटर की जरुरत नहीं है क्योंकि यह आपको न्यूनतम दस्तावेज, मापदंड के आधार पर इंस्टेंट लोन दे देता है ।


NIRA ऐप कुछ Lending Partner के साथ मिलकर यह लोन देती है जिस का प्रयोग जरूरत के समय किया जा सकता है. यह ऐप कम समय अवधि के लिए लोन प्रोवाइड करता है। NIRA ऐप के जरिए व्यक्तिगत जरूरतों जैसे कोई असामान्य खर्च, बच्चे की शादी, घर का नवीनीकरण या साज-सज्जा, बच्चों की उच्च शिक्षा, परिवार की छुट्टी, या कोई अन्य किसी भी जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं. इसका प्रयोग व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है. 


NIRA ऐप से पर्सनल लोन लेना बेहद आसान है, इसे ऑनलाइन बिना किसी पेपरवर्क, बिना किसी Hidden Charge के डिजिटल प्रोसेस के माध्यम
से अप्लाई कर सकते हैं. NIRA पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले न्यूनतम दस्तावेज, मापदंड का होना अनिवार्य है।


सिर्फ आपके लिए - AIRTEL में लोन कैसे लें (5 मिनट में)



NIRA app ka malik kaun hai ? ( नीरा एप का मालिक कौन है ?)

 NIRA ऐप को 23 APR , 2018 को लांच किया गया था। इस ऐप के मालिक(CEO) Rohit Sen और Nupur Gupta है। इसकी मुख्य ब्रांच बेंगलुरु (कर्नाटका) में है. यह कंपनी NBFC द्वारा Approved है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है. इस कंपनी की कई प्रतिष्ठित बैंकों के साथ भागीदारी भी है जैसे: 



  • Muthoot
    Finance 

  • Ujjivan
    Small Finance Bank 

  • LIQUILOANS 

  • Pincap
    Business Loans 

  • Dhanvarsha 

  • OML 

  • KUDOS
    FINANCE 


अभी जाने - Memechat app से पैसे कैसे कमाएं (30000 प्रति महीने तक) 


NIRA app se loan kese le? ( नीरा ऐप से लोन कैसे लें? )

 1.सबसे पहले आपको Play Store से Nira App डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा । 


 2.इसके बाद Nira App को ओपन कर लीजिये और अपनी Language Select करके OK वाले option पर क्लिक करें ।  


3.अब आपको Loan Amount और Tenure Select करके EMI Calculate कर लें. और Process वाले option पर क्लिक करना है ।  


4.इसके बाद आपके सामने कुछ Question आयेंगे Nira App लोन से सम्बंधित, आप इन्हें पढ़ लें और Apply Now वाले option पर क्लिक करें ।  


5.अब Nira App आपसे Personal Information, Contact, Location, Camera, SMS आदि को Access करने की Permission मांगता है, जिसे आपने नीचे Privacy Policy वाले बॉक्स को टिक करके Okay, I Understand पर क्लिक करना है ।  


6.अब आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो कि आपके आधार कार्ड से लिंक हो ।


7.आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा उसे Verify करके Register वाले option पर क्लिक करना है ।  


8.इसके बाद आपको अपनी Personal Information Fill करनी है जैसे कि – 



  •  आप Salaried हैं या Self Employee 

  • आप अपनी आय को कैसे Receive करते हैं बैंक में या Cash 

  • आपकी महीने की कमाई 

  • आपका नाम जो आपके आधार में है 

  • जन्म तिथि 

  • E–mail 

  • Mobile Number 

  • जहाँ आप अभी रहते हैं वहां का Pin Code 

  • आपका अनुभव अपने काम में 

  • आपके Organization या Store का नाम 

  • Gender 

  • आपका Marital Status 

  • क्या आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है 

  • क्या आपका अभी कोई लोन चल रहा है 

  • लोन लेने का कारण 

  • लोन की राशि 


अपनी Personal Information को Fill करके आप नीचे Processed वाले option पर क्लिक करें 


9.अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो अपने Document Submit करके KYC Complete कर लीजिये लोन की राशि 24 घंटों के अन्दर
आपके Bank Account में आ जाएगी। 


NIRA app se loan lene ke liye Eligiblity ( निरा ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता?)

नीरा एप से लोन लेने के लिए इसकी कुछ योग्यताएं है जिसे आपको पूरा करना होता है और तभी आप लोन ले सकते हैं तो दोस्तों आइए देखते हैं की क्या क्या योग्यता है । 


1.लोन लेने वाले व्यक्ति की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए. अगर आप भारतीय नहीं है तो आपको Nira App से लोन नहीं मिलेगा ।


2.लोन लेने वाले की उम्र 22 से 59 साल के बीच में होनी चाहिए ।  


3.आय का कोई श्रोत होना चाहिए और मासिक आय कम से कम 12 हजार रूपये होनी चाहिए ।


4.अपने काम में आपको कम से कम 6 महीने का अनुभव होना चाहिए ।  


5.लोन लेने वाले के पास पैन कार्ड होना चाहिए। 


6.लोन लेने वाले के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। 


7.लोन लेने के लिए बैंक में खाता होना अनिवार्य है। 


8.लोन लेने वाला लोन की राशि को वापस चुकाने में समर्थ होना चाहिए। 


9.लोन लेने वाला ये ध्यान रखे की वो कही और से भी लोन ना लिया हो। 



जल्दी जानें - गूगल से जाने टाइम का पता (दुनिया के किसी भी जगह का) 


NIRA app se loan lene ke liye important document ( निरा एप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज)

निरा एप से लोन लेने के लिए ये आवश्यक दस्तावेज है जिससे आप लोग नीरा एप से लोन ले सकते है । 



  1. पैन कार्ड का डिटेल 

  2. आधार कार्ड का डिटेल 

  3. सैलरी स्लिप का डिटेल 

  4. बैंक अकाउंट का डिटेल 

  5. आपका मोबाइल नंबर

  6. ईमेल आईडी 


Nira App से कितना लोन मिलेगा (नीरा ऐप से कितना लोन मिलेगा?)

 Nira App से आप कम से कम 5 हजार रूपये का लोन ले सकते हैं और अधिकतम 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं । शुरुआत में लोन की राशी कम मिलेगी पर एक से दो बार EMI समय पर चुकाने पर Loan Amount ज्यादा मिल पायेगा ।  


Nira App लोन पर कितना ब्याज लगता है (Rate of Interest)

Nira App पर आपको बहुत कम ब्याज दरों के साथ Personal Loan मिल जाता है । Nira App पर ब्याज दर 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह की होती
है ।


और इस तरह से आपको नीरा एप से लोन मिल जाएगा ओर इसमे आप लोगों को कम व्याज में लोन मिल रहा जिससे आप लोग बहुत आसानी से लोन चुका सकते है |


Nira App लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)

 Nira App लोन पर आपको निम्न Fees और चार्ज pay करने पड़ते हैं – 


1.Processing Fees जो कि कुल लोन राशि का 1 से 4 प्रतिशत तक हो सकता है GST के साथ. 


2.Prepayment Fees आपको 2.5 प्रतिशत Pay करनी होती है ।  


3.Late Fees अगर overdues 30 दिनों से अधिक है तो बकाया राशि का 2% शुल्क लिया जाता है और बाउंस होने की स्थिति में आपका बैंक
शुल्क भी लगा सकता है ।  


Nira App Contact Details & customer care number Nira App से आप निम्न प्रकार से Contact कर सकते हैं –

नीरा एप आप लोगों को कस्टमर केयर का सपोर्ट देता है जिससे आप लोगों नीरा एप से किसी भी चीज की समस्या होगी तो आप लोग नीरा एप कस्टमर केयर मे कॉल करके बात कर सकते है | 


E –mail ID support@nirafinance.com 


Official Website - - https://nirafinance.com/ 


Whatsapp Number- 9591196740 


Office AddressNIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd
Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008 


 


अभी जाने - FACEBOOK बिजनेस अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाएं (50000 प्रति महीने) 


Conclusion

तो दोस्तों हमने आज इस आर्टिकल में जाना कि नीरा ऐप क्या है , नीरा ऐप से लोन कैसे ले सकते हैं , इसकी क्या क्या शर्ते हैं , और लोन लेने के लिए क्या-क्या योग्यता है और इसमें कितना लोन मिलता है , और भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त की तो दोस्तों अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में किसी भी तरह का जानकारी नहीं प्राप्त हुई हो तो उसके लिए हम क्षमा चाहते हैं । और हम हमेशा कोशिश करते हैं कि आपके समक्ष एक बेहतर आर्टिकल ला सकू तो दोस्तों इसी तरह का और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साइट पर जरूर पढ़ें ।

क्या Nira App सुरक्षित है ?

Nira कंपनी के मुताबिक Nira App बिलकुल सुरक्षित है और Nira RoC-Bangalore के अंतर्गत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है । Nira App अपने ग्राहक की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखती है ।

Nira App से लोन कितने समय में मिलेगा?

Nira App से लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है ।

NIRA app का मालिक कौन है?

Nira App के फाउंडर Rohit Sen और Nupur Gupta हैं ।

Nira App से कितना लोन ले सकते हैं?

Nira App से 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं ।