Home Contact About

Memechat app क्या है? (Memechat app kya hai) पैसे कैसे कमाएं 2022


Friday 4 February 2022 Premchand Hansda
Memechat app क्या है? (Memechat app kya hai) पैसे कैसे कमाएं 2022

meme chat app kya hai: अक्सर आप अपने दोस्तों से बात करते समय meme का उपयोग करते होंगे। ये meme अलग-अलग तरह के भाव यानी expression के होते है आज के आर्टिकल में हम Meme से जुड़े एक बहुत ही बेहतरीन App की बात करने जा रहे है जिसका नाम है “Meme Chat app”। इस app पर आप meme बनाकर पैसे भी कमा सकते हो aur saath ही अपनी Chat को और ज्यादा मजेदार बना सकते हो।

Meme chat app क्या होता है? (meme chat app kya hai)

meme chat app kya hai - Meme chat app एक तरह का सोशल नेटवर्किंग app है, जो और दूसरे सोशल apps से काफी अलग तरह का app है। इस app का अलगपन ही इस ऐप को और jyada मजेदार बनता है क्योकि इस ऐप में आपको ज्यादातर memes ही दिखेंगे। इस ऐप में काफी सारी अलग-अलग category होती है जैसे एजुकेशन, खेल कूद से जुड़ी, fashion से जुड़ी , मूवीज और गेमिंग से जुड़ी आदि और भी बहुत सारी category जिनमे से आप अपनी पसंद की कोई भी category चुन सकते है। इससे ये ऐप आपको उसी केटेगरी से जुड़ी चीज़े दिखायेगा। 


तो चलिए देखते है अब Meme Chat App मे अपना अकाउंट कैसे बनाए जिससे आप लोग इस एप की सारी फीचर का इस्तेमाल कर पाए|


Meme chat app पर अकाउंट कैसे create करे?

Meme chat app में पूरी तरीके से account create करने की कुछ stages होती है, जिसके बारे में हम नीचे जानेंगे -


Meme chat app में Sign Up करने के Steps



  • Meme chat app को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को प्ले स्टोर में जाकर इसे सर्च करना होगा।

  • उसके बाद इससे डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा।

  • अब इसे ओपन करके, Next पर क्लिक करके Let’s Go पर क्लिक कर दीजिये।

  • अब आपके सामने login करने का पेज खुल जायेगा उसमे आपको sign up पर क्लिक करना होगा।

  • अब sign up करने अपनी email id यूजरनेम और पासवर्ड भरना होगा उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा और आपके सामने ALLOW और DENY का ऑप्शन आएगा इसमें से आपको ALLOW पर क्लिक करना होगा।

  • जैसे ही आप ALLOW पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Meme chat app की अलग अलग कैटेगरी आ जाएगी। जैसे education sports etc

  • उन केटेगरी में से किसी एक choose करना होगा एंड save पर क्लिक करना होगा।

  • ये सब करने के बाद आपका Meme chat app पूरी तरीके से ready हो जायेगा।

  • अब आपको Meme chat app में अपना प्रोफाइल और Personal Detail को भी Set up करना होगा। 


Meme Chat App से पैसे कैसे कमाए

Meme Chat App से पैसे कमाना बेहद आसान है। आपको इस आप का उसे करके कोई Meme Picture बनाना होगा और उसके बाद उस पिक्चर को इस app में अपलोड करना होगा। उसके बाद आपके द्वारा upload किया हुआ पिक्चर अप्प्रोवा के लिए जायेगा जैसे ही आपका Meme Picture पूरी तरह से approved हो जायेगा।


आपको इसके लिए तुरंत पैसे मिल जायेंगे यहाँ पर आपको रुपए नहीं बल्कि एक meme picture बनाने के लिए 1 MC यानी 1 Meme Chat मिलता है। जो 1 रुपए के बराबर होता है आप एक तरीके से MC को Meme Chat App की currency भी बोल सकते है।  


यह भी जाने - Dream11 क्या है और कैसे जीतें पूरी जानकारी 


Profile को Set up करने के स्टेप्स -


  • Profile Set up करने के लिए app ओपन करे और right side में नीचे की साइड प्रोफाइल के icon पर क्लिक करे।

  • अब आपके सामने My Profile का पेज खुल जायेगा जहा Edit Profile का ऑप्शन होगा।

  • Edit Profile पर क्लिक करिये।

  • अब आपके सामने एडिट प्रोफाइल का पेज खुल जायेगा जहा आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते है और अपना यूजर नेम Bio और Email Id को अपडेट कर सकते है।

  • इसके साथ ही आपके सामने Password और Cover का ऑप्शन भी होगा जिसके जरिये आप अपना new password भी अपडेट कर सकते है और अपनी cover फोटो भी लगा सकते है।  


Personal detail कैसे भरे -


  • प्रोफाइल से जुड़ी jaankari भरने के बाद Personal detail fill करने Setting के ऑप्शन में जाना होगा और अपनी पर्सनल jaankari भरनी होगी।

  • जिससे दोबारा आपके सामने My Profile का पेज खुल जायेगा जहा ऊपर की ही right side पर Setting का icon बना होगा।

  • अब आपको उस सेटिंग के icon पर क्लिक करना होगा।

  • Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सेटिंग का पेज खुल जायेगा और आपको सेटिंग के सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे।

  • अब उन सारे ऑप्शन में से Personal Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपके सामने Personal Details का ऑप्शन खुल जायेगा जहाँ आपको अपना पूरा नाम, birth date, Gender, City, Occupation और अपना contact number भरना होगा।

  • सभी जानकारी भरने के बाद Update पर click कर दीजिये।  


  ये सारी सेटिंग करने के बाद आप लोग Meme Chat App का इस्तेमाल कर पाएंगे ओर वो सारी फीचर का इस्तेमाल भी कर पाएंगे जो इस एप मे है |


MemeChat कीबोर्ड क्या है?

Meme chat app kya hai ये तो हमे पता चल गया तो चलिए अब हम Meme Chat Keyboard क्या होता है ये भी जान लेते है। Meme Chat app का एक और फीचर होता है जो सबसे ज्यादा amazing होता है और वो है Meme Chat keyboard का।


इस Meme Chat keyboard को activate करने के बाद आप कभी भी चैट करते समय किसी भी तरह का meme भेज सकते है इस keyboard में बेहद अलग अलग तरह के फनी और बढ़िया memes होते है जो आपकी chat को और interesting बना देंगे।


ये तो हमने आपको बताया की Meme Chat Keyboard का फायदा क्या है तो चलिए अब इसका इस्तेमाल कैसे करना वो भी जान लेते है -


Meme Chat keyboard को activate कैसे करे?

Meme Chat keyboard को activate करना बहुत आसान होता है।



  • आपको सबसे पहले प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।

  • उसके बाद setting के ऑप्शन में जाना होगा।

  • फिर वह आपको Meme Chat keyboard के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपके सामने Meme Chat keyboard का पेज खुल जायेगा जहा आपको दो ऑप्शन नज़र आएंगे - Activate Meme Chat keyboard और Choose Keyboard का।

  • आपको उनमे से Activate Meme Chat Keyboard पर क्लिक करके उसे activate कर लेना होगा।

  • अब आपके फ़ोन में Meme Chat Keyboard activate हो जायेगा जिससे आप meme भेजने में भी easily यूज़ कर सकते हो। 


वाह अब आप लोग Meme Chat App इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके है |


यह भी जाने - t20 का बाप कौन है  



Meme Chat App के features

क्या तो आप लोगों को इसका बेहतरीन फीचर के बारे में पता है ?


तो देखिए इसका बेहतरीन फीचर क्या क्या है -



  • Meme Chat App में आप दुसरो या अपने दोस्तों के साथ चैट पर बात कर सकते है।

  • meme chat keyboard का उपयोग करके सुन्दर-सुन्दर मजेदार meme दोस्तों के साथ share कर सकते है।

  • Meme editor का उपयोग करके funny और मजेदार meme बनाना सीख सकते है।

  • एक जो सबसे है इस app और वो ये की ये app meme बनाने के पैसे भी देता है जिससे ऐप बाद में निकाल भी सकते है।  


Meme Chat App से पैसे withdraw कैसे करें

मान लीजिये आप ने टोटल 100 रूपए तक कमा लिए उसके बाद आप Meme Chat Wallet में जाकर अपने कमाए हुए रुपए अपने PayTm या अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है। इसमे आप लोगों को एक चीजों का धयान रखना पड़ेगा आप तभी पैसा अकाउंट से निकाल पाएंगे जब आपका वॉलेट मे कम से कम 100 रुपया तक हो |


इस तरह से आप लोग Meme Chat App डाउनलोड करके पैसा कमा सकते है ओर साथ ही साथ इस एप का आनंद ले सकते है |


यह भी जानें - SHOPSY एप्प क्या है (पैसे कैसे कमाएं)
 


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को अच्छे से समझ आ गया होगा की Meme chat app क्या होता है ओर इस एप से पैसा कैसे कमाए | वेसे आप लोगों को इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी प्रस्न हो तो हमे नीचे कमेन्ट करके बताए हम आपके सभी कमेन्ट का रिप्लाइ जरूर देंगे | इस तरह का ओर आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे इस साइट से जुड़े क्योंकि हम प्रति दिन नई नई आर्टिकल अपलोड करते रहते है | धन्यवाद