Home Contact About

कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? Kotak Mahindra Bank balance kese check kare ?


Saturday 10 April 2021 PREMCHAND HANSDA
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? Kotak Mahindra Bank balance kese check kare ?

दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने का बहुत ही आसान तरीका है जिसमें आप SMS के द्वारा Internet Banking के द्वारा ATM के द्वारा Mobile Banking के द्वारा और WhatsApp के द्वारा जान भी सकते हैं आज हम किस आर्टिकल में इन सभी पर विचार विमर्श करेंगे और इन सबसे कैसे बैलेंस चेक करें ? कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर इस पर हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे ।

कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस

कोटक महिंद्रा बैंक भारत का एक प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक है । कोटक महिंद्र बैंक अपने कस्टमर को वह सारी सुविधाएं देती है जो बाकी बैंक देती है कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट है जिसमें आप अपने अकाउंट को जीरो बैलेंस में भी मैंटेन कर सकते है, इसमें आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा । कोटक महिंद्र बैंक अपने कस्टमर को बैलेंस चेक करने का बहुत सारे विकल्प दिए हैं ।

कोटक महिंद्रा bank अपने कस्टमर को बाकी सभी बैंक की तरह ही अच्छा सर्विस देती है और बैलेंस करने का बहुत सारे विकल्प दिए हैं तो चलिए सारे विकल्पों पर चर्चा करते हैं।


कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है ?

कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर यह है - 18002740110

ऊपर दिए गए इस नंबर पर आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करें उसके बाद आपका कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा और कुछ देर बाद आपके फोन में एक मैसेज आएगा जिसमें आपका अकाउंट का बैलेंस पता चल जाएगा। यह बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप मात्र एक मिस कॉल के द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। वो भी घर बैठे- बैठे आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है बस आप एक मिस कॉल दे आपको अपने बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी ।

Kotak Mahindra Bank balance check miss call number- 18002740110


कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग बैलेंस चेक

कोटक महिंद्रा बैंक आपको नेट बैंकिंग का पूरा सुविधा देता है । जिससे आप नेट बैंकिंग करके अपने अकाउंट का पूरा डिटेल जान सकते हैं । आपका कितना बैलेंस है ? कितना बैलेंस था ? यह सारा कुछ अपने बैंकिंग के द्वारा जान सकते हैं आप अपने पैसा किसी दूसरे को भी ट्रांसफर कर सकते हैं । 


पर नेट बैंकिंग करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है उसके बाद ही आप नेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी और नेट बैंकिंग Activate करने के लिए आपको अपने ब्रांच विजिट करना पड़ सकता है या आप Customer care से बात करके अपने नेट बैंकिंग ओपन करने के संबंध में जानकारी ले सकते हैं वह आपको नेट बैंकिंग के लिए Activate कर देगा ।


कोटक महिंद्र बैंक मोबाइल बैंकिंग

कोटक महिंद्रा बैंक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग का भरपूर फायदा उठा सकते है आप अपने अकाउंट का पूरा डिटेल अपने मोबाइल ऐप पर रख सकते हैं । आप इससे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं आप अपना पैसे किसी को ट्रांसफर कर सकते हैं, लोन ले सकते हैं, ऑफर चेक कर सकते हैं, यह सारा चीज आप अपने कोटक महिंद्रा मोबाइल बैंक ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।


WhatsApp के द्वारा कोटक महिंद्र बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

WhatsApp के द्वारा कोटक महिंद्र बैंक बैलेंस ऐसे चेक करें आप अपने Smartphone में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से WhatsApp अकाउंट खोलना है उसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9718566655 पर मिस कॉल देना है  


उसके बाद आपके मिस कॉल करते ही आपके व्हाट्सएप में 02266006022 से आपको एक मैसेज आएगा जिसमें WELCOME लिखा रहेगा उसके बाद आप कुछ भी उस नंबर में अपने Account के संबंध में मैसेज करके पूछ सकते हैं वो आपको सारा जवाब देगा ।


एटीएम के द्वारा बैलेंस कैसे चेक करें ?

ATM के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास ATM CARD होना जरूरी है अगर आपके पास ATM CARD है ,और आप ATM के द्वारा अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ATM जाना पड़ेगा और अपने कार्ड को ATM MACHINE में Swipe करना पड़ेगा उसके बाद आपको बैलेंस इंक्वायरी का Options दिखेगा आपको उसमें क्लिक करना है उसके बाद आपको 4 Digits का Pin मांगेगा आपको अपने 4 Digits का Pin डालना है उसके बाद आपको स्क्रीन में आपका अकाउंट का बैलेंस दिखेगा ।


कोटक महिंद्रा बैंक कस्टमर सर्विस कांटेक्ट नंबर

1. For assistance contact number - 1860-266-2666

2. Email- nriservice@kotak.com

3. Loan related call - 1860 266 2666

4. 811 related call - 1860 266 0811

5. Fraud or any queries - 1800 209 0000


6. kotak bank mini statement miss call - 1800 274 o11o


7. mini statement number for sms - 9971056767


8. Mobile banking queries number - kotak 811 and mobile banking app


9. kotak mahindra bank customer care number - 1860 266 2666 


10. website - www.kotak.com


कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?

कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस 18002740110 में मिसकॉल करके चेक कर सकते है | कोटक महिंद्र बैंक ने अपने कस्टमर को ये सुविद्याएँ दिए है ताकि अपने कस्टमर को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो | और साथ ही साथ व्हाट्सप्प में बैलेंस चेक करने का भी सुविधा दिए है |
अगर आपलोग को भी बैलेंस चेक करना हो तो मिसकॉल करके आराम से जान सकते है |


कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर

कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर 18002740110 है | इस नंबर का इस्तेमाल करके आप लोग अपने कोटक महिंद्रा बैंक का बैलन्स चेक कर सकते है वो भी घर बैठे | इसके लिए आप लोगों को कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगा अपने मोबाईल से ही बैंक बैलन्स चेक कर सकते है |


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपलोग को अच्छे से समझ आ गया होगा की कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे ? कैसे कोटक महिंद्रा बैंक का नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करे ? कैसे व्हाट्सअप के द्वारा बैलेंस का पता करे ? अगर आप लोग को ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर करे ताकि जो लोग को इसके बारे में पता नहीं है वह लोग को इस बारे में पता चक सके और अगर आप लोगों को कोटक महिंद्रा बैंक से रिलेटेड कुछ भी प्रस्न पूछना है तो आप लोग नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें हम आपके प्रस्नो का जावाब जरूर देंगे | धन्यवाद्

कोटक महिंद्रा में बैलेंस कैसे चेक करें?

कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस 18002740110 में कॉल करके चेक करें | जैसे ही आप लोग इस नंबर मे कॉल करेंगे आप लोगों को कोटक महिंद्रा बैंक का बैलन्स पता चल जाएगा |

कोटक महिंद्रा बैंक में अपना अकाउंट नंबर कैसे जाने?

कोटक महिंद्रा बैंक में अपना अकाउंट नंबर जानने के लिए आप टोल फ्री नंबर मे कॉल कर सकते है या फिर कोटक महिंद्रा बैंक के तरफ से दिया गया एप का इस्तेमाल करके आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट नंबर जान सकते है |

Mahindra kotak bank का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Mahindra kotak bank का कस्टमर केयर नंबर 1860-266-2666 है आप लोग अपने अकाउंट से संबंधित कुछ भी प्रस्न पूछ सकते है बस आप लोगों को अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से 1860-266-2666 मे कॉल करें आप लोगों का सारा समस्या का समाधान हो जाएगा |

SMS के द्वारा Kotak Bank का Account बैलेंस कैसे चेक करें?

SMS के द्वारा Kotak Bank का Account बैलेंस चेक करने के लिए आप लोगों को अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से 9971056767 / 5676788 में SMS करना है जिसमे आप लोगों को 9971056767 / 5676788 में " BAL " Type करके SMS कर देना है आप लोगों का sms करने के बाद आपके मोबाईल नंबर मे आपके अकाउंट का बैलन्स पता चल जाएगा |

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ?

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप लोगों को कोटक महिंद्रा बैंक के एप में जाना है वहाँ आप लोगों को पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखेगा वहाँ पर आप लोग लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है | अप्लाइ करने के बाद आप लोगों को उस एप में जो भी verification माँगेगा आप लोग वो सब allow कर दें उसके बाद आप लोगों को लोन मिल जाएगा |