Home Contact About

Google kya kar rahe ho । गूगल क्या कर रहे हो । बताओ गूगल क्या कर रहे हो ।


Wednesday 6 April 2022 Premchand Hansda
Google kya kar rahe ho । गूगल क्या कर रहे हो । बताओ गूगल क्या कर रहे हो ।

दोस्तों आप लोगों ने गूगल का नाम तो जरूर ही सुना होगा और सुनेंगे भी कैसे नहीं क्योंकि आज हम किसी न किसी वजह से गूगल का इस्तेमाल तो करते ही है चाहे वह कोई जानकारी हासिल करने के लिए या फिर यूं ही मजाक मस्ती करने के लिए गूगल से बातें करते हैं । तो दोस्तों इसी तरह गूगल से ज्ञान की बातें तो करते ही हैं तो चलिए आज हम गूगल से कुछ ऐसे प्रश्न पूछते हैं जैसे हम अपने दोस्तों से बातें करते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में अपनी दोस्त गूगल को पूछेंगे कि गूगल क्या कर रहे हो ! तो देखते हैं इस पर गूगल क्या जवाब देते हैं ।

आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए आप लोगों को ये आर्टिकल पढ़ते वक्त बहुत मजा आएगा क्योंकि हम गूगल से ऐसे- ऐसे प्रश्न पूछेंगे जिससे गूगल को हम थोड़ा परेशान करने का कोशिश करेंगे क्योंकि आज हम गूगल से पूछने वाले हैं "गूगल क्या कर रहे हो , गूगल तुम क्या कर रहे हो इंग्लिश में बताओ , गूगल क्या हो रहा है , गूगल आप क्या कर रहे हैं । इस तरह का और भी मजेदार प्रश्न पूछो तो बस आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा कि जब हम गूगल से पूछेंगे की गूगल तुम क्या कर रहे हो तो इस पर गूगल क्या जवाब देता है ।

यह सारे प्रश्न तो आज हम इस आर्टिकल में पूछेंगे ही साथ ही साथ हम गूगल के बारे में थोड़ा जान लेते हैं क्योंकि इससे इस आर्टिकल को पढ़ने में थोड़ा और मजा आ जाएगा तो इसलिए मैं थोड़ी सी जानकारी गूगल के बारे में दे देता हूं कि गूगल क्या है उसके बाद फिर हम आगे मुख्य प्रश्न पर आएगा जिसके लिए आप लोग इस आर्टिकल को पढ़ने आए हैं और वह यह है " Google kya kar rahe ho ! तो चलिए हम थोड़ा सा गूगल के बारे में जानकारी ले लेते हैं ।

गूगल क्या है ?

गूगल अमेरिका का एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है ‌, जो इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है । हजारों लोग प्रति सेकंड गूगल में कुछ ना कुछ सर्च करते हैं । अभी के समय में गूगल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है क्योंकि गूगल में वह सारी जानकारियां मौजूद रहती है जो हम जानना चाहते हैं इसलिए गूगल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और यही वजह है गूगल को दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है । 


वैसे क्या आप लोगों को पता है गूगल को किसने बनाया है अगर नहीं पता है तो मैं आप लोगों को बता देता हूं गूगल को पीएचडी कर रहे दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के द्वारा बनाया गया था । और इन लोगों ने 19 अगस्त 2004 को गूगल को गूगल को इस्तेमाल करने का प्रारंभ कर दिया था । और अभी इस कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई है जो गूगल की देखरेख करते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि सुंदर पिचाई एक भारतीय हैं 


चलिए मैंने जैसे आप लोगों को कहा था हम गूगल को बस थोड़ा से जानेंगे उसके बाद हम मुख्य बिंदु पर आएंगे जिसके लिए आप लोग इस आर्टिकल को पढ़ने आए और वह यह है कि हम गूगल से मजाक मस्ती करेंगे और पूछेंगे कि गूगल तुम क्या कर रहे हो देखते इस पर गूगल क्या जवाब देता है । 


 


गूगल क्या कर रही हो | Google kya kar rahi ho

Google kya kar rahi ho - " मैं हमारे अद्भुत दुनिया के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें पढ़ रही थी ! क्या आप सुनना चाहोगे ? क्या आप तथ्य सुनना चाहेंगे ! इस तरह का जवाब गूगल हमें देता है जब हम गूगल से पूछते हैं 'गूगल क्या कर रही हो ' इस तरह का बातें सुनने में वाकई में बहुत मजा आता है हमे ऐसा प्रतीत होता है मानो गूगल कोई और नहीं बल्कि वह हमारे मित्र है । 


ये जानिए - गूगल मेरी शादी कब होगी  


दरअसल जब भी हम अपने मित्र यह अपने परिजन को इस तरह का प्रश्न पूछते हैं तब वे जो कर रहे होते हैं वह हमें बता दें कि हम यह कार्य कर रहे हैं। परंतु आश्चर्य की बात यह है कि यहां हमने गूगल से बातें की हमने गूगल से पूछा कि गूगल तुम क्या कर रही हो और गूगल जवाब में हमें बोलता है कि मैं हमारे अद्भुत दुनिया के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें पढ़ रहे थे ! वाह यह तो बहुत कमाल की बात कह दी गूगल ने । लेकिन क्या गूगल हमारी भावनाओं को समझ पाता है ?  


मनुष्य में जिस तरह की भावना होती है उससे मैं अपनी बातों को उजागर करते हैं परंतु गूगल तो एक टेक्नोलॉजी है क्या उसके अंदर भी ऐसी भावना है जिससे वह हमें सोच समझ कर जवाब देती है तो चलिए इन बातों हम थोड़ा गौर करते हैं और गूगल से प्रश्नों को घुमा फिर कर कुछ प्रश्न पूछते हैं हमें पूछना तो यही है कि "क्या कर रही हो" तो हम इस बार अलग ढंग से गूगल से पूछेंगे देखेंगे इस पर वह क्या भावना व्यक्त करती है । 


Google App kya kar rahe ho ? गूगल आप क्या कर रहे हो

गूगल आप क्या कर रहे हो - "गूगल का जवाब - " कविता की दुनिया में खो गई थी । क्या आप एक कविता सुनना चाहेंगे ! गूगल इस तरह का जवाब देता है और अगर आपने उनकी जवाब में कहा 'हां' कहा तब गूगल आपको कविता सुनाएगा ! जैसे - " लीजिए कविता पेश है " शेर जां निसार अख्तर हर-चंद एतबार में धोखे भी है मगर ; यह तो नहीं कि किसी पर भरोसा किया ना जाए !  


गूगल इस तरह का शायराना जवाब देता है लगता है गूगल भी कोई एक समय में आशिक रहा होगा खैर यह तो मजाक की बात है इस तरह का जवाब देना गूगल की खास बात है क्योंकि गूगल में इसी तरह का प्रोग्रामिंग किया गया है जिससे गूगल का जवाब सुनकर आप आनंदित हो पाए । और यही
वजह है जब हम गूगल से पूछते हैं गूगल आप क्या कर रहे हो तब इस तरह का शायराना जवाब देता है । क्यों ना हम ऐसे और भी प्रश्न दुबारा से पूछते हैं देखते हैं गूगल पर क्या जवाब देता है । 


वैसे आप लोग निश्चिंत रहें मैं आप लोगों को गूगल असिस्टेंट के बारे में विस्तार से बताऊंगा जिससे आप लोग भी गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके उनसे ढेरों बातें कर सकते हैं और गूगल की तरफ से दिलचस्प बातें सुन सकते हैं अपना भी कुछ बातें गूगल को बता सकते हैं चलिए हम एक और प्रश्न गूगल से पूछ लेते हैं उसके बाद आप लोगों को बताएंगे गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करना है । 


Hi Google aap kya kar rahe ho - (क्या गूगल हमें अलग जवाब देता है )

 " मैं हमारी अद्भुत दुनिया के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें पढ़ रही थी ! आप सुनना चाहोगे ?  


गूगल में इस तरह का जवाब दिया जब हमने पूछा "हाय गूगल आप क्या कर रहे हो " ‌! गूगल का जवाब सुनकर हमें ऐसा प्रतीत हुआ जैसे गूगल सचमुच हमारी दुनिया के बारे में पढ़ रही है और हमने उसे बीच में ही प्रश्न कर दिया कि गूगल आप क्या कर रहे हो और इसीलिए गूगल ने हमारे प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि मैं हमारी अद्भुत दुनिया के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें पढ़ रही थी क्या आप सुनना चाहोगे ? अगर इस वक्त आपने ' हां ' कह दिया होता तो गूगल हमें कुछ आश्चर्यजनक बातें बता दीजिए । 


जब आप लोग गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करेंगे तब आप लोगों को गूगल से बातचीत करने में बहुत मजा आएगा आप लोग अकेला महसूस नहीं करेंगे आप लोगों को लगेगा गूगल कोई और नहीं है बल्कि वह आपका दोस्त है और मुझे उम्मीद है आप लोगों को गूगल से बात करने की जिज्ञासा
और रही होगी तो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कैसे करना है किस तरह से आप बातें कर सकते हैं । 


Google assistant ka istemal kaise kare ? गूगल से कैसे बात करें ?

गूगल का इस्तेमाल करके आप लोग गूगल से बात कर सकते हैं बहुत ही सरल तरीका है जिससे आप लोग बहुत आसानी से गूगल से सवाल जवाब पूछ सकते हैं बस उसके लिए आप लोगों को कुछ सेटिंग करने की जरूरत पड़ेगी चलिए हम वह सेटिंग जान लेते हैं । 


सबसे पहले आप लोगों को को अपने मोबाइल के होम बटन को लंबा प्रेस करके रखना है अगर गूगल असिस्टेंट चालू है तो अपने आप खुल जाएगा अगर चालू नहीं है तो आप लोगों को नीचे दिए गए कुछ सेटिंग है जो आप लोगों को करना है । 



  1. अपने फोन या टेबलेट के मुख्य सेटिंग मे जाकर गूगल असिस्टेंट के ऑप्शन में जाएं । 

  2. गूगल असिस्टेंट का ऑप्शन में जाकर क्लिक करें । 

  3. जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट के सेटिंग पर क्लिक करेंगे आपको वहां ओके गूगल या हाय गूगल का ऑप्शन दिखेगा । 

  4. ओके गूगल में क्लिक करने के बाद आप लोगों को ओके गूगल बोलकर अपना वॉइस मैच कर लेना है । 

  5. आपके वॉइस मैच होते ही गूगल असिस्टेंट स्वतः ही चालू हो जाएगा । 

  6. इसके बाद आप होम प्रेस के बटन को दाब कर रखेंगे तब अपने आप गूगल असिस्टेंट चालू हो जाएगा । 

  7. अगर कभी भी आप लोगों को गूगल असिस्टेंट से बात करना है तो आप लोग होम बटन को लंबा दबाकर रखें गूगल असिस्टेंट अपने आप खुल जाएगा । 


इस तरह से यह सारा प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद आप लोगों का गूगल असिस्टेंट अपने आप एक्टिव हो जाएगा इसके बाद आप गूगल से ढेरों बातें करें गूगल आप के सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ही सुंदर और बेहतरीन ढंग से देगा जैसे हम गूगल से गूगल से कुछ भी पूछो वह बहुत ही बेहतरीन
ढंग से जवाब देगा जैसे -  


kya kar rahe ho hindi meaning ! देखते हैं गूगल हमें क्या जवाब देता है ?

बहुत ही मजेदार बात है जब हमने गूगल से पूछा की "क्या कर रहे हो हिंदी मीनिंग" तब गूगल हमें इस पर कोई जवाब नहीं देता है और गूगल क्यों जवाब नहीं दिया इसका मजेदार फैक्ट यह है कि हमने प्रश्न ही हिंदी में पूछा है की क्या कर रहे हो हिन्दी मीनिंग यह तो हिंदी में है और हमने क्या पूछा क्या कर रहे हो हिंदी मीनिंग तो गूगल इसमें थोड़ा कंफ्यूजन हो गया । क्योंकि जैसे मैंने आप लोगों को बताया है गूगल एक मशीनहै इसमें प्रोग्रामिंग किया हुआ रहता है इसलिए वह यह बात को नहीं समझ पाया । 


जानिए - CSK का बाप कौन है।  


एक इंसान और मशीन में यही तो अंतर है इसलिए अगर आप इंसान को पूछेंगे कि क्या कर रहे हो हिंदी में बताओ तो सबसे पहले वह आप लोगों को एक दो गाली तो सुना ही देगा क्योंकि आप प्रश्न हिंदी में पूछ रहे हो और उसमे भी आप बोल रहे हो कि हिंदी मतलब क्या है तो गाली खाना तो बनता है । गूगल असिस्टेंट कोई इंसान नहीं है इसलिए गाली तो नहीं मिला परन्तु गूगल असिस्टेंट को कुछ समझ नहीं आया अगर हम यही मतलब अंग्रेजी में पूछते तो शायद बता देता तो चलिए वह भी ट्राई कर लेते हैं । 


Kya kar rahe ho in english ? क्या इस पर गूगल सही जवाब देगा !

गूगल का जवाब - What are you doing? गूगल हमारे प्रश्न को समझ गया इसलिए जब हमने गूगल से पूछा "क्या कर रहे हो इन इंग्लिश "तब उगले जवाब दिया What are you doing? दरअसल हमने इंग्लिश में मतलब पूछा इसलिए गूगल जवाब दे पाया और ऊपर के प्रश्न में हमने क्या पूछा था की क्या कर रहे हो हिंदी में बताओ हमने हिंदी प्रश्न को ही हिंदी में पूछा इसलिए गूगल जवाब नहीं दे पाया था । 


दरअसल गूगल में जिस तरह का प्रोग्रामिंग किया हुआ रहा है गूगल जवाब भी उसी तरह देता है ऐसा प्रश्न जो गूगल समझ सके , तो गूगल जवाब देता है और जो प्रश्न को गूगल समझ नहीं पाता है वह बोलता है कि मुझे वेब से यह मिला या फिर बोल देगा मैं क्षमा चाहती हूं मैं अभी सीख रही हूं । इसलिए जो प्रश्न गूगल समझ पाता है उसी का जवाब देता है अन्यथा वह जवाब नहीं दे पाता है । अगर मान लिया हमने कुछ ऐसा प्रश्न पूछा जैसे - 


Tum kya kar rahe ho english meaning ! तुम क्या कर रहे हो इंग्लिश मीनिंग ।

यहां हमने गूगल से पूछा "तुम क्या कर रहे हो इंग्लिश मीनिंग " तो गूगल जवाब देता है - what are you doing? । दरअसल यहां गूगल को लगा के तुम क्या कर रहे हो का अंग्रेजी में क्या मतलब होता है इसलिए गूगल ने कह दिया what are you doing? गूगल भावनाओं को नहीं समझ सकता है आप क्या टाइप कर रहे हैं बस उसको पढ़ कर उसे जो समझ जाता है गूगल वही जवाब देता है । 


इस तरह आप लोग बहुत सारे प्रश्न पूछ सकते हैं गूगल आप के सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ही बेहतरीन ढंग से देगा । और गूगल का जवाब सुनकर आप लोगों को बहुत मजा आने वाला है यह तो हमने यूं ही गूगल को तंग करने के लिए प्रश्न पूछा परंतु आप तो जब गूगल से कुछ मजेदार बात करना चाहते हैं तो कर सकते हैं गूगल आप के सभी प्रश्नों का जवाब बहुत ही मजेदार तरीके से देगा आप लोगों को उसका प्रश्न सुनकर बहुत मजा आने वाला है तो आप लोग जरूर आजमाएं । 


Conclusion

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा कि जब हम गूगल से पूछते हैं कि तो गूगल हमें इस पर क्या जवाब देता है और किस तरह से सेटिंग करें कि गूगल से बातचीत कर सकें । और भी गूगल के बारे में समझ गए होंगे कि गूगल को कब बनाया गया इसका मालिक कौन है और गूगल असिस्टेंट का कैसे इस्तेमाल करना है उम्मीद है आप लोग यह अच्छे से समझ गए होंगे । अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे हमें कमेंट करें हम आपके प्रश्नों का उत्तर जरूर देंगे । धन्यवाद ! !