Home Contact About

Google kahan ki company hai ( गूगल कहां की कंपनी है )


Wednesday 21 July 2021 Premchand Hansda
Google kahan ki company hai ( गूगल कहां की कंपनी है )

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि गूगल कहां की कंपनी है ? आज के इस दौर में हम लोग गूगल का इस्तेमाल तो करते ही हैं परंतु बहुत किसी को यह नहीं पता है कि गूगल कहां की कंपनी है ? गूगल किस देश की कंपनी है ? हम आज गूगल से जुड़े हर प्रश्नों पर चर्चा करेंगे और हम जानेंगे कि गूगल कहां की कंपनी है ? गूगल किस देश की कंपनी है ? गूगल कौन से देश का है ? गूगल कहां का है ? गूगल का मालिक कौन है ? गूगल कितना कमाता है ? गूगल कौन है ? गूगल क्या है ? यह सभी प्रश्नों पर हम चर्चा करेंगे और जानेंगे के गूगल कहां की कंपनी है तो चले शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि गूगल कहां की कंपनी है ?

Google kahan ki company hai ( गूगल कहां की कंपनी है )

Google kahan ki company hai ( गूगल कहां की कंपनी है ) : गूगल एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसमें दुनिया भर के लोग इस गूगल से जुड़े हुए हैं और आए दिन अपने जानकारी गूगल से हासिल करते हैं , क्योंकि गूगल एक ऐसा कंपनी है जहां पर इंटरनेट की मदद से हम सारा जानकारी गूगल से ले सकते हैं ।

गूगल अमेरिका के बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है इस कंपनी से गूगल ऐप पर अमेजॉन , फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट के साथ प्रौद्योगिकी के बिग फाइव में से एक माना जाता है । तो आप लोग समझ सकते हैं कि गूगल कितनी बड़ी कंपनी है और इतने बड़े कंपनी होने के कारण इसका मुनाफा भी बहुत ज्यादा मिलता है ।

आज गूगल को सभी लोग जानते हैं और हम गूगल का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा करते हैं हमें कोई भी जानकारी चाहिए हो तो हम गूगल में सर्च करते हैं । और इसी वजह से हमें गूगल से कुछ भी जानकारी आसानी से मिल जाती है जब हम गूगल से पूछते हैं कि गूगल कहां की कंपनी है ? तो गूगल हमें बताता है कि गूगल एक अमेरिकी कंपनी है तो आप लोग समझ सकते हैं यह गूगल कितनी बड़ी कंपनी है ।

इतनी बड़ी कंपनी होने की वजह से आज यह कंपनी ने बहुत सारे कंपनियों को अपने नाम कर लिया है और सबसे प्रॉफिट कर रहा है । इसी वजह से गूगल ने शेयर् बेचे हैं और जो लोग गूगल के शेयर खरीदें है वे लोग शेयरहोल्डर है उन लोगों को भी अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है ।

यह तो हमने जाना कि गूगल कहां की कंपनी है तो चलिए अब थोड़ा जान लेते हैं कि आखिर यह गूगल क्या है ? किस तरह का कंपनी है ? जिससे गूगल इतना पैसा कमा लेती है और सब लोग इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं ।

Google kis desh ka company hai ( गूगल किस देश का कंपनी है )

Google kis desh ka company hai ( गूगल किस देश का कंपनी है ) : गूगल अमेरिका देश का एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है । जहां गूगल का स्थापना 1998 में किया गया था गूगल को सब सर्च इंजन के नाम से जानते हैं गूगल का इस्तेमाल लगभग लगभग बहुत सारे देशों में किया जा रहा है इसीलिए यह गूगल कंपनी दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कंपनी है ।


इसी की वजह से गूगल आज दुनिया भर में फैला हुआ है जिससे लोग गूगल को जानने लगे हैं और छोटे-छोटे बच्चे भी गूगल का इस्तेमाल करते हैं उन्हें कुछ भी चीजों की जानकारी चाहिए होती हो तो वह गूगल से प्राप्त करता है गूगल उन्हें सब चीज का जानकारी देता है क्योंकि गूगल सारी जानकारियों को इकट्ठा करके रखता है और इसी के वजह से हम जो भी गूगल से सर्च करते हैं हमें आसानी से जानकारी मिल जाती है ।

यह सब संभव हुआ है एकमात्र गूगल की वजह से अमेरिका देश की यह गूगल कंपनी कोई छोटी मोटी कंपनी नहीं है बल्कि बहुराष्ट्रीय कंपनी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने सबसे ज्यादा कंपनियां खरीदी है जैसे कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम , यूट्यूब , एंड्राइड ओएस , यह सभी कंपनियों को गूगल ने खरीद लिया है जहां इसके अंतर्गत यह सभी कंपनियां काम कर रही है तो इससे समझना आसान है कि गूगल कितना ज्यादा लोकप्रिय बन चुका है कितना पॉपुलर्टी हासिल कर लिया है जिसे आज दुनिया के हर लोग जानते हैं ।

Google kis desh ka company hai

Google kya hai ( गूगल क्या है )

Google kya hai ( गूगल क्या है ) : गूगल एक सर्च इंजन है । जो अमेरिका का एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जहाँ आप गूगल में आप जो कुछ भी सर्च करेंगे उसका जवाब आपको यहां मिल जाएगा इससे आप लोग समझ सकते हैं कि गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर दुनिया के हर तरह के जानकारी उपलब्ध है ।

गूगल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन है । और यह गूगल जो है सर्च इंजन का काम तो करती ही है साथ ही साथ गूगल का अपना और भी बिजनेस है जैसे इंटरनेट एनालिटिक्स , क्लाउड कंप्यूटिंग , इस तरह की सेवा भी हमें प्रदान करती है ।

गूगल को आज सभी लोग सर्च इंजन के नाम से जानते हैं यानी अगर किसी को भी किसी तरह का जानकारी चाहिए होता हो तो वह गूगल से लेता है और यह जो गूगल है सभी एंड्राइड सिस्टम में प्रोग्रामिंग किया गया है । इसीलिए गूगल ऑनलाइन के दौर में बहुत ज्यादा पैसा कमाता है ।

और साथ ही साथ गूगल में अपना वेबसाइट खोलने के लिए गूगल आपको पैसा देता है । सोचने की बात यह है की जब गूगल लोगों को गूगल से जुड़े रहने और उस पर काम करने के लिए पैसा देता है तो गूगल कितना पैसा कमाता होगा । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल में प्रति सेकंड लाखों लोग जुड़ते हैं और इसे लाखों रुपिया कमा लेता है या इसे भी अधिक पर इसे आप लोग अनुमान लगाए सकते हैं कि गूगल कितना पैसा कमाता होगा ।


जब गूगल का निर्माण नहीं हुआ था तब लोग सिर्फ किताबों के माध्यम से या फिर बड़े बुजुर्गों से जानकारी हासिल करते थे । परंतु यह टेक्नोलॉजी के दौर में आज छोटे से छोटे बच्चे तक इंटरनेट के माध्यम से अपनी जानकारी हासिल कर लेते हैं । क्योंकि उन्हें पता है कि हमें जो जानकारी चाहिए वह इंटरनेट पर मिल जाएगी इसीलिए बिना हिचकिचाहट इंटरनेट से बहुत आसानी से जानकारी हासिल कर लेते हैं और यही सब वजह के कारण आज गूगल को बहुत ज्यादा इस्तेमाल भी किया जा रहा है ।

गूगल कहाँ की कंपनी है -

Google kaha ki company hai ( गूगल कहां की कंपनी है )

Google kaha ki company hai ( गूगल कहां की कंपनी है ) : गूगल अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसको साल 1998 में इसकी स्थापना एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर किया गया था । और आज यह गूगल दुनिया भर में विख्यात है सभी लोग गूगल से वाकिफ है। जब से गूगल के स्थापना हुई है लगभग 20 या 21 साल हो चुके हैं ।

इतने सालों में गूगल और भी बहुत ज्यादा प्रचलित हो गया और इसी की वजह से गूगल का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होने लगा आज के इस दौर में बड़े-बड़े प्रोफ़ेसर तक गूगल का इस्तेमाल करते हैं , क्योंकि उन्हें पता है कि गूगल में सारी जानकारी उपलब्ध है इसीलिए इस टेक्नॉलॉजी के दौर में किसी भी प्रकार की किसी को भी समस्या नहीं हो रही है अपनी जानकारी आराम से हासिल कर लेते हैं ।

गूगल ऑनलाइन के माध्यम से बहुत ज्यादा पैसा कमाती है और इसीलिए गूगल ने और भी बहुत सारे ऐप लॉन्च किए हैं जैसे - गूगल पे , गूगल मैप , क्रोम ब्राउजर , इस तरह के और भी बहुत सारे साइड बनाए हैं जिससे गूगल अपना इनकम कमाता है । और साथ ही साथ गूगल रोजगार भी देता है यानी कि जो लोग गूगल से जुड़े हुए हैं गूगल उनको प्रॉफिट देता है और इसी की वजह से गूगल से लाखों लोग जुड़े हुए हैं ।


टेक्नोलॉजी के इस दौर में गूगल ने अपना एक अलग ही पहचान बना लिया है और देखो तो इस्तीफा भी कैसा है हम गूगल से ही पूछ रहे हैं गूगल कहां की कंपनी है ? गूगल कंपनी का मालिक कौन है ? गूगल कैसा कंपनी है ? गूगल क्या है ? गूगल कौन है ? हमें गूगल के बारे में जानकारी भी गूगल के माध्यम से ही मिलता है तो आप लोग समझ गए होंगे कि गूगल एक बहुराष्ट्रीय अमेरिका की कंपनी है , जिसको सर्च इंजन कहा जाता है । आज जितने भी फोन बनाएं जा रहे हैं लगभग सब में गूगल सिस्टम को डाला गया जिससे लोगों की समस्या एक क्लिक में सॉल्व हो सके ।

आप लोग सोच रहे होंगे कि गूगल जब इतनी बड़ी कंपनी है और इसका इस्तेमाल सभी लोग कर रहे हैं । तो गूगल कंपनी का मालिक कौन है ? यह प्रश्न तो आपके मन में आ ही रहा होगा और आप लोग जाना चाहते हैं कि गूगल का मालिक कौन है तो चले इस पर भी चर्चा करते हैं कि गूगल का मालिक कौन है ।

Google ka malik kaun hai ( गूगल का मालिक कौन है )

Google ka malik kaun hai ( गूगल का मालिक कौन है ) : गूगल का मालिक लैरी पेज (Larry Page) और सर्जे ब्रिन (Sergey brin) है । इन्होंने ही गूगल को 1998 में लांच किया था । और आज ये कंपनी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है और इसका श्रेय लैरी और ब्रिन को जाता है । इन्होंने ही गूगल कंपनी को बनाया था परंतु यह जो गूगल कंपनी है अभी सिर्फ लैरी पेज और सर्जे ब्रिन का नहीं है बल्कि गूगल का कोई एक ऑनर नहीं है इसके बहुत सारे शेरहोल्डर हो गए हैं।

यानी कि गूगल कंपनी से जो भी प्रॉफिट होता है उसमें जिस जिस कंपनी ने शेयर खरीदा हुआ है उन लोगों को इसका लाभ मिलता है यानी शेयरहोल्डर एक तरफ से कंपनी के मालिकाना हक में हिस्सेदारी होता है । आप लोग समझ सकते हैं गूगल कोई छोटी मोटी कंपनी नहीं है बल्कि गूगले अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी है और इसी वजह से गूगल कंपनी के साथ बहुत लोग जुड़े हुए हैं ।

और सब मिलकर हिस्सेदारी में काम कर रहे हैं । हां एक बात तो तय है जिन्होंने इस कंपनी को बनाया यानी कि ग्रीन और पेज इन दोनों को ज्यादा प्रॉफिट होता है इनको गूगल से जितना भी कमाई होता है सबसे ज्यादा इनको ही मिलता है उसके बाद बाकी शेरहोल्डर को मिलता है ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक लैरी पेज अक्टूबर 2018 तक 50.6 बिलियन यूएस डॉलर की संपत्ति के साथ पेज अमेरिका के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक थे । और उसके पार्टनर सर्गी ब्रिन के पास 49.9 बिलियन यूएस डॉलर है । भविष्य में इनका इनकम और भी ज्यादा होने वाला है जिस तरह से आज गूगल कंपनी का इस्तेमाल हो रहा है उसे पता चल रहा है कि जल्दी गूगल इनको बहुत ज्यादा प्रॉफिट देगा ।

Google kis desh ka hai ( गूगल किस देश का है )

Google kis desh ka hai ( गूगल किस देश का है): गूगल अमेरिका देश का है जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है । गूगल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है हमें कुछ भी जानकारी प्राप्त करना हो तो हम गूगल के माध्यम से ही करते हैं क्योंकि हमें पता है कि हमें हमारी जानकारी गूगल में आराम से मिल जाएंगे और इसी की वजह से हम गूगल में अपने जानकारी को तलाशते हैं ।

इसी की वजह से हम अक्सर गूगल से पूछते हैं कि गूगल कहां की कंपनी है ? गूगल किस देश का कंपनी है ? गूगल कैसा कंपनी है ? गूगल कंपनी का मालिक कौन है ? जैसे ही हम इस तरह का प्रश्न गूगल से पूछते हैं गूगल हमें 2 मिनट में इसका जानकारी हमे गूगल से मिल जाता है । गूगल को दुनिया के सभी देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है किसी भी तरह का कोई जानकारी चाहिए होता हो तो वे लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं और इसी वजह से गूगल बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है ।


आज गूगल बहुराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी है इन्होंने बहुत सारी कंपनियों को खरीद लिया है और अपने अंडर में बाकी कंपनियों को चला रहा है। इससे गूगल को तो लाभ हो ही रहा है साथ ही साथ में गूगल से जुड़े सभी लोगों को इसका लाभ मिल रहा है तो आप लोग समझ सकते हैं कि गूगल कितना ज्यादा कमाने लगा है । जानकारी के लिए बता दूं कि गूगल में एक सेकंड में लाखों यूजर्स आते हैं तो इससे आप लोग अनुमान लगा सकते हैं कि गूगल कितना पैसा कमाता है और इसी वजह से गूगल आज दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है ।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझ गए होंगे कि गूगल कहां की कंपनी है । गूगल किस तरह की कंपनी है। गूगल कंपनी का मालिक कौन है । गूगल कितना पैसा कमाता है । गूगल कहां का है । यह सभी प्रश्नों का जवाब आप लोगों को मिल ही गया होगा इस तरह का और आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी साइट पर विजिट कर सकते हैं आए दिन हमारे साइड पर नए-नए आर्टिकल पोस्ट होते रहते हैं । धन्यवाद

Google kis desh ka hai ( गूगल किस देश का है )

गूगल अमेरिका देश का है जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है । गूगल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है हमें कुछ भी जानकारी प्राप्त करना हो तो हम गूगल के माध्यम से ही करते हैं क्योंकि हमें पता है कि हमें हमारी जानकारी गूगल में आराम से मिल जाएंगे और इसी की वजह से हम गूगल में अपने जानकारी को तलाशते हैं ।

Google kis desh ka company hai ( गूगल किस देश का कंपनी है )

गूगल अमेरिका देश का एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है । जहां गूगल का स्थापना 1998 में किया गया था गूगल को सब सर्च इंजन के नाम से जानते हैं

गूगल का CEO कौन है ?

गूगल का CEO अभी सुन्दर पिचाई हैं , जिनका जन्म भारत में हुआ है। और वो IIT KHRAGPUR के स्टूडेंट रहे हैं।