Home Contact About

e-Shram card क्या होता है | ई -श्रम कार्ड बनवाने के 5 फायदे (2022)


Monday 14 March 2022 Premchand Hansda
e-Shram card क्या होता है | ई -श्रम कार्ड बनवाने के 5 फायदे (2022)

दोस्तों अपने इस ई- श्रम कार्ड का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि अभी यह बहुत चर्चा में चल रहा है और हर कोई ई- श्रम कार्ड बनवाने के लिए काफी उत्सुक हैं क्या आप लोग भी ई- श्रम कार्ड बनवाने के लिए उत्सुक हैं अगर नहीं है तो निसंदेह आप लोग यह आर्टिकल को पढ़कर उत्सुक हो जाएंगे और आप लोग भी ई- श्रम कार्ड बनवा लेंगे ।

श्रम कार्ड बनवाना सच में बहुत फायदेमंद है बहुत लोग इस श्रम कार्ड बनवा दे चुके हैं और मैं अपने परिजन लोगों को भी बनवाने के लिए सलाह दे रहे हैं और वह भी अपना ही श्रम कार्ड बनवा रहे हैं । सरकार अभी लोगों को बहुत फायदा दे रही है ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकार की तरफ से मदद मिल सके । इसीलिए ई -श्रम कार्ड बनवाने के लिए काफी लोग उत्सुक भी हो रहे हैं ।

आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ में आ जाएगा कि ई-श्रम कार्ड क्या होता है ? ई-श्रम कार्ड बनवाने के क्या-क्या फायदे हैं । और आप लोगों को भी ई-श्रम कार्ड क्यों बनवाना चाहिए इस बारे में भी जानकारी दूंगा तो आप लोग यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

e-Shram card क्या होता है

 e-Shram card एक डाटाबेस है जो एक तरह का कार्ड होता है ओर ये बिल्कुल आधार कार्ड जैसे ही होता है जिसमें 12 अंको का संख्या होती है जिसमें आपका पूरा डेटाबेस रहता है इसी को e- Shram card कहते हैं । जो भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 26 अगस्त 2021 को कई क्षेत्रों में फैले हुए श्रमिकों का समूह को इकट्ठा करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया इसका नाम ई श्रम पोर्टल रखा गया । और यही पोर्टल के द्वारा इस श्रम कार्ड बनवाने का कार्य आरंभ हुआ ।


ई-श्रम कार्ड बनवाने का सबसे महत्वपूर्ण वजह यह है कि जितने भी लोग हमारे देश में असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं उनका एक डाटाबेस तैयार किया जा सके और उनका आंकड़ा तैयार करके सरकार के सामने पेश किया जाए ताकि सरकार उन लोगों को मदद कर सके ।


भारत सरकार हमेशा से चाहती है कि हमारे भारत देश के लोग जो किसी अन ऑर्गेनाइज सेक्टर के अंदर काम कर रहे उन लोगों का डेटाबेस तैयार करके सरकार की तरफ से योजनाओं का फायदा उठा सकें। और कुछ हद तक उन लोगों को मदद किया जा सके और यही वजह है ई- श्रम कार्ड बनवाया जा रहा है ‌।  


कौन-कौन यह ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है

भारत के हर वह व्यक्ति ई- श्रम कार्ड बना सकता है जो असंगठित क्षेत्र में काम करता है और अन ऑर्गेनाइज कामों मे अपना जीवन यापन करता हो यानी कि भारत के हर वह श्रमिकों को इ- श्रम कार्ड बनवाने का पूर्ण रूप से अधिकार है जो असंगठित क्षेत्रों में काम करता है ।


और एक महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इस ई-श्रम कार्ड 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक के कोई भी व्यक्ति बना सकता है परंतु हां वह व्यक्ति असंगठित क्षेत्रों में काम करता हो तभी वह व्यक्ति ई श्रम कार्ड का असली हकदार होगा । अन्यथा उसका कार्ड को रद्द किया जा सकता है ‌। और इस श्रम कार्ड पूरी तरह से निशुल्क है यानी आप बिना पैसा खर्चा किए इस श्रम कार्ड बनवा सकते हैं या तो आप खुद भी बना सकता है ।


मैं आप लोगों को ई-श्रम कार्ड कैसे बनाया जाता है इस पर भी बताऊंगा लेकिन उससे पहले आप लोग यह ई-श्रम कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं यह जान लीजिए उसके बाद हम चर्चा करेंगे कैसे इस ई-श्रम कार्ड बनाया जाता है ।


 


 


ई-श्रम कार्ड बनवाने के फायदे ( e shram card ke fayde in hindi )

 ई-श्रम कार्ड बनाने के बहुत सारे फायदे है ! चलिए उन सारे फायदे को देखते हैं जिससे हमें ई- श्रम कार्ड बनाना चाहिए ।



  1. ई- श्रम कार्ड बनवाने से आपको सरकार की तरफ से एक यूनिक आईडी मिलता है जिससे आप सरकार के उस डाटाबेस में शामिल हो जाते हैं जिसको यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर भी कहा जाता है ।

  2. आपको सरकार की तरफ से सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा जो सरकार निर्णय लेगी ।

  3. पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सरकार 1 साल तक प्रीमियम भी भुगतान करेंगे ।

  4. प्रत्येक महीना 2000 रुपयों का लाभ मिलेगा ।

  5. ई- श्रम कार्ड रहने से सरकार आपके तरफ विशेष ध्यान देगा ।

  6. आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मन धन योजना आवेदन करने का शुभ अवसर मिलेगा ।

  7. सरकार की तरफ से आपको काफी लाभ मिलेगा जिससे आर्थिक जीवन में बहुत बदलाव आ जाएंगे ।

  8. आपको न‌‌ए‌ रोजगार मिलने की संभावना रहेगी । 

  9. अगर सरकार के पास कोई नई योजना आएगी और वह श्रमिकों को रोजगार देना चाहेंगे तो आपके पास अगर यह ई-श्रम कार्ड होगा तो आप वह योजना में आप सरकार की तरफ से फायदा उठा सकते हैं ।


यह तो रही ई-श्रम कार्ड बनवाने के फायदे अगर आप इस ई-श्रम कार्ड बनवाते हैं तो सरकार की तरफ से आप लोगों को ये सब फायदा हो सकता है । श्रम कार्ड बनवाने के लिए आप लोगों को कुछ करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी यह बहुत सरल और सिंपल है मैं आप लोगों को श्रम कार्ड बनाने के तरीका बता देता हूं जिससे आप लोग मात्र 10 मिनट में इस ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं ।


 


ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं ? e shram kaise banaye hindi

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आप लोगों को e-Shram का ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है । उस वेबसाइट में जाने के बाद आप ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं । मैं उसका पूरा प्रोसेस बता देता हूं कैसे उसका ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करना है ।


ई- श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया -  


● सबसे पहले ई-श्रम का ऑफिशियल वेबसाइट में जाए ।


● जैसे ही आप लोग ई- श्रम कार्ड के वेबसाईट में जाएंगे आप लोगों को Register on e-Shram का ऑप्शन दिखेगा आपको उसमें क्लिक करना है ।


● आप लोग जैसे उस पर क्लिक करेंगे आप लोगों के सामने Self Registration का ऑप्शन आएगा ।


Self Registration में आप लोगों को आपका मोबाइल नंबर डालना है और वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपका आधार से लिंक है ।


● मोबाइल नंबर डालने के बाद आप लोगों के सामने कैप्चा कोड डालना है जो मोबाइल नंबर के नीचे रहेगा ।


● जैसे आप लोग कैप्चा कोड डाल देंगे आपको सेंड otp का ऑप्शन आएगा otp सेंड करने के बाद आपकी मोबाइल में जो otp आएगा वो otp को डालकर सबमिट कर देना ।


● उसके बाद आप लोगों को आपका आधार कार्ड डालने का ऑप्शन आएगा आधार कार्ड डालकर आप लोगों को सबमिट कर देना ।


● आधार कार्ड डालने के बाद अंतिम प्रोसेस में आप लोगों को जो जो ऑप्शन आएगा वह सारा भर देना है जैसे कि आपका बैंक डिटेल आप क्या काम करते हैं , कहां घर है यह सारा डिटेल फील करके सबमिट कर दें ।


● उसके बाद सबमिट करते ही आपका यह ई-श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा ।


ई-श्रम कार्ड बनाना वाकई में बहुत ही आसान है आप ऊपर का यह सारा प्रोसेस करते हैं आपका ई-श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा । लेकिन क्या आप लोगों को पता है ई-श्रम कार्ड किन लोगों के लिए नुकसान है या ई-श्रम कार्ड का क्या नुकसान है । थोड़ा इस पर भी जानकारी दे देता हूं ताकि आप लोगों को नुकसान के बारे में भी पता चल सके ।


e-Shram card बनवाने के नुकसान

आप लोगों को तो पता ही होगा जहां पर फायदा होता है वहां पर कुछ ना कुछ नुकसान तो होता ही है तो चलिए नुकसान के बारे में बात करते हैं इस ई-श्रम कार्ड बनवाने के नुकसान क्या है । 


● अगर आप ई-श्रम कार्ड के असली हकदार नहीं है तो आपके ई-श्रम कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा और आप पर मुकदमा भी हो सकता है ।


● ई-श्रम कार्ड असंगठित मजदूरों के लिए ही है उसके अलावा किसी दूसरे लोगों के लिए नहीं है । जो अन ऑर्गेनाइज काम के अंतर्गत नहीं आते हैं ।


● अगर आप एक विद्यार्थी है और आपने ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आप भविष्य में इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं ।


ई-श्रम कार्ड अगर आपने बनवा लिया है और आप चाहते हैं इसे रद्द करें तो आप रद्द नहीं कर सकते हैं ‌।  


● अगर मान लिया आपका pf अकाउंट है और आपने ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है तो हो सकता है भविष्य में इस पर कड़ा निर्णय किया जाए ।


● ई-श्रम कार्ड के अगर आप असली हकदार नहीं है और आपने बनवा लिया है तो हो सकता है भविष्य में आप पर आलोचना भी हो सकता है ।


● अगर आपका डॉक्यूमेंट गलत रहेगा तो इस पर भी हो सकता है सरकार आप पर कुछ पाबंदियां लगा दे ।


इस तरह का समस्या देखने को मिल सकता है अगर आप असंगठित मजदूर नहीं है और आपने ई-श्रम कार्ड अप्लाई कर दिया है तो आपको इस तरह का समस्या देखने को मिल सकती है ‌। और इस तरह का समस्या से आप लोगों को काफी नुकसान भी हो सकता है ।


Conclusion

मुझे उम्मीद है आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि ई-श्रम कार्ड क्या होता है और ई-श्रम कार्ड को कैसे बनाया जाता है । इसके क्या क्या फायदे और नुकसान है अगर आप लोगों को इस आर्टिकल के संबंध में कुछ भी जानकारी चाहिए हो तो हमें नीचे कमेंट करके पूछें हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे और ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने परिजन तक शेयर करें धन्यवाद ।

श्रमिक कार्ड के फायदे क्या है?

श्रमिक कार्ड बनवाने के फायदे - आप ये कार्ड बनवा के सरकार के तरफ से प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ उठा सकते है ओर साथ ही साथ दुर्घटना बीमा योजना लाभ ,राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम लाभ ओर यहाँ तक की अपनी बेटी की शादी के लिए सहायता भी ले सकते है |

श्रमिक कार्ड से कितने पैसे मिलते हैं?

श्रमिक कार्ड से प्रत्येक महीना 2000 रुपये मिलते है |

E-Shram कार्ड कौन बनवा सकता है?

E-Shram कार्ड हर वो व्यक्ति बना सकता है जो आसंगठित क्षेत्रों के अंतर्गत आते है |