Home Contact About

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे (1 मिनट में)- Bank of baroda me balance kaise check kare- 5 सबसे आसान तरीके 2022


Thursday 8 April 2021 PREMCHAND HANSDA
बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे (1 मिनट में)- Bank of baroda me balance kaise  check kare- 5 सबसे आसान तरीके 2022

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Bank of baroda me balance kaise check kare इस बारे मे जानेंगे जिससे आप लोग घर बैठे ही अपना Bank of baroda का बैलन्स चेक कर पाएंगे क्योंकि आज के समय में हर कोई बैंक में लंबा लाइन लगा कर अपना बैंक का बैलन्स चेक करना पसंद नहीं करता है | अभी बहुत सारी ऐसी माध्यम है जिससे घर बैठे बैंक का बैलन्स चेक कर सकते है , लेकिन आप लोग चिंता ना करें मै आप लोगों को इस आर्टिकल में बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का बहुत ही आसान तरीका बताऊँगा जिससे आप लोग बहुत आसानी से घर बैठे बैलन्स चेक कर पाएंगे |

अभी के इस समय मे टेक्नॉलजी बहुत आगे निकाल चुकी है हमें इस चीज का पता होना चाहिए ओर इसका फायदा हमें बखूबी उठाना चाहिए क्योंकि टेक्नॉलजी हमलोग के सुविधा के लिए ही बनाया गया है टेक्नॉलजी के इस दौर मे अगर हम इन सब चीजों से वाकिब नहीं रहेंगे तो हम टेक्नॉलजी का भरपूर फायदा नहीं उठा पाएंगे तो बस आज हम इसी टेक्नॉलजी के बारे में चर्चा करेंगे ओर हम बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का बेहतरीन तरीका के बारे मे जानेंगे ओर साथ ही साथ बडौदा बैंक के बारे मे भी जानेंगे |

वैसे क्या आपको पता है बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कहां का है ? उसका बैलेंस कैसे चेक करते हैं ? बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है ? ऑनलाइन कैसे बैलेंस चेक करें ? यह सारा चीज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे फिर यह बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? इसका टोल फ्री नंबर क्या है ? इन सारी चीजों पर मैं पूरा विस्तार पूर्वक आप लोगों के समक्ष साझा करूंगा । बस आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आप लोगों को बहुत अच्छे से समझ मे आ जाएगा की बैंक ऑफ बडौदा में बैलन्स कैसे चेक करें |

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कहां का है?

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश का एक बहुत ही प्रसिद्ध बैंक है । जहां बहुत सारे लोग अपना अकाउंट खोलते हैं, और बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत अच्छा सर्विस देती है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से बड़ौदा बैंक लोगों को सर्विस देता है, और जितने भी कार्य बड़ौदा बैंक में होते हैं सभी कार्यों को बहुत ही निष्ठा और कर्तव्य के साथ वहां के स्टाफ मेंबर करते हैं।

तो चलिए जानते है बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं? क्या यह ऑनलाइन बैलेंस चेक करना संभव है? तो मैं बता देना चाहता हूं की जी हां यह संभव है। 


यह देखिये - फ़ोन पे से लोन कैसे मिलता है


बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है ?

बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर यह है 0998 645 4440, आप लोग इस नंबर मे मिस्कॉल करके अपना बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं । बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में अपना बैलेंस कैसे चेक करें ?


बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल है आप घर बैठे अपने बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं आपको इसमें समय भी नहीं लगेगा आप 2 मिनट में अपने बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बड़ौदा बैंक में मैसेज करना है । आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 0998 645 4440 मैं एक मिस कॉल करना है, और आपके मिस कॉल करने के कुछ समय पश्चात ही को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा किसके माध्यम से आपको समझ में आ जाएगा की आपका अकाउंट में बैलेंस कितना है।


ओर ये बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि इसमे आपलोगों को बैंक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी ओर आप लोग घर बैठे अपना बैंक का बैलन्स चेक कर पाएंगे जिससे आप लोगों का फालतू समय भी बच जाएगा ओर आप लोगों का काम भी हो जाएगा |



(बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर )Baroda U.P. Gramin Bank Balance Enquiry Number -

(बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर )Baroda U.P. Gramin Bank Balance Enquiry Number -

बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर( Baroda U.P. Gramin Bank Balance Enquiry Number ) - बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर ये है 0998 645 4440 आप लोग इस नंबर पर अपने रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके अपने बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। 


बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर बड़ौदा ग्रामीण लोगों के सुविधा के लिए दिया गया है क्योंकि हर बैंक अपने कस्टमर को अच्छा सुविधा देना चाहता है जिससे कस्टमर को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो बस यही वजह है बड़ौदा ग्रामीण बैंक के तरफ से बैलन्स इन्क्वारी नंबर दिया गया जिससे ग्रामीण बैंक के कस्टमर को किसी भी प्रकार का असुविधा बैलन्स चेक करने में ना हो |


 बड़ौदा ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर( Baroda U.P. Gramin Bank Balance Enquiry Number ) - 0998 645 4440  


बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करें SMS से

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करें SMS से -

1. आप लोगों को मैसेज में BAL टाइप करके 8422009988 में मैसेज करना है।

2. उसके बाद आपके रजिस्टर नंबर में SMS आएगा जिसमें बैंक बैलेंस का डिटेल मिल जाएगा।

परंतु इसके लिए आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना पड़ेगा तभी आप अपने रजिस्टर मोबाइल से बैलेंस चेक कर सकता है। जैसे आपका नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ चाहिए आप जो नंबर से मैसेज कर रहें है उसमे बैलन्स होना चाहिए ओर अच्छा नेटवर्क भी होना चाहिए |


रजिस्टर मोबाइल नंबर का फायदा

रजिस्टर मोबाइल नंबर का फायदा-


अगर आपका मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर है तो निम्न फायदा उठा सकते है -



  1. घर बैठे अपना बैंक का बैलन्स चैक कर पाएंगे !

  2. Net Banking का फायदा उठा पाएंगे !

  3. Mobile Banking की सुविधा !

  4. SMS से बैलन्स चेक कर पाएंगे !

  5. अपना अकाउंट का सारा डीटेल जान सकते है !

  6. आपको बैंक के तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा !

  7. रजिस्टर मोबाइल नंबर से किसी भी प्रकार की जानकारी आप किसी भी समय जान सकते है |


बडौदा_उत्तर_प्रदेश_ग्रामीण_बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करें ?

ऑनलाइन की दुनिया में हर कोई हर काम चाहता है कि हमलोग का काम घर बैठे हो जाए अपना बैंक का बैलन्स चेक करने के लिए भी हमे होम ब्रांच जाने की जरूरत ही ना हो और घर बैठे ही सब हो जाए आप लोगों को बता देना चाहता हूं कि हां यह बिल्कुल संभव है आप लोग घर बैठे-बैठे बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं |


वह भी घर बैठे तो चलिए इस बारे में चर्चा करते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन के माध्यम से अपने बडौदा_उत्तर_प्रदेश_ग्रामीण_बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ? इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा जिससे यह काम आपका आसानी से हो जाएगा तो चलिए काम की बात पर चर्चा करता है-


बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस आप 1800-180- 0225 मैं कॉल करके आप कस्टमर केयर से बात करके अपने बैंक का बैलेंस जान सकते हैं है। और दूसरा माध्यम आप लोग बड़ौदा बैंक बैलेंस यूपी का बहुत आसानी से चेक कर पाएंगे बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना है और आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर मे SMS के माध्यम से बैंक बैलेंस पता चल जाएगा।
आप अगर इंटरनेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आपको बड़ौदा बैंक में जाकर अपने पासबुक को अपडेट करवाना पड़ेगा उसके बाद आपको अपने बड़ौदा बैंक बैलेंस का पता चल जाएगा या दूसरा माध्यम SMS तो है ही।


ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें

ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें : ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 0998 645 4440 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस कॉल देना है, फिर आपको कुछ देर इंतजार करना है , फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके ग्रामीण बैंक का बैलेंस के बारे में आपको मैसेज के द्वारा पूरी जानकारी दी जाएगी। परन्तु आप इस बात का ध्यान रखे कि आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक हुई है। तभी आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। 


तो चलिए आगे बताते हैं कि कैसे आपको बैंक में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना है। 



ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करवाएं

ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करवाएं : ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करवाना काफी आसान काम है, सबसे सरल और बेहतरीन उपाय ये है की आप अपने बैंक अकाउंट के ब्रांच पर जाएँ और वहां बैंक अकाउंट लिंक करवाने के लिए बोलें, फिर वो लोग आपको एक फॉर्म देंगे जिसमे आपको सब कुछ सही सही भरना है, फिर वह फॉर्म जमा कर दें, कुछ दिनों के बाद आपका ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा। फिर आप भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे मोबाइल से।  


आपके लिए - एक बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है


बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ?

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऐसे चेक कर सकते हैं आप 1800-180- 0225 मैं कॉल करके आप कस्टमर केयर से बात करके अपने बैंक का बैलेंस जान सकते हैं है। और दूसरा माध्यम आप लोग बड़ौदा बैंक बैलेंस यूपी का बहुत आसानी से चेक कर पाएंगे बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देना है और आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर मे SMS के माध्यम से बैंक बैलेंस पता चल जाएगा।
आप अगर इंटरनेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आपको बड़ौदा बैंक में जाकर अपने पासबुक को अपडेट करवाना पड़ेगा उसके बाद आपको अपने बड़ौदा बैंक बैलेंस का पता चल जाएगा या दूसरा माध्यम SMS तो है ही।


बड़ौदा बैंक कस्टमर केयर नंबर-

जितने भी बैंक होते हैं सभी बैंकों का अपना कस्टमर केयर नंबर होता है इसके माध्यम से आप लोगों का परेशानियों को दूर किया जा सकता है आप लोग कस्टमर केयर नंबर में कंप्लेंट कर सकते हैं यह सारी फैसिलिटी बड़ौदा बैंक आपको देती है।


1. Toll free number- 1800-180-0225

2. Staff members toll free
number- 1800-180-0228

3. Email id-. ho@barodauprrb.co.in
or
hrm.ho@barodauprrb.co.in

4. Atm block number - 022-26776701, 022-26776702, 022-26783671


बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक करने वाला नंबर क्या है?

बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक करने वाला नंबर ये है - 1800-180-0225 


इसके मध्ययम से आप लोग अपना बैंक का बैलन्स चेक कर पाएंगे | 


गूगल पे (GOOGLE PAY ) से करें बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक

गूगल पे से कैसे करें बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक :-


STEP 1 : पहले आप PLAY स्टोर से GOOGLE PAY को डाउनलोड कर लें। आप यहाँ पर भी क्लिक करके GOOGLE PAY को डाउनलोड कर सकते हैं - DOWNLOAD GOOGLE PAY 


STEP 2 : फिर आपको गूगल पे में अपने बैंक से रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए LOG IN कर लेना है। 


STEP 3: फिर अपना बैंक का नाम इत्यादि चुनने के बाद आप GOOGLE PAY में REGISTER हो जायेंगे। 


STEP 4 : रजिस्टर हो जाने के बाद आप गूगल पे एप्प को खोलकर नीचे तरफ जाएँ। 


STEP 5: निचे जाने पर आपको CHECK ACCOUNT BALANCE नाम का ऑप्शन मिलेगा।उस पर क्लिक करें और अपने बनाये गए UPI PIN को दर्ज करें, आपको आपका बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस आपके सामने दिखाई देगा। 


और इस तरह से आप बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक नंबर जाने बिना ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। 


बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करे

टोल फ्री नंबर से कैसे चेक करें बैलेंस :


बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर 0998 645 4440 जारी किया है. ऐसे में अगर आप भी अपने बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अकाउंट में बैलेंस संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको टोल फ्री नंबर 0998 645 4440 पर मिस्ड कॉल करना होगा। और इस प्रकार से आप बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।


बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक नंबर (barouda up balance check number)

बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक नंबर : बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक नंबर है 0998 645 4440 इसमें आप बड़ौदा यूपी बैंक से रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर से मिस कॉल करें। फिर आपको बैंक के तरफ से आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक मैसेज आएगा जिसमे आपके बैंक बैलेंस की सारी जानकारी दी हुई रहेगी। इस तरह से आप बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक कर सकते बहुत ही आसानी से।  


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा की बड़ौदा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? ऑनलाइन कैसे इसका फायदा उठाएं? कैसे इंटरनेट बैंकिंग करें? बड़ौदा बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है? किस नंबर में मैसेज करना है? इन सारी चीजों को आप अच्छे से समझ गए होंगे अगर इस आर्टिकल को लिखते समय मुझसे कुछ त्रुटि हुई है तो मैं तहे दिल से क्षमा चाहता हूं और आप लोगों को या आर्टिकल अच्छा लगा तो आप लोग इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करें। धन्यवाद!