Home Contact About

Airtel me loan kaise le - एयरटेल में लोन कैसे लें (data,talktime)(2 मिनट में सबसे आसान तरीका) 2022


Monday 14 March 2022 Premchand Hansda
Airtel me loan kaise le - एयरटेल में लोन कैसे लें (data,talktime)(2 मिनट में सबसे आसान तरीका) 2022

Airtel में लोन कैसे ले? Airtel Me Loan Kaise Le? अगर आप भी Airtel के Sim का इस्तेमाल करते है और अगर आपका भी कभी-कभी Data Pack या Talktime ख़त्म हो जाता है तो आज मै आप सभी को बताऊगा की कैसे आप Airtel में Data और Talktime लोन ले सकते हो और उसकी मदत से अपना रुका हुआ काम कर सकते हो।कभी-कभी तो सभी के साथ ऐसा होता ही है की आप अपना काम कर रहे हो और आपका अचानक से Data Pack या Talktime ख़त्म हो जाता है और इसी कारण आपका काम वही पे रुक जाता है। आप अपने काम के कारण बाहर दुकान से भी
रिचार्ज नहीं करा पा रहे हो तो अब आपको बिलकुल भी फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं है। Airtel कंपनी वाले इन सभी परिस्थितिओ को देखते हुए Airtel Credit Loan का फीचर्स लायी है जिसके मदत से आप अपने Airtel के Sim में Talktime और Data लोन ले सकते हो और अपना रुका हुआ कार्य कर सकते हो।तो आइये हम सभी जानते है।की किस तरह से आप Airtel में Airtel Credit Loan लेके अपना talktime और Data Pack रिचार्ज कर सकते हैं और अपना अधूरा कार्य कर सकते है। आपको अच्छी तरीके से यह जानने के लिए कि एयरटेल में डाटा लोन कैसे लिया जाता है तो हमारे इस आर्टिकल को आगे जरूर पढ़ें।

Airtel में लोन कैसे ले?( Airtel Me Loan Kaise Le?)

Airtel में लोन कैसे ले (Airtel Me Loan Kaise Le)


अगर आप Airtel का Sim का इस्तेमाल करते है और आए दिन आपका Data Pack और Talktime ख़त्म हो जाता है तो अब आप Airtel Credit Loan की मदद से Data Pack या Talktime लोन ले सकते है। Airtel Credit Loan आप दो तरीके से ले सकते है पहले तो आप USSD Code या Loan Code की मदद से ले सकते है और दूसरा आप टोल फ्री में कॉल करके ले सकते है।


तो आज मै आप सभी को डिटेल्स में बताऊगा की आप Airtel में लोन कैसे ले? Airtel Me Loan Kaise Le? Airtel में लोन लेने के लिए क्या-क्या शर्तें है? Airtel में Talktime लोन कैसे ले? Airtel में Data लोन कैसे ले? तो आइये आज हम इन सभी बिन्दुओ के बारे में विस्तार से समझते है ताकि आपको Airtel में लोन लेने में किसी तरीके का कोई समस्या ना हो।



Airtel में Talktime लोन कैसे ले?

Airtel में Talktime लोन कैसे ले?


Airtel में Talktime लोन आप दो तरीको से ले सकते हैं USSD Code और Tollfree Number से। दोनों ही काफी आसान है, तो आइये देखते हैं कैसे आप लोन ले सकते हैं। 



  • USSD Code से Talktime लोन लेने का Loan Code-



  1. 10 Rs Airtel Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *141*10#

  2. 20 Rs Airtel Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *141*20#

  3. 30 Rs Airtel Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *141*30#

  4. 40 Rs Airtel Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *141*40#

  5. 50 Rs Airtel Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *141*50#


Steps



  1. अगर आप 10 Rs का लोन लेना है तो अपने मोबाइल में *141*10# डायल करे और फिर कॉल का बटन दबा दे। उसके बाद आपके सिम में 10 Rs का बैलेंस ऐड हो जाएगा।

  2. अगर आप 20 Rs का लोन लेना है तो अपने मोबाइल में *141*20# डायल करे और फिर कॉल का बटन दबा दे। उसके बाद आपके सिम में 20 Rs का बैलेंस ऐड हो जाएगा।

  3. 30 Rs का लोन लेने के लिए *141*30# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।

  4. 40 Rs का लोन लेने के लिए *141*40# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।

  5. 50 Rs का लोन लेने के लिए *141*50# डायल करे और कॉल का बटन दबाये

  6. Toll free Number से लोन लेने के लिए आपको 52141 डायल करना पड़ेगा और फिर उसमे बताये गए तरीके से talktime लोन लेना होगा। Tollfree नंबर की मदत से लोन लेना काफी आसान है। आप उसके बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये और talktime लोन का मजा लीजिए।


Airtel में Data लोन कैसे ले? (Airtel me data loan kaise le )


Airtel में Data लोन कैसे ले (Airtel me data loan kaise le)

Airtel में Data लोन कैसे ले (Airtel me data loan kaise le


Airtel में डाटा लोन लेना बहुत आसान है,आप तीन तरीक़े से अपनेा Airtel Mobile Number पर डाटा लोन लें सकते हैं।



  1. Airtel Credit Number

  2. Airtel credit ussd code

  3. MyAirtel App



अगर आपको Airtel में data लोन चाहिए तो आप Ussd Code या Loan code के मदत से ले सकते हो। जो कुछ इस प्रकार है।


Airtel Data Loan Code / USSD Code

आप Airtel Sim से Internet Data Loan भी ले सकते है। अगर आपका Internet recharge ख़त्म हो गया है तो Emergency में एयरटेल से Data लोन आसानी से ले सकते है। इसके लिए आपको कुछ Ussd code का इस्तेमाल करना होगा जो आपको पता होना चाहिए। हम आपको नीचे Data लोन लेने के लिए Ussd Code बता रहे है जिनको follow करकें आप तुरंत Data लोन लें सकते है।



Airtel Internet Data Loan Ussd code – *141*567#


इसके द्वारा आप 2G, 3G और 4G तक का Data लोन लें सकते है। और फिर आप आगे डाटा का भरपूर आनंद ले सकते हैं।



MyAirtel App से Loan कैसे लें?

MyAirtel App से आप इस प्रकार Loan ले सकते हैं -



  1. Google Play Store / Apple ऐप स्टोर पर जाएं और MyAirtel App Download करें।

  2. फिर MyAirtel App खोलें और अपने Airtel mobile number के माध्यम से Login करें।

  3. उसके बाद ‘Loan’ या ‘Advanced Talktime’ का Option खोजें।

  4. फिर कोई भी इच्छानुसार Amount को Select करें और Process को पूरा करें।



उसके बाद अपने नंबर पर Airtel Credit Balance का लाभ उठायें।तो दोस्तों आप इस तरह से माय एयरटेल ऐप (My Airtel App) से भी डाटा लोन ले सकते हैं।



एयरटेल में लोन लेने के लिए क्या क्या शर्ते हैं? (Term & Conditions )

Airtel में लोन लेने के लिए कुछ नियम है जो कुछ इस प्रकार से है-



  1. आपका Airtel का Sim कम से कम 3 महीना पुराना होना चाहिए।

  2. आप जिस Airtel के sim में लोन लेना चाहते है उसमे पहले से लोन नहीं लिया होना चाहिए।

  3. अगर आप Talktime लोन ले रहे है तो ध्यान रखे की आपके खाते में 5 Rs से ज्यादा बैलेंस ना हो।

  4. अगर आप Data लोन ले रहे है तो ध्यान रखे की पहले से आपके खाते में data pack ना हो।

  5. अगर पहले से Data Pack है तो वो 10 mb से कम हो।

  6. लोन का पैसा और साथ में फीस आपके अगले रिचार्ज से काट लिया जाएगा।



Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Airtel में loan कैसे ले एयरटेल में टॉकटाइम लोन कैसे लें एयरटेल में डाटा लोन कैसे लें एयरटेल में डाटा लोन लेने के कौन-कौन से तरीके हैं और इसकी क्या टर्म एंड कंडीशन है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि इस आर्टिकल में आपको बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा वो भी खासकर Airtel users को। तो हम आशा करते हैं कि Airtel users को emergency के समय data loan तथा talktime loan किस तरह ले सकते हैं, इसकी अच्छी तरह से जानकारी हो गई होगी। अगर आपको इस आर्टिकल की मदद से किसी तरह की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है वह तो उसके लिए हम क्षमा चाहते हैं और इसी तरह का और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साइट पर जरूर पढ़ें।

1.क्या हर कोई Airtel sim में loan ले सकते हैं ?

Ans – जी नहीं ! जिन लोगों का Airtel sim 3 महीने पुराना है केवल वही लोग Airtel में loan ले सकते हैं।

2 . Airtel मे data loan कैसे ले सकते हैं ?

Ans – Airtel में data loan लेने के लिए आपको अपने Airtel number से 141567# पर call करना होगा।

3 . Airtel में talktime loan लेने के लिए toll free number क्या है ?

Ans – talktime toll free number 52141 के जरिए आप आपने Airtel number पर loan Le सकते है।

4 . Airtel में loan कैसे लें ?

Ans – Airtel में आप USSD code और toll free number दोनों ही के मदद से loan ले सकते है।

5 . क्या Airtel में एक बार में दो loan लिया जा सकता है ?

Ans – नहीं आप एक बार में केवल एक ही loan ले सकते हैं। अगर पहले से आप अपने Airtel sim में loan ले चुके हैं, तो दूसरा loan approve नहीं होगा।