Home Contact About

Shopify kya hai ( शोपिफाई क्या है )


Friday 20 August 2021 Premchand Hansda
Shopify kya hai ( शोपिफाई क्या है )

आज के इस दौर में इंटरनेट का उपयोग जिस तरह से हो रहा है मानो कुछ दशक बाद सब कुछ इंटरनेट मैं ही डिपेंड हो जाएगा और आजकल इंटरनेट बहुत तेजी से फैल रहा है और यही वजह है की आजकल जो भी कार्य हो रहे हैं सब कुछ इंटरनेट के माध्यम से किया जा रहा है छोटे से लेकर बड़ी कामों में इंटरनेट का सहारा लिया जा रहा है और अभी इसी वजह से अच्छे अच्छे स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे हैं |

जिससे कि स्मार्टफोन से भी इंटरनेट का बेहतरीन फायदा उठा सकें तो चलिए आज हम लोग इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि Shopify kya hai ? शोपिफाई का इस्तेमाल कैसे करते हैं ? शोपिफाई क्या होती है ? शोपिफाई से पैसा कैसे कमाए ? शोपिफाई कैसे शुरुआत करें ? शोपिफाई से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें ? और भी शोपिफाई से जुड़ी सभी बिंदुओं पर आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करें तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए जिससे आप लोगों को अच्छे से समझ में आ जाएगा कि Shopify kya hai ?

Shopify kya hai ( शोपिफाई क्या है )

Shopify kya hai ( शोपिफाई क्या है ) : Shopify एक वेबसाइट है जहां पर आप अपना बिजनेस के लिए एक ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं जहां पर आप कोई भी प्रोडक्ट किसी दूसरे को बेच सकते हैं । और इसमें आप किसी दूसरे का प्रोडक्ट भी अपने ऑनलाइन स्टोर से बेच सकते हैं । शोपिफाई एक वेबसाइट है |

जहां पर लाखों लोग जुड़े हुए हैं इस वेबसाइट में आप लोग अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं जिससे आप लोग अपना प्रोडक्ट अपने ऑनलाइन स्टोर से बेच सकते हैं और साथ ही साथ किसी दूसरे का प्रोडक्ट भी अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से बेच सकते हैं । हां पर इसके लिए आप लोगों को ऑनलाइन बिजनेस का अच्छा जानकारी रखना पड़ेगा यानी ऑनलाइन बिजनेस में आप सही से एफर्ट देना पड़ेगा तभी आप लोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे ।

आज बहुत से लोग शोपिफाई से जुड़े हुए हैं और वह लोग अपना बिजनेस कर रहे हैं और इससे वे लोग अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं । अगर आप लोग भी इस वेबसाइट से जुड़ना चाहते हैं तो आप लोग इस वेबसाइट में रजिस्टर करके अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं और बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है और अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं ।

आजकल के इस ऑनलाइन के दौर में सब कुछ इंटरनेट के माध्यम से किया जा रहा है जिससे लोग काफी मात्रा में अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसी वजह से इंटरनेट तेजी से फैल रहा है आजकल लोग घर बैठे बैठे सब कुछ चाहते हैं इसी वजह से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं ।

तो ठीक वैसे ही शोपिफाई भी एक वेबसाइट है जो ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग का फायदा देती है यानी कि अगर शोपिफाई में आप लोग अपना स्टोर खोल के रखते हैं तो लोग आपकी उस स्टोर में जाकर अपनी पसंद की चीज खरीद सकते हैं । आप लोग amazon , fli pkart , Myntra जैसे बड़े बड़े कंपनियां से तो वाकिफ होंगे ठीक उसी प्रकार Shopify वेबसाइट भी है जहां पर अब अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं |

और साथी साथ किसी दूसरे का प्रोडक्ट भी अपने ऑनलाइन स्टोर में बेच सकते हैं । और आप लोग लाखो रुपए कमा सकते हैं वह भी घर बैठे बेठे बस इसके लिए आप लोगों को थोड़ा बिजनेस वाला दिमाग का इस्तमाल करना है जिससे आपलोग अपना प्रोडक्ट को बहुत तेजी से बेच पाएंगे । तो चलिए जानते हैं शोपिफाई में अपना अकाउंट कैसे बनाएं ।


Shopify par apna account kaise banaye ( शोपिफाई पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं )

शोपिफाई पर अपना अकाउंट बनाने के लिए shopify.com वेबसाइट पर क्लिक करें । जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपको इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन दिखेगा आपको उसने क्लिक करना है और जैसे ही उसमें क्लिक करेंगे आपके सामने ईमेल आईडी का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको अपना ईमेल डालकर गेट स्टार्ट पर क्लिक कर देना है । चलिए पूरा प्रोसेस जान लेते है -

1. जैसे ही get start पर क्लिक कर देंगे आपके सामने फर्स्ट पेज खुल जाएगा ।

2. फर्स्ट पेज खुलने के बाद आपके सामने जीमेल जहां डाले थे उसके नीचे में पासवर्ड का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको कोई भी पासवर्ड डाल देना जो आपको याद रहे ।

3. उसके बाद तीसरा ऑप्शन में आपको अपने स्टोर का नाम डालना है जो भी आप अपना स्टोर का नाम रखना चाहते हैं स्टोर का नाम डाल दे ।

4. जैसे ही स्टोर का नाम दे देंगे उसके नीचे मैं आपको क्रिएट माय स्टोर बटन पर क्लिक कर देना उसके बाद आप अगले पेज पर चल जाएंगे ।

5. उसके बाद आपके सामने कुछ प्रश्न होंगे जिसमें आपको उन सभी प्रश्नों का उत्तर देकर next button पर क्लिक करके दूसरे पेज पर चल जाना है ।

6. जैसी आप का नया पेज खुल जाएगा आपके सामने आपको अपने नाम डालना पड़ेगा जो नाम आपके आधार कार्ड पर केंद्रित है वह इनाम आपको इसमें देना है और साथ ही साथ आपका एड्रेस डालना है जिस जगह में आप अभी निवास करते हैं उसका एड्रेस डालना है और साथ ही साथ मोबाइल नंबर पर डालना यह सब प्रक्रिया आपको पूरा करना होगा ।

7. अति मैं आपको इंटर माय बटन पर क्लिक करना पड़ेगा और इसके साथ ही आपका शोपिफाई में आपका स्टोर बन गया है आप इसमें अपने हिसाब से जो भी थीम बनाना हो बना सकते हैं ।


जैसे ही आप यह सभी प्रक्रिया को पूरा करेंगे आपका ऑनलाइन स्टोर शोपिफाई वेबसाइट पर बन जाएगा और इस वेबसाइट के बनने के बाद अगर आपको उस में कुछ बदलाव करना हो तो अब बदलाव कर सकते हैं और आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं और साथ ही साथ दूसरे कंपनी का प्रोडक्ट भी अपने स्टोर में से बेच सकते हैं |

आपका स्टोर बनने के बाद आपका ज्यादा कोशिश यही होना चाहिए कि अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने प्रोडक्ट की ओर आकर्षित करें जिससे आपका एक बार कस्टमर बन जाने पर आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेच सकते हैं । और जो भी आप सामान भेजते हो अगर आपका समान किसी दूसरे कंपनी का है तो वो वह आपका शोपिफाई ड्रॉपशिपिंग कहलाता है ।

चलिए हम थोड़ा शोपिफाई ड्रॉपशिपिंग के बारे में थोड़ा और विस्तार से जान लेते हैं ।


Shopify dropshipping kya hai ( शोपिफाई ड्रॉपशिपिंग क्या है )

ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें किसी दूसरे का प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भेजा जाता है । उदाहरण के लिए मैं बता दूं की जैसे ड्रॉपशिपिंग के माध्यम से हम किसी दूसरे का प्रोडक्ट को हम अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भेज सकते हैं । जिसका मालिक कोई दूसरा है सिर्फ मेरा स्टोर है और हम उसी के माध्यम से दूसरों का प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से बेचते हैं ।

मान लिया जाए कि किसी दूसरे का प्रोडक्ट को हम अपने स्टोर में दिखाते हैं अगर किसी व्यक्ति को हमारे स्टोर में दिख रहे कोई भी सामान को पसंद कर लेता है और आर्डर कर देता है तो हम अपना सामान को यानी कि जो व्यक्ति जो प्रोडक्ट पसंद किया था उस प्रोडक्ट के असली कंपनी को इसका सूचना देते हैं और वह कंपनी अपना प्रोडक्ट को पैकेजिंग करके उस व्यक्ति तक पहुंचा दिया जाता है जिसने को सामान ऑर्डर किया था ।

ड्रॉपशिपिंग का यही अर्थ होता है । इसमें हम अपना फायदा अपने हिसाब से कर सकते हैं यानी कि अगर कंपनी ने अपना प्रोडक्ट का दाम 500 रखा है तो हम वही प्रोडक्ट को अपने स्टोर में 600 दिखा देंगे और जब हमारे स्टोर से वह प्रोडक्ट को देखता है तो वह हमें 600 कीमत अदा करता है जिसमें से हमें 500 कंपनी को देना पड़ता है जो इसका असली हकदार है और हमे 100 रुपिया का फायदा हो जाता है ।

शोपिफाई ड्रॉपशिपिंग में इसी तरह का मुनाफा होता है अगर आप किसी दूसरे अपनी का प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको ड्रॉपशिपिंग के तहत ही बेचना पड़ेगा । इसी तरह का फायदा शोपिफाई में होता है आप अपने हिसाब से कंपनी का प्रोडक्ट का कीमत अपने स्टोर में दिखा सकते हैं अगर आपके द्वारा दिया गया कीमत कस्टमर को पसंद आता है तो वह ले लेगा आपको भी इसमें फायदा हो जाएगा और कंपनी का फायदा मिल जाएगा ।

बस इसमें आप लोगों को एक चीज का ध्यान देना पड़ेगा की कीमत इतना भी ज्यादा नहीं हो की कस्टमर को वह प्रोडक्ट का दाम बहुत ज्यादा लगने लगे क्योंकि इससे वो कस्टमर आपके स्टोर से वह प्रोडक्ट नहीं खरीदेंगे ।


Shopify se paisa kaise kamaye ( शोपिफाई से पैसा कैसे कमाए )

Shopify से आप लोग बड़े आराम से पैसा कमा सकते हैं उसके लिए आप लोगों को शोपिफाई में ऑनलाइन स्टोर बना लेना है उसके बाद अपना प्रोडक्ट को उचित दामों में लोगों तक पहुंचाना है और साथ ही साथ ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करना है जिसमें आपको किसी दूसरे कंपनी का प्रोडक्ट को अपने स्टोर से भेजना है इसमें आप दोनों को प्रॉफिट होगा कंपनी अपना प्रोडक्ट का दाम अपने हिसाब से तय करेगी |

और उस प्रोडक्ट को आपको अपने स्टोर में कितने दामों पर बेचना है यह आपको निर्णय लेना है कंपनी का प्रोडक्ट को अपने स्टोर से बेचकर प्रॉफिट कर सकते हैं । शोपिफाई से पैसा कमाना बहुत आसान है क्योंकि पहली बात तो यह है कि आप किसी दूसरे कंपनी का प्रोडक्ट अपने स्टोर में बेच रहे हैं यानी आपको सिर्फ अपने स्टोर का इंफॉर्मेशन उस कंपनी को देना है और बाकी वह कंपनी प्रोडक्ट का डिलीवरी दे देगा तो इसमें दोनों का फायदा हो रहा है |

कंपनी तो अपना फायदा उठा ही रही है साथ ही साथ वह आपको भी आपके हिसाब से प्रॉफिट दे रही है । तो इस तरह से आप लोग शोपिफाई से पैसा कमा सकते हैं । ओर अपना बिजनस को आगे बढ़ाए ओर इससे महिना मे लाखों रूपीय कमाए |


Dropshipping business kaise start kare ( ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कैसे स्टार्ट करें )

जब सेटिंग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको एक अच्छे ड्रॉपशिपिंग सप्लायर खोजना पड़ेगा जो आपको अच्छा प्रोडक्ट सप्लाई करें ताकि कस्टमर को वह प्रोडक्ट जल्दी पसंद आ जाए और इसका डिमांड बढ़ जाए इसीलिए ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए एक अच्छे ड्रॉप सप्लायर को खोजें और उनसे इस प्रोडक्ट का अच्छी क्वालिटी का फोटो भेजना को कहें जिसे आप अपने ऑनलाइन स्टोर में दिखा सके और लोग उसको पसंद करके आर्डर करें ।

हां और एक बात ध्यान रखने की जरूरत है इसमें आपको एक अनुभवी सप्लायर को ढूंढना है जो अनुभव अनुभवी होने के साथ-साथ उसका प्रोडक्ट किसी भी आस्थान में स्थान में आसानी से पहुंचाया जा सके ताकि किसी का ऑर्डर कैंसिल ना हो इससे आपको और कंपनी को किसी भी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े ।

जब आपको ऐसे सप्लायर मिल जाए आप उनके साथ मिलकर काम कर सकते हैं जिससे आपका बहुत फायदा होगा और उस कंपनी का भी फायदा होगा तो आप इस तरह से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ।


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप लोग अच्छे से समझ गए होंगे कि शोपिफाई क्या है । इस से कैसे पैसे कमाते हैं । इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं । इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं । यह सारी बातों को आप लोग अच्छे से समझ गए होंगे । इस तरह का और आर्टिकल पढ़ने के लिए आपलोग इस वेबसाइट से जुड़े रहे और समय-समय पर विजिट करते रहे क्योंकि हम लोग इसी तरह का बहुत सी जानकारी हमारी साइट पर अपलोड करते रहते हैं । और हां ये आर्टिकल आप लोगों को अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें । धन्यवाद | ।