Home Contact About

Photo ko PDF kaise banaye (अपने फ़ोन से | 5 आसान तरीका) 2022


Wednesday 19 May 2021 HIMANSHU MANDAL
 Photo ko PDF kaise banaye (अपने फ़ोन से | 5 आसान तरीका) 2022

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि -

1 . जेपीजी to पीडीएफ।

2 . मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

3 . जेपीजी से पीडीएफ कैसे बनाएं?

4 . फोटो को पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट करें ?

क्या आप भी मोबाइल में फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं , क्या आप जानना चाहते हैं कि मोबाइल में फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएँ। बहुत सारे photos को एक single pdf file में चेंज कैसे करें?

बस बहुत बार हमें अपनी इंपोर्टेंट नोट्स या डाक्यूमेंट्स के फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना होता है , बहुत बार हमें jpg file to pdf convert करना होता है । अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको फोटो से पीडीएफ रोज कन्वर्ट करना पड़ सकता है ।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते हैं , हम इसमें कुछ ट्रिक शेयर करेंगे जी आप बहुत ही आसानी से फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Photo ko PDF kaise banayen (फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं)

Photo ko PDF kaise banayen (फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं):


PHOTO को PDF बनाने के लिए पहले PHOTO को GALLERY से चुनकर SHARE वाले ऑप्शन पर जाएँ फिर वहां से PDF कन्वर्ट करने वाले APP को चुन लें फिर उसमे जाके PHOTO को PDF बना लें। PDF बनाने वाले APP को आप PLAY STORE से डाउनलोड कर सकते हैं। 


चलिए दोस्तों जानते हैं इमेज को पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट करें !

फोटो को पीडीएफ बनाने के कई सारे तरीके हैं-

1.ऑनलाइन वेबसाइट्स की सहायता से फोटो को पीडीएफ बनाना।

2. कंप्यूटर एप्स की सहायता से फोटो को पीडीएफ बनाना।

3. Android app से फोटो को पीडीएफ बनाना।


gallery se pdf kaise banaye (गैलरी से पीडीएफ कैसे बनाएं)

gallery se pdf kaise banaye (गैलरी से पीडीएफ कैसे बनाएं)


GALLERY से PHOTO को PDF बनाने के लिए पहले GALLERY से फोटो को चुनकर SHARE वाले ऑप्शन पर जाएँ फिर वहां से PDF कन्वर्ट करने वाले APP को चुन लें फिर उसमे जाके PHOTO को PDF बना लें। PDF बनाने वाले APP को आप PLAY STORE से डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह से आप आसानी से गैलरी से पीडीएफ बना पाएंगे। 


यह भी पढ़ें : Memechat app से पैसे कैसे कमाएं


Photos to PDF convert क्यों जरूरी है?

अगर आप एक स्टूडेंट है तो बहुत बार आपको अपने सब्जेक्ट के लिए नोट्स बनाना पड़ता है, जिससे आप बहुत सारे अपने किताब या कॉपी का एक एक करके फोटो खींचते हैं, इन फोटो को ढूंढना बहुत ही मुश्किल काम होता है इस आपकी पढ़ाई सही से नहीं हो पाती।

कई बार आप अपने नोट्स को अपने किसी दोस्त को व्हाट्सएप में भेजते हैं , जहां आपको सारे नोट्स के फोटो एक-एक करके भेजने पड़ते हैं । अगर आप jpg to pdf convert कर ले तो आपको भेजने में भी आसानी होगी और फोटो का क्वालिटी भी खराब नहीं होगा जिससे आप अपने उस को आसानी से पढ़ सकते हैं।


सिर्फ आपके लिए : Real Time sharing operating system


ऑनलाइन फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं ?

दोस्तों इंटरनेट में कुछ ऐसे भी वेबसाइट उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप बिना कोई ऐप डाउनलोड किए फोटो से पीडीएफ बना सकते हैं -

METHOD 1

कुछ अच्छे और टॉप वेबसाइट जिसे आप फोटो से PDF बना सकते हैं (BEST WEBSITES TO CONVERT IMAGES TO PDF):

1 . www.fixpicture.org - fixpicture

2. www.verypdf.com - verypdf

3. www.online2pdf.com - online2pdf

4. www.freepdfconvert.com - freepdfconvert

फोटो से PDF बनाने के लिए आप निम्नलिखित चरणों को ध्यान से पड़े हैं और उन्हें फॉलो करें आप बहुत ही आसानी से IMAGE TO PDF कन्वर्ट कर पाएंगे -


ऑनलाइन फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं ? (Online photo se pdf kaise banayen ? )

निम्नलिखित चरणों को ध्यान से पड़े हैं और उन्हें फॉलो करें आप बहुत ही आसानी से IMAGE TO PDF कन्वर्ट कर पाएंगे -

STEP 1 - आप ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर चले जाएं , आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं ।

STEP 2- किसी भी वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां आपका फोटो अपलोड करना है,

STEP 3 - जेपीजी फोटोस
JPG PHOTOS को अपलोड करने के बाद आप वहां कन्वर्ट पर क्लिक कर दें इसके बाद आप PHOTO KO PDF FILE MEIN कन्वर्ट कर पाएंगे ।

STEP 4 - जब आपका
IMAGE TO PDF कन्वर्ट हो जाए, तब आप उसे डाउनलोड कर ले।

आपकी फोटो अब फोटो से पीडीएफ में बदल चुकी है। अब आप उसे अन्य कामो में इस्तेमाल कर सकते हैं। 


METHOD 2


कंप्यूटर एप्स की सहायता से फोटो to पीडीएफ कैसे बनाएं -

कंप्यूटर में भी बहुत सारे ऐसे आप होते हैं जिसकी सहायता से आप फोटो से पीडीएफ बना सकते हैं ।

कुछ popular apps जिसे सहायता से आप इमेज to कन्वर्ट कर सकते हैं-

1.PDF editor and reader

2.Ocr scan

3.Convert image to PDF

अब ऊपर दिए गए किसी भी ऐप को डाउनलोड कर ले इसमें अपना इमेज फाइल अपलोड करें और आप उसे पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।


METHOD 3

METHOD 3


मोबाइल से पीडीऍफ़ कैसे बनाये (mobile se pdf kaise banaye)

मोबाइल में PDF कैसे बनाते हैं, यह तरीका सबसे अच्छा और सबसे आसान है, इसमें आप अपने मोबाइल से इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Mobile से image to PDF convert karne ke liye, आप प्ले स्टोर या एप स्टोर से एप डाउनलोड करने के बाद इमेज to पीडीएफ कन्वर्ट कर सकते हैं ।

इन पांच एप्प के अलावा और भी बहुत सारे ऐसे एप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । इन पांचों ऐप में से DOC SCANNER और CAMSCANNER दो बहुत पॉपुलर ऐप है जिससे आप PHOTO to PDF कन्वर्ट कर सकते हैं।

Top 5 apps to convert photo to PDF

1. DOC scanner - यह ऐप भारतीय ऐप है, जो image TO PDF कन्वर्ट करता है।

2. CAM SCANNER

3.Microsoft lens

3. Adobe acrobat reader

4.कागज स्केनर


मोबाइल में फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं -


  • मोबाइल से PHOTO से PDF बनाने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का इस्तेमाल करें -

  • Step 1 - ऊपर लिखे गए पांच ऐप में से कोई भी एक ऐप डाउनलोड कर ले।

  • Step 2 - ऐप को ओपन करें फिर आपके पास कैमरा या गैलरी का ऑप्शन आएगा ।  

  • Step 3- अगर आपको फोटो खींचकर तुरंत उसे फोटो to पीडीएफ बनाना है तो कैमरे के ऑप्शन में जाएं, या फिर अगर आपके पास पहले से फोटो उपलब्ध है तो गैलरी के ऑप्शन में जाएं। 

  • Step 4 - अगर आप कैमरे का ऑप्शन में गए हैं , तो फोटो को खींचे और फिर आगे बढ़े, फिर आप फोटो to पीडीएफ कन्वर्ट कर देंगे, अगर आप गैलरी वाले ऑप्शन पर गए हैं तो आपको जिस फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना है , उस फोटो को सिलेक्ट कर ले फिर आगे बढ़े , अब यह आपके फोटो को पीडीएफ में बदल देगा ।

    जब आप फोटो से पीडीएफ कन्वर्ट कर ले फिर उसे आप अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं या फिर वहां से डायरेक्ट व्हाट्सएप में शेयर कर सकते हैं ।


Indian alternative for document scan

कैमस्कैनर का भारतीय alternative-

चुकी कैमस्कैनर एक चीनी ऐप है जिसके कारण बहुत सारे भारतीय कैमस्कैनर का उपयोग करने से परहेज करते हैं, स्केनर के अलावा भी ऐसे बहुत सारे ऐप है जिनसे आप मोबाइल में इमेज को पीडीएफ में बदल सकते हैं ।

कैमस्कैनर का भारतीय अल्टरनेटिव क्या है?

CAMSCANNER लिए भारतीय अल्टरनेटिव निम्नलिखित ऐप है -

1.DOC SCANNER

2.कागज स्केनर

यह सारे ऐप भी बहुत ही अच्छी तरीके से jpg to PDF convert कर देते हैं ।


Conclusion

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना कि फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते हैं फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट ऑनलाइन फोटो को पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट करें , मोबाइल से IMAGE को पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं । अगर अभी भी आप फोटो को पीडीएफ फाइल नहीं बना पा रहे हैं , तो आर्टिकल को फिर से पढ़ें उम्मीद है कि आप मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनाते हैं यह जान गए हैं । धन्यवाद ।

किसी फोटो को पीडीएफ में कैसे बनाएं?

सबसे पहले अपने फोन में आप Web To PDF application डाउनलोड कर ले अब आप इस app को open करें और इसमें आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसमे आप जिस पेज का पीडीएफ बनाना चाहते है उसका url past कर दे अब कुछ सैकंड आपको wait करना होगा उसके बाद आपके फोन में वो पीडीएफ बनकर तैयार हो जाएगी।

PDF खोलने के लिए कौन सा ऐप चाहिए?

प्ले स्टोर पर पीडीऍफ़ खोलने के बहुत सारे APPS उपलब्ध है आप कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे की GOOGLE DOCS और ADOBE ACROBAT रीडर।