Home Contact About

FREE FIRE KA BAAP KAUN HAI (फ्री फायर का बाप कौन है) 5 + कारण जिससे पता चलता है कौन है किसका बाप 2021 में


Wednesday 19 May 2021 PREMCHAND HANSDA
FREE FIRE KA BAAP KAUN HAI (फ्री फायर का बाप कौन है) 5 + कारण जिससे पता चलता है कौन है किसका बाप 2021 में

दोस्तों आज हम ऑनलाइन खेले जाने वाले गेम के बारे में चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि Free fire का बाप कौन है ? Free fire पहले आया या Pubg ? क्योंकि अभी इस समय हर किसी के मन में एक ही सवाल आता है की आखिर फ्री फायर का बाप कौन है ? पब्जी पहले आया या फ्री फायर ? Free fire ka baap ! Free fire से अच्छा और कोई गेम है क्या ? या उससे भी अच्छा गेम है ! आप लोग इस आर्टिकल में ये सारा प्रस्नो का उत्तर को पढ़ेंगे तो वाकई में आप लोगों को बहुत अच्छा लगेगा तो आप लोग पूरा आर्टिकल को पढ़िए ।


हालांकि एक बात तो साफ है की Pubg से पहले Free fire गेम आया है । परंतु पहले गेम आने से इसका मतलब यह नहीं है कि फ्री फायर सब गेम का बाप है तो आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे ।

फ्री फायर का बाप कौन है (Free fire ka baap kaun hai )

फ्री फायर का बाप कौन है  (Free fire ka baap kaun hai )

फ्री फायर का बाप कौन है (Free fire ka baap kaun hai ): FREE FIRE का बाप PUBG है, क्योंकि PUBG में बहुत सारे खूबियां है जैसे कि PUBG का ग्राफ़िक्स और मैकेनिक्स फ्री फायर से बहुत अच्छा है PUBG के टूर्नामेंट में फ्री फायर से कहीं ज्यादा पैसा मिलता है, और फ्री फायर तो बच्चे लोग खेलते हैं PUBG असली मर्द लोग खेलते हैं।


Free fire का शुरुआत Pubg गेम के पहले हुआ था परंतु पहले शुरू होने से यह जरूरी नहीं है कि वह पब्जी गेम से ज्यादा अच्छा है । और यह भी कहना गलत होगा की Free fire Pubg से खराब गेम है । क्योंकि अभी Free fire एक अलग ही रिकॉर्ड बना कर रखी है । जो पूरे देश भर में सबसे ज्यादा इस गेम को डाउनलोड किया गया है । इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है परंतु इसकी ग्राफिक्स इतनी अच्छी नहीं है हां एक बात सही है कि Free fire गेम खेलना बहुत आसान है । इस गेम को छोटे-छोटे बच्चे तक खेल लेते हैं परंतु कहा गया है ना की आखिर बाप बाप होता है तो बता दें कि Free fire का बाप Pubg है । क्योंकि Pubg का लेवल ही अलग है । इसका ग्राफिक वाकई में बहुत सुंदर है और इस गेम को खेलते वक्त कार्टून जैसा फीलिंग नहीं आएगा क्योंकि इसका ग्राफिक्स इतना अच्छा है कि सब कुछ रियल लगने लगता है इस वजह से Pubg Free fire का बाप है ।


सिर्फ आपके लिए : free fire mod apk जिसके बाद आप भी free fire गेम के बाप प्लेयर बन जायेंगे। 


फ्री फायर का बाप कौन है गूगल (Free fire ka baap kaun hai Google)

फ्री फायर का बाप कौन है गूगल (Free fire ka baap kaun hai Google): जब आप गूगल से भी पूछेंगे एक Free fire का बाप कौन है ? गूगल भी आपको बताएगा की फ्री फायर का बाप PUBG है , क्योंकि Pubg Free fire का बाप है । Free fire खेलने में थोड़ा कार्टून जैसा लगता है। पर पब्जी अच्छा ग्राफिक्स होने की वजह से सब कुछ रियल जैसा लगता है और फ्री फायर में कैरेक्टर में कार्टून जैसा बनाया गया है जिसकी वजह से यह गेम थोड़ा लेंदी लगता है ।


और Pubg का कैरेक्टर रियल कैरेक्टर जैसा लगता है जिसके वजह से खेलने में मजा ही अलग आता है । इतने सारे पब्जी के प्लस्पॉइंट होने की वजह से यह free fire का बाप है । भले ही free fire Pubg से पहले आया है । पर कहा जाता है कि बाप तो बाप होता है ।


[FREE FIRE V/S PUBG] FREE FIRE KA BAAP (फ्री फायर का बाप)

[FREE FIRE V/S PUBG] :


हम आज देखेंगे कि [FREE FIRE V/S PUBG] के COMPARISON में से कौन जीतता है जिससे ये पता चल जायेगा कि कौन किसका बाप है यानि की "FREE FIRE KA BAAP (फ्री फायर का बाप)" कौन है - 



  • DOWNLOADS


PUBG/BGMI का 50 मिलियन + DOWNLOADS है वहीँ फ्री फायर का 1 बिलियन + DOWNLOADS है। यानी की इसमें फ्री फायर ही विजेता है, पर इसमें फ्री फायर के जितने का कारण यह है की फ्री फायर बच्चे लोग में काफी ज्यादा खेला जाता है और PUBG बड़े लोग खेलते हैं। फ्री फायर का ग्राफ़िक्स कुछ खास नहीं है इसलिए ये कम दाम के फ़ोन यानि की कम RAM और LOW PROCESSOR के फ़ोन में भी आसानी से चल जाता है, जिसके कारण फ्री फायर को PUBG से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। 



  • GRAPHICS (ग्राफ़िक्स)


ग्राफ़िक्स की बात करें तो यहाँ PUBG CLEAR WINNER हैं, क्योंकि की लोकप्रियता इसके ग्राफ़िक्स के कारण ही है, PUBG का ग्राफ़िक्स FREE FIRE के ग्राफ़िक्स के मुकाबले बहुत ही अच्छा है, PUBG का ग्राफ़िक्स बिलकुल REAL जैसा FEEL होता है वहीँ FREE FIRE का ग्राफ़िक्स ऐसे लगता है जैसे कोई कार्टून हो। 



  • MECHANISM (मैकेनिज्म)


GAME मैकेनिक्स की बात करें तो FREE FIRE और PUBG के बीच आसमान जमीन का अंतर है, जहाँ PUBG आसमान है और FREE FIRE जमीन। PUBG का गेम मैकेनिक्स रियल लाइफ जैसा है जैसे GUN का RECOIL, GYROSCOPE CONTROL, HEALTH बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले HEALTH KITS इत्यादि वहीँ फ्री फायर तो गेम मैकेनिक्स के नाम में एक मजाक जैसा है,क्योंकि इसमें न तो कोई GUN RECOIL है न ही कोई GYROSCOPE है और एक बहुत ही मजाक की बात ये है की इसमें आप पीछे घूम के गोली चला सकते हैं और इसमें HEALTH एक कुकुरमुत्ते के इस्तेमाल से बढ़ता हैवाकई में फ्री फायर बच्चो का गेम है।  



  • BATTLE ROYALE MODE


बैटल रॉयल मोड में भी PUBG विनर है, क्योंकि फ्री फायर में मात्र 50 PLAYER एक साथ खेलने के लिए उतरते हैं वही PUBG में एक साथ 100 लोग उतर सकते हैं, यानि की PUBG के पास ज्यादा क्षमता है फ्री फायर की तुलना में इसलिए PUBG फ्री फायर का बाप है। 


इन सब तुलनाओं से ये बात क्लियर हो गया कि - फ्री फायर का बाप PUBG है।




free fire ka baap pubg photo (फ्री फायर का बाप पबजी फोटो ) WHATSAPP STATUS

free fire ka baap pubg photo (फ्री फायर का बाप पबजी फोटो ):


हम PUBG लवर्स के लिए free fire ka baap pubg photo (फ्री फायर का बाप पबजी फोटो) लाए हैं आप लोगों के लिए जिसे आप अपने फ्री फायर खेलने वाले दोस्तों को दिखा सकते हैं। आप इन फोटो को अपने WHATSAPP STATUS और INSTAGRAM STORY या FACEBOOK STORY में लगा सकते हैं।


आप इन फोटो को डाउनलोड भी कर सकते हैं -




Free fire pahle aaya ya pubg ( फ्री फायर पहले आया या पब्जी )

दोस्तों Free Fire पहले आया या Pubg ? कौन सा गेम पहले आया था ? पब्जी पानी आया था या फ्री फायर ? यह दोनों गेम का लोकप्रियता को देखते ही मन में एक ही सवाल आता है या फिर फ्री फायर पहले आया या पब्जी और हां अगर आप भी यह दोनों गेम का शौकीन रहते हैं तो निश्चय ही आपके मन में भी यह प्रश्न आएगा की इन दोनों में कौन सबसे पहले आया ।

तो मैं बता देता हूं कि सबसे पहले Free Fire आया उसके बाद Pubg आया था, दोनों गेम बहुत ज्यादा फेमस हो गया है इसकी लोकप्रियता को देखते हुए लगता है कि अब इसके जैसा गेम शायद कभी बनेगा दोनों गेम अपनी जगह में महारत हासिल किए हुए हैं दोनों गेम में समय-समय पर अपडेट आते रहे हैं ।


फ्री फायर कहां का है - (Free fire kahan ka hai )

फ्री फायर कहां का है - (Free fire kahan ka hai )

फ्री फायर कहां का है - (Free fire kahan ka hai ) : Free fire सिंगापुर का है, इसे garena नाम के एक कंपनी ने लांच किया है। इस कंपनी ने free fire को Garena नाम दिया है । Free fire एकमात्र ऐसा गेम बन गया है जो सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। क्योंकि इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है ।

जिसकी वजह से छोटे-छोटे बच्चे तक इस गेम को आसानी से खेल लेते हैं Free fire गेम में 450 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है । फ्री फायर गेम का डेवलपमेंट 2017 को Garena से हुआ और सबसे बड़ी बात यह है कि यह गेम Garena ने दो छोटे कंपनियों को बनाने का काम सौंपा था ।

1. 111 dots studio
2. Omens Studio

इसके कुछ महीने के बाद ही फ्री फायर का बीटा वर्जन रिलीज हुआ और इसके बाद 30 सितंबर 2017 को वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर दिया था । और एक सबसे खासियत यह रहा के Free fire लॉन्च करने के लगभग 2 महीने बाद यह गेम 22 देशों में नंबर वन था ।


PUBG KAHAN KA HAI (पब्जी कहां का है )

Pubg बहुत ही प्रसिद्ध ऑनलाइन के माध्यम से खेले जाने वाला गेम है । और ये Pubg बहुत ही अच्छा

गेम है, जो बहुत से देशों में खेला जाता है यहां तक की अब तो इस गेम को छोटे से बड़े लोग भी काफी पसंद करते है और बहुत सारे लोग खेलता है । Pubg को 2017 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद इस गेम ने अपना हुनर दिखा दिया और बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया बता दें कि इस गेम को सबसे पहले PC और XBOX प्लेटफार्म के लिए लांच किया गया था ।

लेकिन यह गेम बहुत ज्यादा प्रसिद्ध होने लगा और इसकी प्रसिद्धि को देखते हुए इस गेम को मोबाइल के लिए भी लॉन्च कर दिया गया जो इसकी लोकप्रियता को और बढ़ावा दिया गया वैसे पब्जी साउथ कोरिया का गेम है ।


फ्री फायर का बाप पब्जी ! Free fire ka baap pubg !

दोनों गेम को कंपेयर किया गया तो दोनों गेम अपनी-अपनी जगह में महारत हासिल किए हुए हैं । परंतु अगर इन दोनों में किसी एक को अच्छा कहा जाए ! या यह कहा जाए कि free fire का बाप कौन है ? तो निसंकोच हम यह कह सकते हैं कि free fire का बाप Pubg ही है । क्योंकि ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने पढ़ा की Pubg क्यों Free fire का बाप ! Free fire का बाप Pubg है ।

क्योंकि इसमें बहुत सारे एडवांटेज है पब्जी में रियल गेम जैसा लगता है इस गेम में बहुत ज्यादा लोग एक साथ खेल सकते हैं । और फ्री फायर मैं मात्र 50 लोग ही एक साथ खेल सकते हैं । और यह थोड़ा कार्टून लगता है जिससे इतना मजा नहीं आता है ।

पर हां यह कहना कठिन होगा की फ्री फायर बेकार गेम है ऐसा सोच बिलकुल गलत होगा क्योंकि फ्री फायर का यूजर्स देख कर ही आप समझ सकते हैं, कि यह कितना प्रसिद्ध है । कितना लोकप्रिय हो चुका है बस ग्राफिक्स के वजह से और इतना अच्छा डेवलपमेंट ना होने की वजह से इसका रैंकिंग पब्जी के बाद रखा गया है ।


FREE FIRE VS PUBG

FREE FIRE VS PUBG

फ्री फायर और पब्जी को अगर हम तुलना करें तो फ्री फायर के यूजर सबसे ज्यादा हैं। फ्री फायर को वर्ल्ड में सबसे ज्यादा खेला जाता है , पर PUBG का भी यूजर बहुत ज्यादा है। इसे भी कई देशों में खेला जाता है। ग्राफ़िक्स की बात करें तो PUBG , फ्री फायर से बहुत आगे हैं। कुल मिलके ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कौन सा गेम खेलना चाहते हैं। इसी से आप समझ जायेंगे की फ्री फायर का बाप कौन है।


FREE FIRE VS PUBG से सम्बंधित और कई सवाल -

FREE FIRE V/S PUBG: फ्री फायर के बाप के सम्बंधित और भी कई सारे सवाल हैं, जिन्हे आप जान सकते हैं -



Kya PUBG FREE FIRE ka baap hai ?

जी हैं दोस्तों PUBG के ग्राफ़िक्स और गेम मैकेनिक्स को देखा जाये तो यह बोलना ठीक रहेगा कि PUBG ही FREE FIRE का बाप है। बाकि आप खुद इन दोनों गेम्स को गूगल PLAY STORE से डाउनलोड करके देख सकते हैं की कौन ज्यादा अच्छा लगता है खेलने में। 


free fire ka baap konsa game hai

free fire ka baap konsa game hai: free fire का बाप game PUBG गेम है, क्योंकि pubg का GRAPHICS, गेम मैकेनिक्स फ्री फायर से अच्छा है और PUBG खेलने में रियल गेम जैसा लगता है वहीँ फ्री फायर किसी कार्टून जैसा लगता है। फ्री फायर बच्चों के बीच ज्यादा प्रचलित है, वहीँ PUBG बड़े लोगों और जवान लोगों के बीच ज्यादा प्रचलित है। 


pubg ka beta kaun hai

pubg ka beta kaun hai : PUBG का बेटा फ्री फायर है, क्योंकि हमने देखा की फ्री फायर का बाप PUBG है। तो अगर PUBG BAAP हुआ तो फ्री फायर PUBG का बेटा हुआ। और फीचर को देखने पर भी पता चल ही जाता है की PUBG का बेटा FREE FIRE है।


PUBG ka बाप कौन है?

PUBG का बाप Brendan Greene हैं, क्योंकि बाप उसे ही बोला जाता है जिसने पैदा किया हो, और PUBG को पैदा करने वाले व्यक्ति हैं Brendan Greene इन्होने ही PUBG गेम को बनाया है, इसलिए हम कह सकते हैं की पबजी का बाप Brendan Greene हैं।


FREE FIRE MAX KA BAAP KAUN HAI (फ्री फायर मैक्स का बाप कौन है)

FREE FIRE MAX KA BAAP KAUN HAI (फ्री फायर मैक्स का बाप कौन है) : FREE FIRE MAX KA BAAP (फ्री फायर मैक्स का बाप ) PUBG NEW STATE है। FREE FIRE ने ग्रॉफिक्स को सुधार करके फ्री फायर मैक्स लांच कर दिया, तो पबजी वालों ने भी एक ख़तरनाक GRAPHICS वाला गेम PUBG NEW STATE लांच कर दिया है, जो की एक बहुत ही ज्यादा अच्छा HIGH GRAPHICS वाला गेम है, जोकि सबका बाप है, चाहे वो फ्री फायर मैक्स ही क्यों न हो !



Call of Duty ka baap kaun Hai

Call of Duty ka baap kaun Hai : Call of Duty ka baap PUBG और FREE FIRE MAX है, क्योंकि Call of Duty (COD) भारत में बहुत कम ही लोग खेलते हैं, और फ्री फायर मैक्स और पब्जी तो भारत में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। इसलिए हम कह सकते हैं की फ्री फायर मैक्स और पबजी Call of Duty ka बाप है। 



Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़ने में बहुत मजा आया होगा और आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Free fire का बाप कौन है ? Free fire पहले आया था या Pubg ? 



अगर आप लोगों को आर्टिकल पढ़ने में अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और हमारे इस साइड से जुड़े रहे । अगर इस आर्टिकल से किसी को चोट पहुंची हो तो मैं तहे दिल से क्षमा चाहता हूं ।और इस आर्टिकल में कुछ त्रुटि हुई है तो उसके लिए भी क्षमा चाहूंगा । 


धन्यवाद।