Home Contact About

Facebook business account kaise banaye - फेसबुक बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाये ?


Thursday 12 August 2021 HIMANSHU MANDAL
Facebook business account kaise banaye - फेसबुक बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाये ?

जैसा की आपने देखा ही होगा की आजकल कोरोना के कारण ज्यादातर लोग अपना काम online ही कर रहे है। जैसे अपना business या कोई office work आदि अपने बिज़नेस से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए वह business का प्रचार करते है। जिसके लिए वो google ads या फिर फेसबुक advertisement का use करते है फेसबुक पर advertisement डालने के लिए आपको सबसे पहले अपना फेसबुक बिज़नेस अकाउंट (facebook business account) बनाना पढता है। आज के इस article में हम facebook business account से जुड़ी सभी छोटी बढ़ी बातो पर चर्चा करेंगे।

फेसबुक बिज़नेस अकाउंट किसे बोला जाता है ? (Facebook business account)

फेसबुक पर कोई भी अपना Facebook Business Account बना कर बिज़नेस कर सकता है और साथ ही अपने बिज़नेस का advertisement ad देके अपने व्यापार को और ज्यादा अच्छे से आगे बढ़ा सकता है। हमने आगे ये भी बताया है कि facebook business account kaise banaye इसलिए इसे पूरा पढे़।

फेसबुक का उपयोग करके आप अपना free में एक फेसबुक बिज़नेस अकाउंट बना सकते है वह बिज़नेस अकाउंट ज्यादातर बिज़नेस से ही जुड़ा होता है। यानी वहां पर आप अपने business या product का प्रचार कर सकते है। Company में होने promotional event से जुड़ी information भी share कर सकते है इससे आपकी कंपनी की सेल्स और ज्यादा बढ़ेगी।

फेसबुक बिज़नेस का उपयोग करके आप अपने सभी Ads Campaign को manage कर सकते है और कितनी सेल्स हुई इन सब चीजों पर भी नज़र रख सकते है।


Facebook Business Account kaise banaye ( फेस्बूक बिजनस कैसे बनाया जाता है? )

facebook business account kaise banaye: नीचे दी गयी सारी in structions को follow करके आप भी अपना खुद का फेसबुक बिज़नेस अकाउंट बना सकते है -

● सबसे पहले आपको facebook business account की वेबसाइट, पर जाना होगा या अपना facebook login करना होगा।
● अब वहां पर “Create Account” पर click करना होगा।
● अब अपना नाम दर्ज करना होगा और उसको confirm करने के लिए अपने फेसबुक में login करना होगा।
● अब अपनी और जानकारी डालनी होगी जैसे email address और फिर उसे confirm करना होगा।
● जब Facebook Account खुल जाए उसके बाद आपके फेसबुक में “Create Page” के option पर click करे।
● उसके बाद आपको "Business or Brand" के option में से कोई एक choose करना होगा।
● अब आपको अपने business से जुडी सभी जानकारी डालनी होगी जैसे बिज़नेस का नाम, बिज़नेस की कोई वेबसाइट (अगर हो तो), यह बिज़नेस क्या करता है या यह कौन से products बेचता है इस तरह की सभी जानकारी आपको डालनी पड़ेगी।
● अब आपको profile picture और cover picture डालनी पड़ेगी उसके बाद आपका फेसबुक बिज़नेस अकाउंट create हो जाएगा।
● अब आपको अपने facebook business page को अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाके promote करना होगा और सबको invite भी करना होगा ताकि लोग आपके फेसबुक बिज़नेस पेज से जुड़ सके इससे आपके बिज़नेस की सेल्स और ज्यादा बढ़ेगी।


Facebook Business पेज को Promote करे

● सबसे पहले तो अपने facebook page की settings जैसे name, description अच्छे से लिख ले ताकि हर कोई ये जान सके की आपका business का नाम क्या है और वो किस चीज से जुड़ा है।

● जो आपने facebook business page बनाया है उसे हर तरह के दूसरे social media groups पर जरूर share करे इससे सभी users को आपके फेसबुक पेज के बारे में पता चलेगा और वो उससे जुड़ सकेंगे।

● आपका facebook page जिस topic पर बना है उससे जुड़ी जानकारी रोज post करे

● आपने जो भी अपने facebook page पर पोस्ट किया है उसको दुसरो के groups पर भी जाके शेयर करे इससे आपके post पर ज्यादा views और likes आते है जिससे आपके फेसबुक पेज पर लोगो के जुड़ने के chances भी बढ़ जाते है।

● अपने फेसबुक पेज का image बनाकर अपनी profile picture की जगह उसे लगा दे इससे जब भी आप दुसरो के पोस्ट को like और comment करेंगे तो सबको आपके फेसबुक पेज के बारे में भी पता चलेंगे और ज्यादा लोग आपके पेज से जुड़ सकेंगे।

● facebook पर ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ने का प्रयास करे उदहारण के लिए, जैसे दुसरो के post को like करे और कोई अच्छा सा comment करे ताकि वो पोस्ट करने वाला भी आपसे जुड़ना चाहे।

● अगर आपका कोई youtube चैनल है तो आप उसके द्वारा भी अपने facebook business page को promote कर सकते है।


फेसबुक बिज़नेस पेज से पैसे कमाने के तरीके (Facebook business page se pese kese kamaye)

facebook business account kaise banaye: अगर आपका कोई बिज़नेस है या आप कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो फेसबुक पर जाकर अपने बिज़नेस से जुड़ा एक पेज बना सकते है और पैसे कमा सकते है।

● अगर आप कोई product बेचते है और आपकी कोई वेबसाइट भी है तो आप उस वेबसाइट का link अपने facebook business page में लगा सकते है इससे फेसबुक से भी लोग आपकी वेबसाइट पर जायेगे जिससे sales और भी बढ़ेगी।

● यदि आपके facebook page पर members बहुत ज्यादा है तो भी आप बहुत पैसे कमा सकते है आपको इसके लिए बढ़ी बढ़ी companies या websites को अपने फेसबुक पेज पर promote करना होगा ऐसा करने से वो companies आपको कुछ रूपए देगी।

● अगर आप किसी affiliate website का हिस्सा है तो आप उन वेबसाइट के किसी भी प्रोडक्ट के affiliate link को अपने फेसबुक पेज में add करके उस product की marketing कर सकते है इससे जब लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तब भी आपको कमाई होगी।


फेसबुक बिज़नेस पेज के फायदे (Facebook Business Page Benefits)

● Facebook Business Page के बहुत से फायदे होते है जैसे आप घर में बैठे ही अपना बिज़नेस चला और बढ़ा सकते है।
● आप बहुत से लोगो से एक ही साथ जुड़ सकते है।
● आप किस कंपनी का प्रोडक्ट बेचते है इससे जुड़ी information लोगो को बता सकते है।
● अपनी वेबसाइट या अपने व्यापार का एड्स कैंपेन करके आप अपनी कंपनी का प्रोडक्ट बढ़ी आसानी से बेच सकते है या अगर आपकी कोई website है तो उसे भी प्रमोट कर सकते है ताकि लोग ज्यादा से जायदा आपकी वेबसाइट पर visit करे।


Conclusion

हमने इस article में फेसबुक बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाये (facebook business account kaise banaye) से जुड़ी हर वो जानकारी step-wise लिखी है जिसका use करके आप भी बढ़ी ही आसानी से अपना facebook business page बनाकर अपना business ऑनलाइन start कर सकते है और साथ ही अपने फेसबुक बिज़नेस पेज से काफी रूपए भी कमा सकते है। अगर ये article आपको अच्छा लगे तो इससे सबके साथ share करके इसे और useful बनाये।