Home Contact About

अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने ? Amazon delivery boy kaise bane ?


Wednesday 19 May 2021 Himanshu Mandal
अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने  ? Amazon delivery boy kaise bane ?

अगर आप काम की तलाश में है , और आपको जल्द से जल्द कोई जॉब चाहिए जिससे आप 20 से 60 हजार पर महीना कमा ले। तो अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।

तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने, इसी तरह फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय अप्लाई कैसे करें अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय सैलेरी कितनी होती है फ्लिपकार्ट और अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब कैसे बने इत्यादि।

अमेजॉन से दुनिया की अभी सबसे बड़ी कंपनी है इसमें काम करना हर किसी का सपना होता है तो अगर आपको इसमें देवरी बॉय का भी जॉब मिल जाए तो यह एक आपके लिए बहुत ही बेहतरीन जॉब की तरह है। जिसमें आप Amazon delivery boy के रूप में काम करेंगे प्रति महीना 20 से 60000 तक कमा सकते हैं।

● अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय क्या है ?

जब भी आप किसी online शॉपिंग वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट मिंत्र के आदि से खरीदते हैं तो आपके द्वारा खरीदा गया सामान आपको आपके घर तक पहुंचाया जाता है यह पहुंचाने वाले जो काम करते हैं इन्हें डिलीवरी ब्वॉय कहा जाता है , अगर आप घर पर खाली बैठे हैं, तो अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय का काम आपके लिए एक बहुत ही सही काम है क्योंकि इससे आपको दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन में काम करने का मौका मिल रहा है।

Amazon delivery boy का काम अप्पा टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने अमेजॉन में जॉब कैसे करें अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय अप्लाई कैसे करें ?

•अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की योग्यता

अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए -

1. सबसे पहले आपको 10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए

2. आपके पास सामान डिलीवर करने के लिए कोई दो पहिया वाहन ऐसे मोटरसाइकिल स्कूटर होना चाहिए यह आपका खुद का होगा यह आपको अमेजॉन कंपनी नहीं देगी

3. क्योंकि यह काम बाइक है तो आपके पास जरूरी कागजात जैसे ड्राइविंग लाइसेंस बाइक रजिस्ट्रेशन कार्ड इंश्योरेंस भी होना आवश्यक है नहीं तो आपको ट्रैफिक में परेशानी हो सकती है

4. आपके पास आपका आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक अकाउंट भी होना चाहिए क्योंकि इससे आप को सैलरी मिलेगी


● अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने ? amazon delivery boy kaise bane ?

Amazon delivery boy apply :

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा और आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर और आपका एक ईमेल आईडी होना चाहिए वहां पर आप जा कर दी गई प्रोसेस को पूरी करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं और आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं अगर आपको यह प्रक्रिया समझ में नहीं आती है तो आप यूट्यूब की हेल्प ले सकते हैं या फिर आप अमेजॉन का ऑफिस जाकर वहां सीधे अप्लाई कर सकते हैं।

आप अपने शहर के नजदीकी ऑफिस जाने के लिए गूगल पर अमेजॉन ऑफिस लिखकर सर्च कर सकते हैं और वहां से आपको अभियान का ऑफिस का पता मिल जाएगा जहां पर जाकर आप सीधे बात कर सकते हैं और अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय के लिए अप्लाई कर सकते हैं


● अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय का काम

कोई भी जॉब लेने से पहले आप यह जरुर सोचते हैं कि आपको काम क्या करना पड़ेगा आपको कितना घंटा काम करना पड़ेगा और आप को सैलरी कितना मिलेगा?

आइए आपका इन सभी डाउट्स को क्लियर किया जाए-

०काम क्या करना होगा-

जैसा कि आपको पता है डिलीवरी ब्वॉय का काम किसी भी आर्डर किए गए प्रोडक्ट्स को उसको अमेजॉन की मदरहब से उपभोक्ता के घर तक पहुंचाना होता है।

० कितने घंटे काम करना होता है?

delivery बॉय का काम पूरा दिन का नहीं होता है उनका काम होता है उनके हिस्से में आए हुए प्रोडक्ट्स को उसके उपभोक्ता तक पहुंचाना। अमेजॉन सुबह 7:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक सामान का डिलीवरी करता है ।

अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय का रेंज 10 से 15 किलोमीटर तक होता है, यानी आपको सामान की लुगदी 10 से 15 किलोमीटर तक ही करना है ,गिफ्ट कैसे करना है कैसा नहीं करना है कि सारी जानकारी आपको कंपनी देगी और कंपनियों को काम भी सिखाएगी।

Amazon delivery boy salary

अमेज़न डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है ?

वैसे तो आपको 12 से 15 तक की मासिक सैलरी मिलेगी जोकि फिक्स है इसके अलावा आपके ओके थोड़ा डिलीवरी की के प्रत्येक सामान पर 10 से ₹15 अलग से दिए जाते हैं जिससे कि आप अगर 1 दिन में सौ समय डिलीवर कर देते हैं तो आपको अलग से 1000 से 15 सो रुपए तक की कमाई हो जाएगी इस तरह से आप एक महीना में कम से कम 20 से 50000 तो आराम से कमा लेंगे।

अगर आप बेरोजगार है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है यह आपकी बेरोजगारी मिटा देगी।

Conclusion

आशा करता हूं आपको सारी जानकारी मिल गई हो गई आपको ही पता चल गया होगी अमेजॉन में डिलीवरी व कैसे बने अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय अप्लाई कैसे करें अमेजॉन ड्राइवर की सैलरी कितनी है। और आपको अभी भी कोई समस्या है तो आप मुझे कमेंट में जरूर बताएं और आप को नहीं समझ में आता आप एक बार अपने आसपास के जोक अमेजॉन ऑफिस है वहां जाकर बात करें आपको सारी चीजें क्लियर हो जाएंगे धन्यवाद।