Home Contact About

Xender kaha ki company hai ( Xender किस देश की कंपनी है )


Wednesday 11 August 2021 Achint Mandal
Xender kaha ki company hai   ( Xender किस देश की कंपनी है )

हो ना हो आपको तो यह मालूम ही होगा की Xender एप क्या है और इस ऐप का इस्तेमाल क्यों किया जाता है अभी के समय में हर एक स्मार्टफोन यूजर के स्मार्टफोंस में यह ऐप जरूर मौजूद होता ही है। अगर आपको इस ऐप के बारे में ज्यादा कुछ नहीं मालूम है तो आज हम हमारे आर्टिकल की मदद से आपको बताएंगे की Xender क्या है? Xender kaha ki company hai? Xender किस देश की कंपनी है? इसका मालिक कौन है? तो इन सवालों के जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को आगे जरूर पढ़ें।

Xender kya hai (Xender क्या है )

Xender एक एंड्राइड based शेयरिंग एप्लीकेशन है जिसके जरिए किसी भी तरह का ऑडियो, वीडियो फोटो, फाइल्स को कम समय में आदान प्रदान कर सकते हैं । वैसे तो डाटा ट्रांसफर करने का और भी बहुत सारी ऐप है लेकिन लोगों द्वारा सबसे तेज डाटा ट्रांसफर किया जाने वाला ऐप xender को ही बताया गया है।

लोगों द्वारा पहले ऑडियो, वीडियो, फोटोस और बड़े-बड़े फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए लोग ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया करते थे जिससे काफी ज्यादा समय लग जाता था। 


लेकिन इस ऐप के आ जाने के बाद लोगों ने ब्लूटूथ का इस्तेमाल डाटा ट्रांसफर करने के लिए ना के बराबर कर दिया है क्योंकि या ऐप ब्लूटूथ के मुकाबले काफी कम समय में और काफी तेज फाइल फोटोस वीडियो ऑडियो को तुरंत ट्रांसफर क्या जा सकता है इसीलिए लोगों द्वारा Xender ऐप को डाटा ट्रांसफर करने के मामले में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।


Xender kaha ki company hai ( जेंडर कहां की कंपनी है?)

Xender kaha ki company hai ( जेंडर कहां की कंपनी है) : Xender चीन देश की कंपनी है, चीनी टेक कंपनी xender digital technology private limited द्वारा इस ऐप को विकसित किया गया है इस कंपनी की स्थापना पीटर जियांग ने वर्ष 2011 में स्थापित किया था। और यह ऐप किसी भी चीज को आदान प्रदान करने में सबसे बेहतरीन माना जाता है |

इस ऐप से लोग आसानी से किसी भी तरह का फोटो वीडियो किसी भी तरीके का फाइल को लोग आसानी से आदान प्रदान कर सकता है लेकिन भारत में फिलहाल इन चीनी कंपनियों के 59 ऐप पर रोक लगा दी गई है जिसमें शेयर इट, जेंडर, और भी बहुत सारे शायरी ऐप पर रोक लगा दी गई है जिससे लोगों को बहुत ज्यादा सोचने पर मजबूर किया गया है कि अब लोग किस तरह से या कहीं किस ऐप से वीडियो फोटो और फाइल को आदान प्रदान करेंगे हालांकि भारत में इसी तरह के बहुत सारे ऐप बनाए गए हैं|

लेकिन जेंडर एप की तरह और किसी भी ऐप में वह बात नहीं है जो इस ऐप में जिस तरह से इस ऐप में आसानी से चीजों को आदान प्रदान कर सकता है उस तरह अन्य किसी ऐप में इतना आसान नहीं है इसीलिए लोगों द्वारा इस ऐप को डाटा ट्रांसफर करने के मामले में सबसे अधिक पसंद करता है।


Xender kis desh ki company hai ( जेंडर किस देश की कंपनी है?)

Xender चीन देश की कंपनी है। इस कंपनी को चीन के एक व्यक्ति पीटर जियांग द्वारा वर्ष 2011 में स्थापित किया गया था। चीन के एक Tech कंपनी Xender Digital Technology Private Limited द्वारा विकसित किया गया था आज के समय में गूगल के प्ले स्टोर में 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है लोग इस ऐप को बहुत ज्यादा पसंद करते है लोगों द्वारा इसे भारत जैसी घनी आबादी वाले देश में भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था |

लेकिन चीन के 59 ऐप के बेन होने के बाद लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा टिक टॉक एप पर गया था जो की उस समय पर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग पर था और लोगों का ध्यान जेंडर जैसे शेयरिंग ऐप पर उतना नहीं किया लेकिन बाद में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोगों को सोचने पर भी मजबूर किया गया की आखिर जेंडर एप बेन होने पर अब भारत में कौन सी ऐप को लॉन्च किया जाएगा बाद में जेंडर की ही तरह बहुत सारे ऐप भारत में लांच किया गया लेकिन जेंडर की तरह बात उन सब एप पर नहीं है।

जेंडर ऐप को भी बैन कर दिया गया है जेंडर जैसे कुछ और ऐप पर भी रोक है जैसे शेयर इट भी है लेकिन इन ऐप के बदले और भी कई सारी ऐप भारत में लांच किया गया है जैसे Share all, SuperBeam, Jio Switch जैसे ऐप को भारत में लाया गया है जो कि बिल्कुल जेंडर की तरह ही काम करता है।


Xender ka itihaas kya hai ( जेंडर का इतिहास क्या है )

भारत निश्चित रूप से एक विकासशील देश है लेकिन यहां पर भी इंटरनेट कोना कोना तक नहीं पहुंचा है आज भी मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करना मैं सक्षम होना विलासिता का हिस्सा है इंटरनेट के बिना स्मार्टफोन यूजर हालांकि ब्लूटूथ के माध्यम से डाटा ट्रांसफर तो कर सकते हैं लेकिन उसमें भी सीमाएं हैं एंड्राइड ओ एस से आईओएस में ब्लूटूथ से डाटा ट्रांसफर करना संभव नहीं है इन सबके बीच इंटरनेट के बिना डाटा ट्रांसफर करना और एंड्राइड ओ एस से आई ओ एस मे ट्रांसफर करना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।

और लोगों की इस जरूरत को पूरा करने के लिए xender को वर्ष 2011 में स्थापित किया गया Xender जावा और ऑब्जेक्टिव-सी भाषाओं में लिखा गया एक सॉफ्टवेयर है जो किसी भी दो स्मार्टफोन को जोड़ने और बिना डाटा ऑन किए फाइल को स्थानांतरित करने में मदद करते हैं वर्तमान में चार ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज, आईओएस ,एंड्रॉयड और टीजन पर उपलब्ध है। 


Xender को 2011 में तीन डेवलपर्स द्वारा एसएस चंदवारा लोकेश नरवानी और टिंकू उर्फ टिकिया द्वारा विकसित किया गया था और इसकी स्थापना पीटर जियांग ने किया था।

Xender को लॉन्च करने के बाद कुछ बाधाओं का भी सामना करना पड़ा। इस एप्लीकेशन के मुख्य रूप से इसके प्रतियोगी Zapya और Share it था हालांकि जेंडर 2015 तक 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुका था लेकिन इन समय पर चीन का शेयर बाजार थोड़ा धीमा हो गया था चीनी बाजार की अर्थव्यवस्था मैं अचानक आई इन बदलाव का सर सबसे ज्यादा टेक स्टार्ट अप्स को पड़ा।

क्योंकि उन्हें निवेशक ढूंढने में परेशानी हो रही थी धन जुटाना कंपनी के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गई थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और निवेशक ढूंढना बंद नहीं किया अंत में इन्होंने इस समस्या का भी हल निकाला और सफलता प्राप्त किया xender को अब तक 25 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया जा चुका है लेकिन इसका ज्यादा एक्टिव यूजर्स ब्राजील, मेक्सिको और भारत से है जेंडर के लिए सबसे बड़ी बाजार मैं से एक भारत है कंपनी की तेजी से बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि देश में स्मार्टफोन का उत्पादन भी तेजी से हो रहा है |

2016 तक जेंडर ने घोषणा की है की भारत के बाजारों में उन्होंने 50% तक का हिस्सेदारी प्राप्त कर लिया है भारत में लगभग इस एप्लीकेशन का 170 मिलियन से ज्यादा संक्रिया उपयोगकर्ताओं को देखा है एप्लीकेशन लगभग 500 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ताओं तक पहुंच गया है और जियांग ने घोषणा किया है कि अगले कुछ सालों में इसको 800 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाना है। 


हालांकि मौजूदा समय में भारत में इस ऐप को या इस एप्लीकेशन को बैन कर दिया गया है जिसके चलते उनके कंपनी को बहुत घाटा हुआ है।


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप लोगों को आपके सवालों का जवाब भी मिला होगा xender app kaha ki hai? Kis desh ki hai? आज का इतिहास क्या है ?अगर आपके सवालों का जवाब नहीं मिला तो मैं क्षमा चाहता हूं और मैं कोशिश करता हूं कि आप लोगों के सामने एक बेहतरीन आर्टिकल लाया जाए जिससे आप लोगों को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो इसी तरह और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साइट पर जरूर पढ़ें।