Home Contact About

VIVO कहाँ की कंपनी हैं ? - VIVO कौन से देश की कंपनी है?


Wednesday 17 March 2021 Premchand Hansda
 VIVO कहाँ की कंपनी हैं ? - VIVO कौन से देश की कंपनी है?

दोस्तों आज हम vivo कंपनी के बारे में चर्चा करेंगे कि आखिर यह, vivo कहां की कंपनी है ? vivo का मालिक कौन है? और यह भी जानेंगे की vivo किस देश की कंपनी है ? आजकल बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि अभी बहुत ज्यादा स्मार्ट फोन सामने आ रहे हैं, वह भी अच्छे-अच्छे फीचर्स को लेकर जिससे आदमी कंफ्यूज हो जाता है और सोच में पड़ जाता है की इतना अच्छा फीचर्स तो यह किस कंपनी का स्मार्टफोन है तो आइए इस पर चर्चा करते हैं कि Vivo कहां की कंपनी है?

क्या VIVO चीनी कंपनी है ?

Vivo kahan ki company hai?

बहुत सारे लोगों के मन में तरह तरह के विचार आते हैं की इतने अच्छे स्मार्टफोन [ SMARTPHONE ] की कंपनी कहां की है? क्योंकि आजकल स्मार्टफोन बहुत ज्यादा सेल हो रहा है।

जिसकी वजह से कंपनी नया-नया और एडवांस टेक्नोलॉजी [TECHNOLOGY ] का इस्तेमाल करें जिसमें नए-नए फीचर्स ला रहे हैं. जिस कारण लोगों का मन उस पर लग जाए और उसे स्मार्टफोन की ओर आकर्षित हो जाए तो चर्चा करते हैं किए विवो कहां की कंपनी है ?

इसके लिए हमें सबसे पहले विवो [VIVO ] कंपनी का इतिहास जानना पड़ेगा तत्पश्चात हम विवो कंपनी के बारे में समझ पाएंगे तो चलिए इतिहास की ओर चलते हैं।

हम आपको CLEARLY बता देना चाहते हैं कि , VIVO एक चीनी कंपनी हैं , और VIVO चीन देश की कंपनी है।

वीवो कंपनी का इतिहास - Vivo company ka itihas

विवो कंपनी का इतिहास बहुत ही रोचक है विवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड या विवो संचार प्रौद्योगिकी कंपनी लिमिटेड यह कंपनी एक चाइनीस प्रौद्योगिकी कंपनी है जो स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवा को डिजाइन करने के लिए विकसित करती है विवो कंपनी कंपनी है।

यह कंपनी अपने फोन के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है और ऐप के माध्यम से शेयर करती है विवो कंपनी बहुत ज्यादा प्रचलित है और इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा है यह फर्क नहीं पड़ता है यह चाइनीस कंपनी है इसमें अच्छे फीचर्स नई टेक्नोलॉजी होने के कारण इस स्मार्टफोन का सेल बहुत ज्यादा होता है।

एक समय विवो कंपनी 12% बाजार सेल में आगे था उसके बाद भले विवो स्मार्टफोन पीछे छूट गया परंतु या स्मार्टफोन अभी अच्छे-अच्छे ब्रांड को टक्कर देता है 2016 में विवो मोबाइल फोन उत्पादन के अनुसार विश्व की छठी सबसे बड़ी निर्माता थे और धीरे-धीरे यह चाइनीस कंपनी 2014 में थाईलैंड भारत और मलेशिया जैसे बाजारों में अपना सेल बढ़ाया और तेजी से विवो स्मार्टफोन कहां जाए तो चाइनीस कंपनी का स्मार्टफोन तेजी से बाजारों शहरों में फैलने लग गया और उसके बाद पाकिस्तान में भी 2017 से लगातार अपना व्यवसाय बढ़ा रही है अब यह कंपनी नंबर वन बन गई है।

विवो कंपनी की स्थापना

Vivo कंपनी की स्थापना 2009 में हुई थी जो स्मार्टफोन[Smartphone ], स्माटफोन एसेसरीज[Smartphone Accessories] , ऑनलाइन सेवाएं[online service ] बनाई है|ओर यह जो. बी. बी. के इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है|

Vivo कंपनी का मालिक कौन है ?

Vivo  कंपनी का मालिक कौन है ?

Vivo कंपनी के मालिक कौन है ?
विवो कंपनी के संस्थापक शेन लेई है। जो काफी फेमस है और यह अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

क्या चाइना कंपनी अच्छा है?

आइये जानते है ये vivo company केसा company है ? चाइनीज कंपनी की क्या क्या विशेष्ता है|

आपके मन में चाइना कंपनी का विचार आते हैं , एक ही चीज मन में घूमता है की चाइनीस कंपनी बस काम चलाओ है पर ऐसा नहीं है आप को डरने की आवश्यकता नहीं है|

इस समय चाइना कंपनी बहुत ज्यादा विकसित कर रहा है और इतना ज्यादा फेमस हो गया है कि अच्छा अच्छा ब्रांड को पीछे छोड़ रहा
है,चाइना कंपनी ने बहुत अच्छा-अच्छा स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। और बड़े-बड़े कंपनियों को टक्कर दे रहा हैं सैमसंग, नोकिया इन सब
नामी ब्रांड को भी टक्कर दे रहे हैं।

और सबसे अच्छी बात तो यह है यह जो चाइना कंपनी के vivo फोन है यह वाकई में बहुत ही लाजवाब है क्योंकि यह जो चाइनीस कंपनी है वह अपने Smartphone को सारे फीचर्स दे रहे हैं जो बड़े-बड़े कंपनियों बहुत महंगे दामों में देते हैं। पर यह सारी फीचर्स चाइनीस कंपनी देता है वह भी सस्ते दामों में तो जाहिर सी बात है कि चाइनीस कंपनी आगे तो निकलेगी ही क्योंकि सबका बजट एक जैसा नहीं होता है और सबको एक अच्छा स्मार्टफोन की तलाश होती है जो चाइनीज company दे रही है जिसकी वजह से वह चाइनीज company फिर एक बार आगे बढ़ रही है |

लोग चाइनीस कंपनी के ब्रांड को लेना पसंद करते हैं क्योंकि इसका दाम भी कम है एवं सभी फीचर्स मिलता है इसलिए आजकल चाइनीस कंपनी बहुत ज्यादा तरक्की कर रहा है और यह ब्रांड बहुत ज्यादा सेल हो रहा है। मेरा ओपिनियन तो यह है कि यह जो vivo मोबाइल है सच में बहुत अच्छा स्मार्टफोन है[Smartphone ] क्योंकि vivo मोबाइल का कैमरा और सॉफ्टवेयर बहुत अच्छा होता है और बैटरी भी बहुत अच्छा चलता है तो लोगों का ध्यान इसमें जाहिर सी बात है कि आएगा ही। यानी CHINESE कंपनी अच्छा है। लेकिन आपको लेना है या नहीं ये लेने वाले पर निर्भर करता है।

VIVO स्मार्टफोन की फीचर्स क्या-क्या है ?

VIVO स्मार्टफोन के ये सारे फीचर्स हैं ?

1. कम दाम में सब फीचर्स मिलता है।

2. VIVO स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा होता है।

3. VIVO स्मार्टफोन का बैटरी वाकई में बहुत अच्छा रहता है।

4. सॉफ्टवेयर बहुत अच्छा रहता है।

5. बड़ी स्क्रीन मिलता है।

6. Vivo स्मार्टफोन का लुक भी काफी जबरदस्त है।

7. और यह कंपनी आपको सर्विस भी अच्छा देती है।

चाइनीस कंपनी का स्मार्टफोन की सूची:-

चाइनीज company ka list

1. VIVO
2. REALME
3. LENOVO
4. OPPO
5. XIAOMI
6. ONE PLUS 1+
7. COOLPAD
8. MEIZU

क्या OPPPO और वीवो एक ही कंपनी है ?

जी हाँ ओप्पो और वीवो एक ही कंपनी हैं। ओप्पो और वीवो दोनों ही एक चीनी कंपनी B. B. K. ELECTRONICS का है।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको याद करो पढ़कर अच्छे से समझ में आ गया होगा वीवो कहां की कंपनी है विवो के संस्थापक कौन है इसके क्या क्या फीचर है और यह कंपनी बाकी अलग से कितना आगे है और विवो का अभी डिमांड कितना है यह सारे चीजों को आप अच्छे से समझ गए होंगे इस तरह का और आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे साइड पर विजिट कर सकते हैं जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Oppo कहाँ की company है ?

Oppo chaina का company है |

Samsung कहाँ की company है ?

Samsung साउथ कोरियाई (south korea) की company है |

Oppo कम्पनी किसने बनाया है?

Oppo कंपनी किन के एक व्यक्ति टोनी चेन ने बनाया है |