Home Contact About

Tecno Kahan Ki Company Hai - टेक्नो कहाँ की कंपनी है (मालिक कौन है | कौन से देश का है ) 2022


Sunday 27 June 2021 Birulal Baskey
Tecno Kahan Ki Company Hai - टेक्नो कहाँ की कंपनी है (मालिक कौन है | कौन से देश का है ) 2022

नमस्कार दोस्तों स्मार्टफोन यह यह एक ऐसे उपकरण है जो आज की और आने वाली पीढ़ी के लिए अछूती नहीं रहना चाहते स्मार्टफोन अब हर किसी के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है आज स्मार्टफोन के जरिए आप हर काम आसानी से और समय के बचत के साथ करते हैं वैसे तो मार्केट में बहुत सारे स्मार्टफोंस मौजूद है लेकिन उनमे से कौन सी कंपनी एवं कौन से ब्रांड का स्मार्टफोन अच्छा है |

यह आपको पता होना चाहिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसे सस्ता दामों में बेहतरीन से बेहतरीन स्मार्टफोन मिले लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता है बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए आपको बेहतर कीमत भी अदा करना होता है लेकिन हम आपको सस्ता एवं बेहतर स्मार्टफोन से परिचित करवाएंगे दोस्तों हम बात कर रहे हैं TECNO मोबाइल की तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि TECNO मोबाइल कंपनी के बारे में TECNO कंपनी कहां की है टेकनो कंपनी का मालिक कौन है टेक्नो कंपनी की शुरुआत कब हुई टेक्नो कंपनी का इतिहास इत्यादि इस आर्टिकल मैं विस्तार पूर्वक पता चलेगा तो आइए इस आर्टिकल को अंत तक अच्छे से पढ़ें |

TECNO KAHAN KI COMPANY HAI (टेक्नो कहां की कंपनी है?)

लोग tecno kaha ki company hai:


TECNO चीन की एक मोबाइल कंपनी है, जो मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर करती है, चीन की इस कंपनी tecno का मुख्यालय Shenzhen (CHINA) मैं है | TECNO कंपनी Transsion Holding की सहायक कंपनी है| इसके फ़ोन्स का सप्लाई भारत में भी किया जाता है। यह कंपनी भारत में अपने सस्ते स्मार्टफोन्स के कारण प्रचलित है। Tecno Company के स्मार्टफोन्स Flipkart, Amazon इत्यादि सभी जगहों में मिल जाते हैं। 


आजकल टेक्नो कंपनी के भी स्मार्टफोन्स भारत में काफी सफल रहे हैं। आजकल हर वर्ग के लोग टेक्नो कंपनी की स्मार्टफोन भारत में खरीद रहे हैं। 



TECNO KIS DESH KI COMPANY HAI (TECNO किस देश की कंपनी है )

सवाल :TECNO KIS DESH KI COMPANY HAI (TECNO किस देश की कंपनी है ):


जवाब :TECNO चीन देश की मोबाइल कंपनी है, tecno का मुख्यालय चीन देश के shenzhen शहर में है TECNO मोबाइल फोन अपने सस्ते एवं स्मार्ट पिक्चर के लिए जाने जाती है यह स्मार्टफोन बहुत ही अच्छे और सस्ती है जैसा कि हम जानते हैं स्मार्टफोन हमारे रोजमर्रा मैं जिंदगी में एक बहुत ही अहम भूमिका अदा करती है यह अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है| 


हम जानते हैं कि चीन देश से अनेक मोबाइल कंपनी भारत में आते हैं, ठीक इस प्रकार tecno कंपनी चीन देश की है और ये भारत में भी बिकते हैं। 


यह भी जानें : मोटोरोला किस देश की कंपनी है



TECNO COMPANY KA MALIK KAUN HAI (टेक्नो कंपनी का मालिक कौन है)

TECNO COMPANY KA MALIK KAUN HAI (टेक्नो कंपनी का मालिक कौन है)


Tecno कंपनी का मालिक George Zho हैं, ये tecno कंपनी के FOUNDER और CEO भी हैं। यह कंपनी Transssion Holding कंपनी का एक भाग है जब कंपनी को यह जानकारी हुई की अफ्रीका के देशों में टेक्नो मोबाइल की अच्छी डिमांड है तो उन्होंने साल 2008 से अफ्रीका के देशों में अपना नाम चालू रखा साथ ही आप को बताते चले की अफ्रीका में टेक्नो कंपनी के ब्रांड एंबेसडर Wizkid को बनाया गया, Wizkid अफ्रीका के एक बहुत ही मसूर सिंगर है Wizkid को साल 2020 में टेक्नो कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।


tecno spark mobile company kis desh ki hai (टेक्नो स्पार्क मोबाइल किस देश की है)

tecno spark mobile company kis desh ki hai (टेक्नो स्पार्क मोबाइल किस देश की है) : tecno spark mobile company चीन देश की एक कंपनी है, जो कि मोबाइल बनाती है। tecno spark टेक्नो कंपनी की ही एक मॉडल है, जोकि अभी नया नया लांच हुआ है , और लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। इसका मुख्यालय चाइना के shenzhen शहर में है TECNO मोबाइल फोन अपने सस्ते एवं स्मार्ट पिक्चर के लिए जाने जाती है यह स्मार्टफोन बहुत ही अच्छे और सस्ती है जैसा कि हम जानते हैं स्मार्टफोन हमारे रोजमर्रा मैं जिंदगी में एक बहुत ही अहम भूमिका अदा करती है यह अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। 


यह भी जानें - Realme कहाँ की कंपनी है



Tecno Spark 7T के बारे में देखिये - लेना चाहिए की नहीं :



TECNO मोबाइल्स के सारे डिटेल्स -



TECNO COMPANY KI SURUAAT KAB HUI ? TECNO कंपनी की शुरुआत कब हुई?

टेक्नो मोबाइल कंपनी की शुरुआत साल 2006 में हुई थी | और यह कंपनी मुख्य रूप से अपना कारोबार अफ्रीकी देश और दक्षिण एशियाई देशों की ओर ज्यादा केंद्रित करते हैं | देखो कंपनी किस शुरुआती दिनों में कंपनी ने अफ्रीका अमेरिका और दक्षिण एशियाई देशों में परीक्षण किया और कंपनी को यह पता चला कि टेकनो मोबाइल का सबसे अच्छा मार्केटिंग अफ्रीका के देशों में अच्छा हो रहा है |


TECNO COMPANY KA HISTORY ? TECNO COMPANY का इतिहास ?

साल 2006 में टेक्नो मोबाइल को टेक्नो टेलीकॉम लिमिटेड के रूप में स्थापित किया गया लेकिन थोड़े समय के बाद इसका नाम बदल दिया गया और Transsion Holding के साथ टेक्नो मोबाइल ने Transsion Holding कि सहायक कंपनियों में से एक के रूप में काम किया टेक्नो ने साल 2007 में अपना एक अलग ब्रांड बनाया जिसका नाम था |

itel जो कि अफ्रीका में बेचा गया और यह ब्रांड मई 2017 में सबसे अधिक छात्र अनुकूल ब्रांड के रूप में जान आ गया 2008 में टेक्नो अपना मार्केट टारगेट अफ्रीका के बाजार की ओर पूरी तरह शिफ्ट हो गई और ऐसा करने का परिणाम में उन्हें साल 2010 में प्राप्त हुआ यह ब्रांड अफ्रीका के टॉप 3 मैं आ गई साल 2016 में 19 टेकनो ने मार्शमैलो पर चलने वाली अपने मोबाइल फोन की घोषणा की उसी साल 2016 में अफ्रीका में टेक्नो ने अपना बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च किया और फिर उसी साल फॉर्म ने tecno phantom 6 और tecno phantom 6 plus लांच किया टेक्नो फोन का यूज़ सबसे ज्यादा नाइजीरिया मैं देखा गया है यह फोन नजरिया के वन ऑफ द बेस्ट में से है |

जैसे-जैसे समय बीतता गया यह कंपनी अपने मोबाइल फोंस को स्मार्टफोन को लांच कर दी गई यह कंपनी विश्व के बहुत सारे अलग-अलग देशों में अपनी स्मार्टफोन लॉन्च करते जा रही है और इस कंपनी के प्रोडक्ट बहुत ही अच्छे और सस्ते दामों पर बिक रहे हैं यह कंपनी बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है |

नजरिया में टेकनो मोबाइल कंपनी की गिनती सबसे सस्ते दामो के रैंकिंग एक में है नजरिया में सबसे ज्यादा टेक्नो मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है और यह देश सबसे ज्यादा टेक्नो मोबाइल तुम इस्तेमाल करने वाला देश है |


INDIA MAIN TECNO COMPANY KI SHURUAAT KAB HUE ? भारत में टेक्नो कंपनी की शुरुआत कब हुई ?

भारत में टेक्नो कंपनी की शुरुआत साल 2017 में हुई | और साल 2017 में टेक्नो कंपनी ने मेड फॉर इंडिया स्मार्टफोन लॉन्च करके भारतीय बाजार में खुद को शामिल किया इस कंपनी ने i series के कई स्मार्टफोन जैसे i5, i5pro, i3, i3pro और i7 के साथ भारत में कदम रखा टेक्नो कंपनी ने गुजरात पंजाब और राजस्थान शुरुआत की और धीरे-धीरे दिसंबर 2017 में यह कंपनी पूरे देश में फैल गई |

टेक्नो कंपनी के मोबाइल फोन साल 2016 में ऑफीशियली भारत में लॉन्च हो चुके थे टेक्नो कंपनी विश्व के 60 से अधिक उभरते बाजारों में उपस्थिति दे चुकी है टेक्नो अपनी कंपनी के प्रचार के लिए मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंच आती है और यह कंपनी अब ई-कॉमर्स सुविधा भी प्रदान करती है |


TECNO MOBILE KI KHASIYAT KYA HAI ? TECNO MOBILE की खासियत क्या है ?

Tecno मोबाइल बहुत ही सस्ती कम दामों में पाई जाती है और यह दूसरे फोन की तरह अच्छी फीचर प्रोसेसर बैटरी और अच्छी कैमरा क्वालिटी प्रदान करती है हाल ही में भारत में टेक्नो मोबाइल में दिसंबर 2020 में आधिकारिक तौर पर tecno pova को भारतीय बाजार में लांच किया इस स्मार्ट फोन में 6000 mAh की शक्तिशाली बैटरी के साथ-साथ quad rear कैमरा set up है |


TECNO COMAPNY MOBILE PHONES K ALWA OR KYA BANATI HAI ? TECNO कंपनी मोबाइल फोंस के अलावा और क्या बनाती है ?

Tecno कंपनी वैसे तो ज्यादातर स्मार्टफोन बनाती है और साथ में laptop accessories भी बनाती है और वर्तमान और भविष्य में यह कंपनी और वे बहुत सारे नए उपकरण बनाने की प्रक्रिया में लगी है |

आप लोगों को टेक्नो कंपनी के कुछ प्रोडक्ट से आज वाकिब कराता हूँ जो बहुत ज्यादा लोगप्रिय है |


PRODUCTS

Tecno spark go
Tecno camon 16
Tecno spark 5
Tecno spark power 2
Tecno pova 128GB
Tecno spark 7
Tecno spark power
Tecno camon 15pro
Tecno camon 15
Tecno spark 6 Air
Tecno spark 4 Air
Tecno spark 5pro
Tecno spark 6 Go
Tecno camon i4
Tecno camon isky 2
Tecno i3pro
Tecno spark Go plus
Tecno camon i2
Tecno i7
Tecno camon isky
Tecno spark 6 Air
Tecno camon i4
Tecno camon i Ace
Tecno i3
Tecno camon i2 X
Tecno i5
Tecno camon isky 3
Tecno camon i Ace2
Tecno camon i Air 2plus
Tecno camon i Air
Tecno i5 pro
Tecno i Ace 2X


टेक्नो मोबाइल कंपनी कहा की है (tecno mobile company kahan ki hai)

टेक्नो मोबाइल कंपनी कहा की है (tecno mobile company kahan ki hai)


TECNO मोबाइल कंपनी चीन देश की है, TECNO मोबाइल कंपनी का मुख्यालय चीन के SHENZEN शहर में स्थित है। TECNO कंपनी के मोबाइल फ़ोन्स भारत में भी काफी चर्चा में है। TECNO के मोबाइल भारत में FLIPKART और AMAZON के माध्यम से सबसे ज्यादा बिकते हैं। टेक्नो के फ़ोन भारत में दुकानों में भी बिकते हैं। 


यह भी जाने - VIVO कहाँ की कंपनी हैं




Conclusion

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपके सारे सवालों के जवाब मिले होंगे और आपको पता चला होगा कि टेक्नो कहां की कंपनी है | किस देश की कंपनी है | टेक्नो का इतिहास क्या है | और टेक्नो कंपनी के मालिक कौन है | इत्यादि ऐसे ही और भी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करें और अपने सवालों के जवाब पाएं अगर इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई गई हो तो मैं आपसे तहे दिल से क्षमा चाहता हूं | धन्यवाद |

TECNO KAHAN KI COMPANY HAI ( टेक्नो कहां की कंपनी है )

TECNO एक चीनी मोबाइल कंपनी है, जो मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर करती है , इस कंपनी का मुख्यालय shenzhen china मैं है | TECNO कंपनी Transsion Holding की सहायक कंपनी है | इसके फ़ोन्स का सप्लाई भारत में भी किया जाता है। यह कंपनी भारत में अपने सस्ते स्मार्टफोन्स के कारण प्रचलित है। tecno company के स्मार्टफोन्स flipkart , amazon इत्यादि सभी जगहों में मिल जाते हैं। आजकल टेक्नो कंपनी के भी स्मार्टफोन्स भारत में काफी सफल रहे हैं।

TECNO COMPANY KA MALIK KAUN HAI ( TECNO कंपनी का मालिक कौन है? )

Tecno कंपनी का फाउंडर और CEO दोनों एक ही व्यक्ति है , और उनका नाम है George Zho | यह कंपनी Transssion Holding कंपनी का एक भाग है जब कंपनी को यह जानकारी हुई की अफ्रीका के देशों में टेक्नो मोबाइल की अच्छी डिमांड है तो उन्होंने साल 2008 से अफ्रीका के देशों में अपना नाम चालू रखा साथ ही आप को बताते चले की अफ्रीका में टेक्नो कंपनी के ब्रांड एंबेसडर Wizkid को बनाया गया Wizkid अफ्रीका के एक बहुत ही मसूर सिंगर है Wizkid को साल 2020 में टेक्नो कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया |

TECNO कंपनी मोबाइल फोंस के अलावा और क्या बनाती है ?

Tecno कंपनी वैसे तो ज्यादातर स्मार्टफोन बनाती है और साथ में laptop accessories भी बनाती है और वर्तमान और भविष्य में यह कंपनी और वे बहुत सारे नए उपकरण बनाने की प्रक्रिया में लगी है |