Home Contact About

T20 ka baap kaun hai - t20 का बाप कौन है 2022


Saturday 9 October 2021 Premchand Hansda
T20 ka baap kaun hai - t20 का बाप कौन है 2022

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि t20 का बाप कौन है ? t20 देखना सबको पसंद है क्योंकि t20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी होती है जिसे देखने में बहुत मजा आता है । लंबे लंबे छक्के देखने को मिलते हैं बॉलर भी गजब का परफॉर्मेंस देते है । तो t20 की फॉर्मेट को देखते हुए आज हम इस आर्टिकल में t20 का बाप कौन है ? इस पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि t20 का बाप प्लेयर कौन है ? t20 का किंग कौन है ।

और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे कि Indian cricket ka baap kon hai ? इंडिया का बाप कौन है ? यह सारे प्रश्नों को आज हम इस आर्टिकल में मुख्य बिंदु पर रखकर चर्चा करेंगे । तो आइए चलते हैं और जानते हैं क्या t20 का बाप कौन है ?

T20 ka baap kaun hai ? t20 का बाप कौन है ।

 T20 ka baap kaun hai (t20 का बाप कौन है): T20 का बाप विराट कोहली है। क्योंकि विराट कोहली ने t20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और अभी तक 3159 रन बनाकर शीर्ष स्थान पर है यही वजह है विराट कोहली को t20 का बाप का दर्जा दिया गया है । यह अपने गेम को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस रहते हैं क्योंकि बहुत ज्यादा मेहनती है और नंबर वन क्लासिकल बैट्समैन है जिसकी वजह से विराट कोहली को t20 का बाप प्लेयर कहा जाता है या यूं कहा जाए कि t20 का बाप विराट कोहली को कहा जाता है । विराट कोहली बहुत ही कम समय में t20 बाप का टैग अपने नाम कर लिया है और पूरी दुनिया में प्रसिद्धि हासिल कर ली है । 


 विराट कोहली t20 में जिस प्रकार की बल्लेबाजी की है उससे लगता है कि आने वाले समय में इनका नाम शीर्ष पर बना रहेगा क्योंकि यह इनफॉर्म खिलाड़ी है हमेशा फॉर्म में रहते हैं इन्होंने अपना नाम के साथ भारत के नाम को भी ऊंचा किया है और यही वजह विराट कोहली को टी-20 का
कैप्टन से भी सौंपा गया है | और वह भली-भांति अपने नेतृत्व में भारत के नौजवानों को क्रिकेट खेला रहे हैं । 


Virat kohali ( विराट कोहली )

 विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेटर जिनका जीवन 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था । बचपन से ही इनको क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था इन्होंने कठिन परिश्रम करके अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया और मात्र 19 वर्ष की आयु में रणजी टीम की कप्तानी भी हासिल कर ली । उसके बाद और भी मेहनत करने के बाद बहुत ही जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बना ली और 2011 के वर्ल्ड कप में विश्व कप जीत कर अपनी जगह पक्का कर लिया था । 


अभी के इस समय में विराट कोहली t20 वनडे और टेस्ट मैच यह तीनों फॉर्मेट में कप्तानी समान है और अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को आगे बढ़ा रहे है ‌। इनका बैटिंग बहुत जबरदस्त रहता है क्योंकि अपने खेल को लेकर बहुत ज्यादा परिश्रम करते हैं और बैटिंग में सुधार
करते रहते हैं इसी वजह से आज है वर्ल्ड का नंबर वन बैट्समैन बन चुका है ।  


और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि विराट कोहली t20 फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बना दिया है । और यही वजह है क्या विराट कोहली को टी-20 का बाप प्लेयर कहा जाता है । इसलिए जब भी कोई t20 का बाप प्लेयर का नाम पूछा जाता है तो सब
के मुंह से सबसे पहले यही निकलता है कि t20 का बाप विराट कोहली है । 


India cricket ka baap kon hai (इंडिया क्रिकेट का बाप कौन है)

 इंडिया क्रिकेट का बाप विराट कोहली है क्योंकि इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली है और इन्होंने अंतरराष्ट्रीय t20 में सबसे तेज 2000 रन पूरे किए हैं और यही वजह से t20 फॉर्मेट की कप्तान विराट कोहली को सौंपा गया है और वह अपने नेतृत्व में भारतीय टीम को चला रहे हैं ।  


फील्ड में हमेशा चीता की तरह फुर्तीला दिखाते हैं और सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेते हैं । यही वजह है इंडिया क्रिकेट का बाप विराट कोहली को माना जाता है । जब भी कोई इंडिया क्रिकेट का बात करता है तो सबसे पहले विराट कोहली का ही नाम आता है क्योंकि विराट कोहली
जिस अंदाज से बैटिंग करते हैं उससे लगता है कि वह कितने फॉर्म में है ।  


यह बहुत ही स्टाइलिस्ट और क्लासिक बैट्समैन है जिसकी वजह से विराट कोहली को लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनसे इंस्पायर होकर बहुत सारे प्लेयर अच्छा परफॉर्मेंस भी करने लगे हैं । विराट कोहली ना केवल t20 में अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं बल्कि टेस्ट और वनडे
में भी अच्छा परफॉर्मेंस में देते हैं जिससे पता चलता है कि विराट कोहली एक चुस्त और तंदुरुस्त खिलाड़ी है । 


T20 ka baap ( t20 का बाप )

 T20 का बाप विराट कोहली ये खिलाड़ी अपना अलग ही अंदाज में खेलते हैं | जिसकी वजह से इनको बहुत सारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और इन्होंने बहुत सारे विश्व रिकॉर्ड भी बनाई है जो इसको तोड़ना इतना आसान नहीं है इन्होंने सबसे तेज 2000 और 1000 रन बनाकर
विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं । ‌ 


और अपने नेतृत्व में इंडिया को वर्ल्ड कप भी जीता या है जो साफ जाहिर करता है कि विराट कोहली एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और कप्तानी भी बहुत अच्छा कर लेते हैं । जाट कोहली अपने खेल को लेकर हमेशा लोगों के बीच चर्चा में रहे हैं क्योंकि विराट कोहली का खेलने
का अंदाज ही अलग है t20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं । 


लंबे लंबे छक्के मारते हैं और फील्ड में भी आर्मी की तरह डटकर सामना करते हैं और काफी फुर्तीला प्लेयर भी हैं और सबसे खासियत यह है कि 2010 से लेकर 2020 21 तक विराट कोहली t20 में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं । इन सारी बिंदुओं को एक साथ एकत्रित करके देखा जाए तो
विराट कोहली है t20 का बाप है इन्हीं को t20 का बाप कहा जाता है । 


T20 Baap Player list

 T20 Baap Player list "T20 का बाप प्लेयर विराट कोहली तो है ही" साथ साथ ऐसे भी t20 प्लेयर है जो अलग अलग रिकार्ड बना कर t20 का बाप कहलाते है | कोहली रन के मामले मे आगे है इसलिए t20 बाप कहलाते है परंतु t20 का ताबड़तोर बल्लेबाज ओर भी है जो t20 का बाप लिस्ट मे आते है जैसे -


T20 baap list-



  • Dawid Malan England

  • Babar Azam Pakistan

  • Aaron Finch Australia

  • Virat Kohli India

  • Devon Conway New Zealand

  • KL Rahul India

  • Mohammad Rizwan Pakistan

  • Quinton de Kock South Africa

  • Evin Lewis West Indies

  • Hazratullah Zazai Afghanistan

  • Aiden Markram South Africa

  • Martin Guptill New Zealand

  • Rassie van der Dussen South Africa

  • Eoin Morgan England

  • Paul Stirling Ireland

  • Jason Roy England

  • Jos Buttler England 

  • Jonny Bairstow England

  • Reeza Hendricks South Africa

  • Rohit Sharma India


                              ये सभी खिलाड़ी t20 मे ताबड़तोर बल्लेबाजी करते है इसलिए t20 बाप प्लेयर में ये सभी खिलाड़ी सामिल है | ये प्लेयर अपने बल्लेबाजी के दम मे ये टैग हासिल किए है |


India ka baap player kaun hai (इंडिया का बाप प्लेयर कौन है)

 इंडिया का बाप प्लेयर विराट कोहली है ‌। जैसा कि हमने जाना कि विराट कोहली t20 करियर में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं और जिस तरह से
यह बल्लेबाजी करते हैं कोशिश उससे तो साफ जाहिर है कि विराट कोहली t20 का बाप प्लेयर है ।  


विराट कोहली आईपीएल में लगभग 6000 रन बना चुके हैं जो एक बहुत बड़े स्कोर है । यही सब वजह के कारण विराट कोहली को t20 का बाप प्लेयर कहा जाता है । सीधा शब्दों में कहा जाए तो t20 का बाप प्लेयर विराट कोहली है । 


Virat kohali ko T20 ka baap kaun kaha jata hai ( विराट कोहली को t20 कब आप क्यों कहा जाता है )

 विराट कोहली को t20 का बाप कहे जाने का निम्न कारण है -  



  1. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं । 

  2. क्लासिकल बैट्समैन है । 

  3. मैदान में हमेशा चुस्त और तंदुरुस्त दिखते
    हैं। 

  4. खेल के प्रति हमेशा एग्रेसिव रहते हैं। 

  5. भारतीय टीम का नेतृत्व करते हैं । 

  6. अच्छा बल्लेबाजी करते हैं । 

  7. बहुत ज्यादा अभ्यास करते हैं । 

  8. अच्छा कैप्टनशिप कर लेते हैं । 

  9. इनका फीलिंग जबरदस्त रहता है । 

  10. t20 फॉर्मेट में विराट कोहली का सबसे
    ज्यादा रन है । 

  11. सबसे तेज 2000 रन रिकॉर्ड बनाया हैं । 


 यह सभी बिंदुओं को केंद्र में रखकर विराट कोहली को t20 का बाप कहा जाता है । वैसे भी विराट कोहली का परफॉर्मेंस शुरू से ही बहुत अच्छा रहा है जब वह कप्तान नहीं थे उससे पहले इनका प्रभाव बहुत अच्छा था इसलिए t20 का बाप विराट कोहली ही है । और उम्मीद है शायद
जब तक खेलेंगे विराट कोहली का नाम t20 में सबसे शीर्ष पर रहेगा । उम्मीदें विराट कोहली आगे भी अच्छा खेलेंगे ।  


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि टी-20 का बाप प्लेयर कौन है । t20 का बाप कौन है । आप लोगों को यह आर्टिकल पढ़ने में मजा आया होगा तो इसे शेयर करें ताकि जिन लोगों को इसके बारे में पता नहीं है ओ जान सके कि t20 का बाप और कोई नहीं बल्कि हमारे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ही t20 के बाप है । धन्यवाद ।