Home Contact About

Samsung kahan ki company hai ? सैमसंग कहां की कंपनी है ?


Monday 31 May 2021 PREMCHAND HANSDA
Samsung kahan ki company hai ? सैमसंग कहां की कंपनी है ?

दोस्तों आज हम किस आर्टिकल में यह पता करेंगे कि Samsung कहां की कंपनी है ? Samsung कंपनी का मालिक कौन है ? और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की samsung ka malik kaun hai Samsung कंपनी से जुड़ी और भी बातों का चर्चा इस आर्टिकल पर करेंगे । क्योंकि Samsung कंपनी वाकई में बहुत ज्यादा प्रचलित हो चुका है । और इस समय बाजार में कई नई नए तरीके तरह-तरह के मोबाइल आ रहे हैं, जिससे हम अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कौन कंपनी कहां से हैं ? तो आज हम इन सब चीजों पर चर्चा करेंगे ।

हमे एक बात तो ख्याल रखना ही चाहिए जो कंपनी हमें पसंद है उसका हमें पूरा जानकारी होना जरूरी है तो चलिए हम आज इस आर्टिकल में Samsung की कंपनी के बारे पर चर्चा करते हैं ।

चर्चा करने से पहले हम यह जान लेते हैं कि यह Samsung कंपनी का इतिहास क्या है ?

Samsung kahan ki company hai ? सैमसंग कहां की कंपनी है ?

Samsung साउथ कोरिया की एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। जो मोबाइल फ़ोन्स के साथ साथ और भी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाते हैं। सैमसंग एक बहुत ही प्रचलित ब्रांड है जिसकी शुरुवात Lee Byung chul ने किया था। इसके ही नेतृत्व में यह कंपनी का शुरुवात हुआ जो आज पूरे देश में अलग ही पहचान बना लिया है । आज सैमसंग का इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स दुनिया भर में फेमस हो गया है। सैमसंग के फ़ोन्स,टीवी , लैपटॉप्स इत्यादि इस्तेमाल करने वालों की संख्या आज बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है।

सैमसंग का मालिक कौन है ? ( samsung ka malik kaun hai )

Samsung का मालिक Lee byung chul है, "ली" ने इस कंपनी को 1938 में फल बेचने से शुरुआत किया था , Lee का जन्म 12 फ़रवरी 1910 को हुआ था। आज यह कंपनी बहुत ज्यादा फेमस हो और इस कंपनी का स्तर और ऊंचा हो गया है। ली एक बहुत ही सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति थे, आपको ये भी पता चल ही गया होगा की सैमसंग कंपनी के फाउंडर Lee byung chul ही हैं। ली के ऊंचे सोच के कारन ही सैमसंग कंपनी जो फल बेचा करती है वो आज दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स बेचने की एक प्रमुख कंपनी है।

samsung company kaun se desh ki hai ( सैमसंग कंपनी कौन से देश की है )

सैमसंग कंपनी SOUTH KOREA देश की है। इसकी शुरुवात LEE BYUNG CHUL ने SOUTH KOREA में किया था। अभी सैमसंग कंपनी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी बन चुकी है। सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स और अन्य ELECTRONICS GADGETS के कारन पूरी दुनिया में फेमस हो चूका है। सैमसंग कंपनी का सारा देखभाल अभी साउथ कोरिया के राजधानी SEOL से किया जा रहा है।

तो दोस्तों उम्मीद है आपको ये पता लग गया होगा कि सैमसंग कंपनी कौन से देश की है ? और सैमसंग कमपनी का मालिक कौन है।

सैमसंग कंपनी कहां पर है ( SAMSUNG COMAPNY KAHAN PAR HAI )

सैमसंग कंपनी साउथ कोरिया में स्थित है। सैमसंग कंपनी का मुख्यालय साउथ कोरिया के राजधानी SEOL में है। वैसे तो आजकल सैमसंग पूरी दुनिया में फ़ैल गया है, इसलिए आपको जिस भी देश में सैमसंग की जरुरत होगी आप वही से सैमसंग को ले सकते है। भारत में भी सैमसंग के कई सारे ऑउटलेस उपलब्ध हैं। आप सैमसंग के फ़ोन्स ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और दूकान पर जाके भी खरीद सकते हैं।

Samsung company ka itihas ! सैमसंग कंपनी का इतिहास !

Samsung कंपनी का शुरुआत वाकई में बहुत ही अलग ढंग से हुआ है, इस कंपनी का शुरुआत बाकी सभी कंपनियों से बिल्कुल अलग है क्योंकि यह सैमसंग कंपनी का शुरुआत 1938 में फल बेचने से हुई थी । फिर इस कंपनी ने अपना बिजनेस बदला और नूडल्स , आटा, मछली यह सब चीजों को दूसरे देश में एक्सपोर्ट करने का काम करने लगा ।

फिर इस कंपनी ने धीरे-धीरे लाइफ इंश्योरेंस जैसे कामों में अपने कंपनी को बढ़ाया और उसमे भी काम करने लगा बहुत दिनों तक वो लाइफ इंश्योरेंस में काम किया उसके बाद फिर इस कंपनी ने अपना रुचि इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर दिखाया और इसके बाद ही 1969 में Samsung company क ने BLACK AND WHITE टीवी बनाया |

और इसको 1 साल बाद लांच कर दिया यानी कि 1970 में और जब इसमें सफलता मिलने लगी तो फिर इस कंपनी ने मेमोरी चिप बनाया जो बहुत ज्यादा प्रचलित हो गया और इसका डिमांड भी बढ़ गया जिसके कारण यह मेमोरी चिप का उत्पादन करने वाले पाला कंपनी बन गया था जो इस कंपनी ने 1992 में मेमोरी चिप बनाया था ।

और जब यह कंपनी बहुत ज्यादा प्रचलित होने लग गया तब इस कंपनी ने अपना पहला मोबाइल SH-100 बनाया जिसे कोरिया में लांच किया गया था । उसके बाद फिर इस कंपनी ने SGH-200 मोबाइल बनाया जिसको इन्होंने कोरिया के बाहर यूरोप में बेचा था ।

और जब यह कंपनी सफलता पाने लगी तब इस कंपनी ने और मेहनत किया और नई नई तकनीकी मोबाइल बनाने लग गया और यह कंपनी को 2010 में पूर्णता सफलता मिल गई जिससे इसका नया स्मार्टफोन Samsung galaxy जो बहुत ज्यादा प्रचलित हो गया और लोग इसको बहुत ज्यादा पसंद करने लगे और इस वजह से इसका डिमांड भी बढ़ गया था । जिसके वजह से यह कंपनी शीर्ष पर पहुंच गया था ।

और अब यह कंपनी 5G फोन भी लॉन्च कर दिए हैं जो इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं । लोगों के अंदर और विश्वास ला रहे है ।

Samsung kesa company hai ? सैमसंग कैसा कंपनी है ?

दोस्तों Samsung company वाकई में बहुत अच्छी कंपनी है क्योंकि यह कंपनी अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन बना रही है । जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है जिससे इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा हो रहा है तो इससे यह बात तो बिल्कुल साफ पता चल रहा है कि सैमसंग कंपनी अच्छी कंपनी है, इसलिए इतना डिमांड और प्रचलित हो रहा है ।

अभी यह Samsung company अपनी नया 5G स्मार्टफोन लांच कर दिया है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है यह कंपनी अच्छे-अच्छे फीचर्स दे रहे हैं । जिसके वजह से यह सैमसंग कंपनी का मोबाइल महंगे दामों में आती है । अभी यह कंपनी दूसरा व तीसरा स्थान पर आ गई है iphone के बाद Samsung company का ही चर्चा होता है , तो जाहिर सी बात है इस कंपनी में कुछ तो दम है जिसे इतना चल रहा है ।

अभी मार्केट में तरह-तरह के स्मार्टफोन आ रहे हैं पर सबसे ज्यादा चर्चा सैमसंग की हो रही है क्योंकि यह कंपनी अपने स्मार्टफोन में बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स दे रहे हैं और साथ में लोगों को भरोसा । यह कंपनी अपने कस्टमर को बहुत अच्छा सर्विस देते हैं ।

Best Samsung mobile ? सैमसंग का कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा है ?

1. Galaxy S21 | S21+5G
2. Galaxy S21 Ultra 5G
3. Galaxy Z Fold2 5G
4. Galaxy A72
5. Galaxy A52


यह जितने भी स्मार्टफोन ऊपर दिख रही है । बहुत महंगे स्मार्टफोन है और मांगे होने का रीजन है इसका फीचर्स क्योंकि यह कंपनी बाकी कंपनियों के मोबाइल से बिल्कुल अलग है । और यह कंपनी ब्रांडेड कंपनी है जिसकी वजह से इस कंपनी का जितने भी स्मार्टफोन आते हैं महंगे होते हैं । Samsung company का सबसे अच्छी बात तो यह है कि जैसे दाम रहता है वैसे ही इसका फीचर्स भी रहता है ।

इस कंपनी का स्मार्टफोन का कंपैरिजन iphone से तुलना किया जाता है ! हां यह बात तो है की iphone एक अलग ही लेवल का है । पर जब फीचर्स सामने आता है तब इस कंपनी को उस से तुलना किया जाता है ।

Samsung mobile ka features kya-kya hai ? सैमसंग मोबाईल का फीचर्स क्या- क्या है ?

Samsung mobile के फीचर्स बाकी कंपनियां से थोड़ा अलग है मांगे दामों के साथ आने वाले इस कंपनी के स्मार्टफोन अपने यूजर्स को नाराज नहीं करते हैं बल्कि खुश कर देते हैं तो चलिए देखते हैं Samsung mobile का फीचर्स क्या-क्या है !


1. Samsung mobile स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहता है ।
2. दिखने में बहुत सुंदर दिखता है जिससे लोगों को कुछ क्षण के लिए अपनी और आकर्षित कर लेते हैं ।
3. इसका कैमरा बहुत अच्छा होता है।
4. बैटरी का कैपेसिटी कम रहता है पर इसका बैकअप बहुत अच्छा रहता है।
5. फुल एचडी डिस्प्ले और साथ-साथ फुलस्क्रीन देता है ।
6. इसका प्रोसेसर बहुत अच्छा रहता है ।
7. प्रीमियम लुक रहता है ।
8. सैमसंग कंपनी का यह स्मार्टफोन बहुत पतला रहता है जिसकी वजह से इसका लुक और अच्छा दिखता है ।


ऊपर दिख रहे सारे प्वाइंट को देखकर लगता है कि यह कंपनी वाकई में बाकी दूसरे कंपनी से अलग लग रहा है । क्योंकि इसने अच्छे फीचर्स तो दे ही रहे हैं साथ साथ अपने यूजर को बहुत अच्छा सर्विसेज देती है जिससे यूजर्स को कहीं भी तकलीफ नहीं होती है कुछ भी समस्या से होने पर इसका समाधान आसानी से हो जाता ।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को ये पार्टिकल पढ़कर बहुत आनंद आया हुआ और आप लोग अच्छे से समझ गए होंगे कि Samsung कहां की कंपनी है ? इस कंपनी का शुरुआत कैसे हुआ था ? इस कंपनी का मालिक कौन है ? और कंपनी का सबसे अच्छा स्मार्टफोन कौन सा है ? अगर इस आर्टिकल मैं कुछ त्रुटि हुई है तो मैं तहे दिल से क्षमा चाहता हूं । और आप लोगों को यह आर्टिकल अच्छा लगा और तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि जिनको Samsung company के बारे में पता नहीं है उनको पता चल सके । धन्यवाद ।।