Home Contact About

Redmi कहां की कंपनी है ?


Saturday 20 March 2021 Premchand Hanasda
Redmi कहां की कंपनी है ?

आइये जानते हैं की REDMI कहाँ की कंपनी है ? क्या REDMI एक भारतीय कंपनी है , या फिर चीन का है ? या फिर किसी और देश का है ? तो आइये इस आर्टिकल में हम REDMI MOBILE के बारे में पूरी जानकारी लेंगे। हम REDMI के बारे में सारी जानकारी देंगे कि - REDMI किस देश की कंपनी है ? REDMI का मालिक कौन है , REDMI BRAND कहाँ का है ! इत्यादि।

Redmi कहां की कंपनी है ?

बहुत सारे लोगों के मन में तरह तरह के विचार आते हैं पर इतने सारे ब्रांड होने की वजह से अपने विचारों के उलझन में फंस जाते हैं आखिर इतने सारे ब्रांड किस किस कंपनी का है रेडमी कहाँ का ब्रांड है? रेडमी कहाँ का है ?आइये जानते है ये Redmi कंपनी बहुत ज्यादा प्रचलित है आजकल यह मोबाइल इतना ज्यादा चर्चा में है कि बाकी सारे को ब्रांड पीछे छोड़ रही है , क्योंकि यह रेडमी ब्रांड बहुत ही अच्छा और सस्ता भी है इसकी वजह से Redmi मोबाइल का सेल बहुत ज्यादा हो रहा है तो लाजमी सी है अगर मोबाइल अच्छा हो सस्ता हो तो सब का नजर उस पर पड़ी ही जाता है और अगर नजर पड़ गया तो आपको उसको खरीदने का भी मन करेगा तो आए इस Redmi mobile के बारे में चर्चा किया जाए।
सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं की, REDMI एक चीन की कंपनी है , जो मुख्यतः स्मार्टफोन बनाते हैं साथ साथ MOBILE PHONE के ACCESORIES भी बनाते हैं।

Redmi कंपनी का इतिहास

रREDMI फ़ोन का इतिहास कुछ इस प्रकार से है -

रेडमी स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा प्रचलित है और यह रेडमी स्मार्टफोन बहुत सारे नामों से जाना जाता है इसके नाम इस प्रकार से हैं-
1. शाओमी[Xiaomi ]
2. रेडमी[Redmi ]
3. एम आई [MI]

यह तीनों नाम Redmi कंपनी का ही है परंतु यह कंपनी रेडमी के अलावा दो और नाम शामिल है शाओमी [Xiaomi ] और एम आई [Mi] यह दोनों ब्रांड Redmi का ही है बोला जाए तो यह तीनों एक ही Brand है बस नाम अलग है ,और इसमें से एम आई [mi ] नाम सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि MI नाम सुनने में बहुत ज्यादा अच्छा आता है।, और कहा जाए तो बोलने में भी सरल और सीधा है इसकी वजह से सबके मुंह में एम आई नाम फीट है इसलिए लोग एमआई बोलना ही ज्यादा पसंद करते हैं और आजकल तो यह फेमस ही हो गया है सब एमआई ही बोलते हैं। और यही नाम की वजह से Redmi फोन बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है।

Redmi फोन की स्थापना China में हुई है तो एक तरह से यह तो जाहिर सी बात है कि यह Redmi फोन चाइनीस कंपनी है और Redmi स्मार्टफोन [Smartphone ] ब्रांड शाओमी कंपनी का ही एक ब्रांड है। यह रेडमी[Redmi ] कंपनी जिसे शाओमी[Xiaomi ] कंपनी द्वारा बनाया गया था। जो 10 जनवरी 2019 मैं शाओमी कंपनी से अलग होकर एक सब ब्रांड बन गया। और यह Redmi कंपनी बहुत ज्यादा फेमस हो गया ओर शाओमी उप ब्रांड बन गया जो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से XIAOMI MIUI उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस का उपयोग करते हैं।


जब Redmi फोन रिलीज हुई तो इसकी घोषणा वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी और इसकी पहली बिक्री 12 जुलाई 2013 को शुरू हुई थी फिर उसके बाद 4 अगस्त 2014 में द वाल स्ट्रीट जनरल ने बताया कि चीन [Chaina ] के स्मार्टफोन बाजार में Xiaomi ने स्मार्टफोन शिपमेंट रैंकिंग में 14% बाजार हिस्सेदारी के साथ सैमसंग को पीछे छोड़ दिया क्योंकि रेडमी स्मार्टफोन इतना ज्यादा प्रचलित हो गया कि उस समय बाजार में चल में सैमसंग को भी पीछे छोड़ दिया था और Redmi स्मार्टफोन आगे चल गया क्योंकि उस समय सैमसंग मात्रा 12% बाजार हिस्सेदारी था।

और Redmi फोन का बिक्री बहुत ज्यादा होने लगा इससे कंपनी को बहुत ज्यादा फायदा हुआ और 2014 को पहले 3 महीनों में सभी के पास 10.7% हिस्सेदारी था और धीरे-धीरे यह बहुत ज्यादा प्रचलित हो गया ओर आगे चल गया और अब भी ये redmi बहुत ज्यादा आगे।

रेडमी कंपनी कहाँ की है ?

रेडमी कंपनी एक चीन की कंपनी है। यह कंपनी XIOAMI का ही sub-brand है। REDMI एक चीन की कंपनी है , जो मुख्यतः स्मार्टफोन बनाते हैं साथ साथ MOBILE PHONE के ACCESORIES भी बनाते हैं।

Redmi मोबाइल के मालिक कौन है?

Redmi  मोबाइल के मालिक  कौन है?

REDMI कंपनी का मालिक LEI ZOON है। REDMI एक चीन की कंपनी है। Redmi ,Xiaomi or MI यह तीनों नाम एक ही कंपनी का नाम है जिनके मालिक लेई जुन है।

क्या चाइना कंपनी अच्छा है ?

आइये जानते हैं कि चीनी कंपनी के मोबाइल फ़ोन कैसे होते हैं।

आपके मन में भी चाइना [China ] कंपनी का विचार आते हैं एक ही चीज मन में घूमता है की चाइनीस कंपनी बस काम चलाओ है पर ऐसा नहीं है आप को डरने की आवश्यकता नहीं है इस समय चाइना कंपनी बहुत ज्यादा विकसित कर रहा है और इतना ज्यादा फेमस हो गया है कि अच्छा अच्छा ब्रांड को पीछे छोड़ रहा है चाइना कंपनी ने बहुत अच्छा-अच्छा स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं ,और बड़े-बड़े कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं SAMSUNG , NOKIA VIVO इन सब नामी ब्रांड को भी टक्कर दे रहे हैं |

सबसे अच्छी बात तो यह है यह जो चाइना कंपनी के Redmi फोन है, यह वाकई में बहुत ही लाजवाब है क्योंकि यह जो चाइनीस कंपनी है वह अपने स्मार्टफोन को हो सारे फीचर्स दे रहे हैं जो बड़े-बड़े कंपनियों देते हैं यह सारी फीचर्स चाइनीस कंपनी देता है|

वह भी सस्ते दामों में तो जाहिर सी बात है कि चाइनीस कंपनी आगे तो निकलेगी ही क्योंकि सबका बजट एक जैसा नहीं होता है और सबको एक अच्छा स्मार्टफोन की तलाश होती है जिसकी वजह से वह मांगे इस स्मार्टफोन को नहीं लेती है वह चाइनीस कंपनी के ब्रांड को लेना पसंद करते हैं क्योंकि इसका दाम भी कम है एवं सभी फीचर्स मिलता है इसलिए आजकल चाइनीस कंपनी बहुत ज्यादा तरक्की कर रहा है और यह ब्रांड बहुत ज्यादा सेल हो रहा है।

मेरा ओपिनियन तो यह है कि यह जो रेडमी मोबाइल है सच में बहुत अच्छा स्मार्टफोन है क्योंकि Redmi मोबाइल का कैमरा और सॉफ्टवेयर बहुत अच्छा होता है और बैटरी भी बहुत अच्छा चलता है तो लोगों का ध्यान इसमें जाहिर सी बात है कि आएगा ही |

Redmi स्मार्टफोन की फीचर्स क्या हैं ?

REDMI स्मार्टफोन की फीचर्स यह सब हैं -

1. कम दाम में सब फीचर्स मिलता है।

2. Redmi स्मार्टफोन का कैमरा अच्छा होता है।

3. Redmi स्मार्टफोन का बैटरी वाकई में बहुत अच्छा रहता है।

4. सॉफ्टवेयर[Software] अच्छा रहता है।

5. बड़ी स्क्रीन मिलता है।

6. Redmi स्मार्टफोन का लुक भी काफी जबरदस्त है।

7. कम दाम में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस लॉक मिलता है।

8. और यह कंपनी आपको सर्विस[Service ] भी अच्छा देती है।

China कंपनी लेना चाहिए कि नही ?

अगर आपको चाइनीस कंपनी पसंद नहीं है , तो कोई बात नहीं पर सच कहूं तो कंपनी China द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट वाकई में अच्छा होता है अगर आपको सस्ता और उसने सभी फीचर्स चाहिए हो तो आप निसंदेह ले सकते हैं क्योंकि अभी जितना भी चाइनीस कंपनी है वह अच्छा-अच्छा स्मार्टफोन बना रही है वह भी सभी फीचर्स के साथ और वो भी सस्ते दामों में अगर आपको भी सस्ते दाम और सभी फीचर्स चाहिए तो आप चाइनीस कंपनी का स्मार्टफोन ले सकते हैं|

आप टेंशन फ्री होकर ले सकते हैं क्योंकि आजकल जितने भी अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन है वह सारे चाइनीस कंपनी ही लांच कर रही है।

इसलिए आप टेंशन होकर मत रहिए आप अपनी पसंद का सारा स्मार्टफोन ले सकते हैं चाइनीस कंपनी नाम सुनने में टिकाऊ नहीं लगता है परंतु उनके द्वारा बनाया गया कुछ-कुछ स्मार्टफोन बहुत अच्छा है आप ले सकते हैं Redmi कंपनी का बनाया हुआ स्मार्टफोन Xiaomi ,MI , Redmi इन सारी चीजों से जाना जाता है यह तीनों एक ही कंपनी के नाम है आप इसमें कंफ्यूज मत होइए यह तीनों एक ही कंपनी के हैं।

अब यह बिलकुल आपके ऊपर है कि , आपको चीन कंपनी का फ़ोन लेना चाहिए की नहीं।

चाइनीज कंपनी की स्मार्टफोन की सूची -

स्मार्टफोन की फीचर्स यह है -

1. XIAOMI

2. REALME

3. LENOVO

4. OPPO

5. VIVO

6. ONE PLUS 1+

7. COOLPAD

8. MEIZU

यह सारी स्मार्टफोन का लिस्ट है जो सब चाइनीस कंपनी के द्वारा बनाया गया है आप सोच ही सकते होंगे जब इतने अच्छे अच्छे फोन चाइनीस कंपनी द्वारा बनाया गया है।

तो निसंदेह है कि चाइनीस कंपनी अच्छा स्मार्टफोन बना रही है और लॉगइन काफी पसंद कर रहे हैं आप मन में संकोच लिए थे होंगे ए चाइनीस कंपनी बेकार है पर आप देख लीजिए यह सारे स्मार्टफोन जो सूची में है वह सब चाइनीस कंपनी है।

आप समझ ही गए होंगे की यह चाइनीस कंपनी कितना ज्यादा फेमस है तो आप टेंशन मत लीजिए और आप चाइनीस कंपनी खरीद सकता है कोई अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे आपको यह जानकर बहुत हैरानी हो रही होगी की वीवो रियल मी वनप्लस जैसे स्मार्टफोन चाइनीस कंपनी के द्वारा बनाया गया है पर सच है यह सारे स्मार्टफोन चाइनीस कंपनी का ही है।

Redmi में कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा है-

1 . Xiaomi mi 10T
2. Xiaomi Redmi ck20 MI pro
3. Xiaomi Redmi k20
4. Xiaomi MI Redmi MI note 9 Pro Max

यह सारे मोबाइल जो list में दिख रहे हैं यह मोबाइल Redmi मोबाइल है जो बहुत फेमस है और यह मोबाइल में बहुत अच्छे-अच्छे फीचर्स पर यह यह मोबाइल थोड़े मांगे हैं सब 20000 पार है और यह फोन बहुत अच्छे साबित हुए हैं| अगर आप इतने दामों के मोबाइल नहीं खरीदना चाहते हैं तो कोई बात नहीं Redmi कंपनी ने बहुत ही कम दामों में और बहुत अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए हैं आप वो मोबाइल ले सकते हैं।

REDMI मोबाइल किस देश की कंपनी है ?

REDMI मोबाइल चीन देश की कंपनी है।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा और आप समझ गए होंगे कि यह रेडमी मोबाइल कहां की कंपनी है और रेडमी मोबाइल के 2 नाम भी है नाओमी ओर mi यह दोनों नाम बहुत फेमस है और बहुत सारे लोग तो केवल एम आई नाम से ही जानते हैं। उम्मीद है कि आपको आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा होगा और इसी तरह पार्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे इस साइट पर विजिट कर सकते हैं। धन्यवाद्