Home Contact About

Phonepe se loan kese milta hai? (फ़ोन पे से लोन कैसे मिलता है?)


Tuesday 22 March 2022 Premchand Hansda
Phonepe se loan kese milta hai? (फ़ोन पे से लोन कैसे मिलता है?)

तो दोस्तों आज के जमाने में हर एक व्यक्ति बस एक ही चीज के पीछे भाग रहा है और वह है पैसा सच मे पैसा एक ऐसा चीज है जिसके पीछे पूरी दुनिया भाग रही है चाहे वह आप हो या हम हो हम सभी पैसों के पीछे भाग रहे हैं क्योंकि पैसों के बिना कुछ भी करना संभव नहीं है , हमारे जीवन में एक समय ऐसा भी आता है कि चाहे हम कितना भी क्यों ना कमा ले हमें एक समय बहुत ही ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ जाती है ।

जब हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तो हम हमारे दोस्तों , हमारे साथियों के सामने हाथ फैलाते हैं कि दोस्त क्या आप मेरा मदद कर सकते हैं आप मुझे कुछ पैसे उधार दे सकते हैं लेकिन वह दोस्त भी हमेशा काम नहीं आता है क्योंकि पैसा ऐसा चीज है जो जल्दी कोई देता भी नहीं देता है ! तो दोस्तों आपको बिल्कुल भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं Phonepe के बारे में इससे आप कैसे लोन ले सकते हैं ।

तो हम आपको बताने वाले हैं कि Phonepe से लोन कैसे लें? Phonepe लोन कैसे देता है? Phonepe से हम कितना लोन ले सकते हैं? Phonepe में लोन लेने के लिए हमें किन-किन जरूरी चीजों की आवश्यकता है? तो चलिए दोस्तों अगर आपको भी फोन पे से लोन लेना है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

Phonepe kya hai? (फ़ोन पे क्या है?)

PhonePe एक ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है। यह Unified Payment Interface (UPI) सिस्टम पर काम करता है जिसका उपयोग करक आप ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर, बिल भुगतान, मोबाइल नंबर रिचार्ज, लोन पेमेंट तथा और भी कई तरह के ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।वर्ष 2016 में Demonetization के बाद PhonePe लॉन्च हुआ था।


PhonePe App को भारत में 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है। इतना बड़े यूजर बेस में इनको तक़रीबन 4.5 Star रेटिंग मिली है यानि करोडो लोग इस पर भरोसा करते है। PhonePe से आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा Electricity Bill Payment, DTH Recharge और Digital Gold की खरीदारी भी कर सकते है।  


अगर आपके फोन में यह App नहीं है, तो आज ही इसे डाउनलोड करें और खुद इस्तेमाल करके देखें। और इस ऐप की खास बात यह है कि आप इस ऐप की मदद से लोन भी ले सकते हैं तो दोस्तों मैं आपको बताऊंगा की Phonepe से आप लोन कैसे ले सकते हैं?  


Phonepe se loan kese milta hai? (फ़ोन पे से लोन कैसे मिलता है?)

दोस्तों phonepe से लोन कैसे मिलता है मैं आप लोगों को सुरुआत से बताता हूँ जिससे आप लोग बहुत अच्छे से समझ जाएंगे की "फोन पे से लोन कैसे ले सकते है" |


फोन पे से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए step को follow करें -


1.सबसे पहले आप को play store पर जाकर phone pe app को डाउनलोड करना होगा। 


2.इसके बाद इसमें अपना नंबर और अन्य जानकारियां भरनी होंगी और रजिस्ट्रेशन करना होगा। 


3.रजिस्टर करने के बाद अब आप अपने बैंक खाते को यूपीआई आईडी से एप् के साथ जोड़ दें या लिंक करें। 


4.इसके बाद आप Flipkart App को भी डाउनलोड करें। 


5.इस एप पर भी अपना वही मोबाइल नंबर पंजीकृत करें जो आप का बैंक और फ़ोन पे अप्प पर पंजीकृत है। 


6.अब आप फ्लिपकार्ट खोलें और होम पेज पर Pay Later पर क्लिक करें। और बाद में पूछी गयी जानकारी भरें और पंजीकरण पूरा करें। 


7.इसके बाद आप को अपने सभी जरुरी दस्तावेज उपलोड करने होंगे और फिर आप के सामने उपलब्ध राशि की सीमा प्राप्त हो जाएगी। 


8.अब आप अपनी सुविधानुसार लोन ले सकते हैं। 


तो आप यहाँ दी गयी प्रक्रिया से आसानी से फोन पे की मदद से लोन ले सकते हैं। ये लोन आप को 84 दिनों के लिए बिना ब्याज के मिलेगा। लेकिन आप को इसके बाद अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इसलिए जब आप को बहुत आवश्यक हो तभी लोन लें। 


Phonepe se loan kese le? (फ़ोन पे से लोन कैसे लें?)

जैसा की मैंने आप लोगों को बताया सबसे पहले आपको फोन पर ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा इसके बाद आप लोन ले सकते हैं आगे मैं आपको बताऊंगा कि आप फोन पर से लोन कैसे ले तो चलिए दोस्तों आर्टिकल को आगे पढ़ते हैं


1.फोन पे के एंड्रॉयड एप को अपने फोन पर डाउनलोड करें | 


2.अपना जो नया अकाउंट बनाए है उसका kyc कंपलीट करे।


3.अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल, फ्लिपकार्ट और फोन पे अकाउंट बनाने में करे। जिससे फोन पे से लोन लेने में आसानी हो। 


 4.फ्लिपकार्ट के अकाउंट में जाकर Flipcart Pay Later ऑप्शन को एक्टिवेट करें। 


 5.अब फोन पे (Phone pe) कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिविल स्कोर की कॉपी को अपलोड करना होगा। 


तो दोस्तों आप इस तरह से बताए हुए स्टेप को फॉलो करके फोन पर से लोन ले सकते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। 


Phonepe se loan lene ke liye important document ( आवश्यक दस्तावेज)

आपको Phonepe से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है तो चलिए मैं आपको एक एक करके बताता हूं की लोन लेने के लिए आपको किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत है । 


1.आधार कार्ड 


2.पैन कार्ड 


3.सिविल इसको 700 प्लस 


ये सारे डाक्यमेन्ट अगर आपके पास है तो आप लोग बहुत आसानी से लोन ले सकते है हाँ लेकिन आप लोगों को एक बात का ध्यान रखना पड़ेगा की आपका सिविल स्कोर 700 से ज्यादा होना चाहिए तभी आप लोगों को लोन मिल सकता है |


Phonepe se loan lene ke liye Eligiblity (फ़ोन पे से लोन के लिए योग्यता)

PhonePe से लोन के लिए Eligibility क्या होती है। 


1.आपकी आयु कम से 18 years या उससे ऊपर की होनी चाहिए। 


2.आपके पास एक phonepe account होना चाहिए। phonepe app आपके मोबाइल पर install होनी चाहिए। 


3.Aadhar card और Pan जरूर होना चाहिए 


4.आपके ऊपर पहले से कोई loan नहीं होना चाहिए। 


5.आपका CIBIL स्कोर 700+ होना चाहिए। 


अगर ये सारा चीज आपके पास उपलब्ध है तो आप लोगों को बहुत आसानी से लोन मिल सकता है बस आप लोगों को कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा ओर वो है CIBIL स्कोर 700+ होना चाहिए । 


Phonepe loan kese deta hai? (फ़ोन पे लोन कैसे देता है ?)

आपको शायद ही इस बारे में पता होगा की Phonepe खुद Loan नहीं देता है, जब आप Phonpe के App में जायेंगे तो आपको ऐसा कोई भी Option नहीं दिखेगा की आप वहा पर जाकर Loan ले सकते है क्युकी Phonepe Loan नहीं देता है, कुछ कंपनी है जैसे की Flipkart जो Phonepe कंपनी के साथ मिल कर कर Phonpe यूजर को Loan देती है । 


इस तरह से फोन पे अपने कस्टमर को लोन देता है । इस तरह से कंपनी को भी इससे फायदा हो जाता है ओर कस्टमर को भी जरूरत के समय लोन मिल जाता है ।  


Phonepe se kitna loan milta hai? (फ़ोन पे से कितना लोन मिलता है?)

दोस्तों लोन लेने से पहले हमे ये जरूर पता होना चाहीए इस से हमे कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है क्या इससे लोन लेने के बाद हमारी पैसो की जरूरत पूरी हो जाएगी | दोस्तों अगर में बात करू PhonePe से Loan की तो आपको यहाँ से 5,000 रूपए से लेकर 50,000 रूपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा | 


लेकिन जब आप लोग सुरुआत मे लोन लेंगे तब आप लोगों को 5000 रुपया ही दिया जाएगा लेकिन बाद मे जब आप लोग ओर लोन लेते रहेंगे ओर समय समय मे लोन का चुकाते रहेंगे तो आप लोगों को 50000 तक लोन बहुत आसानी से मिल जाएगा । 



Phonepe se hi loan kyun le? (फ़ोन पे से ही लोन क्यों ले?)

क्या आप सभी के मन में यह सवाल तो या ही रहा होगा की हम लोग फ़ोन पे से ही लोन क्यों लें तो दोस्तों फोन पे से लोन लेने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि -


1.ये आपको ज्यादा अमाउंट का लोन देता है। 


2.ये आपको EMI लोन देता है 


3.ये आपको ज्यादा दिनों के लिए लोन देता है 


4.ये आपको ब्याज मुफ्त लोन देता है 


5.ये लोन देते समय बहुत कम दस्तावेज लेता है 


6.ये पुरे भारत में लोन प्रदान करता है 


7.ये आपको इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में लोन देता है 


8.ये आपको सबसे तेज लोन देता है। 


9.ये बिलकुल 100% ऑनलाइन है आपको कही पर जाकर लोन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। 


ये सारे फायदे है अगर आप लोग फोन पे से लोन लेते है तो आप लोगों को ये सारी सुविधा मिल जाती है । 


Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Phonepe से लोन कैसे मिलता है?Phonepe क्या है? Phonepe से लोन कैसे ले सकते हैं? Phonepe कितना लोन देता है? इसके लिए क्या-क्या है चाहिए? और Phonepe से ही लोन क्यों लें? तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको समझ में आ गया होगा कि Phonepe से लोन कैसे मिलता है । अगर आपको फोन पे से लोन की कोई ओर जानकारी चाहिए तो हमे नीचे कमेन्ट करें हम आपके प्रस्नो का जावाब जरूर देंगे । दोस्तों मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि आप लोगों के समक्ष एक बेहतर आर्टिकल ला सकूं। इस तरह का और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साइट को आगे भी जरूर पढ़ें।

क्या PhonePe safe है loans लेने के लिए?

जी हाँ, PhonePe बिल्कुल safe और secure होता है लोन लेने के लिए। क्यूँकि इसके पीछे Yes Bank का हाथ है। वहीं से सभी payments होता है secure banking networks के ज़रिए। कहीं भी ये app आपके किसी भी user data या passwords को सेव भी नहीं करता है। तो Phonepe से लोन लेने के लिए ये बिलकुल सेफ है ।

Phonepe कितना लोन देता है?

Phonepe आपको कम से कम ₹5000 से ₹50000 तक का लोन आसानी से लोन देता है।

Phonepe से कितने दिनों में लोन मिल जाता है?

PhonePe Instante Loan लेने के लिए आपको कुछ ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता है। कभी-कभी फोन पे (PhonePe Loan) पर लोन आपको तुरंत मिल जाता है और ज्यादा से ज्यादा 7 दिनों तक का समय लगता है।

Phonepe से लोन कितने दिनों के लिए दिया जाता है?

PhonePe से Loan 45 दिनो के लिए ब्याज फ्री लोन प्रदान किया जाता है, इन 45 दिनों में आपको Phonepe से Loan लेने पर कोई ब्याज नहीं देना होगा और Phonepe Loan पर आपको कम से कम 4 महीने और अधिकतर 12 महीनो के लिए Phonepe से लोन प्राप्त होता है।