Home Contact About

One plus kahan ki company hai (वनप्लस कहां की कंपनी है )


Monday 26 July 2021 Achint Mandal
One plus kahan ki company hai (वनप्लस कहां की कंपनी है )

दोस्तों आजकल स्मार्टफोन हमारे लिए उतना ही जरूरी हो गया है जितना कि हमारे लिए खाना पीना और कपड़ों का है। आजकल लोगों के लिए स्मार्टफोन उनके दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण अंग सा बन गया है। लोगों को बिना स्मार्टफोन चलाएं दिन अधूरा अधूरा सा लगता है, तो आज हम बात करेंगे ONE PLUS कंपनी के बारे में और वनप्लस के अलग-अलग स्मार्टफोंस के बारे में कि आखिर One Plus कहां की कंपनी है? One Plus कंपनी का मालिक कौन है? One Plus किस देश की कंपनी है ? इसका इतिहास क्या है? साथ ही और भी बहुत सारी जानकारियां देंगे तो दोस्तों इन सवालों के जवाब जानने के लिए आगे जरुर पढ़े।

One Plus kahan ki company hai (वनप्लस कहां की कंपनी है)

One Plus kahan ki company hai (वनप्लस कहां की कंपनी है ) : आजकल जहां भी स्मार्टफोन की बात की जाती है वहां पर अक्सर लोगों का ध्यान चीनी कंपनियों की ओर जाती है और भला क्यों ना जाए चीनी कंपनियां स्मार्टफोंस लाती ही कुछ इस प्रकार है कि लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती है तो आपको बता दें कि One Plus भी एक चीनी कंपनी है जो इस समय भारत में बहुत अच्छी पकड़ बना ली है।

वनप्लस चीनी कंपनी है और इसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग चीन में ही स्थित है। वनप्लस आज के समय में बड़े-बड़े ब्रांड जैसे सैमसंग, एप्पल जैसी कंपनी को टक्कर दे रही है। और लोग वनप्लस फोन को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं । भारत में इसे बहुत ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।

One Plus kis desh ki company hai (वनप्लस किस देश की कंपनी है)

One plus चीन देश की कंपनी है। वनप्लस चीन की BBK Electronics कंपनी की सहायक कंपनी है। मतलब बी बी के इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने ही वनप्लस कंपनी को बनाया है यह कंपनी चीन में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। और इसी कंपनी ने और भी दूसरे कंपनी जैसे Oppo, Vivo realme, mi जैसी कंपनियों को भी बनाया है। बी बी के इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का मुख्यालय चीन में हीशेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग मैं स्थित है।

वनप्लस मोबाइल अपने अच्छे एंड्राइड मोबाइल की वजह से इतना ज्यादा प्रसिद्ध है आज के समय में वनप्लस अच्छी-अच्छी कंपनियों को टक्कर दे रही है। वनप्लस मोबाइल कंपनी अपने कम दामों में बहुत ज्यादा और अच्छे फीचर देने के लिए प्रसिद्ध है और यही कारण है कि लोगों द्वारा इसे इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

वनप्लस कंपनी अपने स्मार्टफोन की वजह से प्रसिद्ध है क्योंकि यह कंपनी अपने फोन को बनाते समय परफॉर्मेंस पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है और उसका नतीजा भी बहुत ही अच्छा होता है कि लोगों को वनप्लस की स्मार्टफोन को परफॉर्मेंस अच्छी होने की वजह से ज्यादा पसंद करते हैं यह कंपनी अपनी परफॉर्मेंस की वजह से सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनियों को टक्कर दे रही है।

वनप्लस स्मार्टफोन गेमिंग के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है इस स्मार्टफोन पर अभी के समय पर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ऑनलाइन गेम पब्जी जैसे गेम इस फोन पर बहुत ही ज्यादा अच्छी और हाई ग्राफिक्स पर चलती है और यह भी एक कारण है के लोगों द्वारा इसे इतना ज्यादा खरीदा जा रहा है।

One Plus ka malik kaun hai ( वन प्लस का मालिक कौन है)

One plus एक चीनी कंपनी है आज वनप्लस किसी परिचय का मोहताज नहीं तो आइए जानते हैं कि इस कंपनी का मालिक कौन है ? तो में आपको बता दूँ की वन प्लस कंपनी का मालिक Pete Lau और Carl Pei है। इन दोनों ने मिलकर वनप्लस कंपनी को बनाया है अपने जुनून और जीत से Pete Lau ने महज 4 साल में एप्पल जैसी कंपनी को टक्कर देने वाले कंपनी खड़ी कर दी Pete Lau का जन्म 5 मई को 1975 में चीन के हांचुआन में हुआ था। पीट शुरुआत में ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स में एक हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे।

उसके बाद उन्होंने मार्केटिंग हेड का पद संभाला और फिर वाइस प्रेसिडेंट पद पर भी कुछ दिन काम किया। ओप्पो में पीट का यह आखिरी जॉब रही और 2013 के नवंबर में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसके 1 महीने बाद है पीट ने अपनी खुद की कंपनी खड़ी कर दी शुरुआत में इनके कंपनी में मात्र 6 से 10 व्यक्ति काम करते थे पर इन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और काम करते चले गए इनकी कंपनी में शुरुआत से एक खासियत रही है यह कम दामों में बहुत ही ज्यादा और अच्छे क्वालिटी वाले प्रोडक्ट बनाते थे।

शुरुआत में वनप्लस के पास मैन्युफैक्चरिंग की सुविधा नहीं थी इसलिए वनप्लस कंपनी के मालिक pete Lau, Lau oppo से स्मार्टफोन बनवाते थे। ओर आज ये कंपनी दुनिया के सबसे बेहतरीन फोन की सूची मे अपना नाम दर्ज किया हुआ है| वन प्लस फोन का अभी इसी के कारण बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गया है ओर लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है |

One Plus ka Itihaas Kya hai ( वनप्लस का इतिहास क्या है )

तो आइए हम आपको बताते हैं की वन प्लस का इतिहास क्या है? वनप्लस कंपनी को दो लोगों ने मिलकर Pete Lau और Carl Pei ने मिलकर इसे 16 दिसंबर 2013 को BBK Electronics के सब ब्रांड के रूप में स्थापित किया गया था। वन प्लस कंपनी ने 23 April को स्मार्टफोन One Plus A0001 को लांच किया था उस समय का यह सबसे अच्छा और 4G वाला बढ़िया फोन था। इस फोन की लोगों में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वनप्लस कंपनी ने भारत जैसे घनी जनसंख्या वाले देश मैं अपना स्मार्टफोन को भारत के बाजारों में उतारने में ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं किया और जल्द ही दिसंबर 2014 मैं अपना एक ही स्मार्टफोनOne Plus One के नाम से लांच किया गया था |

लोगों ने इस कंपनी को बहुत ज्यादा पसंद किया और खरीदा भी लेकिन यह समय इस कंपनी के लिए बहुत ज्यादा दिनों तक अच्छी नहीं रही क्योंकि भारत में इसे 16 दिसंबर 2014 को सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट ने इस कंपनी के स्मार्टफोन बैन लगा दी गई लेकिन बाद में इसे 21 दिसंबर 2014 मैं हटा दिया गया जो कि इस कंपनी के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था और उसके बाद से इस कंपनी ने भारत में अपना व्यापार इस कदर बड़ा है कि लोग इस कंपनी के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन के फैन होते चले गए और जिससे इस कंपनी को बहुत ज्यादा मुनाफा हुआ।

One plus kya kya bnata hai (वन प्लस क्या क्या बनाता है)

One plus कंपनी स्मार्टफोंस तो बढ़िया बनाता ही है इसके साथ ही वनप्लस कंपनी स्मार्टफोंस के अलावा और बहुत सारी चीजें मैन्युफैक्चर करती है:-

1.Ear phone
2.Power Bank
3.Oxygen OAS
4.HydrogenOAS
5.Shirt
6.Bag
7.T.V.
8.Smart Watch
ऊपर लिखें प्रोडक्ट की वनप्लस के द्वारा बनाया जाता है।

One Plus Best smart phone

बहुत सारे लोग यह भी जानना चाहते हैं की कि आखिर वनप्लस में भी सबसे अच्छा स्मार्टफोन कौन सा है तो यह हम आपको बताते हैं कि वनप्लस में भी कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर रहेगा वनप्लस का सबसे अच्छा फोन One plus 9 pro है और इसे भारत में 31 मार्च 2021 को लांच किया गया है और यह फोन काफी ज्यादा लोगों पसंद भी आ रहे हैं क्योंकि यह स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन इस फोन की कीमत ₹69,999 शुरू है। तो आइए जानते हैं की इस फोन में क्या खास स्पेसिफिकेशन है।

परफारमेंस:-
• 8 कोर ( 2.84 गीगाहर्ट्ज़, सिंगल कोर+ 2.42 गीगाहर्ट्ज़ ट्राई कोर+ 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड कोर)
• स्नैप ड्रैगन 888
• 12 जीबी रैम

डिस्प्ले:-
• 6.7इंच(17.2 cm)
•120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट

कैमरा:-
• 48 +50+8+2 मेगापिक्सल क्वॉड प्राइमरी कैमरा
• डुअल एलइडी फ्लैश
• 16 मेगापिक्सल फ्रेंड कैमरा स्क्रीन फ्लैश

बैटरी:-
• 4500 mAh
• वायरलेस चार्जिंग 43min.
• क्विक चार्जिंग 65W, 29 min ,100%

स्टोरेज:-
• 12 जीबी रैम
• 256 जीबी रोम

मल्टीमीडिया:-
• ऑडियो जैक - यूएसबी टाइप सी
• ऑडियो पिक्चर - डॉल्बी एटमॉस

खास फीचर्स:-
• फिंगरप्रिंट सेंसर पोजीशन- स्क्रीन पर
• अन्य सेंसर- ( प्रकाश सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप)

इसी तरह वनप्लस द्वारा और भी तरह-तरह के स्मार्टफोंस लांच किए हैं जैसे
1.One Plus 8pro
2.One Plus 8
3.One Plus 8T
4.One Plus 9R
5.One Plus 9
6.One Plus 7
7.One Plus 7 Pro
8.One Plus 7T Pro

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा और की वनप्लस कहां की कंपनी है? वनप्लस का मालिक कौन है? वनप्लस का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन कौन सा है? और हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद भी आया होगा। तो दोस्तों हम आप लोगों के सामने इसी तरह का और भी आर्टिकल लाते रहेंगे। और आप लोग इसी तरह के सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साइट पर जरूर पढ़ें।