Home Contact About

Olympics 2021 kis channel par aayega ( ओलंपिक 2021 किस चैनल पर आएगा )


Saturday 24 July 2021 Premchand Hansda
Olympics 2021 kis channel par aayega ( ओलंपिक 2021 किस चैनल पर आएगा )

दोस्तों पूरे विश्व के सबसे बड़ा और सबसे प्रसिद्ध गेम के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे आज हर कोई ओलंपिक देखना पसंद करता है क्योंकि प्रत्येक देश के चुने हुए प्रतिनिधि इस खेल में भाग लेते हैं । और अपने देश का नाम रोशन करते हैं और यही एक वजह है जिससे लोग ओलंपिक खेल को महा फेस्टिवल के तौर पर देखते हैं तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि ओलंपिक 2021 किस चैनल पर आएगा ? ताकि आप लोग ओलंपिक खेल का आनंद ले सकें और बहुत आसानी से सीधा प्रसारण देख सके तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए मैं आप लोगों को पूरा विस्तार से बताऊंगा ओलंपिक 2021 किस चैनल पर आएगा ।

Olympis 2021 kis channel par aayega ( ओलंपिक 2021 किस चैनल पर आएगा )

Olympis 2021 kis channel par aayega ( ओलंपिक 2021 किस चैनल पर आएगा ) : ओलंपिक 2021 डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आएगा । क्योंकि डीडी स्पोर्ट्स प्रतिदिन टोक्यो ओलंपिक का सीधा प्रसारण करती है । और इसके साथ ही दूरदर्शन के अन्य चैनल आकाशवाणी में भी ओलंपिक 2021 के खेलों का सीधा प्रसारण होती है ।

टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू हो चुकी है और जानकारी के अनुसार- प्रसारण मंत्रालय प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी इन दोनों का अपने नेटवर्क और समर्पित खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से ओलंपिक 2020 का कवरेज करेगा और इसके साथ ही आप लोग ओलंपिक खेलों का भरपूर आनंद ले सकते हैं ।

डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर ओलंपिक का लाइव प्रसारण होगा और प्रातः काल 5:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक ओलंपिक खेलों का सीधा प्रसारण होता रहेगा । आप लोगों को अगर ओलंपिक मैच का सीधा प्रसारण देखना हो तो डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं ।

Tokyo olympics game lists 2021 (टोक्यो ओलंपिक गेम लिस्ट 2021 )

ओलंपिक 2021 का आयोजन जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित किया गया है । पूरे विश्व के सबसे बड़े खेल ओलंपिक को ही माना जाता है क्योंकि ओलंपिक एक ऐसा खेल है जो एक खिलाड़ी भी इस ओलंपिक में खेल कर अपने नाम कोई भी मेडल हासिल कर लिया तो वो अपने देश की गौरव को बढ़ा सकता है ।

इसी वजह से ओलंपिक गेम को हर कोई देखना पसंद करता है तो चलिए जानते हैं यह जो ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया है इसमें कितने तरह के खेलों का आयोजन किया गया है और कितने खिलाड़ी ओलंपिक 2021 में शामिल है ।

जानकारी के मुताबिक कुल 33 खेल खेले जाने वाले हैं और इसमें कुल 206 देशों से लगभग 11000 खिलाड़ी शामिल हो गए हैं। और भारत की कहा जाए तो 33 खेलों में से 18 खेलों में भारतीय अपना हुनर दिखाएंगे ।

तो चलिए हम 33 खेलों की सूची देख लेते हैं कौन-कौन से खेल टोक्यो ओलंपिक 2021 में शामिल है ।


खेलों की सूची -


● फुटबाल

● गोल्फ़

● जिम्नास्टिक (कलात्मक, लयबद्ध और ट्रैम्पोलिनिंग)

● हेन्डबोल

● हॉकी

● जूदो

● कराटे - छह कुमाइट और दो काटा श्रेणियां।

● आधुनिक पेंटाथलान

● रोइंग

● रग्बी 7s

● सेलिंग

● शूटिंग

● स्केटबोर्डिंग — पुरुषों और महिलाओं की स्ट्रीट और पार्क स्केटबोर्डिंग इवेंट

● खेल चढ़ाई - बोल्डरिंग और सीसा और गति संयुक्त चढ़ाई - Sport Climbing

● सर्फिंग - पुरुषों और महिलाओं की शॉर्टबोर्ड सर्फिंग,

● टेबल टेनिस

● तायक्वोंडो

● टेनिस

● ट्रैक क्षेत्र

● ट्राइथलॉन - Triathlon

● वॉलीबॉल — इनडोर और बीच वॉलीबॉल

● भारोत्तोलन

● कुश्ती (ग्रीको-रोमन और फ्रीस्टाइल)

● एक्वेटिक्स (तैराकी, गोताखोरी और समकालिक तैराकी, वाटर पोलो सहित)

● तीरंदाजी

● बैडमिंटन

● बेसबॉल और सॉफ्टबॉल -

● बास्केटबॉल (3x3 बास्केटबॉल सहित)

● मुक्केबाज़ी

● डोंगी / कायाकी (Canoe/Kayak)

● साइकिलिंग - ट्रैक, रोड, माउंटेन बाइक और बीएमएक्स सहित

● घुड़सवार

● बाड़ लगाना - Fencing


यह पूरे 33 खेलो का आप लोग भरपूर आनंद ले सकते हैं डीडी स्पोर्ट्स चैनल मैं लाइव प्रसारण देखकर अपने देश के प्रतिनिधित्व के गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी को सपोर्ट कर सकते हैं ।

Olympic 2021 ka khel Kitna dino tak chalega ( ओलंपिक 2021 का खेल कितना दिनों तक चलेगा )

ओलंपिक 2021 का खेल मात्र 18 दिनों तक चलेगा । टोक्यो में आयोजित यह ओलंपिक 23 जुलाई को ओलंपिक एंथम के साथ शुरू किया गया जोकि एक बहुत बड़ी गौरव की बात है इतनी बड़ी खेलों का आयोजन बहुत बड़ी सम्मान से शुरू किया जाता है ।

ठीक उसी तरह 2021 का ओलंपिक भी बड़े ही सम्मान के साथ 23 जुलाई को आरंभ किया गया और या खेल 8 अगस्त को समाप्त किया जाएगा इसी दिन इस खेल का क्लोजिंग सेरेमनी रखा गया है ।

Bharat ke kitne khiladi Olympics 2021 me samil hai ( भारत के कितने खिलाड़ी ओलंपिक 2021 में शामिल है )

ओलंपिक 2021 में भारत के 119 खिलाड़ी शामिल है जिसमें से पुरुषों की संख्या 67 है एवं महिलाओं की संख्या 52 है । यह बहुत बड़े गौरव की बात है कि हमारे देश के 119 खिलाड़ी टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेल में शामिल है ।

और इन 119 खिलाड़ियों में से भी किसी एक ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए तो हमारे भारत देश की सम्मान और अधिक बढ़ जाएगी । उम्मीद है इस साल हमारे देश के प्रतिभागी अपने देश का नाम ओलंपिक 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना सर गर्व से ऊंचा करेंगे ।

Olympics 2021 me kitne channels pe live dikhega ( ओलंपिक 2021 में कितने चैनल पर लाइव दिखेगा )

ओलंपिक 2021 में बहुत सारे चैनल पर लाइव दिखाए जाएंगे जिनमें से सबसे पहले डीडी स्पोर्ट्स चैनल है, जिसमें सुबह 5:00 बजे से लाइव प्रसारण होगी और 7:00 बजे तक लाइव दिखाएगी ।और भी बहुत सारे चैनल है जिसमें ओलंपिक 2021 का सीधा प्रसारण होगा परंतु उसमें आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा तभी आप बाकी दूसरे चैनल में लाइव देख पाएंगे ।

जैसे कि अगर आप "सोनी लीव" में लाइव देखना चाहते हैं तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जोकि 399 रुपया लग जाएगा और उसके बाद आप ओलंपिक का लाइव देख पाएंगे और भी बहुत सारे चैनल ऐसे हैं जैसे - सोनी टेन 1 / सोनी टेन 3 एचडी / स्टार स्पोर्ट्स । इन सभी चैनलों में आप लाइफ में देख सकते हैं परंतु इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा अगर आप मोबाइल में देखना चाहते हैं तो ।

अगर आप टीवी में देखना चाहते हैं तो आप फ्री में देख सकते हैं । मोबाइल में सब्सक्रिप्शन इसलिए लेना पड़ता है क्योंकि इसमें आपको अलग से ऐप इंस्टॉल करके रखना पड़ेगा इसलिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है ।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि ओलंपिक 2021 किस चैनल पर आएगा । ओलंपिक 2021 में कितना देश शामिल है। कितना खिलाड़ी शामिल है । भारत के कितने खिलाड़ी शामिल है । ओलंपिक 2021 में कौन-कौन से खेल आयोजन किए गए हैं । फ्री में कैसे ओलंपिक देख सकते हैं । और इस तरह का आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रहे क्योंकि इसी तरह का और महत्वपूर्ण जानकारियां हमारे इस साइट में उपलब्ध है और दिन-ब-दिन नई-नई जानकारियां पोस्ट होती रहती है । धन्यवाद ।