Home Contact About

Ok google Time kitna ho rha hai ओके गूगल टाइम कितना हो रहा है ?


Sunday 5 September 2021 Himanshu Mondal
Ok google Time kitna ho rha hai ओके गूगल टाइम कितना हो रहा है ?

हेलो दोस्तों नमस्कार, स्वागत है आपका आज के इस ब्लॉग Time kitna ho rha hai ? टाइम कितना हो रहा है? ok google abhi ka time batao ? अभी टाइम कितना हुआ है? यदि आपके पास मोबाइल फ़ोन या घड़ी है परन्तु उसका टाइम सही set नही है और आप सही समय जानने के लिए परेशान हो रहे है तो अब आपको टेंशन लेने कि कोई जरुरत नही है क्यूकि यहाँ हम आपको बतायेंगे कि टाइम कितना हो रहा है? और यदि आप जानना चाहते है तो आप इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें l


दोस्तों अभी समय कितना हो रहा? जानने से पहले थोडा सा जान लेते है कि समय का महत्त्व हमारे जीवन में क्या है? उसके बाद आगे चलकर आपको बताएँगे कि आप गूगल से सही समय कि जानकारी कैसे ले | दोस्तों समय एक व्यक्ति की सबसे मूल्यवान संपत्ति है। एक कहावत है: ‘समय और ज्वार किसी का इंतजार नहीं करते’।समय धन के समान है। एक बार जब यह खर्च हो जाता है, तो इसे फिर से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। समय के मूल्य को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। समय के महत्व को समझने वाले व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

इतिहास हमें इस तथ्य का प्रमाण देता है कि समय के बारे में सभी सफल और समृद्ध व्यक्तित्व समयनिष्ठ थे। तो इससे अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए समय का सही उपयोग करना चाहिए। दोस्तों इस संसार में सब कुछ समय के अनुसार चलता है। इस संसार में सबकुछ समय के अनुसार बदलता है क्योंकि, समय से कुछ भी स्वतंत्र नहीं है। लोग सोचते हैं कि, जीवन कितना लम्बा है हालांकि, सत्य तो यह है कि, जीवन बहुत ही छोटा है और हमारे पास जीवन में करने के लिए बहुत सी चीजें हैं। हमें अपने जीवन का हरेक पल सही तरीके से और अर्थपूर्ण ढंग से, समय को नष्ट किए बिना उपयोग करना चाहिए।

हमारी दैनिक दिनचर्या जैसे- स्कूल का कार्य, गृह कार्य, सोने के घंटे, जागने का समय, व्ययाम, भोजन करना आदि योजना अनुसार और समय के अनुसार आयोजित होनी चाहिए। हमें कठिन परिश्रम करने का आनंद लेना चाहिए और कभी भी अपनी अच्छी आदतों को बाद में करने के लिए टालना नहीं चाहिए। हमें समय के महत्व को समझना चाहिए और इसी के अनुसार रचनात्मक ढंग से प्रयोग करना चाहिए, ताकि हम समय से धन्य हो न कि नष्ट हो।

दोस्तो क्या आपको पता है पहले जब हमारे पास अक्सर मोबाइल फ़ोन व घड़ी नही हुआ करता था तो समय का पता लगाना कि इस टाइम कितना बज रहा है थोडा मुश्किल होता था परन्तु कुछ बुजुर्ग लोग सूर्य की किरण देखकर ही सही टाइम का पता लगा लेते थे l लेकिन आज का समय बदल आज लगभग सभी के पास मोबाइल फ़ोन और हाथ में घड़ी होता है, जिससे अभी कितना समय हो रहा है (Time kitna ho rha hai) आसानी से पता चल जाता है l

परन्तु दोस्तों अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिनके पास मोबाइल तो होता है या हाथ में घड़ी तो होता है परन्तु उनके मोबाइल या घड़ी में सही समय set न होने से उन्हें सही समय पता नही होता है l इस स्थिति में वे गूगल में सर्च करते हैं की गूगल टाइम कितना हो रहा है ? ok google time batao, time in india, time in india with seconds, ok google abhi ka time batao, ok google time batao hindi mein, hello google time batao, ok google india ka time batao, time in Mumbai, india time zone, गूगल अभी कितने बज रहे ? तो चलिए अब मुख्य बिन्दु पर चर्चा करते है |

Ok google Time kitna ho rha hai |ओके गूगल टाइम कितना हो रहा है ?

Ok google Time kitna ho rha hai ( ओके गूगल टाइम कितना हो रहा है ) : दोस्तों आज के समय में हम सभी को पता होना चाहिए कि अभी टाइम कितना हुआ है? क्यूकि हर कार्य को करने का एक समय होता है जैसे Student के लिए सही टाइम जरूरी है अपने विषय को पढने के लिए, नौकरी व व्यवसाय करने वालो को जरूरी है कि वो टाइम से अपने अफिस में पहुच कर टाइम से कार्य कर सके |

परन्तु कभी कभी ऐसा समय आता है जब आपके मोबाइल व घड़ी का टाइम सही समय नही बताता ऐसे में आपको जरूर पड़ती है सही टाइम जानने को तो इसके लिए आप Google या Google Assistant कि मदद ले सकते है सही समय जानने के लिए कि Time kitna ho rha hai इसके लिए आप गूगल से सवाल कर सकते है कि ok google abhi ka time batao ?


Google Assistant से सही टाइम पता कैसे करे ?

Google Assistant से आप आसानी से पूछ सकते है कि गूगल टाइम कितना हो रहा है? दोस्तों आज कल लगभग सभी के पास Android Phone होता है और आपको अपने मोबाइल में Google Play Store से Google aassistant एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा और सेटअप करना होगा और open करके Google से पूछना होगा कि गूगल अभी टाइम कितना हो रहा है? तो गूगल आपको वह उत्तर देता है।

आप गूगल से कही का भी टाइम पूछ सकते है आप गूगल से जहा का टाइम पूछेंगे आपको गूगल वह का सही टाइम बता देगा जैसे हम सवाल करेंगे कि ok google india ka time batao? तो गूगल हमे India का सही टाइम बतायेगा इसी तरह से आप और भी किसी Country का टाइम गूगल से पूछ सकते है l


यदि आपको गूगल पर किसी और Country का सही टाइम जानना है तो आप इस तरह Google पर सर्च करके पता कर सकते हैं ..

1. इंग्लैंड में अभी कितना टाइम हो रहा है?

2. दुबई में अभी कितना टाइम हो रहा है?

3. लन्दन में अभी कितना टाइम हो रहा है?

4. इन्डिया में अभी कितना टाइम हो रहा है?

5. अमेरिका में अभी कितना टाइम हो रहा है?

6. मुंबई में अभी कितना टाइम हो रहा है?

7. पेरिस में कितना टाइम हो रहा है?

8. चीन में कितना टाइम हो रहा है?

जैसे ही आपलोग गूगल अससिस्टेंट को डाउनलोड कर लेंगे तो आपलोग गूगल अससिस्टेंट से कहीं का भी टाइम के बारे मे पुछ सकते है गूगल अससिस्टेंट आपलोगों को बिल्कुल सही समय बताएगा |


Time kitna ho raha hai ( टाइम कितना हो रहा है )

अक्सर हम समय समय पर घड़ी देखना पसंद करते है क्योंकि हम हर काम को सही समय मे करना पसंद करते है ओर यही वजह है बार बार समय का पता लगाते रहते है पर जब साथ मे घड़ी ना हो तो हम परेशान हो जाते है खेर ये तो पहले समय मे होता है अभी के इस दौर मे सबके पास अपना अपना स्मार्टफोन है ओर समर्टफोन मे सब कुछ है जो भी हम हमे चाहिए वो सब उपलब्ध है | तो चलिए आज जानते है की टाइम कितना हो रहा है गूगल से जानते है | क्योंकि आकसर हम गूगल से पूछते है की गूगल कितना टाइम हो रहा है तो गूगल हमलोग को सही टाइम बता देता है | ओर यह सब आज के टेक्नॉलजी के मध्ययम के कारण संभव हो पाया है |

गूगल से टाइम कितना हो रहा है ? ये गूगल से जानने के लिए आपलोगों को गूगल मे अपना gmail account रजिस्टर करना पड़ेगा ओर उसके बाद जब आपलोग गूगल से पूछेंगे की टाइम कितना हो रहा है ? तो गूगल आप लोगों को सही समय बता देगा | क्योंकि गूगल मे आपका नाम रजिस्टर होते है गूगल के पास जो भी जानकारी होता है वो सब जानकारी आपको मिल जाएगा |


गूगल असिस्टेंट कैसे इस्तेमाल करें? टाइम क्या हो रहा है? पता करने के लिए

Step.1 – सबसे पहले आप Google Play Store से Google Assistant डाउनलोड करें ।
Step.2 – Google Assistant डाउनलोड करने के बाद आपको गूगल को कहना है गूगल टाइम बताओ? जिसके बदले में गूगल असिस्टेंट आपको उत्तर देगा यदि वह आपसे पूछे कि आपको किस Country का टाइम जानना है?
Step-3 – इसके बाद आपको कंट्री का नाम Google को बताना होगा यहां मैंने Country का नाम गूगल को India बताया है ।
Step-4 – अब आपको गूगल इंडिया का सही समय आपको बता देगा l

जैसे ही ऊपर दिए गए निर्देशनुसार आप गूगल अससिस्टेंट से का इस्तेमाल करते है वेसे ही गूगल आपके सभी सवालों का जवाब देता | आप न केवल भारत का समय जान पाएंगे बल्कि किसी दूसरे देश का समय भी जान पाएंगे |


गूगल टाइम कितना हो रहा है (google time kitna ho raha hai)

सवाल:गूगल टाइम कितना हो रहा है (google time kitna ho raha hai)


जवाब : अगर आपको गूगल से जानना है की गूगल टाइम कितना हो रहा है (google time kitna ho raha hai) तो पहले आपको गूगल को खोलना है फिर जब आप उसमे लिखेंगे कि "गूगल टाइम कितना हो रहा है (google time kitna ho raha hai)" तो सबसे पहले गूगल आपको यही बताएगा कि अभी टाइम कितना हो रहा है। जैसे कि अभी टाइम 5.00 हो रहा है।



Conclusion

दोस्तों ! हम उम्मीद करते हैं कि – आपको हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया है कि ok google time batao? ok google time batao hindi mein? hello google time batao? ok google india ka time batao? time in Mumbai? india time zone? गूगल अभी कितने बज रहे है? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। और यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बिना किसी चिंता के पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने कि पूरी कोशिश करेंगे l धन्यवाद !!!!!