Home Contact About

Jana Small Finance Bank balance kese check kare (जन स्माल फाइनेंस बैंक बैलेंस कैसे चेक करें)


Tuesday 27 July 2021 Premchand Hansda
 Jana Small Finance Bank balance kese check kare (जन स्माल फाइनेंस बैंक बैलेंस कैसे चेक करें)

Jana Small Finance Bank balance kese check kare (जन स्माल फाइनेंस बैंक बैलेंस कैसे चेक करें) :

दोस्तों जन स्माल फाइनेंस बैंक बैलेंस चेक करने का बहुत ही आसान तरीका है जिसमें आप SMS के द्वारा Internet Banking के द्वारा ATM के द्वारा Mobile Banking के द्वारा और WhatsApp के द्वारा जान भी सकते हैं आज हम किस आर्टिकल में इन सभी पर विचार विमर्श करेंगे और इन सबसे कैसे बैलेंस चेक करें । अभी के डिजिटल दौर में सब कुछ डिजिटल हो चुका है अब पहले की तरह कोई लाइन में लगकर बैलेंस चेक करना नहीं चाहता है |

क्योंकि इतनी लंबी कतार में खड़े रहना और अपने बारे में बारी आने पर अपना बैंक का बैलेंस चेक करना बस इतना इतनी सी काम के लिए इतना देर तक इतनी लंबी लाइन में खड़ा रहना आज के दौर में यह बहुत बड़ी बात है तो चलिए आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक बैलेंस कैसे घर बैठे चेक करें तो चलिए आगे हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे ।

जन स्माल फाइनेंस बैंक की जानकारी

जन स्माल फाइनेंस बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है । 2018 में इस जन स्माल फाइनेंस बैंक की शुरुआत हुई थी और इसका हेड ऑफिस बंगलोर में है जो की कर्नाटक में स्थित है । जन स्माल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर को वह सारी सुविधाएं देती है जो बाकी बैंक देती है । जन स्माल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर को बैलेंस चेक करने का बहुत सारे विकल्प दिए हैं । जिससे जन स्माल फाइनेंस बैंक से जुड़ी ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और इसी वजह से जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ग्राहकों को बैलेंस चेक करने का बहुत सारे विकल्प दिए हैं ।

जन स्माल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर को बाकी सभी बैंक की तरह ही अच्छा सर्विस देती है और बैलेंस करने का बहुत सारे विकल्प दिए हैं तो चलिए सारे विकल्पों पर चर्चा करते हैं। और जानते हैं कि जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में कौन-कौन से विकल्प दिए हैं जिससे ग्राहक घर बैठे बैठे अपने बैंक का बैलेंस जान सके उन्हें लंबी कतार में खड़ा होने की जरूरत ना पड़े । तो चलिए जानते हैं जना स्मॉल फाइनेंस बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

Jana Small Finance Bank balance kese check kare (जन स्माल फाइनेंस बैंक बैलेंस कैसे चेक करें)

Jana Small Finance Bank balance kese check kare (जन स्माल फाइनेंस बैंक बैलेंस कैसे चेक करें) : जन स्मॉल बैंक का बैलन्स SMS के द्वारा कॉल के द्वारा के चेक कर सकते है | जन स्मॉल फाइनैन्स बैंक ये सारी सुविधाये अपने ग्राहकों को देती है | में उन सारी तरीकों का को बता देता हूँ जिससे हम बैंक का बैलन्स घर बैठे बैठे चेक कर सकते है |

जन स्माल फाइनेंस बैंक बैलेंस चेक करने के निम्न तरीका है -

Customer Call के द्वारा
Net Banking के द्वारा
Mobile Banking के द्वारा
Sms के द्वारा
ATM के द्वारा

ऊपर दिए गए पांचों विकल्पों का इस्तेमाल करके आप इनमें से किसी में से भी अपना जन स्मॉल फाइनेंस बैंक का बैलेंस घर बैठे बैठे चेक कर सकते हैं आपको इसके लिए ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे इन पांचो विकल्पों के द्वारा चेक कर सकते हैं ।

जन स्माल फाइनेंस बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है ?

जन स्माल फाइनेंस बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर यह है - 1800 2080 / 0868131056 |

ऊपर दिए गए इस नंबर पर आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करें उसके बाद आपका कॉल कस्टमर केयर से कनेक्ट कर दिया जाएगा और कुछ देर बाद आपके फोन में एक मैसेज आएगा या फिर आप उसी समय बैलेस पूछ सकते है नहीं तो बाद में आपका अकाउंट का बैलेंस मैसेज द्वारा पता चल जाएगा।

यह बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप कॉल के द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। वो भी घर बैठे- बैठे आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है बस आप एक कॉल कर देना है आपको अपने बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी । तो है ना सबसे आसान तरीका मुझे उम्मीद है आप लोगों को ये तरीका अच्छा लगा होगा |

Jana Small Finance Bank balance check number- 18002740110

जन स्माल फाइनेंस नेट बैंकिंग बैलेंस चेक

जन स्माल फाइनेंस बैंक आपको नेट बैंकिंग का पूरा सुविधा देता है । जिससे आप नेट बैंकिंग करके अपने अकाउंट का पूरा डिटेल जान सकते हैं । आपका कितना बैलेंस है ? कितना बैलेंस था ? यह सारा कुछ अपने बैंकिंग के द्वारा जान सकते हैं आप अपने पैसा किसी दूसरे को भी ट्रांसफर कर सकते हैं । पर नेट बैंकिंग करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है |

उसके बाद ही आप नेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी और नेट बैंकिंग Activate करने के लिए आपको अपने ब्रांच विजिट करना पड़ सकता है या आप Customer care से बात करके अपने नेट बैंकिंग ओपन करने के संबंध में जानकारी ले सकते हैं वह आपको नेट बैंकिंग के लिए Activate कर देगा ।

जन स्माल फाइनेंस बैंक मोबाइल बैंकिंग

जन स्माल फाइनेंस बैंक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपको जन स्माल फाइनेंस बैंक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा उसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग का भरपूर फायदा उठा सकते है आप अपने अकाउंट का पूरा डिटेल अपने मोबाइल ऐप पर रख सकते हैं । आप इससे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं आप अपना पैसे किसी को ट्रांसफर कर सकते हैं, लोन ले सकते हैं, ऑफर चेक कर सकते हैं, यह सारा चीज आप अपने जन स्माल फाइनेंस मोबाइल बैंक ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।

बस इसमें आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए तभी आप जन स्मॉल फाइनेंस बैंक में मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं अन्यथा आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं । क्योंकि मोबाइल बैंकिंग के लिए इंटरनेट और स्मार्टफोन का होना बहुत जरूरी है । यही इंटरनेट आपको घर बैठे बैठे अपना बैंक का बैलन्स चेक कराएगी जिससे आपको अपना बैंक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी ओर आप बड़े ही आसानी से घर बैठे बैठे अपने बैंक का बैलन्स जान पाएंगे |

SMS के द्वारा कोटक महिंद्र बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

SMS के द्वारा जन स्माल फाइनेंस बैंक बैलेंस चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18002080 पर BAL स्पेस उसके बाद आपको अपने बैंक का अकाउंट नंबर ( BAL to18002080 ) टाइप कर के भेज देना है उसके बाद आपके मैसेज करते ही आपके मोबाइल नंबर में आपका अकाउंट में जितना भी बैलेंस होगा आपके मोबाइल नंबर में भेज दिया जाएगा ।

और ये सुविधा 24 घंटा उपलब्ध कर दी गई है । आपके बैलेंस से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए होगी तो आप वही नंबर में कॉल करके बात कर सकते है । आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल जायेगा । सबसे आसान तरीका है s.m.s. के द्वारा बैलेंस चेक करना इसमें सिर्फ आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज कर देना है और आपके मैसेज करने के कुछ समय पश्चात ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में आपका बैंक का जमा राशि आप को दिख जाएगा ।

SMS के द्वारा बैलन्स चेक - ( BAL to18002080 )

एटीएम के द्वारा बैलेंस कैसे चेक करें ?

ATM के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास ATM CARD होना जरूरी है अगर आपके पास ATM CARD है ,और आप ATM के द्वारा अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ATM जाना पड़ेगा और अपने कार्ड को ATM MACHINE में Swipe करना पड़ेगा उसके बाद आपको बैलेंस इंक्वायरी का Options दिखेगा आपको उसमें क्लिक करना है उसके बाद आपको 4 Digits का Pin मांगेगा आपको अपने 4 Digits का Pin डालना है उसके बाद आपको स्क्रीन में आपका अकाउंट का बैलेंस दिखेगा ।

जन स्माल फाइनेंस बैंक कस्टमर सर्विस कांटेक्ट नंबर


1. For assistance contact number - 1800 2080

2. Email- customercare@janabank.com

3. Register Office No- 080-46020100

4. MFI Toll Free No - 1800 4200

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? s.m.s. के द्वारा कैसे चेक किया जाता है ? मिस कॉल के द्वारा कैसे चेक किया जाता है और साथ ही साथ आप लोगों ने यह भी जाना कि जना स्मॉल फाइनेंस बैंक बैलेंस एटीएम से कैसे चेक करें । आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद ।