Home Contact About

ITEL KAHAN KI COMPANY HAI ? ITEL कहां की कंपनी है ?


Thursday 1 July 2021 Birulal Baskey
ITEL KAHAN KI COMPANY HAI ?  ITEL कहां की कंपनी है ?

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं दुनिया इतनी आगे बढ़ गई है इतनी तरक्की कर रही है कि हर कोई तेज रफ्तार से आगे बढ़ना चाहता है हर एक इंसान तरक्की की राह पर चलना चाहता है और क्यों ना हो तरक्की करना बहुत अच्छी बात है।
आपके मन में ऐसा सवाल आता होगा कि - itel kahan ki company hai? itel kaha ki company hai ? Itel किस देश की कंपनी है? Itel का मालिक कौन है? क्या आईटेल चीनी कंपनी है ?
हम आपको ये सारी जानकारी आज देंगे !

इससे हमारे परिवार समाज और हमारे देश को बहुत फायदा होता है इस तरक्की की राह हम देखते हैं कि कई सारे कंपनियां और इंडस्ट्रीज कई सारे उपकरण से हमें परिचित करवाती है ऐसा नहीं है कि आज के दौर में कम कीमत वाले स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है।

हमें हर किस्म का मोबाइल फोन देखने को मिलता है ऐसे ही आज एक स्मार्टफोन जोकि कम कीमत एवं मजबूत सस्ता टिकाऊ मोबाइल कंपनी की बात हम करेंगे जी हां हम बात कर रहे हैं आईटेल मोबाइल की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देंगे कि आईटेल मोबाइल कंपनी कैसी है ।

और इससे जुड़े सारे सवाल जैसे आईटेल कंपनी कहां की इस कंपनी की शुरुआत कब हुई इस कंपनी के खोजकर्ता कौन है इस कंपनी का इतिहास इत्यादि दोस्तों आपके मन में भी ऐसे सवाल आते होंगे तो आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब आर्टिकल को आप लोग अंत तक जरूर पढ़ें ।

Itel kahan ki company hai ? ITEL कहां की कंपनी है ?

Itel एक चीन की कंपनी है। यह मोबाइल फोन, इयरफोन, चार्जर , हेड्फोन इत्यादि मैन्युफैक्चर करती है। इसका मुख्यालय Shenzhen चीन में स्थित है। iTel के स्मार्टफोन और फीचर फोन का सप्लाई भारत पाकिस्तान बांग्लादेश चीन इत्यादि देशों में किया जाता है ।

जैसा कि आप जानते हैं मार्केट में चाइनीस मोबाइल कंपनी की चर्चा बहुत होती है! और क्यों नहीं हो चाइना ऐसे मोबाइल फोंस बनाने में और विश्व भर में अपने प्रोडक्ट को चला रही है |

ऐसे ही आपके मन में कई सारे सवाल आ रहे होंगे की आईटेल कहां की कंपनी है ? iTel कंपनी का सीईओ कौन है? iTel कंपनी का मालिक कौन है? इस कंपनी के मोबाइल विश्व के कितने देशों में देश बेचे जाते हैं इत्यादि चलिए आपके सारे सवालों के जवाब एक-एक करके हम आपको आर्टिकल में देंगे तो शुरुआत करते हैं आईटेल कंपनी की शुरुआत कब हुई?


आईटेल कहां का है ? iTel kahan ka hai ?

iTel चाइना का है । इसका मुख्यालय चीन देश के Schenzen शहर में स्थित है। iTel स्मार्टफोन, फीचर फोन, सिंपल फोन, earphone, चार्जर इत्यादि बनाती है। iTel के स्मार्टफोन भारत के साथ साथ और भी देश जैसे पाकिस्तान बांग्लादेश इत्यादि देशों में सप्लाई किया जाता है ।


iTel किस देश की कंपनी है? iTel kis desh ki company hai ?

iTel चीन देश की कंपनी है । इसका मुख्यालय चीन के शहर शेनझेन में स्थित है। iTel स्मार्टफोन फीचर फोन ईयर फोन चार्जर इत्यादि बनाती है। itel के प्रोडक्ट का सप्लाई भारत पाकिस्तान बांग्लादेश इत्यादि सभी देशों में होती है। iTel का मालिक Lei Weigo है।


ITEL COMPANY KI SURUAAT KAB HUE ? ITEL कंपनी की शुरुआत कब हुई ?

ITEL कंपनी की शुरुआत साल 2014 में हुई यह एक चाइनीस मोबाइल कंपनी है इसके फॉर्म की खोज मार्च 2014 में हुए दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि इस कंपनी के खोजकर्ता या CEO कौन है?


iTel के फाउंडर कौन है? ITEL कंपनी के खोजकर्ता कौन है ?

आईटेल कंपनी के फाउंडर Lei Weiguo है। Lei Weiguo ने ही आईटेल कंपनी की खोज की और इसे आगे बढ़ाया और अभी यही itel के सीईओ हैं।

आप यह भी जानेंगे की आईटेल कंपनी के CEO कौन है ?


ITEL COMPANY KE CEO KON HAI ? ITEL कंपनी के CEO कौन है ?

कंपनी के खोजकर्ता (FOUNDER) और CEO दोनों एक ही व्यक्ति हैं इन दोनों पदों में एक ही व्यक्ति विराजमान है और उनका नाम है Lei Weiguo ।


ITEL KIS TYPE KI COMPANY HAI ? ITEL किस टाइप की कंपनी है ?

ITEL एक मोबाइल कंपनी है , जो मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर करती है यह कंपनी मोबाइल फोंस के अलावा लैपटॉप एसेसरी भी बनाती है और दुनिया भर में बेचती है यह कंपनी Transsion Holding की सहायक कंपनी है या यू कह लीजिए की Transsion Holding Itel company की parent कंपनी है |


KYA ITEL BHARAT KI MOBILE COMPANY HAI ? क्या ITEL भारत के मोबाइल कंपनी है ?

जी नहीं आईटेल भारत की मोबाइल कंपनी नहीं है | आईटेल मोबाइल कंपनी चाइना देश का है और उसका मुख्यालय shenzhen, china मैं है हालांकि भारत में आईटेल मोबाइल बेचे जाते हैं क्योंकि itel कंपनी कई सारे देशों में अपने प्रोडक्ट बेचती है वैसे ही एयरटेल कंपनी भारत में भी अपने प्रोडक्ट सर्व करती है यह कंपनी मुख्यतः जिंबाब्वे दक्षिणी एशिया ,अफ्रीका यूरोप और लेटिन अमेरिका के कुछ भागों में ज्यादा बेची जाती है |


ITEL COMPANY KA HEADQUARTER KAHA HAI ? ITEL कंपनी का मुख्यालय कहां है ?

ITEL कंपनी का मुख्यालय shenzhe, china में स्थित है , ऐसे ही कई कई सारे मोबाइल कंपनी का मुख्यालय shenzhen ,China मैं स्थित है मोबाइल फोन के लिए चाइना या फिर चाइनीस कंपनी बहुत बड़ी अहम भूमिका निभाती है क्योंकि मार्केट में ज्यादातर चाइनीस कंपनी के मोबाइल फोन ही सुनने और बिकते नजर आते हैं |


ITEL COMPANY KA HISTORY ? ITEL कंपनी का इतिहास ?

Itel कंपनी चाइनीस कंपनी है जोकि मोबाइल फोन बनाती है और इस कंपनी का मुख्यालय shenzhen, china मैं स्थित है इस कंपनी की शुरुआत साल 2014 में हुई और इस कंपनी के मुख्य लोग हैं Lei Weiguo (founder/CEO) यह कंपनी मोबाइल फोन , tablet, accessories बनाती है|

और दुनिया भर में भेजती है आईटेल कंपनी Transsion Holding नामक कंपनी की सहायक कंपनी है या यूं कह लीजिए Transsion Holding आईटेल कंपनी की parent कंपनी है

इस कंपनी के प्रोडक्ट मुख्य रूप से जिंबाब्वे और अफ्रीका दक्षिणी एशिया यूरोप और लेटिन अमेरिका के कुछ भागों में ज्यादा बेचे जाते हैं इस कंपनी के फोन की स्थापना मार्च 2014 में Lei Weiguo और shenzhen Transsion Holding co. Limited द्वारा की गई थी |

PRODUCTS

Itel magic 2 4G
Itel A23 pro
Itel vision 2
Itel A47
Itel vision 1pro
Itel vision 1
Itel A25
Itel A46
Itel A44 Air
Itel A44 power
Itel A22 pro
Itel A22
Itel A45
Itel A62
Itel A44 pro
Itel A44
Itel S42
Itel A20
Itel S21
Itel S41
Itel power pro P41
Itel wish A21
Itel wish A41 +
Itel wish A41 etc.


ITEL MOBILE KI KHAYSIYAT KYA HAI ? ITEL मोबाइल की खासियत क्या है ?

दोस्तों हम आप आपके घर वाले कोई भी यही चाहेगा कि उसे कम से कम कीमत में अच्छे मोबाइल या कोई भी प्रोडक्ट कम कीमत में मिले और हम सब कम कीमत वाले product की और खींचे चले जाते हैं तो आइए हम बात करते हैं की आईटेल मोबाइल की खासियत क्या है इस मोबाइल फोन की खासियत यह है कि यह बहुत ही सस्ता यानी कम कीमत में उपलब्ध रहता है |

और इस फोन में अच्छे कैमरा क्वालिटी अच्छी बैटरी बैकअप और साथी अच्छे बॉडी डिजाइन रहती है दोस्तों यह स्मार्टफोन अफ्रीका जिंबाब्वे आदि इन देशों में काफी पसंद किए जाते हैं क्योंकि इसकी कम कीमत और body डिजाइन अच्छे होती है

दोस्तों यह कंपनी shurugwi, भारत जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट सर्व करती है चुकी भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है और भारतीय बाजार बहुत ही बड़ी है इसलिए इस मोबाइल कंपनी को काफी फायदा होता है हर चाइनीस कंपनियां अपने प्रोडक्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च करना चाहती है क्योंकि भारत में उन्हें बहुत बड़ी मात्रा में फायदा होता है |


Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको आपके सारे सवालों के जवाब जोकि आईटेल मोबाइल कंपनी से जुड़े हैं |उन सभी सवालों का जवाब हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर हासिल वह होंगे दोस्तों हमने इस आर्टिकल में iTel mobile company से जुड़े सवाल जैसे कि itel की कंपनी है, itel कंपनी का मालिक कौन है, itel कंपनी के CEO कौन है, itel कंपनी का इतिहास, इत्यादि का जवाब दीया है हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के आपका बहुत शुक्रिया अगर किस आर्टिकल में किसी भी प्रकार के त्रुटि या इस आर्टिकल के माध्यम से किसी भी प्रकार की गलती हुए हो तो मैं आपसे तहे दिल से क्षमा मांगता हूं ऐसे ही और भी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करें | धन्यवाद |

आईटेल का मालिक कौन है?

आईटेल कंपनी का मालिक Lei Weiguo है। Lei Weiguo ने ही आईटेल कंपनी की खोज की और इसे आगे बढ़ाया और अभी इन्हीं के नेतृत्व मे आईटेल कंपनी चल रही है |

आईटेल का मोबाइल कितने का है?

आईटेल का मोबाइल 4625 से लेकर 20000 तक का मोबाईल मिल जाता है | हालांकि ये मोबाईल अभी इंडिया मे इतना नहीं चल पाया इसलिए itel का मोबाईल कम दाम मे बहुत आसानी से मिल जाता है |

आईटेल का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?

आईटेल का सबसे सस्ता फोन कौन Itel A25 है जिसका कीमत मात्र 4625 रुपया है |

आईटेल मोबाइल 2GB रैम कितने का है?

आईटेल मोबाइल 2GB रैम 5499 रुपया का है जिसमे 2 gb ram ओर 16 internal स्टॉरिज है |

आईटेल मोबाइल टच में कितने रुपए का है?

आईटेल मोबाइल टच में 4625 रुपया से लेकर 20000 तक का है |