Home Contact About

INTEX Kahan ki Company hai ? इंटेक्स किस देश की कंपनी है ?


Tuesday 13 July 2021 Achint Mandal
INTEX Kahan ki Company hai ? इंटेक्स किस देश की कंपनी है ?

दोस्तों आजकल हमारे देश में तरह-तरह के उपकरण आ रहे हैं तरह-तरह के कंपनियां आ रही है और अपना अलग-अलग प्रोडक्ट ला रही है। इतने सारे कंपनी होने की वजह से लोगों को यह पता ही नहीं चल पाता है की आखिर कौन सा कंपनी अपने देश का है और कौन सी कंपनी विदेश का है। तो आइए आज हम आपको बताएंगे Intex कंपनी के बारे में, की इंटेक्स कहां की कंपनी है?Intex Kis desh ki company hai? Intex phone kahan ki company hai? इसका मालिक कौन है और साथ ही इंटेक्स कंपनी कब बना और इसका इतिहास क्या है इन सब बातों का जवाब जानने के लिए आर्टिकल को आगे पढ़ते रहे।

Intex kahan ki company hai ? (इंटेक्स कहां की कंपनी है? )

Intex kahan ki company hai ? (इंटेक्स कहां की कंपनी है? ) :

INTEX एक भारतीय प्राइवेट कंपनी है। जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन स्मार्टफोन और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के उद्योग मैं काम करती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में स्थित है। एक समय पर बिक्री के हिसाब से इंटेक्स कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी थी । इंटेक्स कंपनी स्मार्टफोन के साथ-साथ और भी बहुत सारी उत्पाद बनाती है जैसे हेडफोन, MP3 प्लेयर, डीवीडी प्लेयर, होम थिएटर सिस्टम, LCD मॉनिटर, कीबोर्ड LCD टीवी जैसी सामानों का उत्पादन करती है।

इंटेक्स कंपनी अपने उत्पादों का व्यापार पूरे दुनिया भर में करती है। लोगों को इस कंपनी के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा पसंद करते थे। हमारे देश में चीनी कंपनियों के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट का Boycott होने की वजह से इन स्वदेशी कंपनियों के प्रोडक्ट की मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Intex kis desh ki company hai ? ( इंटेक्स किस देश की कंपनी है? )

Intex भारत (india) देश की कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में स्थित है। यह कंपनी स्मार्टफोन के साथ-साथ और भी बहुत सारी चीजें बनाती है हर कोई कंपनी भारत जैसी देशों में अपना व्यापार करना चाहती है क्योंकि भारत देश की जनसंख्या काफी ज्यादा है और जहां पर या जिस देश में जनसंख्या ज्यादा होगी वहां चीजें उतनी ही ज्यादा और तेजी से इस्तेमाल होंगे इसीलिए भारत देश में विदेशी कंपनियां भी अपना व्यापार करती हैं|

और जिनकी वजह से हमारे देश के कंपनी इतनी ज्यादा तरक्की नहीं कर पाते हैं क्योंकि विदेशी कंपनियों के फोन काफी अच्छे और बेहतरीन फीचर से लैस होते हैं। और काफी सस्ते भी होते हैं जिन्हें लोग ज्यादा पसंद भी करते हैं लेकिन मौजूदा समय में भारतीय कंपनी विदेशी कंपनियों के प्रोडक्ट को काफी टक्कर दे रही है।

Intex company kahan ki hai ? ( इंटेक्स कंपनी कहां की है)

Intex एक भारतीय कंपनी है। और "Intex"का कोई फुल फॉर्म नहीं होता है। इस कंपनी कि आय भारतीय रुपयों में 6200 करोड़ रुपए है और इस कंपनी का कूल 1200 से ज्यादा सर्विस सेंटर भी है। तो इस कंपनी के फोन में छोटी या बड़ी खराबी आ जाने पर भी चिंता की कोई बात नहीं है वैसे आपको बता दें की इंटेक्स कंपनी के फोन इतनी जल्दी खराब नहीं होते।

इस कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट www.intex.in है तो आपको अगर इस कंपनी के बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इस लिंक की मदद से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए अब हम आपको बता दें की आखिर इंटेक्स कंपनी का इतिहास क्या है? तो इंटेक्स कंपनी की स्थापना आज से 25 वर्ष पहले 1996 नई दिल्ली में नरेंद्र बंसल द्वारा की गई थी वर्तमान समय में इस कंपनी के सक्रिय निर्देशक नरेंद्र बंसल के पुत्र "केशव बंसल" है।

यह कंपनी शुरुआती दौर में फ्लॉपी डिस्क बनाती थी लेकिन बाद में धीरे धीरे इन्होंने अपना मोड़ स्मार्टफोन की तरफ लिया और यह भारत में स्मार्टफोन बनाने लगे लेकिन इस कंपनी ने 2012 मैं सबका विश्वास जीता अपने एलईडी टीवी की मदद से, उनकी एलईडी टीवी काफी जोरों शोरों से बीकी। आज से आठ दस साल पहले इंटेक्स कंपनी की बाजार में बोल वाला था लेकिन अभी के समय में इंटेक्स कंपनी का अभी के बाजार में वह बोल वाला नहीं रह गया अभी के समय में हमारे देश में विदेशी कंपनियों जैसे एम आई , ओप्पो , विवो , रियल मी , पोको इत्यादि कंपनी का प्रोडक्ट आ चुका है जिसके कारण इंटेक्स कंपनी का नाम अभी के समय में वैसा नहीं है जैसे आठ दस साल पहले हुआ करता था।

नई कंपनियों के आते ही इंटेक्स कंपनी का नाम एकदम से गायब ही हो गया। लेकिन धीरे-धीरे यह कंपनी अपना उदय कर रही है। इंटेक्स कंपनी ने बेहतरीन हस्तियों को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है जिसमें कुछ बड़े नाम भी शामिल है जैसे बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित तथा किचा सुदीप है।

इंटेक्स कंपनी ने 1 साल के लिए क्रिकेट के प्रसिद्ध खिलाड़ी सुरेश रैना को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इंटेक्स ने अपना सबसे पहले 4G फोन जुलाई 2017 में लांच किया। इंटेक्स में अपना पहला 4G फोन Intex Turbo+ 4G लांच किया था।यह एक कीपैड फोन है इस फोन में डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया था। साथ ही 512 एमबी रैम दिया गया था ।जो कि काफी अच्छा है। यह फोन जिओ कंपनी के फोन को काफी ज्यादा टक्कर दे रही है।

IPL TEAM

साल 1996 में शुरू हुई इस इंटेक्स कंपनी मोबाइल के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी है इंटेक्स कंपनी स्मार्टफोन बनाने के साथ-साथ खेल जगत में भी काफी दिलचस्प रखते थे 2016 और 2017 मैं एक आईपीएल टीम भी खरीदा था "गुजरात लायंस" इस टीम के कप्तान सुरेश रैना थे यह टीम सिर्फ 2 साल के लिए ही बनाई गई थी और इस टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था।

Intex company ka malik kaun hai ? (इंटेक्स कंपनी का मालिक कौन है)

Intex कंपनी के मालिक मौजूदा समय पर "केशव बंसल" (Keshav Bansal) है जो नरेंद्र बंसल के पुत्र हैं। शुरुआत में इस कंपनी को केशव बंसल के पिता नरेंद्र बंसल ने स्थापित किया था परंतु अभी इस कंपनी को केशव बंसल ही पूरी तरीके से संभालते हैं केशव बंसल का जन्म 4 फरवरी 1991 को नई दिल्ली में हुआ।

इनके माता का नाम अल्पा बंसल है के पिता का नाम नरेंद्र बंसल है इनकी एक बहन भी है जिनका नाम इशिता बंसल है। आपको बता दें कि केशव बंसल आईपीएल की टीम "गुजरात लायंस" राजकोट टीम के मालिक भी रह चुके हैं और केशव बंसल आईपीएल में सबसे कम उम्र के मालिक रहे हैं।

Intex ka sabse mahanga smart phone (इंटेक्स का सबसे महंगा स्मार्ट फोन)

Intex ने कम कीमत पर जबरदस्त फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम इंटेक्स एक्वा एक्सट्रीम 2 रखा है इस फोन की कीमत ₹9590 था लेकिन मौजूदा समय पर इस फोन की कीमत घट कर 4449 रुपए हो गया है। मौजूदा समय पर इंटेक्स का सबसे महंगा फोन इंटेक्स एक्वा लायन T1 प्लस है।

इस फोन की कीमत ₹8499 है यह फोन भी काफी अच्छा है इस फोन में 2GB रैम 16GB रोम दिया गया है साथ ही 12.5 (5 inch) सेंटीमीटर का डिस्प्ले भी दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है और 2400 mAh का बैटरी भी दिया गया है जो कि इस फोन के हिसाब से काफी अच्छा है।

Intex ka sabse sasta smart phone ( इंटेक्स का सबसे सस्ता स्मार्टफोन)

Intex का सबसे सस्ता फोन इंटेक्स एक्वा 4G स्ट्रांग है।इस स्मार्टफोन में 768 एमबी रैम और 4GB रोम दिया गया है साथ ही 4 इंच का WVGA डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है, और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है बात करें इसकी प्रोसेसर की तो इसमें Mediatek MT6735 Core tex-A53 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें पावर देने के लिए 1700mAh का बैटरी भी दिया गया है और इस फोन की कीमत महज 4120 रुपए है जो कि इस फोन के हिसाब से काफी अच्छा है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को इस आर्टिकल की मदद से इंटेक्स कंपनी कहां की है? इंटेक्स कंपनी किस देश की है? और इसका मालिक कौन है? और इसका इतिहास क्या है?इन सब चीजों की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर इस आर्टिकल में आप लोगों को पूरी जानकारी नहीं मिली तो मैं हृदय तल से क्षमा चाहता हूं। मैं कोशिश करता हूं की आप लोगों के समक्ष एक बेहतर से बेहतरीन आर्टिकल ला सकूं।इसी तरह का और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साइट पर पढ़ते रहें।