Home Contact About

FREE FIRE में pro player कैसे बने ? Total Gaming जैसे खेलने के 9 आसान tricks


Wednesday 31 March 2021 Premchand Hansda
FREE FIRE में pro player कैसे बने ? Total Gaming जैसे खेलने के 9 आसान tricks

दोस्तों आज हम फ्री फायर में प्रो प्लेयर कैसे बने इस पर चर्चा करेंगे फ्री फायर की लोकप्रियता बहुत ज्यादा हो गई है जिसकी वजह से बच्चे- बच्चे तक फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनने का सोचते रहते हैं अगर आप भी सोचते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि मैं आप लोग को फ्री फायर खेलने की टिप्स बताऊंगा उस के माध्यम से आप लोग प्रो प्लेयर बन सकते हैं। फ्री फायर में छोटे से बड़े लोक तक खेलते हैं आप Free Fire के नए प्लेयर हैं तो भी टेंशन मत लीजिएगा क्योंकि मैं आप लोगों को शुरू से अंत तक बताऊंगा आप लोग हमारे इस साइट से जुड़े रहिए और आगे पूरा आर्टिकल को पढ़िए आप लोगों को जरूर समझ आएगा इसमें आप लोगों को पता चलेगा कि PRO PLAYER कैसे बने?Free Fire खेलने का तरीका? FREE FIRE MEIN HEADSHOT KESE MARE? FREE FIRE MEIN ONE TAP KESE MARE ?

FREE FIRE PRO TIPS:- फ्री फायर प्रो टिप्स :-

1. SENSITIVITY
2. CONTROLS
3. AUTO PICKUP
4. GRAPHICS

ये चार टिप्स है जो आपको फ्री फायर में प्रो प्लेयर बना देगी अगर आप लोग ये चार सेटिंग अच्छे से कर लेंगे तो आप लोग बिल्कुल प्रो प्लेयर जैसा खेल पाएंगे हां लेकिन आप लोगों को यह चार सेटिंग अच्छे से समझना पड़ेगा तभी आप लोग फ्री फायर में प्रो प्लेयर जैसा खेल पाएंगे तो चलिए ये चार सेटिंग के बारे में चर्चा करते हैं।

SENSITIVITY SETTING :- सेंसटिविटी सेटिंग :-

SENSITIVITY SETTING :- सेंसटिविटी सेटिंग :-

फ्री फायर मै प्रो प्लेयर बनने के लिए Sensitivity बहुत ज्यादा मायने रखता है अगर आपक Sensitivity अच्छा नहीं है तो आप बिल्कुल अच्छा नहीं खेल पाएंगे क्योंकि Sensitivity के माध्यम से ही आपका शार्ट एनिमी को लगेगा अगर आपका Sensitivity अच्छा नहीं है तो आप Enemy को नहीं मार पाएगा।

Sensitivity मोबाइल पर निर्भर करता है आप कौन से मोबाइल पर खेल रहे हैं उस मोबाइल पर Sensitivity कैसा है यह आप लोगों को हर सेंसटिविटी ट्राई करना है कि उस मोबाइल में कौन से सेंसटिविटी सही है बहुत सारे प्रो प्लेयर अपने मोबाइल की सेंसटिविटी कम भी रखते हैं तो भी वह अच्छा खेल लेते हैं क्योंकि वह अच्छी मोबाइल में खेलते हैं जिसका रैम ज्यादा होता है। परंतु अगर आपका डिवाइस ज्यादा दाम का नहीं है तब आपको डिवाइस के अनुसार सेंसटिविटी High करके रखना पड़ेगा।

आइए यह सेंसटिविटी को समझते हैं आखिर फ्री फायर में यह सेंसटिविटी का क्या काम है और कौन-कौन से सेंसटिविटी होते हैं ?

SENSITIVITY KA LIST:- सेंसटिविटी का लिस्ट :-

SENSITIVITY KA LIST:- सेंसटिविटी का लिस्ट :-

1. GENERAL

2. RED DOT

3. 2x SCOPE

4. 4x SCOPE

5. AWM SCOPE


फ्री फायर में सेंसटिविटी के तौर में यह पांच सेंसटिविटी है जो आपको Movement करने में बहुत ज्यादा मदद करेंगे यह सेंसटिविटी आप सही रखेंगे तो अब बहुत अच्छा मूवमेंट कर पाएंगे जिससे Enemy आपको जल्दी मार नहीं पाएगा और आप अच्छा Movement करके Enemy को आसानी से मार पाएंगे।

तो चलिए यह पांच सेंसटिविटी के बारे में चर्चा करते हैं पहली बात तो यह है कि General Sensitivity Settings का अहम हिस्सा होता है General Settings आप को High करके रखना पड़ेगा तभी आप अच्छा Drag कर पाएंगे। अगर आपका लो डिवाइस है तो तब तो आपको जनरल सेटिंग को फुल करके रखना पड़ेगा तब ही आपका मोबाइल का मूवमेंट अच्छा होगा। बहुत सारे प्लेयर लो डिवाइस में भी प्रो प्लेयर जैसा खेलते हैं क्योंकि अपनी Sensitivity Full रखते हैं।

Red Dot सेंसटिविटी अब उस टाइम काम आएगा जब आप दूर से एनिमी को मारेंगे और उस समय आपके पास कोई Scope नहीं रहेगा तब अब उस Enemy को बहुत अच्छे से मार पाएंगे उसके लिए आपको सेंसटिविटी अपने मोबाइल के हिसाब से set करके रखना पड़ेगा तभी अब अच्छे से ड्रैग शॉर्ट मार पाएंगे और यह रेड डॉट सेटिंग बहुत जरूरी है इसीलिए जितने भी प्रो प्लेयर हैं वह Red Dot Sensitivity को High रखते हैं।

यह जितना भी सेटिंग मैंने बताया है वह आपको हर लेवल में ट्राई करना है यानी कि आपको इतना सेंसटिविटी रखना है जितना आप अच्छे से कंट्रोल कर पाए जितना आप अपना मूवमेंट को संभाल पाए और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करना पड़ेगा और आप प्रैक्टिस के दौरान अपने सेंसटिविटी को कम ज्यादा करके देख सकते हैं जितना मैं आप अच्छे Movement कर पाए और ड्रैग कर पाए आपके लिए वही सही Sensitivity होगी।

और रही बात 4x scope, 2x scope ये दोनो का सेटिंग आपको 90 या 90 से कम ही रखना पड़ेगा क्योंकि High सेटिंग में बहुत ज्यादा रिकॉल करेगा जिसकी वजह से आप एनीमी को अच्छे से नहीं मार पाएंगे इसलिए इसका सेंसटिविटी तक ही रखना है आप इससे कम ही रखें तो अच्छा है ताकि आपको गोली चलाते समय ज्यादा रिकॉल का सामना ना करना पड़े ताकि आपका निशाना Enemy पर ही हो और रही बात AWM का तो उसका आपका कम से कम 20 या 30 रख सकते है ।

सेंसटिविटी की सेटिंग:- Sensitivity ki settings:-

मैं आप लोगों को फ्री फायर की सेंसिटिविटी बता रहा हूं मुझे उम्मीद है कि आपको यह सेटिंग करके प्रो प्लेयर जैसे जरूर खेल पाएंगे बस आपको यह सेटिंग करके इस पर प्रैक्टिस करना है आप बिल्कुल प्रो प्लेयर जैसा खेल पाएंगे।

1. General - 100%
2. Red dot- 95%
3. 2x scope- 90%
4. 4x Scope - 85%
5. AWM SCOPE - 20%


मुझे उम्मीद है अगर आप इस सेंसटिविटी से खेलेंगे तो आप निश्चित बहुत अच्छे खेल पाएंगे और आप भी प्रो प्लेयर की तरह खेल पाएंगे बस आप एक बार इस सेंसटिविटी के माध्यम से खेल कर ले और थोड़ा प्रेक्टिस कर ले तो निश्चित है आप बहुत अच्छे खेलेंगे पाएंगे।

कंट्रोल सेटिंग Control settings

कंट्रोल सेटिंग  Control settings

अब रहा सबसे मेन कंट्रोल सेटिंग फ्री फायर का सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग है जिसके माध्यम से आप प्रो प्लेयर सा खेल पाएंगे और आपको प्रो प्लेयर खेलने से कोई नहीं रोक पाएगा .

सबसे पहले आपको यह कंट्रोल सेटिंग को समझना पड़ेगा की उसके बाद ही आप प्रो प्लेयर बन पाएंगे बहुत किसी को पता नहीं रहता है कि यह Control Settings क्या है पर कंट्रोल सेटिंग बहुत महत्वपूर्ण है यही आपको प्रो प्लेयर बनाता है अगर आप कंट्रोल सेटिंग समझ गए हैं और अच्छे से फॉलो कर लिया तो निसंदेह आप प्रो प्लेयर बन जाएंगे।

कंट्रोल सेटिंग मैं ही आपको राइट साइड सबसे नीचे में CUSTOM HUD दिखेगा जिसमें आपको वहां जाकर अपने खेल के हिसाब से फिंगर का सेटिंग कर लेना है और रही बात सेटिंग का तो यह तो आप पर निर्भर करता है कि आप 2 फिंगर से खेलते हैं या 4 फिंगर या 3 फिंगर आप इनमें से कोई भी सेटिंग से खेल सकते हैं.

बस आपको आप निरंतर अभ्यास करना है बहुत सारे प्रो प्लेयर है जो 2 फिंगर से खेलते हैं जरूरी नहीं है कि प्रो प्लेयर होने के आपको 4 फिंगर से खेलना पड़े आपको जिस तरह से Comfortable हो आप उसी तरह कि सेटिंग कर ले दूसरों की कॉपी करके आपको फायदा नहीं होगा क्योंकि बहुत सारे प्लेयर एक दूसरे की कॉपी करने के चक्कर में अच्छा नहीं खेल पाते हैं बेहतर यही होगा आप अपना सेटिंग बना ले आपको जिस तरह Movement करने में आसानी होती है उसी तरह का सेटिंग कर ले तब निश्चित ही आप एक अच्छे फ्री फायर खिलाड़ी बन जाएंगे।

Auto pickup Setting

ऑटो पिकअप सेटिंग भी अच्छे खिलाड़ी बनने में बहुत मदद करती है क्योंकि Auto pickup on रहने से आपको जो भी जरूरी समान रहेगा वह अपने आप उठा लेगा ताकि इससे आपको एक एक समान उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगा मान लीजिए जब आपको Enemy मार रहा हो और आपके पास गन और गोली सामने पड़ा हुआ हो तब आपको उस जगह में जाने से वह अपने आप गन और गोली दोनों उठा लेगा इससे आपको सामने वाले एनिमी को मारने में आसानी होगी Auto pickup मैं आप अपने अनुसार सिलेक्ट करके रख सकते हैं आपको क्या-क्या चाहिए होगा आप Auto pickup में डाल दें और Fast pickup रख दें ताकि अब उस जगह से गुजरे भी तो सामान अपने आप उठ जाएगी वह भी बहुत जल्दी में इससे आपके मूवमेंट स्पीड बहुत ज्यादा होगी और आप इससे एनिमी को बहुत जल्दी मार पाएंगे और तब आप प्रो जैसा खेल पाएंगे।

Graphics settings

ग्राफिक्स सेटिंग बहुत जरूरी होती है अगर आपका डिवाइस बहुत अच्छा है तब तो आप ग्राफिक सेटिंग में अल्ट्रा सेटिंग पर खेल सकते हैं परंतु अगर आपका device low है तब तो आपको ग्राफिक सेटिंग को इस कम रखना पड़ेगा ताकि आपका गेम लेग ना करें और आपका गेम स्मूथ चल सके इसके लिए आपको ग्राफिक सेटिंग smooth और Normal रखना है और अगर आपका डिवाइस अच्छा है तब तो आपको Ultra और Normal रखना है इससे आपका गेम प्लेस पानी की तरह चलेगा और आप प्रो प्लेयर से कम नहीं खेलेंगे।

Free fire mein headshot kese mare ?

Free Fire में सबके पसंद का shot होता है head shot क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा डैमेज होता है जिससे कि एनिमी बहुत जल्दी मर जाता है इसके लिए आप लोगों को ड्रैग शॉट मारने सीखना पड़ेगा अगर आप लोग ड्रैग शॉट मारने सीख गए तब तो आप बहुत ही आसानी से हेडशॉट मार लेंगे इसके लिए आपको ड्रैग करके मारना होगा जब भी आप एनिमी को मारे आप ड्रैग के मारे इससे head में लगने का चांस बहुत ज्यादा रहता है आप फायर बटन को थोड़ा ऊपर करके मारा जिससे हेड में लगने का चांस बहुत ज्यादा रहता है अब ड्रैग करके मारने का प्रैक्टिस करें आप जरूर मार लेंगे।

ONE TAP HEADSHOT KESE MARE ?

वन टैप मरने के लिए आपको बहुत प्रैक्टिस करना पड़ेगा उसके लिए आपको ट्रेनिंग में जाकर एक बार में एक ही गोली चलाना है वो भी ड्रैग करके aim को चेस्ट में रखना हैं और ऊपर ड्रैग करना है आपका हेड शॉट लग जायेगा इसके लिए आपको बहुत प्रैक्टिस करना है एनिमी जिधर जायेगा आपको उधर ही ड्रैग करना है तब एनिमी को हेडशॉट लग जायेगा अगर एनिमी सामने रहेगा तो जोर से ड्रैग करना है तब ही हेडशॉट लगेगा साइट तरफ जायेगा तो साइड करके हेडशॉट मरना है वह तो ड्रैग करके और अगर एनिमी दूर में रह्र्गा तो हल्का सा ड्रैग करना है तब एनिमी को पक्का लग जायेगा हेडशॉट ।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा की Free Fire में प्रो प्लेयर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा क्या-क्या सेटिंग करना पड़ेगा और कैसा प्रैक्टिस करना पड़ेगा जिससे अब बहुत अच्छे प्रो प्लेयर बन जाए ?कैसे हेडशॉट मरना है ?कैसे वन टेप हेड मरना है ? मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को आर्टिकल पढ़कर अच्छा से समझ आ गया होगा कि प्रो प्लेयर कैसे बनते हैं उम्मीद है कि आपको यह पसंद आया होगा इस तरह का और आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे साइट पर विजिट कर सकते हैं और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं जिससे आप दोस्तों को भी ये सेटिंग के बारे में पता चले | धन्यवाद् !!