Home Contact About

FREE FIRE ME HEADSHOT KAISE MARE ? 5+ ASAAN TRICKS


Friday 4 June 2021 Premchand Hansda
FREE FIRE ME HEADSHOT KAISE MARE ? 5+ ASAAN TRICKS

दोस्तों क्या अभी जाना चाहते हैं की free fire में परफेक्ट हेडशॉट कैसे मारे ? हेडशॉट कैसे मारे फ्री फायर में ? फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारते हैं ? फ्री फायर में हेडशॉट मारने का तरीका ? headshot kaise mare ? फ्री फायर हेडशॉट ? क्योकि अभी फ्री फायर सबका पसंदीदा ऑनलाइन गेम बन चुका है । और इसमें सब कोई अच्छा खेलना चाहता है । हर कोई चाहता है कि कैसे हेडशॉट मारे ? क्योंकि Free fire में Headshot मारना एक बहुत बड़ा प्रतिभा है। और जो हेडशॉट सीख लेता है समझो वह प्रो खिलाड़ी कहलाता है । तो आप लोग भी headshot सीखना चाहते हैं , जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल को पूरा पढ़ें । मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप लोग इस आर्टिकल को पढ़कर headshot आराम से मार लीजिएगा तो चले शुरू करते हैं ।

Free fire me headshot kaise mare ? Free fire में हेडशॉट कैसे मारे ?

Free fire me headshot kaise mare ? Free fire में हेडशॉट कैसे मारे ?

Free Fire में हेडशॉट रोटेशन ड्रैग करके मारे | जब आप रोशन ड्रैग करके मारेंगे तो हेडशॉट लग जायेगा क्योंकि इससे गोली सीधा एनिमी के हेड पर जाता है इसलिए रोटेशन ड्रैग करके फायर करें जिससे हेडशॉट आसानी से लग जायेगा | और यही वजह से आज कल यही ट्रिक्स
सभी लोग फ्लो कर रहें है |

दोस्तों Free fire में हेडशॉट मारना बहुत आसान है । बस आपको कुछ ट्रिक्स फॉलो करना है उसी के माध्यम से आप आसानी से हेडशॉट मार सकते हैं । बहुत आदमी सोचता है कि फ्री फायर में हेडशॉट मारना बहुत मुश्किल है । सोचते है वही लोग हेडशॉट मार सकता है जो प्रो प्लेयर है । हम लोग कभी हेडशॉट नहीं मार पाएंगे परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप भी हेडशॉट मार सकते हैं ।

वह भी बहुत ही आसानी से तो चलिए इस आर्टिकल में आप लोगों को बहुत ही अच्छा से बताऊंगा जिसके बाद आप लोग आसानी से हेडशॉट मार सकते हैं । और रही बात हेडशॉट मारने की तो हेडशॉट मारना कोई बड़ी बात नहीं है वह तो आप कभी भी कर सकते हैं बस धैर्य रखें । और अपने गेम प्ले पर ध्यान दें तो आप आसानी से हेडशॉट मार सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे हेडशॉट मारे ।


फ्री फायर में हेडशॉट मारने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा तभी आप अच्छे से हेडशॉट मार पाएंगे तो चलिए हम उन ट्रिक्स पर चर्चा करते हैं जिसके माध्यम से हेडशॉट मार पाएंगे ।

1. Sensitivity
2. Finger point
3. Control setting
4. Auto switch weapon


यह चार सेटिंग जो मैंने बताया है यह हेडशॉट मारने के लिए बहुत काम आता है । जब तक आप ये सेटिंग को अच्छे से नहीं समझ पाएंगे तब तक आप अच्छे से हेडशॉट नहीं मार पाएंगे । और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बहुत ही कम लोग हैं जो आपको इस तरह की सेटिंग बताते हैं । क्योंकि यही वो चार सेटिंग है जिससे आपका गेम प्ले बहुत अच्छा होगा और आप बहुत अच्छे से headshot मार पाएंगे तो चलिए यह चारों सेटिंग के बारे में चर्चा करते हैं जिससे आपको अच्छे से समझ में आएगा कि हेडशॉट मारने में यह चारों सेटिंग का क्या काम है ।

● Sensitivity

सेंसटिविटी सेटिंग आपके मोबाइल पर डिपेंड करता है आप किसी दूसरे का सेंसटिविटी देखकर अपने मोबाइल में नहीं लगा सकते हैं । क्योंकि हर सेंसटिविटी मोबाइल के हिसाब से होता है मान लीजिए जिसका मोबाइल 6GB रैम वाला है तो उसका सेंसटिविटी 95 भी रह सकता है परंतु जिसका मोबाइल 3GB रैम वाला है तो उसका सेंसटिविटी 100 रखना ही पड़ेगा क्योंकि सेंसटिविटी गेम प्ले में बहुत मायने रखता है । तो चलिए सेंसटिविटी के अंदर क्या-क्या सेटिंग रहता है इस बारे में चर्चा करते हैं ।

1. General
2. Red Dot
3. 2x scope
4. 4x scope
5. Awm scope

यह चार सेटिंग रहते हैं सेंसटिविटी में जिसमें आपका जनरल और रेट डॉट यह दोनों बहुत महत्वपूर्ण है । अगर आपका डिवाइस Low है तो आपको जनरल का सेंसटिविटी 100 कर देना है । और अगर आपका डिवाइस अच्छा है । अच्छा यानी कि 6GB रैम हो तो आपको अपना डिवाइस मैं जनरल का सेंसटिविटी 95 रखना है । हां अगर आप 100 कंट्रोल कर पाए तो आपका फायदा ही है क्योंकि सेंसटिविटी ज्यादा रखने से मोमेंट बहुत फास्ट होता है जिससे ड्रैग बहुत स्पीड हो जाएगा ।


Red Dot यह सेंसटिविटी भी बहुत मायने रखता है, क्योंकि जब आपके गन में स्कोप नहीं रहता है तो रेड डॉट लगा रहता है। और अगर आपका रेट डॉट का सेंसटिविटी कम है तो आप बिना स्कॉप का एनिमी का हेड तक ड्रैग नहीं कर पाएंगे और अगर आपका red Dot का सेंसटिविटी 95 प्लस होगा तो आप आसानी से एनिमी के हेड तक ड्रैग कर सकते हैं तो रेड डॉट का यही फायदा है ।

और यह 2X स्कोप, 4x स्कोप, AWM स्कोप इसका सेंसटिविटी आप अपने हिसाब से रख सकते हैं इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है ।


Finger point

फिंगर प्वाइंट से कहने का यह मतलब है , कि आप अपने गेम में फिंगर का सही से इस्तेमाल करें । क्योंकि फिंगर का इस्तेमाल से ही आप आसानी से ड्रैग करके Headshot मार सकते हैं । उसके लिए आपको अपने फिंगर के हिसाब से सारे सेटिंग को रखना है । तभी आप अच्छा से हेडशॉट मार पाएंगे क्योंकि बहुत कोई ऐसा होता है जो 2 फिंगर ही खेलते हैं ।

पर उनको हेडशॉट मारने के लिए बहुत बार इधर-उधर सेटिंग को टच करना पड़ता है । पर अगर आपका फिंगर सेटिंग दो से ज्यादा है तो आप आसानी से हेडशॉट मार सकते हैं । क्योंकि इससे आपका ड्रैग बहुत आसानी से होगा और आप ड्रैग करके तुरंत रनिंग का बटन दबाकर आप भाग सकते हैं ।

इसलिए फिंगर सेटिंग बहुत जरूरी होता है आपको जैसे कंफर्टेबल लगता है , आप अपने हिसाब से ही अपने लिए फिंगर पॉइंट को सेटिंग कर ले । बेहतर होगा आप किसी का कॉपी ना करें क्योंकि हर कोई अपने हिसाब से ही सिंगर सेटिंग रखता है । इसलिए आप भी अपने हिसाब से ही अपना फिंगर पॉइंट्स को सेटिंग कर ले।



Control setting

कंट्रोल सेटिंग यानी कि आपको गेम में जितने भी सेटिंग है जैसे फायर बटन , रनिंग बटन , वेपन बटन बैकपैक और मेडिकेट वगैरा यह सब का सेटिंग सही से कर ले ताकि आपका सारा कुछ कंट्रोल में रहेगा यानी आप जहां से जो चीज कंट्रोल कर सकते हैं वही रखिए । और बेहतर होगा आपको एक साथ सब सेटिंग को जमा नहीं करना है इससे आपको प्रॉब्लम हो सकता है जो चीज आपको लगे कि आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसको साइड में करके रख ले इससे आपको गेम प्ले में बाधा उत्पन्न नहीं होगा ।

Auto switch weapon

अब हम बात करने जा रहे हैं सबसे बड़ी बात जो हेडशॉट मारने में अहम भूमिका निभाती है और यह ऑटो स्विच वेपन जब भी आप एनिमी को ट्रैक करके मारते हैं, तो आपको ऑटो स्विच बटन पर क्लिक करके गन स्विच कर लेना है। इससे head में लगने का चांस बहुत ज्यादा होता है । जितने भी बड़े बड़े खिलाड़ी हैं वह सभी इसका इस्तेमाल करते हैं ,क्योंकि इससे आप बहुत फास्ट गेम प्ले कर सकते हैं। जैसे ही आप एनीमी को ड्रैग किए वैसे ही आप auto switch करके तुरंत वहां से भाग सकते हैं । इसलिए ऑटो स्विच वेपन बहुत जरूरी होता है तो आप भी हेडशॉट मारना चाहते हैं तो ऑटो स्विच वेपन जरूर रखें ।

Free fire me 1 tap headshot kaise mare ? फ्री फायर में वन टेप हेडशॉट कैसे मारें ?

Free fire me 1 tap headshot kaise mare ? फ्री फायर में वन टेप हेडशॉट कैसे मारें ?

Free Fire me one tap हेडशॉट रोटेशन करके मारे और साथ ही साथ सेंसिटिविटी सेटिंग को high रखें जिससे आप आसानी से हेडशॉट्स मार सकते है | और यही सेटिंग के कारन आज बहुत सारे लोग हेडशॉट मार रहें है | फ्री फायर में रोटेशन ड्रैग करके ही हेडशॉट लगता है | तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस क्या क्या है -

Free fire में one tap हेडशॉट मारना बहुत आसान है । आप यह बिल्कुल भी मत सोचे कि आप वन टेप नहीं मार पाएंगे । तो चलिए जानते हैं कि वन टैप हेडशॉट कैसे मारे उसके लिए कुछ सेटिंग करना पड़ता है जिसके बाद ही अब आसानी से वन टैप मार सकते हैं । वह भी बहुत आसानी से आपको ज्यादा दिक्कत तो नहीं आएगी आजकल हर कोई one tap मारने का प्रैक्टिस कर रहा है ।

पर सच तो यह है कि हर किसी को यह नहीं पता है कि मारना कैसे हैं ? बहुत किसी को सिर्फ यह पता है कि ड्रैग करके मारा जाता है जिस से हेडशॉट लग जाता है । परंतु ऐसा नहीं है ड्रैग करने का भी ट्रिक्स है। और जब तक आप उस ट्रिक्स का यूज नहीं करेंगे तब तक आप नहीं मार पाएंगे तो चले जानते हैं कि one tap मारने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ेगा । वन टैप मारने के लिए रोटेशन ड्रैग करना पड़ेगा तभी वन टैप लगेगा ।

Free fire me headshot kaise marenge ? फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारेंगे ?

Free fire में headshot मारने के लिए बहुत सारे लोगों के मन में अलग अलग आइडिया आता है की हेडशॉट केसे मार सकते हैं । यह सारे प्रश्न हर किसी के मन में उठता है कि हेडशॉट कैसे मारे ? वह कैसे मार रहा है ? और यह भी उठता है कि फ्री फायर गेम में शॉट कैसे मारे जाते हैं ? न जाने इस तरह के बहुत से प्रश्न आते हैं तो चलिए हम सारे प्रश्नों का हल करते हैं और यह जानते हैं कि फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारेंगे वन टैप कैसे मारेंगे । आप पूरे निश्चिंत होकर यह आर्टिकल को पूरा पड़ते रहिए आपको बहुत अच्छे से समझ आ जाएगा हेडशॉट कैसे मारा जाता है वह भी बहुत आसानी से तो चलिए जानते हैं कैसे मारना है इसका टिप्स और ट्रिक्स के बारे में चर्चा करते हैं ।

Free fire me headshot marne ka tarika | Free fire में हेडशोट मारने का तरीका |

Free Fire में हेडशॉट मरने का एक ही तरीका है और वह है ड्रैग करके मारना और यही वजह से आज बहुत लोग आसानी से हेडशॉट मार रहें है | आज जितने भी लोग हेडशॉट मारते है वे सभी लोग रोटेशन ड्रैग का इस्तेमाल कर रहें है जिससे वे लोग हेडशॉट बहुत आसानी से मार ले रहें है |


पूरा प्रोसेस ये है -

हमने सारा सेटिंग ऊपर देख ही लिया है तो चलिए आप जानते हैं कि हेडशॉट मारने का तरीका कैसे है । जब भी आप अपने एनीमी को मारे तो हमेशा फायर बटन को ड्रैग करके ही मारे । क्योंकि जब आप फायर करते हैं तो गोली थोड़ा लेट से चलती है , इस वजह से आपको रोटेशन फायर करने की जरूरत पड़ता है । इसलिए जब आप रोटेट करेंगे तब गोली सीधे हेड पर लगेगी इसलिए रोटेट करना बहुत जरूरी होता है headshot मारने के लिए और एक जरूरी बात ड्रैग करने का भी तरीका होता है ।

आपको अपना Aim एनीमी के चेस्ट पर रखना है ,और ड्रैग करना है जब आपका aim रेड हो जाए तब आप को ड्रैग करना होगा तभी हेडशॉट लगेगा वह भी रोटेशन करके । मान लीजिए अगर एनिमी राइट में है और आपका एम एनिमी के लेफ्ट में चल गया है तो आपको फायर बटन को राइट तरफ रोटेशन ड्रैग करके सीधे हेड पर ले जाना है तब उसका हेड में गोली लग जाएगा ।

अगर एनिमी सीधा खड़ा हो तब आपको सीधा ड्रैग कर देना होगा ऊपर की ओर हेड में लग जाएगा और अगर एनीमी आपके बहुत नजदीक में हो तो आपको बहुत जोर से उपर की ओर ड्रैग करना है । और अगर एनीमी दूर में रहे तो आपको हल्का सा ऊपर ड्रैग करना है एनिमी को हेड लग जाएगा ।

यह जो टिप्स और ट्रिक्स मैंने बताया है । अगर आप इस को फॉलो करेंगे तो आप बहुत ही अच्छे से हेडशॉट मार लेंगे हां पर एक बात ध्यान देना पड़ेगा आपको ट्रेनिंग ग्राउंड में जाकर बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करना होगा ।

तभी आपका निश्चित तौर से आपका हेडशॉट लग जाएगा । क्योंकि आपको इसके लिए मेहनत तो करना ही पड़ेगा और जैसा मैंने बताया है आपने वैसे अभ्यास कर लिया तो आप निश्चित बहुत अच्छा हेडशॉट मारेंगे।

ऑटो हेडशॉट के लिए कण्ट्रोल और सेटिंग्स

ऑटो हेडशॉट के लिए कण्ट्रोल और सेटिंग ये दोनों को अपने मोबाइल के डिवाइस के हिसाब से रख लें यदि आपका मोबाइल 4gb Ram से कम का है तो आपको अपने मोबाइल का सेंसिटिविटी की पूरा 100 रखें और जनरल सेटिंग को भी 100 ही रखना है | क्योंकि इससे आपका aim सीधा एनिमी का हेड पर आसानी से चला जायेगा जब आप ड्रैग करेंगे तो आसानी से एनिमी का हेड पर जायेगा इसलिए आपको सेटिंग को हाई रखना है |

ऑटो हेडशॉट के लिए कण्ट्रोल सेटिंग को किसी दूसरे का सेटिंग से न ही खेले तो अच्छा है क्योंकि वह लोग अपना डिवाइस के हिसाब से रखते है इसलिए आप लोग भी अपने मोबाइल से हिसाब से सेटिंग रखें | और अगर 4gb से ज्यादा का डिवाइस है तो आपलोग कोई भी सेटिंग रख सकते है कोई प्रॉब्लम नहीं होगा |

फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारते हैं

फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारते हैं

फ्री फायर में हेडशॉट सीधा ड्रैग और रोटेशन ड्रैग करके मारते है | क्योंकि इससे एनिमी का हेड पर गोली लगता है और आपको बहुत आसानी से किल मिल जायेगा और यही वजह से आजकल यही ट्रिक्स सभी लोग इस्तेमाल कर रहें है जिससे वे लोग आसानी से हेडशॉट मार पा रहें है |

अगर एनिमी आपके सीधा में है तो आपको सीधा ऊपर की और ड्रैग करने है उससे सीधा एनिमी का हेड पर गोली लग जायेगा और आपको किल मिल जायगा और अगर एनिमी आपके सीधा में नहीं है तो आपको उधर ड्रैग करना है जिधर एनिमी है यानि की रोटेशन ड्रैग करना इससे आपका गोली हेड पर लग जायेगा और आपको हेडशॉट मिल जायेगा |

और इसके लिए आपको निरंतर प्रयास करना है इससे हेडशॉट बहुत जल्दी लगने लगेगा |

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि हेडशॉट कैसे मारे ? 1 टेप कैसे मारे ? कैसे रोटेट कर के मारे ? headshot kaise mare ? सेटिंग कैसे रखना चाहिए ? और भी बहुत कुछ आप्लोग इस आर्टिकल में जान गए होंगे । अगर इस आर्टिकल को लिखते समय मुझसे कुछ त्रुटि हुई है तो मैं तहे दिल से क्षमा चाहता हूं । और आप लोगों को यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि जिन लोगों को इस बारे में नहीं पता हो हो जान सके की वन टैप कैसे मारा जाता है । धन्यवाद।