Home Contact About

केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? Canara Bank Balance Kese check kare ?


Sunday 11 April 2021 PREMCHAND HANSDA
केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? Canara Bank Balance Kese check kare ?

दोस्तों आप केनरा बैंक बैलेंस बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं । मैसेज के द्वारा! मिस कॉल के द्वारा ! इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा ! मोबाइल बैंकिंग के द्वारा ! या कस्टमर केयर से बात करके या और जितने भी है । मैं इन सभी तरीकों पर की बैलेंस कैसे चेक करें ? इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे बैलेंस चेक करें वह भी बहुत आसानी से ।

केनरा बैंक

केनरा बैंक की स्थापना अमेंबल सुब्बाराव पाई ने 1906 में मंगलौर में की थी । यह केनरा बैंक देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है और इसका विस्तार बहुत ज्यादा हुआ है केनरा बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु ( कर्नाटक ) में है । और यह केनरा बैंक देश के हर जगह में फैला हुआ है और लगभग 10,000 शाखाएं हैं और लगभग 13000 एटीएम है केनरा बैंक देश के अलावा विदेशों में भी विख्यात है जहां दुबई, न्यूयॉर्क, लंदन ,हॉन्ग कोंग, जैसे जगह में केनरा बैंक का कार्यालय है यह बैंक सब जगह फैला हुआ है और 1969 में भारत सरकार ने केनरा बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया था ।

केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?

केनरा बैंक बैलेंस आप बहुत ही आसानी से घर बैठे- बैठे चेक कर सकते हैं केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का बहुत सारा तरीका है आप कॉल करके SMS करके, Miss call करके, या Net Banking करके इन सब चीजों के द्वारा आपके केनरा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं केनरा बैंक ने यह सारी सुविधाएं अपने कस्टमर को दिया है । तो चलिए इस पर चर्चा करते हैं |

केनरा बैंक बैलेंस मिस कॉल के द्वारा कैसे पता करें ?

केनरा बैंक बैलेंस का पता आप 09015613613 में मिस कॉल करके पता कर सकते हैं।

हां लेकिन आपका जो नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर है आप उसी नंबर का इस्तेमाल करके ऊपर दिए गए नंबर पर मिस कॉल देकर अपना केनरा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं । वह भी बिल्कुल फ्री में जब आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर में कॉल करेंगे तब आपका कॉल अपने आप कट जाएगा और उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको आपका बैंक बैलेंस कितना है उसमें दिया रहेगा । हां अगर आपका मोबाइल नंबर अपना अकाउंट से रजिस्टर नहीं है तो आप बैंक जाकर अपना मोबाइल नंबर अकाउंट से रजिस्टर करा ले ताकि आप आसानी से अकाउंट का बैलेंस जान पाएंगे ।

Miss Call Number- 09015613613

कैनरा बैंक बैलेंस नेट बैंकिंग के द्वारा कैसे चेक करें ?

केनरा बैंक बाकी बैंकों के जैसा ही आपको ऑनलाइन सुविधाएं देती है अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का फायदा उठाना चाहते हैं तब आप केनरा बैंक का वेबसाइट पर जाकर अपना ID बना ले और उसने Password सेट कर ले ऑनलाइन नेट बैंकिंग बनाते समय अगर आपको कोई समस्या हो तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके उनसे सलाह ले सकते हैं वह आपको नेट बैंकिंग बनाने में आपका मदद करेगा ।

केनरा बैंक वेबसाइट पर आईडी बना ले मैं नीचे इस लिंक दे दे रहा हूं। आप उसमें जाकर आईडी बना सकते हैं।
www.canarabank.con

नेट बैंकिंग करने से आप बैलेंस तो जा नहीं सकते हैं साथ ही साथ आप अपना पैसा किसी दूसरे को भी ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आप को बैंक जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी आप घर बैठे बैठे पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और भी बहुत सारे चीजों को जान पाएंगे जैसे कि आप अपना पैसा कब कब निकाले हैं यह सब जानकारी आप अपना नेट बैंकिंग से पता कर सकते हैं ।

केनरा बैंक बैलेंस SMS के द्वारा कैसे पता करें ?

केनरा बैंक बैलेंस आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015483483 या 5607060 मैं मैसेज करके पता कर सकते हैं।

हां लेकिन उसके लिए कुछ फॉर्मेट है जो आप को फॉलो करना है नहीं तो आप नहीं कर पाएंगे मैं अब फॉर्मेट आपको बता दे रहा हूं ।

CANBALuseridMPIN और 09015483483 या 56 07060 में भेज दे ।

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग

केनरा बैंक अपने कस्टमर को मोबाइल बैंकिंग का सुविधा देता है आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल के लिए CANDI MOBILE APP केनरा बैंक के द्वारा दिया गया है।

CANDI app को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले या एप स्टोर से डाउनलोड करें और लॉगिन करके उसमें जो भी डिटेल पूछेगा सारा डिटेल फील कर दे उसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग कर पाए और अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे और किसी को भी बहुत ही आसानी से अपना पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे और ऑनलाइन पैसा भी ले पाएंगे।

केनरा मोबाइल बैंकिंग एप लिंक -

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.canarabank.mobility


केनरा बैंक बैलेंस एटीएम से कैसे चेक करें ?

केनरा बैंक बैलेंस आप ATM के माध्यम से अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे उसके लिए आपको एटीएम में जाना पड़ेगा और आपको अपना ATM CARD से ATM MACHINE में स्वाइप करना पड़ेगा उसके बाद आपको बैलेंस इंक्वायरी का ऑप्शन आएगा उसमें आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको 4 डिजिट का पिन मांगेगा तीन डालने के बाद आपको ATM के स्क्रीन में आपका बैलेंस दिखेगा।

Canara Bank customer care number-

1. Toll free - 18004250018 / 18004251906


2. Canara Bank - 1800 208 3333
1800 3011 3333


3. For Out side India- +91-80-22064232


4. Email - hosecretaria@canarabank.com

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ? मिस कॉल करके बैलेंस कैसे पता करें ? कस्टमर केयर का नंबर क्या है ? ईमेल आईडी क्या है ? ये सब आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर इस आर्टिकल में मुझसे कुछ त्रुटी हुई है तो में पूरे दिल से क्षमा चाहता हूं आप लोगों को ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि जो लोग को इन सब के बारे में नहीं पता है वो लोग पता चल सके | धन्यवाद ।