Home Contact About

[WITH PROOFS] CSK ka baap kaun hai | CSK का बाप कौन है – CSK Ka Baap - APRIL 2023


Tuesday 4 April 2023 PREMCHAND HANSDA
[WITH PROOFS] CSK ka baap kaun hai | CSK का बाप कौन है – CSK Ka Baap - APRIL 2023

CSK ka baap kaun hai – दोस्तों IPL 2023 का आगाज़ हो गया है पहले 2 मैचों में CSK ने एक मैच जीत लिया है। इस बार आईपीएल में CSK के साथ और भी 9 टीम खेल रही है। ओर इसी वजह से इस बार आईपीएल टीमों में काफी टक्कर का होने वाले है । वैसे टक्कर तो हर बार होता ही है लेकिन कहते है न बाप बाप ही होता है तो चलिए इसी तरह आज हम CSK का बाप कौन है ?

तो दोस्तों आइये इस पर चर्चा करते है ओर जानेंगे की CSK का बाप कौन है । दरअसल बाप का इस्तेमाल हम तब करते हैं, जब कोई टीम बहुत दिनों से अच्छा प्रदर्शन करते आए है उसी को बाप का दर्ज दिया जाता है । एक बार अच्छा खेलने से किसी को बाप का दर्ज नहीं दिया जाएगा तो यही सब बातों को केंद्र में रख कर आज हम इस आर्टिकल में CSK का बाप कौन है इस पर चर्चा करते है ?

वैसे तो CSK खुद में ही एक बाप टीम है पर हमारा यहाँ इसका मतलब ये रहेगा कि CSK की तुलना में कौन सी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

CSK ka baap kaun hai (CSK का बाप कौन है) 2023

CSK ka baap kaun hai (CSK का बाप कौन है) 2023 - APRIL 2023 तक प्रदर्शन के आधार पर CSK ka baap MUMBAI INDIANS है क्योंकि CSK की तुलना में MUMBAI INDIANS ने ज्यादा बार IPL की ट्रॉफी को जीता है। जहाँ CSK ने IPL की TROPHY को 4 बार जीता है वहीँ MUMBAI INDIANS ने IPL को 5 बार जीता है।


CSK VS MUMBAI INDIANS HEAD TO HEAD की अगर हम बात करें तो MUMBAI INDIANS ने CSK के खिलाफ 20 बार जीता है वहीँ CSK ने MUMBAI INDIANS के खिलाफ 14 मैच जीते हैं।


CSK का बाप – MUMBAI INDIANS :-



IPL TROPHY- CSK -4 MUMBAI INDIANS -5


CHAMPION LEAGUE T-20- CSK -2 MUMBAI INDIANS -2


HEAD TO HEAD WINS - CSK -14 MUMBAI INDIANS - 20


INSTAGRAM FOLLOWERS- CSK - 10.7 MILLIONS (UPTO FEB 2023) MUMBAI INDIANS - 10.9 MILLIONS (UPTO FEB 2023)


तो हमने देखा कि अगर हम टीम का प्रदर्शन ओर सबसे ज्यादा ट्रॉफी देखे तो तो CSK का बाप मुंबई इंडियन है । इसमे कोई संदेह की बात नहीं है क्योंकि मुंबई इंडियन (MUMBAI INDIANS) ने अभी तक पाँच ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है ओर इसी वजह से CSK का बाप मुंबई इंडियनस को बोल जाता है , ओर न बल्कि CSK का बाप बल्कि सभी IPL टीमों का बाप है मुंबई इंडियनस को ही बोल जाता है। वैसे आप लोग CSK का भी काम मत समझिए क्योंकि CSK मुंबई इंडियनस के अलावा सभी टीमों का बाप है। 


CSK का OFFICIAL HANDLES


  1. INSTAGTRAM- chennaiipl

  2. TWITTER- @TheChennaiSuperKings

  3. FACEBOOK- @ChennaiIPL

  4. WEBSITE- https://www.chennaisuperkings.com/ 


FAQ

CSK का बाप कौन है ?


CSK का बाप मुंबई इंडियन है । क्योंकि मुंबई इंडियनस ने अभी तक सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीती है इसलिए ट्रॉफी की दृष्ठि कोण से मुंबई इंडियन बाप है । लेकिन अगर बात की जाए ओवरॉल की तो CSK सबका बाप है ।


CSK का मालिक कौन है?


CSK का मालिक अभी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के स्वामित्व के पास है लेकिन मालिक इसका अभी भी एन श्रीनिवासन ही है ।


चेन्नई ने कितनी बार आईपीएल जीता?


चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), 8 अप्रैल को चेन्नई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के मैच में मुंबई इंडियंस के साथ भिड़ेगी।