Home Contact About

[सबसे आसान तरीका] बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ( Baroda Rajasthan gramin Bank balance kese check kare ) APRIL 2023


Saturday 17 April 2021 PREMCHAND HANSDA
[सबसे आसान तरीका] बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ( Baroda Rajasthan gramin Bank balance kese check kare ) APRIL 2023

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है ! आप घर बैठे-बैठे बैलेंस चेक कर सकते हैं । इसके लिए आपको ब्रांच जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी ! मात्रा एक मिस कॉल से आप अपने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं । तो चलिए इस आर्टिकल में पढ़ते हैं ! कैसे चेक करें ?

हम आपको निचे मिस कॉल के अलावा भी 5 और तरीके बताएँगे जिससे आप बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक नंबर जाने बिना ही।

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

अभी साल 2023 चल रहा है और अभी भी बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक राजस्थान का एक प्रमुख ग्रामीण बैंक है । और इस राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का संचालन बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा होता है । ये बैंक राजस्थान के ग्रामीण लोग लोगों के लिए प्रमुख रूप से खोला गया है । जिसके तहत राजस्थान के ग्रामीण लोगों को बैंक का पूरी सुविधा हो इसलिए खोला गया है।  


बहुत सारे राजस्थान के ग्रामीण लोगो को खाता बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में हैं और लोगो की ये बहुत ही आम समस्या है जो की है की बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक का बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का हेड ऑफिस अजमेर है जो राजस्थान में स्थित है । बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बाकी सभी बैंकों की तरह ही अपने ग्राहकों को सब तरह की सुविधाएं देती है ताकि ग्रामीण इलाके के लोगों को किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना हो और स्वतंत्र रूप से इसका लाभ उठा पाए । तो चलिए अब पता करते हैं बैलेंस कैसे चेक करें ?



बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस मिस कॉल से कैसे चेक करें ?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस मिस कॉल से कैसे चेक करें -


बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 8880094411 में मिस कॉल करें, इसके बाद आपके मोबाइल में SMS के द्वारा आपको अपना बैलेंस पता चल जाएगा ।

हां पर एक जरूरी बात यह है कि आपको मिस कॉल से बैलेंस जाने के लिए आपका मोबाइल नंबर अपने बैंक में रजिस्टर होना चाहिए अन्यथा आप अपने बैंक का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा नहीं जान पाएंगे , क्योंकि बैंक आपके सेफ्टी के लिए ऐसा कदम उठाती है । अगर आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से रजिस्टर है तो आप घर बैठे-बैठे ही ऊपर दिए गए नंबर पर मिस कॉल करके बैलेंस जान सकते हैं ।

इसमें आपको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी हां पर आपका मोबाइल नंबर अपना अकाउंट से रजिस्टर होना चाहिए अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है , तो आप बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपना खाता से जुड़वा ले ताकि आप भी इसका फायदा उठा सकें और घर बैठे-बैठे अपना बैंक बैलेंस जान सके ।


Miss call balance check number -"8880094411"


बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक नंबर (barouda up balance check number)

बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक नंबर : बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक नंबर है 0998 645 4440 इसमें आप बड़ौदा यूपी बैंक से रजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर से मिस कॉल करें। फिर आपको बैंक के तरफ से आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक मैसेज आएगा जिसमे आपके बैंक बैलेंस की सारी जानकारी दी हुई रहेगी। इस तरह से आप बड़ौदा यूपी बैंक बैलेंस चेक कर सकते बहुत ही आसानी से। 


बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें SMS के द्वारा ?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस SMS के द्वारा ऐसे चेक करें - BAL customerID PIN account number टाइप करके 180030009975 में भेज दे ।

SMS text-

BAL customerID PIN account number to 180030009975

इसमें भी आपको एक बात का ध्यान देना पड़ेगा जो मोबाइल नंबर आपके बैंक से रजिस्टर है आप उसी नंबर से मैसेज करेंगे तभी आपको अपना अकाउंट का जानकारी मिल सकता है अन्यथा आपको जानकारी नहीं मिलेगी हां और एक बात customerID PIN पिन आपके पासबुक में मिल जाएगा customerID उसमें दिया हुआ होगा और आपको उसी से पता करना है । अगर किसी भी प्रकार का समस्या हो तो आप कस्टमर केयर से कॉल करके बात कर सकते हैं वह आपको पूरी जानकारी देगा ।


बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस ATM से कैसे चेक करें ?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस आप ATM के माध्यम से अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे उसके लिए आपको एटीएम में जाना पड़ेगा और आपको अपना ATM CARD से ATM MACHINE में स्वाइप करना पड़ेगा उसके बाद आपको बैलेंस इंक्वायरी का ऑप्शन आएगा उसमें आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको 4 डिजिट का पिन मांगेगा पिन नंबर डालने के बाद आपको ATM के स्क्रीन में आपका बैलेंस दिखेगा।


PHONEPE से बड़ौदा राजस्थान बैंक बैलेंस चेक

PHONEPE से कैसे करें बड़ौदा राजस्थान बैंक बैलेंस चेक :-


STEP 1 : पहले आप PLAY स्टोर से फोनपे को डाउनलोड कर लें। आप PHONEPE को डाउनलोड कर सकते हैं।


STEP 2 : फिर आपको गूगल पे में अपने बैंक से रेजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए LOG IN कर लेना है।


STEP 3: फिर अपना बैंक का नाम इत्यादि चुनने के बाद आप PHONEPE में REGISTER हो जायेंगे। में REGISTER हो जायेंगे।


STEP 4 : रजिस्टर हो जाने के बाद आप गूगल पे एप्प को खोलकर नीचे तरफ जाएँ।


STEP 5: निचे जाने पर आपको CHECK ACCOUNT BALANCE नाम का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें और अपने बनाये गए UPI PIN को दर्ज करें, आपको आपका बड़ौदा राजस्थान बैंक बैलेंस आपके सामने दिखाई देगा।


और इस तरह से आप बड़ौदा राजस्थान बैंक बैलेंस चेक नंबर जाने बिना ही बैलेंस चेक कर पाएंगे।



 


गूगल पे (GOOGLE PAY ) से करें बड़ौदा राजस्थान बैंक बैलेंस चेक

गूगल पे से कैसे करें बड़ौदा राजस्थान बैंक बैलेंस चेक :-


STEP 1 : पहले आप PLAY स्टोर से GOOGLE PAY को डाउनलोड कर लें। आप यहाँ पर भी क्लिक करके GOOGLE PAY को डाउनलोड कर सकते हैं - DOWNLOAD GOOGLE PAY 


STEP 2 : फिर आपको गूगल पे में अपने बैंक से रेजिस्टर किये हुए मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए LOG IN कर लेना है।


STEP 3: फिर अपना बैंक का नाम इत्यादि चुनने के बाद आप GOOGLE PAY में REGISTER हो जायेंगे।


STEP 4 : रजिस्टर हो जाने के बाद आप गूगल पे एप्प को खोलकर नीचे तरफ जाएँ। 


STEP 5: निचे जाने पर आपको CHECK ACCOUNT BALANCE नाम का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें और अपने बनाये गए UPI PIN को दर्ज करें, आपको आपका बड़ौदा राजस्थान बैंक बैलेंस आपके सामने दिखाई देगा। 


और इस तरह से आप बड़ौदा राजस्थान बैंक बैलेंस चेक नंबर जाने बिना ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। 



बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1800 2297 799 है ।

अगर आपका बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अकाउंट खुला हुए हैं और आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो आप ऊपर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने समस्या का समाधान कर सकते हैं वह आपको आपके अकाउंट के संबंध में सारी जानकारी दे देगा ।

Customer care number- 1800229779


बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का ईमेल ID

Email id- ho@barodarajasthanrrb.co.in

Telephone no - 1800229779


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा बडौदा राजस्थान छेत्री ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ? वह भी मिस कॉल से ! और SMS के द्वारा ! उसके बाद आप लोगों को ब्रांच जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी आप लोग घर बैठे बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं । आप लोग को लंबा लाइन लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी । अगर इस आर्टिकल के संबंध में कुछ भी जानकारी पूछना हो तो आप हमें मैसेज करके पूछ सकते हैं और यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करें धन्यवाद ।