Home Contact About

Apple kahan ki company hai ? (Apple कहां की कंपनी है? )


Sunday 11 July 2021 Birulal Baskey
Apple kahan ki company hai ? (Apple कहां की कंपनी है? )

दोस्तों इन दिनों बहुत सारे उपकरण सामने आ रहे हैं और बहुत सारे उपकरण होने के कारण हमें यह पता नहीं चलता कौन सा उपकरण या कौन सा प्रोडक्ट किस कंपनी का है | दोस्तों आपने आईफोन या फिर एप्पल कंपनी का नाम तो सुना ही होगा यह कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में या यूं कह लीजिए एप्पल को दुनिया के सबसे सफल टेक्नोलॉजी कंपनी में गिना जाता है|

आज हम एप्पल कंपनी का चर्चा करेंगे आखिर यह कंपनी कहां का है? अगर आप iphone इस्तेमाल करते हैं और अगर नहीं भी करते हैं ,तो आपको इस कंपनी के बारे में अवश्य जानना चाहिए Apple kahan ki company hai ? Apple kha ki company hai? Apple kis desh ki company hai? इस का CEO कौन है? और यह कंपनी कब बना, इस कंपनी का इतिहास इत्यादि सब चीजों को आज हम आप लोगों के समक्ष इस आर्टिकल के माध्यम से साझा करेंगे |

Apple kahan ki company hai ? (Apple कहां की कंपनी है? )

Apple अमेरिका देश की कंपनी है | इस कंपनी का मुख्यालय कूपर्टीनो , कैलिफोर्निया में स्थित है इस कंपनी के बारे में आपने अक्सर सुना होगा या पढ़ा होगा यह कंपनी हमेशा चर्चा में रहती है एप्पल यह एक बहुत बड़ा नाम है | बता दें कि जितनी भी मोबाइल कंपनी है यह उनमें से सबसे शीर्ष मैं आता है इस कंपनी के संस्थापक Steve Job USA यानी अमेरिका के नागरिक थे ,और उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत अमेरिका में ही की थी यह कंपनी अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी की बुलंदी छू रही है |

Apple kaha ki company hai ? (एप्पल कहां की कंपनी है ? )

एप्पल अमेरिका( USA) देश की कंपनी है | यह कंपनी दुनिया की सबसे कामयाब कंपनियों में से एक है , इस कंपनी के मालिक का नाम स्टीव जॉब्स थे | और यह अमेरिका के नागरिक थे इसलिए इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत अमेरिका में की थी | यह कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपने कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है जैसे स्मार्टफोंस लैपटॉप क्विकटैक डिजिटल कैमरा, एप्पल पावर सीडी पोर्टेबल सीडी ऑडियो प्लेयर एप्पल इंटरएक्टिव टेलीविजन बॉक्स टीवी उपकरण इत्यादि हालांकि इनमें से 1990 के दशक में एप्पल के इनमें से कुछ प्रोडक्ट मैं कंपनी ने सफलता हासिल नहीं कर पाई थी |

iphone kahan ki company hai (आईफोन कहाँ की कंपनी है ?)

iphone संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी है |इसकी पैरेंट कंपनी एप्पल है , apple ही अपने स्मार्टफोन्स के नाम iphone के नाम से लांच करती है। एप्पल के स्मार्टफोन्स की सीरीज iphone नाम से निकाली गयी है। यह कंपनी दुनिया की सबसे कामयाब कंपनियों में से एक है , इस कंपनी के मालिक का नाम स्टीव जॉब्स थे | और यह अमेरिका के नागरिक थे इसलिए इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत अमेरिका में की थी | यह कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपने कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है जैसे स्मार्टफोंस लैपटॉप क्विकटैक डिजिटल कैमरा, एप्पल पावर सीडी पोर्टेबल सीडी ऑडियो प्लेयर एप्पल इंटरएक्टिव टेलीविजन बॉक्स टीवी उपकरण इत्यादि हालांकि इनमें से 1990 के दशक में एप्पल के इनमें से कुछ प्रोडक्ट मैं कंपनी ने सफलता हासिल नहीं कर पाई थी |

Apple kis desh ki company hai ? (एप्पल किस देश की कंपनी है ? )

एप्पल अमेरिका देश की कंपनी है | इस कंपनी का मुख्यालय कूपर्टीनो , कैलिफोर्निया में स्थित है यह कंपनी मोबाइल फोन स्मार्टफोन आईपैड स्टैंडर्ड यूएसबी लैपटॉप मोबाइल चार्जर इत्यादि मैंने फैक्चर करती है हालांकि कंपनी की शुरुआत में कुछ प्रोडक्ट को सफलता हासिल नहीं हुई थी | लेकिन बाद में इस कंपनी ने अपने मेहनत से सफलता हासिल की और अब यह कंपनी दुनिया के सबसे सफल कंपनियों में से एक मैं गिना जाता है |

बहुत कम लोगों को पता है कि apple कंपनी टेक्नोलॉजी मैं प्रयोग होने वाले कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है साल 2007 में एप्पल कंपनी ने स्मार्टफोन कि दुनिया में कदम रखा और एप्पल ने अपना पहला स्मार्टफोन iphone लांच किया इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स थे जो दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले अलग थी |

अब तक कई सारे मोबाइल कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट को लॉन्च क्या था लेकिन iphone उन स्मार्टफोन से अलग था और उसके कारण यह कंपनी आसमान की बुलंदियों को छूने लगा iphone दूसरे एंड्राइड स्मार्टफोन की तरह अलग-अलग कंपनियों में आश्रित नहीं है iphone के सारे बॉडी पार्ट्स यानी iphone का हार्डवेयर और मोबाइल प्रयोग होने वाले सारे सॉफ्टवेयर Apple कंपनी खुद बनाती है |

Apple company ka malik kaun hai ? ( Apple कंपनी का मालिक कौन है ? )

एप्पल कंपनी का मालिक का नाम स्टीव जॉब्स था , स्टीव जॉब्स अमेरिका के नागरिक थे और उन्होंने इस कंपनी की | शुरुआत अमेरिका मे की आपको बता दें कि एप्पल कंपनी की शुरुआत स्टीव जॉब्स ने अपने दो साथियों के साथ किया था |और उनके दो साथी रोनाल्ड वेन और स्टीव वोजिनएक थे स्टीव जॉब्स की मृत्यु के बाद टीम कुक ने कंपनी का कार्यभार संभाला था |

स्टीव जॉब्स अब इस दुनिया में नहीं है उनकी मृत्यु 5 अक्टूबर 2011 में हुई थी और उनके मृत्यु का कारण पेनक्रिएटिक कैंसर था स्टीव जॉब्स ने कंपनी को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की थी एप्पल ने टेक्नोलॉजी के हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है और इन सब का श्रेय स्टीव जॉब्स को जाता है |

Apple company ka CEO kon hai ? (Apple कंपनी का सीईओ कौन है? )

एप्पल कंपनी का सीईओ वर्तमान में टीम कुक हैं | स्टीव जॉब्स के मृत्यु के बाद टीम कुक ने है कंपनी का कार्यभार संभाला था टीम कुक एप्पल के सबसे बड़े अंदरुनी शेयरधारकों में से एक है या यूं कह लीजिए टीम कुक स्टीव जॉब के उत्तराधिकारी है. Apple company ka malik kaun hai? Apple company ka suruat kab hui thi? हम आपको इन सब प्रश्नों के जवाब आगे इस आर्टिकल में देंगे |

Apple company ki suruat kab hue thi ? (Apple कंपनी की शुरुआत कब हुई थी ? )

एप्पल कंपनी की शुरुआत 1 अप्रैल 1976 मैं हुई थी | इस कंपनी के खोजकर्ता स्टीव जॉब्स, रोनाल्ड वेन और स्टीव वोजिनएक थे जिनमें स्टीव जॉब्स इस कंपनी के मुख्य अधिकारी थे | जैसा कि आप जानते हैं स्टीव जॉब्स अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उन्होंने इस कंपनी को बुलंदियों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी उसने अपनी मेहनत और लगन से इस कंपनी को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया |

Apple company ka history. (Apple कंपनी का इतिहास)

एप्पल कंपनी की शुरुआत 1 अप्रैल 1976 में हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय कूपर्टीनो , कैलिफोर्निया में स्थित है इस कंपनी की खोज स्टीव जॉब्स, रोनाल्ड वेन और स्टीव वोजिनएक ने की थी | इनमें से स्टीव जॉब्स कंपनी के मुख्य अधिकारी थे और कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स अमेरिका के नागरिक थे चुकी स्टीव जॉब्स अमेरिका के नागरिक थे |

इसलिए उन्होंने उस कंपनी की शुरुआत अमेरिका में की थी उनकी मृत्यु के बाद कंपनी को टीम कॉक ने संभाला टीम को अपने कंपनी का सारा कार्यभार अपने कंधों में लिया टीम कॉक एप्पल कंपनी के सबसे ज्यादा अंदरुनी शेयरधारकों में से एक हैं वर्तमान में टीम कॉक एप्पल कंपनी के सीईओ हैं स्टीव जॉब्स की मृत्यु 5 अक्टूबर 2011 में पेनक्रिएटिक कैंसर के कारण हुई थी |

1990 के दशक में यानी कंपनी की शुरुआत म एप्पल की कई प्रोडक्ट ने अच्छी सफलता हासिल करने मैं नाकाम रही लेकिन धीरे-धीरे कंपनी की मेहनत और लगन से यह कंपनी आसमान की बुलंदियों को छूने लगी साल 2007 में इस कंपनी में स्मार्टफोन की दुनिया में प्रवेश किया और एप्पल कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन iphone के नाम से लांच किया स्मार्टफोन दूसरे स्मार्टफोन से काफी अलग था इसके फीचर दूसरे स्मार्टफोन से अलग थी जिस कारण आईफोन को बहुत सफलता हासिल हुई |

Iphone को पूरे विश्व में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और लोग इसके नए नए मॉडल को खरीदने के लिए बेसब्र रहते हैं -

PRODUCTS

List
Macintosh
iPod
iPhone
iPad
Apple Pencil
Apple Watch
Apple TV
HomePod
macOS
Airpods
iOS
iPadOS
watchOS
tvOS
iLife
iWork
Final Cut Pro
Logic Pro
GarageBand
Shazam
Siri
AirTags

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको एप्पल कंपनी के बारे में या एप्पल कंपनी से जुड़े सारे सवाल जैसे एप्पल कहां की कंपनी है | एप्पल कंपनी का मालिक कौन है एप्पल कंपनी का इतिहास इत्यादि | जैसे प्रश्नों के जवाब आपको स्मार्टिकल के माध्यम से मिले होंगे अगर आपको मेरे इस आर्टिकल से किसी प्रकार की असुविधा या मेरे इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि मिली हो तो मैं आपसे तहे दिल से क्षमा चाहता हूं मैं पूरा कोशिश करता हूं , की आप लोगों को मेरे आर्टिकल से आपके सारे सवालों के जवाब मिले आप लोग इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करें धन्यवाद |