Home Contact About

12th बायोलॉजी के बाद क्या करें टॉप 5 कैरियर ऑप्शन


Sunday 13 June 2021 Premchand Hansda
12th बायोलॉजी के बाद क्या करें टॉप 5 कैरियर ऑप्शन

दोस्तों में आपलोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन बायोलॉजी का भविष्य के लिए एक अच्छी जानकारी लाया हूं और इस बारे में आप्लोगों के साथ अपनी बात को साझा करना चाहता हूं जिसका शीर्षक है -12th के बाद क्या करे..?? आपको अगर बायोलॉजी में रुचि है और आप बायोलॉजी से भविष्य में कुछ करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह में है।।


आपको सच में अगर बायोलॉजी का कैरियर के विषय में जानना है तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा और आप इस आर्टिकल को पढ़ कर निसंदेह सब कुछ समझ पाएंगे क्योंकि बहुत कोई को ये पता नहीं नहीं है कि 12th के बाद बायोलॉजी का क्या - क्या कैरियर है
तो ।आपको ये आर्टिकल में मैं 12th के कैरियर के बाद जा पूरे विस्तार से बताऊंगा ।


आप लोगों को पता होगा कि 12th के बाद अपना जीवन का एक महत्वपूर्ण समय कि शुरुवात हो जाती है जिसमे कैरियर बनाना सब कुछ अपने हाथ में आ जाती है । बहुत जादा विद्यार्थी को ये पता नहीं होता है कि 12th के बायोलॉजी के बाद सिर्फ एक मात्र डॉक्टर बनना ही मात्र विकल्प नहीं बल्कि बहुत सारे विकल्प है जिससे बायोलॉजी से एक अच्छे कैरियर बनाया जा सके ।


आइए अब हम 12th के बायोलॉजी के बाद की विकल्प का चर्चा करते है।
जिससे आपलॉगों को अपने आगे कि कैरियर में काम आए ये समय विद्यार्थी के लिए बहुत आहाम भूमिका निभाती है।।

12th बायोलॉजी के बाद क्या करें ?

12th के बाद की कैरियर का सूची निम्नलिखित है।
में किसी भी कोर्स को रैंक नहीं दे रहा हूं बल्कि आप लोगों के लिए कर्मबंध सूची रख रहा हूं आप लोग रैंक को देख कर ये मत समझएगा कि फर्स्ट रैंक वाला ही अच्छा है बस ये आप लोग कन्फ्यूज ना हो इसलिए ऐसा लिख रहा हूं।



1.MBBS(bachelor of medicine, bachelor of surgery)

● बारहवीं कक्षा पूरा करने के बाद सबसे पहले मन में एमबीबीएस का ख्याल आता है क्योंकि यह बहुत ही लोकप्रिय एवं सबका पसंदीदा होता है परंतु यह कोर्स बहुत महंगा होता है। बहुत सारे विद्यार्थी इतना महंगा होने के कारण ये कोर्स को नहीं कर पाते हैं और व एमबीबीएस का डिग्री प्राप्त नहीं कर पाते हैं।
● एमबीबीएस का डिग्री डॉक्टर बनने के लिए होता है और इसमें बहुत प्रतिस्पर्धा की जरूरत होती है इस वजह से यह कोर्स बहुत महंगा होता है।


एमबीबीएस का कोर्स करने के लिए सर्वप्रथम 12th कक्षा के बाद NEET का EXAM क्वालीफाई करना पड़ता है और उसी के आधार पर विद्यार्थियों को एमबीबीएस करने के लिए उनके रैंक के हिसाब से ही उसे यूनिवर्सिटी मिलती है मात्र डिग्री लेने से एक अच्छे डॉक्टर नहीं बन सकता बल्कि उसे अपने फील्ड में बहुत अच्छा करने जरूरत पढ़ती है उसके लिए उसे आगे की पढ़ाई के लिए PG भी करनी पड़ती है।


इस कोर्स की अवधि साढे 4 साल की होती है लेकिन कोर्स कंप्लीट करने के बाद एक साल का इंटर्नशिप करना जरूरी है। इस तरह से कोर्स की अवधि साढे 4 साल से बढ़कर साढे 5 साल कि हो जाती हैं।


# Popular MBBS College in india

बारहवीं कक्षा पूर्ण करने के बाद एमबीबीएस के लिए भारत के कुछ प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी निम्नलिखित हैं।

● AIIMS BHOPAL
● AIIMS JODHPUR
● AIIMS NEW DELHI
● AIIMS RISHIKESH
● AIIMS BHUVANESHWAR
● GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE KERAL
● RIMS RANCHI
● गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज Idukki,keral
● मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली



2.BAMS(bachelor of Ayurveda, medicine and surgery)

बायोलॉजी से कैरियर बनाने का सोच रहे हैं और डॉक्टर बनना चाहते हैं तो बीएएमएस भी एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जिसमें आप आयुर्वेदिक के क्षेत्र में एक कौशल एवं बहुत ही अच्छा डॉक्टर बन सकते हैं आजकल आयुर्वेदिक का विस्तार बहुत तेजी से बढ़ रहा है अगर आप आयुर्वेदिक का डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको बीएमएस करने की जरूरत है इसमें भी बहुत अच्छा स्कोप है।

बीएमएस का कोर्स करने से बहुत फायदा भी है क्योंकि आजकल आयुर्वेदिक दवाइयों का बहुत से लोग सेवन करते हैं एवं उनको केमिकल दवाइयों से ज्यादा पसंद है आयुर्वेदिक दवाइयों में क्योंकि आयुर्वेदिक में कोई साइड इफेक्ट नहीं है|

इसी कारण बहुत से लोग निसंकोच इस दवाइयों का इस्तेमाल भी करते हैं। इसलिए बीएमएस के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है अगर आपको आयुर्वेदिक में रुचि है तो आप निसंकोच इस फील्ड में जा सकते हैं। इस कोर्स की अवधि साढे 5 वर्ष की होती है।

# BAMS के लिए भारत का कुछ प्रसिद्ध युनिवर्सिटी


● Vaidyaratnam PS Varier Ayurveda College, मलाप्पुराम, केरल
● Vaidyaratnam Ayurveda College, त्रिशूर, केरला
● Ayurveda College, Ernakulam, केरला
● Ayurveda College, Thiruvananthapuram, केरला
● Government Ayurveda Medical College, बंगलौर, Karnataka
● Indian Institute of Ayurvedic Medicine and Research, बंगलौर, Karnataka
● Government Akhandanand Ayurveda College, अहमदाबाद,
● Netra Chikitsa Ayurveda College, अमरेली, गुजरात
● Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University, वराणसी, उत्तर प्रदेश
● Bundelkhand University, झांसी, उत्तर प्रदेश




3.BDS(bechelors of dental surgery)

BDS एमबीबीएस की तरह ही बहुत लोकप्रिय है इसमें भी आप बहुत अच्छे कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप एक अच्छे डेंटिस्ट बन सकते हैं और इसके लिए आपको पीजी करने की आवश्यकता है इस कोर्स का अवधि 5 वर्षों का है। आपको इसमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

12th बायोलॉजी BSD के कुछ प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी निम्न है:-

● गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल अहमदाबाद
● AMC डेंटल कॉलेज, अहमदाबाद
● मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस
● मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंस
● गवर्मेंट डेंटल कॉलेज गुजरात



3.PHARMACY


अगर आप फार्मेसी में रुचि रखते हैं तो के समक्ष यह फार्मेसी का कोर्स आपको बहुत ज्यादा लाभ होगा और आप इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं यह बहुत ही लोकप्रिय एवं बहुत ही अच्छा कोर्स है फार्मेसी के लिए आपको बारहवीं कक्षा पास करने के बाद बी फार्मा के लिए एडमिशन लेना पड़ेगा और उसके बाद आपको एम फार्मा के लिए कोर्स करना पड़ेगा उसके बाद आपको Pharmaceuticals company मैं एक अच्छा जॉब मिल सकता है और आप इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं या फिर आप एक अच्छा लेक्चरर बन सकते हैं।

बी फार्मा कोर्स के लिए आपको 4 वर्षों की अवधि लगती है और एम फार्मा कोर्स के लिए आपको 2 वर्ष की अवधि लगती है इन दोनों को मिलाकर आपको इस कोर्स के लिए 6 वर्षों की समय लगेगा। आप सरकारी कामकाज में भी अपनी डिग्री को एक अच्छा साबित कर सकते हैं क्योंकि आप फार्मा डिग्री से सरकारी कामकाज,सरकारी अस्पताल और नशीली चीजों जैसे शराब, ड्रग का जांच पड़ताल करके बता सकते हैं।

12th बायोलॉजी के बाद फार्मेसी के लिए प्रसिद्ध विश्वविद्यालय निम्न है:-

● गवर्नमेंट TD मेडिकल कॉलेज,अलप्पुझा
● Madurai medical College
● मद्रास मेडिकल कॉलेज
● बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
● आईआईटी बीएचयू
● College of pharmaceutical, sciences,medical collage




4.BSc(bachelor of science)

बारहवीं कक्षा पूरा करने के बाद आप अपने कैरियर में बायोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए बीएससी कर सकते हैं और उसके बाद आप एमएससी कर सकते हैं बीएससी करने में 3 वर्षों का समय लगता है और एमएससी करने के लिए 2 वर्षों का समय लगता है आप बीएससी करके बहुत सारे सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसमें बहुत सारे अच्छे विकल्प हैं अपने कैरियर को उज्जवल बनाने के लिए।

BSc में निम्न विषय को अपने मुख्य रूप से अपने कोर्स के लिए चुन सकते हैं-
● Zoology
● Botany
● Agriculture
● Health science and nutrition
● Biotechnology
● Nursing
● एंथ्रोपोलॉजी
● Biochemistry



5. VETERINARY

Veterinary कोर्स करके आप एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं परंतु यह डॉक्टर इंसानों का नहीं बल्कि जानवरों का डॉक्टर होता है ऐसा नहीं है कि इस कोर्स का ज्यादा डिमांड नहीं है बल्कि आजकल के दिनों में बहुत ज्यादा डिमांड है और यह कोर्स बाकी एमबीबीएस की तरह इतना कठिन नहीं होता है उसके तुलना में या थोड़ा सरल होता है और आप अच्छे से तैयारी कर ले तो बहुत अच्छे जॉब प्रोफाइल मिल जाएगी।

यह कोर्स 5 वर्षों का होता है अगर आप वेटरनरी में रुचि रखते हैं तो आप इस कोर्स को देख सकते हैं।

12th के बाद वेटनरी के लिए प्रसिद्ध विश्वविद्यालय निम्नलिखित है:-

● College of Fishery Science
● College of Veterinary Science, करीमनगर, तेलंगाना
● Anand Agricultural University, आनंद, गुजरात
● College of Veterinary and Animal Sciences, उदयपुर, राजस्थान
● College of Veterinary and Animal Sciences, पूकोड, केरल

Conclusion

दोस्तों मुझे जहां तक उम्मीद है की आपको 12th कक्षा बायोलॉजी के बाद अपने कैरियर में क्या क्या करें इस चीज का जानकारी अवश्य मिला होगा । आशा करता हूं कि आप लोगों को मेरे इस आर्टिकल से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य मिली होगी मैं इस आर्टिकल में इतना ही जानकारी दे रहा हूं अगर आप लोगों को और अच्छे जानकारी चाहिए होगी तो आप लोग हमें कमेंट करके बता सकते हैं। और आप हमारी इस जानकारी को सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक में शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद...